Back
बिलासपुर में धान घोटाला: करोड़ों का गबन कैसे हुआ?
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 15, 2025 17:01:27
Bilaspur, Chhattisgarh
बिलासपुर जिले के रिसदा धान खरीदी केंद्र में करोड़ों के धान घोटाले का खुलासा हुआ है। खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में यहां 54 लाख रुपए का गबन सामने आया है। जांच में 1763 क्विंटल धान गायब मिला, जिसके बाद सहकारी बैंक के मैनेजर की शिकायत पर मस्तूरी थाना पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए केंद्र प्रभारी कृष्ण कुमार करियारे और कंप्यूटर ऑपरेटर सुखसागर जांगड़े के खिलाफ FIR दर्ज की है। धान खरीदी में इस बड़े फर्जीवाड़े से सरकारी सिस्टम की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और अन्य जिम्मेदारों की भूमिका भी खंगाली जा रही है.....
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 16, 2025 02:48:12Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर सांपो को नई जिंदगी देने और सांपो के डंक से लोगो को बचाने का काम करने वाले आईटीआई पास एक युवक क़ी दर्दनाक मौत नागपंचमी के दिन सांप काटने से हो गई। इस घटना से ना सिर्फ परिवार बल्कि बिषैले सांपो से लोगो को बचाने वाले लोगो मे मातम पसर गया है। जिला मे नागराज रक्षक के रूप मे मशहूर इस युवक को सांपो क़ी सुरक्षा और उसके डंक से लोगो को बचाने का शौख था। बताया जाता है क़ी आज भी मृतक द्वारा पकडे गए बीस से अधिक सांप युवक के पास मौजूद है। सांप काटने क़ी यह घटना उस बक्त घटी जब नागपंचमी के दिन मृतक पकडे गए सांपो के साथ खेल रहा था। तभी एक बिषैले सांप ने उसे काट लिया और उसकी मौत हो गई। घटना डंडारी थाना क्षेत्र के हरदिया गावं क़ी है। मृतक युवक क़ी पहचान डंडारी थाना क्षेत्र के हरदिया गावं के रहने वाले राकेश भगत के रूप मे हुई है। बताते चले क़ी राकेश भगत इलाके मे 'नागराज' रक्षक के नाम से मशहूर था। राकेश आई टीआई पास कर एक अच्छी नौकरी का चाहत रखता था पर एक दिन उसके जिंदगी मे ऐसा मोड़ आया क़ी वो सांपो का रक्षक बन गया और दूर दराज इलाके मे जहरीले सांपो को पकड़ कर उसे जंगल मे छोड़ ने का काम मे जुट गया। बताया जाता है क़ी जंगल मे छोड़ने से पहले वो सांपो को दूध पिलाता और उसे अपने पास रखता। आज क़ी तारीख मे उसके द्वारा पकडे गए बीस से अधिक सांप उसके द्वारा पाल कर रखे गए है। पाले हुए हैं। बेगूसराय के एक छोटे से गांव का लड़का राकेश भगत पिछले पांच छह सालो से इस काम मे लगा हुआ था और कम समय मे ही वो लोगो के बीच एक जाना पहचाना चेहरा बन गया था। जहाँ भी सांप होने क़ी सुचना मिलता वो वहां अपने पैसे से भागा भागा पहुंच जाता। बाद मे वो इस काम मे इतना रम गया क़ी इलाके के लोग उसे ‘नागराज’ रक्षक कहने लगे थे। वर्षो से सांपो के साथ खेलने और उसे पकड़ने वाले राकेश क़ी नागपंचमी के दिन है सांप काटने से मौत लोगो के बीच चर्चा का बिषय बना हुआ है। परिवार के लोग बताते है उसके गाँव मे नागपंचमी के दिन गावं मे बने भगबती स्थान मे सांप क़ी पूजा अर्चना होती है और इस दिन सांप को पकड़ने और उसके साथ खेलने आदी का काम किया जाता था। इसी क्रम मे आज सांप ने राकेश को काट लिया। जिसका पता उन लोगो को तब हुआ जब राकेश क़ी तबीयत बहुत बिगड़ गया। वही सांप काटने के बाद उसी जगह राकेश को झारबुक करने लगा। झाड़ बुक करने के दौरान काफी तबीयत बिगड़ गया। तबीयत बिगड़ने के बाद उसे जगह से उठाकर उसे इलाज के लिए लाया गया।