Back
राजस्थान में मतदाता सूची को शुद्ध करने का महाअभियान शुरू!
DGDeepak Goyal
FollowJul 16, 2025 02:01:13
Jaipur, Rajasthan
DEEPAK GOYAL-99829-33000
LOCATION-JPR
FEED-2C
::::::::::::
बिहार के बाद अब राजस्थान में भी मतदाता सूचियों से अपात्र नामों को हटाने और पात्र नागरिकों को मतदाता सूची में शामिल करने के लिए विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR) शुरू किया जा रहा है। इसको लेकर मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवीन महाजन की अध्यक्षता में दो संभाग की हुई बैठक में यह बात कही। इस महाअभियान की रणनीति और कार्ययोजना पर विस्तार से मंथन किया गया।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि यह कार्यक्रम भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पूरे राज्य में चरणबद्ध तरीके से लागू किया जाएगा। इसका मूल उद्देश्य मतदाता सूची को शुद्ध, अद्यतन और पारदर्शी बनाना है, ताकि कोई भी पात्र नागरिक अपने मताधिकार से वंचित न रहे और कोई भी अपात्र व्यक्ति सूची में शामिल न हो। एसआईआर अभियान के तहत ग्राम पंचायत से लेकर जिला स्तर तक हेल्प डेस्क स्थापित किए जाएंगे। इन हेल्प डेस्क पर नियुक्त कार्मिकों को एसआईआर की प्रक्रिया, दिशा-निर्देशों और नियमों की समुचित जानकारी दी जाएगी, ताकि आमजन को सही और त्वरित सहायता मिल सके। महाजन ने निर्देश दिए कि इस कार्यक्रम के सुचारू संचालन के लिए आवश्यक मानव संसाधनों — जैसे बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ), सूचना सहायक, पर्यवेक्षक — की समय रहते नियुक्ति सुनिश्चित की जाए। साथ ही स्वयंसेवकों का चयन कर उन्हें विशेष प्रशिक्षण प्रदान किया जाए, जिससे वे अभियान के दौरान मतदाता सूची शुद्धिकरण की प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभा सकें। मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए विशेष निरीक्षण दलों का गठन कर रैंडम चेकिंग कराई जाएगी। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र मतदाता छूटे नहीं और अपात्र व्यक्ति सूची में रह न जाए। इस अभियान को लेकर निर्वाचन विभाग की ओर से प्रेस नोट भी जारी किया गया है। जिसमें बताया गया कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के इस विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के साथ आगामी चुनावी तैयारियों को भी मजबूती दी जाएगी।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Gopalpur, Uttar Pradesh:
खागा । नगर के सरसई समिति में जैसे ही किसानों को जानकारी हुई सुबह से ही लाइन लगा ली। सचिव बीरेंद्र सिंह के आते ही खाद का वितरण शुरू हुआ। किसानों को नंबरवार खाद बांटी गई। जो किसान आधार में कमी अथवा भूल गए ऐसे किसानों को गुरुवार को खाद दी जाएगी। सचिव ने बताया कि इस बार खाद की उपलब्धता के लिए स्वयं ही मंत्री अफसर लगे हुए है।
2
Share
Report
AAANOOP AWASTHI
FollowJul 16, 2025 12:11:51Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
बस्तर जिले में स्वास्थ्य विभाग को इस साल 7 महीने में जापानी इंसेफेलाइटिस (जेई) के 15 मरीज मिल चुके है, जेई के फैलाव को रोकने के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा जागरूकता अभियान जरूर चलाया जा रहा है, लेकिन जागरूकता की कमी अब भी देखी जा रही है, लोहंडीगुड़ा ब्लॉक एवं तोकापाल ब्लॉक में जेई के 1- 1 मरीज की मौत भी हो गई है, स्वास्थ्य विभाग को हर महीन औसतन जरूर सिर्फ 2 ही जेई के मरीज मिल रहे लेकिन संक्रमण के तेजी से फैलने की भी संभावना बनी हुई, स्वास्थ्य अधिकारियों के अनुसार इस साल जिले में तोकापाल, दरभा, नानगुर, बकावंड लोहंडीगुड़ा में जेई के मरीज मिल चुके है, जेई से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग के द्वारा टीका भी लगाया जा रहा है, 9 महीने से लेकर 1 साल के बच्चे को पहला डोज 16 महीने से 24 माह के बच्चे को दूसरा डोज लगाया जा रहा है इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग जेई के मरीज मिलने के बाद संबंधित इलाके में सोर्स डेडीकेशन का भी काम कर रहा ताकि जेई का फैलाव सीमित किया जा सके ।इसके साथ ही स्वास्थ्य विभाग जेई, मलेरिया और डेंगू से बचाव के लिए ग्रामीण इलाकों में जागरूकता अभियान भी चला रहा है।
बाइट डॉ सीआर मैत्री जिला मलेरिया अधिकारी
12
Share
Report
HSHEMANT SANCHETI
FollowJul 16, 2025 12:11:26Narayanpur, Chhattisgarh:
एंकर -भाजपा सरकार द्वारा चौथी बार बिजली दर बढ़ाने के फैसले का कांग्रेस पार्टी ने कड़ा विरोध किया है। कांग्रेस कार्यकाल में आज प्रेसवार्ता में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रवि देवांगन ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों, गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों पर बिजली दर बढ़ाकर कमर तोड़ने का काम कर रही है। प्रदेश में जब-जब भाजपा की सरकार आती है, उद्योगपतियों का पैसा माफ कर दिया जाता है और इसकी भरपाई किसानों, मध्यम वर्ग और गरीबों से वसूल की जाती है। उन्होंने कहा कि पहले से ही प्रदेश की जनता महंगाई की मार झेल रही है और अब बिजली के माध्यम से वसूल करने के लिए बिजली का दर बढ़ाया गया है।