मृतक राकेश के साढ़ू ने बताया क़ी जानकारी के बाद उसका गावं मे ही झाडफूक कराया गया। सुधार नहीं होने पर उसे बलिया अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया। वहां के डॉक्टरो ने हालत गंभीर देखते हुए बेगूसराय सदर अस्पताल रेफर कर दिया। यहाँ पहुंचने का बाद डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही इस संबंध मे मृतक राकेश के चाचा बिजय कुमार ने बताया क़ी पिछले पांच छह साल से राकेश सांप पकड़ने का काम करता था उसके पास आज भी पकड़ा गया बीस सांप मौजूद है। हालांकि जब परिजन सब ले जाने लगे तो सदर अस्पताल में स्टेचर नहीं दिया और ना ही एंबुलेंस ले जाने के लिए दिया। इसको लेकर सदर अस्पताल पर भी परिजनों के द्वारा सवाल खड़ा किया। क्योंकि ना ही स्टेचर का व्यवस्था था, ना ही एंबुलेंस का व्यवस्था है। इसलिए प्राइवेट एंबुलेंस से शव को ले जाने को वेबश हुआ। इससे एक बार फिर सदर अस्पताल पर भी सवाल उठना लाजिमी है। क्योंकि स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर करने का दवा वह एक बार फिर खोखला साबित हुआ।
बाइट- रबिश कुमार- साढ़ू
बाइट- बिजय कुमार- चाचा
0
Share
Report
OSONKAR SINGH
FollowJul 16, 2025 02:45:41Indore, Madhya Pradesh:
चित्रकूट पुलिस और एसटीएफ ने असलहों की तस्करी करने वाले अभियुक्त को अबैध असलहे और भारी मात्रा में कारतूसों के साथ किया गिरफ्तार
टॉपलीड-चित्रकूट थाना मानिकपुर व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने अवैध असलहों की तस्करी करने वाले अभियुक्त को किया गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से 01 अदद अवैध नाजायज पिस्टल 32 बोर व एक अदद 315 बोर तमंचा व 32 बोर रिवाल्वर के 30 अदद जिन्दा कारतूस, 32 बोर पिस्टल के 31 अदद जिन्दा कारतूस, एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर , 9MM के 09 अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद ड्राइविंग लाइसेन्स व एक अदद बैंक आफ इन्डिया का बीजा कार्ड व 1140 रु0 नगद व एक अदद एन्ड्राइड मोबाइल और सिमकार्ड बरामद किया गया।
थाना मानिकपुर व एसटीएफ की संयुक्त टीम ने अवैध असलहों की तस्करी करने वाले अभियुक्त को 01 अदद अवैध नाजायज पिस्टल 32 बोर व एक अदद 315 बोर तमंचा व 32 बोर रिवाल्वर के 30 अदद जिन्दा कारतूस, 32 बोर पिस्टल के 31 अदद जिन्दा कारतूस, एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर , 9MM के 09 अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद ड्राइविंग लाइसेन्स व एक अदद बैंक आफ इन्डिया का बीजा कार्ड व 1140 रु0 नगद व एक अदद एन्ड्राइड मोबाइल रियलमी कम्पनी मय सिम के साथ गिरफ्तार किया।
अभियुक्त की पहचान मोसिस साल्वी पुत्र डेनियल साल्वी निवासी 106 राधा कुंडली अपार्टमेंट सूर्य नगर बेलापुर रोड इटावा थाणे महाराष्ट्र के रूप में की गई है। अभियुक्त की गिरफ्तारी रेलवे स्टेशन मानिकपुर पैनल वेल्डिंग के सामने रोड के पटेल नगर से की गई है।
बता दे कि थाना मानिकपुर व एसटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर द्वारा प्राप्त सूचना पर अभियुक्त मोसिस साल्वी पुत्र डेनियल साल्वी निवासी 106 राधा कुंडली अपार्टमेंट सूर्य नगर बेलापुर रोड इटावा थाणे महाराष्ट्र को 01 अदद अवैध नाजायज पिस्टल 32 बोर व एक अदद 315 बोर तमंचा व 32 बोर रिवाल्वर के 30 अदद जिन्दा कारतूस, 32 बोर पिस्टल के 31 अदद जिन्दा कारतूस, एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर , 9MM के 09 अदद जिन्दा कारतूस व एक अदद ड्राइविंग लाइसेन्स व एक अदद बैंक आफ इन्डिया का बीजा कार्ड व 1140 रु0 नगद व एक अदद एन्ड्राइड मोबाइल रियलमी कम्पनी मय सिम के साथ रेलवे स्टेशन मानिकपुर पैनल बिल्डिंग के सामने रोड पटेल नगर से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त मोसिस साल्वी से कड़ाई से पूंछताछ की गयी तो बताया कि वह अवैध असलहों की तस्करी करता है आज जो अवैध असलहे,कारतूस बरामद हुए उन्हे वह वाराणसी से लेकर महाराष्ट्र बेचने के लिए जा रहा था। अभियुक्त के कब्जे से अवैध असलहों,कारतूस की बरामदगी के सम्बन्ध में थाना मानिकपुर में धारा 3/7/25 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत किया।
5
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 16, 2025 02:45:14Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
मुजफ्फरनगर ब्रेकिंग
कावड़ यात्रा को लेकर मुजफ्फरनगर पुलिस प्रशासन अलर्ट
शहर में बड़ी-बड़ी झांकियां के साथ कावड़ की एंट्री शुरू,
मुजफ्फरनगर पुलिस का मास्टर प्लान लागू बड़े डीजे पर जनपद में पाबंदी,
शिव मूर्ति पर खुद सीओ सिटी राजू साव व सिटी मजिस्ट्रेट व्यवस्था संभालने में जूटे,
शिव मूर्ति पर पुलिस की जबरदस्त चाक चौबंद व्यवस्था,
दिल्ली हरियाणा पंजाब राजस्थान के शिव भक्त शिव मूर्ति की परिक्रमा कर बढ़ते हैं अपने दांत में स्थान की ओर
शिव चौक के आसपास एंटी टेररिज्म स्क्वाड का ड्रोन कर रहा कावड़ यात्रा निगरानी
बाइट =राजू साव (सीओ सिटी मुज़फ्फरनगर )
2
Share
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
FollowJul 16, 2025 02:44:55Ballia, Uttar Pradesh:
Slug- बलिया में गंगा नदी में कटान ,वीडियो वायरल
रिपोर्ट-मनोज चतुर्वेदी
स्थान-बलिया
दिनाँक-16-07-2025
एंकर-पहाड़ों पर हो रही लगातार बारिश का असर अब बलिया में भी दिखने लगा है।बलिया में गंगा का जलस्तर बढ़ने से कटान शुरू हो गया है। कटान की वजह से बलिया के बैरिया थाना क्षेत्र के नौरंगा चट्टी में कृषि भूमि तेजी से गंगा नदी में समाती जा रही है। गंगा के विकराल रूप और कटान को देख स्थानीय लोग दहशत में है। गंगा में कटान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
0
Share
Report
VKVijay1 Kumar
FollowJul 16, 2025 02:44:32Noida, Uttar Pradesh:
सेक्टर 39 पुलिस और टप्पेबाजों के बीच देर रात मुठभेड़
ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब सेक्टर 39 पुलिस और टप्पेबाज बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस टीम सेक्टर 37 की ओर मुड़ने वाले कट पर चेकिंग कर रही थी, तभी एक संदिग्ध कार पुलिस इशारे को नजरअंदाज करते हुए भागने लगी। शक होने पर पुलिस ने पीछा किया। बदमाशों ने खुद को घिरता देख गाड़ी ग्रीन बेल्ट में मोड़ दी, लेकिन घबराहट में वह एक पेड़ से टकरा गई।
गाड़ी से उतरकर बदमाशों ने पुलिस पर जानलेवा फायरिंग की। जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जिसकी पहचान विकास पुत्र जय प्रकाश निवासी बिहार, हाल निवासी जे.जे. कॉलोनी बवाना दिल्ली के रूप में हुई। उसके पास से .315 बोर का तमंचा, कारतूस और खोखा बरामद हुआ।
घायल बदमाश के चार साथियों—रंजन, मोहम्मद कुर्बान, पिंटू उर्फ संजय और अमन—को कॉम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया गया। इनके पास से सफेद स्विफ्ट डिज़ायर कार (पीली नंबर प्लेट), नकली नोटों की गड्डियां और पांच मोबाइल फोन बरामद हुए। पुलिस द्वारा आरोपियों के आपराधिक इतिहास की जांच और आगे की कानूनी कार्यवाही जारी है।
0
Share
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowJul 16, 2025 02:44:19Greater Noida, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा --पुलिस और बाइक सवार बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ ,मुठभेड़ के दौरान बदमाश पैर में गोली लगने से हुआ घायल ,लूट चोरी की वारदातों को देता था अंजाम, मोहित उर्फ लंगड़ा के रूप में हुई बदमाश की पहचान ,बदमाश पर दर्ज है डेढ़ तर्ज से ज्यादा मुकदमे,बदमाश के कब्जे से अवैध असलाह चोरी की मोटरसाइकिल बरामद, ईकोटेक 3 थाना पुलिस की हुई मुठभेड़।
0
Share
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
उन्नाव। सदर बाजार नवाबगंज की रहने वाली सुमन द्विवेदी ने पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है। सुमन स्वयं विकलांग हैं। उनके पति हृदय नारायण द्विवेदी पैरालिसिस के कारण बिस्तर पर हैं। उनका बेटा भारतीय सेना में जेसीओ के पद पर कार्यरत है। सुमन के पास ग्राम अमरेथा, तहसील हसनगंज में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे भूमि है। इस भूमि को लेकर हाईकोर्ट लखनऊ व एसडीएम हसनगंज में एक वाद विचाराधीन है। ग्राम भौली मजरा घेता खेड़ा थाना अजगैन निवासी रामेन्द्र यादव इस जमीन पर कब्जा करना चाहता है। रामेन्द्र यादव पर पहले से अजगैन थाने में धोखाधड़ी और धमकी के मुकदमे दर्ज हैं। पिछले छह महीनों से वह सुमन की जमीन पर नजर रखे हुए है। रामेन्द्र यादव ने कई बार जमीन बेचने का दबाव बनाया।
12
Share
Report
Walipur, Bihar:
स्पष्टीकरण देने आई शिक्षिका प्रखंड विकास पदाधिकारी के कक्ष में हुई बेहोश
हुलास गंज प्रखंड विकास पदाधिकारी के कक्ष में उस समय अफरा तफरी मच गई जब एक महिला शिक्षिका द्वारा बी एल ओ के दायित्वों के निर्वहन न करने पर मांगी गई स्पष्टीकरण का जबाब देने आई थी।बी डियो स्वेता कुमारी द्वारा जानकारी ली जा रही थी उसी दौरान शिक्षिका पुष्पलता कुमारी अचानक गिर कर बेहोश हो गई। तुरंत एम्बुलेंस मंगवा कर उसे अस्पताल में ईलाज के लिए भर्ती कराया गया जंहा ईलाज जारी है। शिक्षिका प्राथमिक विद्यालय मोकिमपुर में पदस्थापित ह
13
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 16, 2025 02:02:20Kota, Rajasthan:
Kota
सास और बहू के बीच झगड़े की खौफनाक तस्वीर आई सामने,
घटना की वीडियो सोशल मीडिया पर हो रही वायरल,
सास बहू की लड़ाई में जमकर चले लात घूंसे , बहू की उंगली में आई सास के कान की बाली
सास का कान फटा,
घर में बकरियां बांधने को लेकर हुआ विवाद,गंदगी फैलाने की लड़ाई,
अन्नतपुरा थाना क्षेत्र के सुभाष नगर सेकंड का मामला,
जी मीडिया नहीं करता वायरल वीडियो की पुष्टि
14
Share
Report
AMATUL MISHRA
FollowJul 16, 2025 02:02:13Banda, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट - अतुल मिश्रा
सेंटर- बांदा
Info - आपने सर्प द्वारा किसी व्यक्ति को डसने के मामले तो बहुत सुने होंगे लेकिन कभी किसी व्यक्ति द्वारा सर्प को खाने का मामला नहीं सुना होगा. जी हां बांदा में यह मामला सामने आया है जहां शराब के नशे में एक युवक ने सर्प को ही खा लिया आनन फानन में परिजन युवा को लेकर चिकित्सालय पहुंचे हैं जहां पर युवक का इलाज किया जा रहा है फिलहाल युवक पूरी तरह सामान्य बताया जा रहा है।
आपको बता दे कि बबेरू कोतवाली क्षेत्र के हरदौली गांव में हैरत से भरा यह मामला सामने आया है। जहां 35 वर्षीय अशोक ने शराब के नशे में सांप को ही अपना निवाला बना डाला अशोक की मां सिया दुलारी ने जब उसको यह हरकत करते हुए देखा तो आनन फानन में मुंह से सांप को बाहर निकाला।लेकिन जब तक अशोक सांप के दो निवाला चबाकर खा गया था। तुरंत ही परिजनों ने उपचार हेतु अशोक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बबेरू में भर्ती कराया ।जहां डॉक्टरों के द्वारा अशोक का उपचार किया जा रहा है। उपचार कर रहे डॉक्टरों का कहना है कि नशे में सांप को मरीज के द्वारा खाया गया है परिजनों ने जानकारी दी है।भर्ती करके अशोक का बेहतर उपचार किया जा रहा है खतरे की कोई बात नहीं है। वही अशोक की हरकत से सभी हैरान हैं।
बाइट -सियादुलारी (युवक की मां)
11
Share
Report
ASARUN SINGH
FollowJul 16, 2025 02:02:02Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
पिछले 3 महीने में 187 प्रीमेच्योर डिलीवरी डिलीवरी
प्रीमेच्योर डिलीवरी का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा
स्वास्थ्य की बेहतर सेवाओं के बावजूद भी बच्चा और जच्चा कमजोर
अप्रैल में 61 तो मैं मई 47 और जून में 77 हुई प्रि मेच्योर डिलीवरी
अभी भी लोग कुंठित मानसिकता के शिकार पंडित से देख कर करते हैं जन्म
प्रदूषण खराब खान पान और हमारे धार्मिक शास्त्र भी इसके जिम्मेदार
पंडित जी बताते हैं दिन गृह और होता है बच्चे का प्रीमेच्योर जन्म
वातावरण में फैला प्रदूषण तो कहीं बीमारी भी इसका कारण
पंडित की सलाह पर भी बच्चों को जन्म देने का ट्रेंड शुरू
पंडित बताते हैं दिन ग्रह और डॉक्टर करते हैं ऑपरेशन यानी की जन्म से पहले ही बच्चों के ग्रह और कुंडली देखने का होता है योग
फर्रुखाबाद 9 माह में बच्चों का प्राकृतिक जन्म होता है लेकिन अब यह आंकड़ा घटता जा रहा है कारण कई है जैसे वातावरण, प्रदूषण,ग्रह,माँ का कुपोषण,
उत्तर प्रदेश में प्री-मैच्योर डिलीवरी के आंकड़े
2024-25 की स्वास्थ्य रिपोर्ट के अनुसार, उत्तर प्रदेश में बच्चों की मृत्यु दर बड़ रही है , जिसमें प्रमुख कारणों में प्री-मैच्योर डिलीवरी (35%) शामिल है।
2025 के स्वास्थ्य सर्वे के अनुसार, उत्तर प्रदेश में लगभग 13% बच्चे प्री-मैच्योर (समय से पहले) जन्म लेते हैं।
2019-2022 के आंकड़े दर्शाते हैं कि उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों में प्री-मैच्योर डिलीवरी की दर में गिरावट आई है; 2019-20 में 23.18%, 2020-21 में 16.81%, और 2021-22 में 10.75% रही।
राष्ट्रीय औसत के अनुसार, 2022-23 में भारत में 4.1% बच्चे प्री-मैच्योर (<37 सप्ताह) जन्मे।
फर्रुखाबाद में प्री-मैच्योर डिलीवरी के आंकड़े 2017 में फर्रुखाबाद के जिला अस्पताल में एक महीने में 49 नवजात शिशुओं की मृत्यु हुई थी, जिनमें से 19 डिलीवरी के समय (stillbirths) और 30 नवजात यूनिट में हुई। इनमें से कई मामलों में प्री-मैच्योर डिलीवरी और perinatal asphyxia (जन्म के समय ऑक्सीजन की कमी) को कारण माना गया। फर्रुखाबाद में प्री-मैच्योर बच्चों के लिए NICU (Neonatal Intensive Care Unit) की सुविधा उपलब्ध है, जहाँ ऐसे बच्चों का इलाज किया जाता है।
समय से पहले जन्म लेने वाले बच्चों में स्वास्थ्य जोखिम इसलिए बढ़ जाते हैं क्योंकि उनके शरीर के कई अंग पूरी तरह विकसित नहीं होते हैं। इससे निम्नलिखित समस्याएं हो सकती हैं:
फेफड़ों का अविकसित होना: सांस लेने में परेशानी, श्वसन संकट सिंड्रोम (RDS) जैसी स्थितियां हो सकती हैं।
हृदय संबंधी समस्याएं: पेटेंट डक्टस आर्टेरियोसस (PDA) और निम्न रक्तचाप का खतरा बढ़ जाता है।
मस्तिष्क का अधूरा विकास: दिमाग में रक्तस्राव (इंट्रावेंट्रिकुलर हैमरेज), सांस लेने और दूध पीने में समन्वय की समस्या, और आगे चलकर बौद्धिक या मोटर विकास में देरी हो सकती है।
तापमान नियंत्रण में कठिनाई: कम वसा के कारण शरीर का तापमान बनाए रखना मुश्किल हो जाता है।
पाचन तंत्र की समस्याएं: नेक्रोटाइजिंग एंटेरोकोलाइटिस (NEC) जैसी गंभीर आंतों की बीमारी का खतरा रहता है।
कमजोर प्रतिरक्षा प्रणाली: संक्रमण का खतरा अधिक रहता है।
बाइट--पंडित राम प्रकाश तिवारी ज्योतिष विशेषज्ञ
बाइट-- डॉ प्रमोद कुमार सीएमएस लोहिया जिला हॉस्पिटल
बाइट-- डॉ अमरेंद्र कुमार मुख्य चिकित्सा अधिकारी
5
Share
Report
ASARUN SINGH
FollowJul 16, 2025 02:01:53Farrukhabad, Uttar Pradesh:
फर्रुखाबाद
अरुण सिंह
सेल्फी को लेकर मेजर एसडी सिंह यूनिवर्सिटी के छात्र आपस में भिड़े
सड़क पर जमकर चले लात घुसे
यूनिवर्सिटी गेट पर फोटो खींचने को लेकर छात्रों में जमकर मारपीट
*कमालगंज मेजर एसडी सिंह यूनिवर्सिटी के गेट के बाहर को फोटो खींचने के मामूली विवाद ने तूल पकड़ लिया और दो छात्र गुटों के बीच जमकर मारपीट हो गई। घटना में बीएससी नर्सिंग का छात्र रेहान खान घायल हो गया, जिसके साथ आकाश कटियार और उसके अन्य साथियों ने मारपीट की।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यूनिवर्सिटी परिसर के बाहर छात्र फोटो खींच रहे थे, तभी किसी बात को लेकर कहासुनी शुरू हो गई। देखते ही देखते बात हाथापाई में बदल गई और एक पक्ष ने रेहान खान पर हमला कर दिया। मौके पर मौजूद अन्य छात्रों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।
घायल छात्र रेहान खान ने बताया कि वह बीएससी नर्सिंग का छात्र है और आकाश कटियार व उसके साथी उसे पहले से ही परेशान कर रहे थे। मंगलवार को उन्होंने बेवजह झगड़ा कर मारपीट शुरू कर दी।
घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की बात कह रही है। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने भी मामले को गंभीरता से लेते हुए अनुशासनात्मक कार्रवाई के संकेत दिए हैं।
बाइट--रेहान खान घायल छात्र
4
Share
Report
DGDeepak Goyal
FollowJul 16, 2025 02:01:13Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JPR
FEED-2C
::::::::::::
बिहार के बाद अब राजस्थान में भी मतदाता सूचियों से अपात्र नामों को हटाने और पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) शुरू किया जा रहा है। इसको लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन की अध्यक्षता में दो संभाग की हुई बैठक में यह बात कही। इस महाअभियान की रणनीति और कार्ययोजना पर विस्तार से मंथन किया गया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूरे राज्य में चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। इसका मूल उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन और पारदर्शी बनाना है, ताकि कोई भी पात्र नागरिक अपने मताधिकार से वंचित न रहे और कोई भी अपात्र व्यक्ति सूची में शामिल न हो। एसआईआर अभियान के तहत ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे। इन हेल्प डेस्क पर नियुक्त कार्मिकों को एसआईआर की प्रक्रिया, दिशा-निर्देशों और नियमों की समुचित जानकारी दी जाएगी, ताकि आमजन को सही और त्वरित सहायता मिल सके। महाजन ने निर्देश दिए कि इस कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक मानव संसाधनों — जैसे बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ), सूचना सहायक, पर्यवेक्षक — की समय रहते नियुक्ति सुनिश्चित की जाए। साथ ही स्वयंसेवकों का चयन कर उन्हें विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाए, जिससे वे अभियान के दौरान मतदाता सूची शुद्धिकरण की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभा सकें। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए विशेष निरीक्षण दलों का गठन कर रैंडम चेकिंग कराई जाएगी। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं और अपात्र व्यक्ति सूची में रह न जाए। इस अभियान को लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से प्रेस नोट भी जारी किया गया है। जिसमें बताया गया कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के इस विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के साथ आगामी चुनावी तैयारियों को भी मजबूती दी जाएगी।
0
Share
Report
Uttar Pradesh:
आंवला बरेली : एंवलक में लेखपाल संगठन ने इकट्ठे होकर हापुड़ में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई लेखपाल की मौत की जांच व परिवार को नौकरी और अन्य मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा और सभी के लिए सुरक्षा व्यवस्था की मांग की
13
Share
Report
Uttar Pradesh:
आंवला बरेली: आंवला के गौरीशंकर गुलडिया स्थित भगवान शिव के मंदिर पर जलाभिषेक करने के लिए हजारों की संख्या में शिव वक्त और कँवरिया जलाभिषेक करने पहुंचे यह सभी लोग कछला से जल भरकर लाए और भगवान शिव का जलाभिषेक किया
14
Share
Report