*बिजली दर बढ़ाने का कारण*
रवि देवांगन ने बताया कि 2003 में बिजली दर 3.40 पैसे यूनिट था, जिसे भाजपा सरकार ने 15 सालों में 6.40 पैसे प्रति यूनिट कर दिया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 2018 में बिजली बिल हाफ योजना के तहत 65 लाख परिवारों को राहत दी थी, लेकिन अब भाजपा सरकार ने डेढ़ साल में चौथी बार बिजली का दर बढ़ा दिया है।
*आंदोलन की तैयारी*
कांग्रेस पार्टी ने बिजली ऑफिस का घेराव करने की तैयारी की है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष बिसेल नाग ने कहा कि पार्टी बिजली दर बढ़ाने के फैसले का विरोध करेगी और किसानों, गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों के हितों की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ेगी।
*निष्कर्ष*
भाजपा सरकार द्वारा बिजली दर बढ़ाने के फैसले का कांग्रेस पार्टी ने कड़ा विरोध किया है। पार्टी ने बिजली ऑफिस का घेराव करने की तैयारी की है और किसानों, गरीबों और मध्यम वर्ग के लोगों के हितों की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ने का फैसला किया है।
1
Share
Report
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 16, 2025 12:10:54Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ पर्यटन विकास समिति द्वारा झालावाड़ की अद्भुत धरोहर भवानी नाट्यशाला का 104वां स्थापना दिवस मनाया गया।
इस अवसर पर सम्मान समारोह और एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया।
इस दौरान समिति सदस्यों ने कहा कि नाट्यशाला जैसी भव्य धरोहर हमारे देश की दुर्लभ कृति है और आज के दौर में हमें इसका संरक्षण करना चाहिये। संग्रहालय के प्रभारी अजय शर्मा ने कहा कि अब जल्दी ही नाट्यशाला का जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण होना है और शीघ्र ही इसे पर्यटकों और शौधार्थियों के लिये खोल दिया जायेगा।
समिति के अध्यक्ष ओम पाठक ने कहा कि इस नाट्यशाला को शीघ्र ही राजस्थान संगीत नाट्य अकादमी को देना चाहिये, जिससे यहां पुनः सांस्कृतिक नाटको का आयोजन हो और इस धरोहर का वैभव देशभर में प्रसारित हो सके।
इतिहासकार ललित शर्मा ने कहा कि इस नाट्यशाला का निर्माण 1921 में महाराज भवानी सिंह ने करवाया और 1950 तक यहां अनेक देशी-विदेशी नाटको का मंचन हुआ था। 87 स्तम्भो और 36 बालकनियों वाली यह नाट्यशाला उत्तर भारत की एक मात्र पारसी औपेरा शैली की सुन्दर धरोहर है।
इस अवसर पर अतिथियों ने पुरातत्व संग्रहालयके कर्मचारी राजू पटवा एवं साक्षरता में योगदान हेतु शिक्षक राकेश कुमार बैरवा का प्रतीक चिह्न देकर और माला पहनाकर सम्मान किया
इस अवसर पर पर्यटक विकास समिति के सदस्य गण मौजूद रहे।
बाइट_ ललित शर्मा, इतिहासकार
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
1
Share
Report
BBBindu Bhushan
FollowJul 16, 2025 12:10:47Madhubani, Bihar:
1607 ZBJ MDB ELECTRIC R
LOCATION MADHUBANI
एंकर मधुबनी में बिजली विभाग की लापरवाही के कारण युवक की हुई मौत, मामला अरेर थाना क्षेत्र के झोंझी गांव की है। 34 वर्षीय रमन साहू की मौत झूलते तार के चपेट में आने से हो गयी है।
बताया जा रहा है कि रमन साह देर शाम घर के आगे दलान पर थे। दलान पर बिजली का तारा झूल रहा था,जिसमे करंट प्रवाहित हो रही थी। युवक ने अंधेरे में जैसे ही हाथ ऊपर किया वैसे ही तार के चपेट में आ गया, और मौके पर ही उसकी मौत हो गयी।
युवक के मौत होते ही गांव में कोहराम मच गया। युवक चार दिन पूर्व ही अपने पत्नी और दो छोटे बच्चे को दिल्ली में छोड़कर गांव निजी काम से आया हुआ था।
युवक की मौत से जहां पूरा गांव सदमे में है, वही बिजली विभाग के प्रति लोगों में जबरदस्त आक्रोश है। लोगों ने बिजली विभाग के प्रति जमकर भड़ास निकाली है, कहा, विभाग सिर्फ राजस्व प्राप्त करती है, सुविधा के नाम पर पूरे गांव में झूलता तार लगा हुआ है। जो आये दिन लोगों को मौत का शिकार बना रही है।सूचना पर पहुंची पुलिस कागजी प्रकिया में जुट गई है।
बाइट ग्रामीण
बाइट स्थानीय
2
Share
Report
AKAtul Kumar Yadav
FollowJul 16, 2025 12:10:38Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले के करनैलगंज नगर क्षेत्र में एक बार फिर अवैध अतिक्रमण के खिलाफ नगर पालिका प्रशासन का बुलडोजर गरजा है। करनैलगंज नगर पालिका प्रशासन ने कटरा बाजार रोड स्थित तहसील के पीछे कई वर्षों से किए गए अवैध अतिक्रमण को महज कुछ मिनटों में ध्वस्त कर दिया कार्रवाई के दौरान सुरक्षा के मद्देनज़र भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी। बताया जा रहा है कि अतिक्रमण हटाने की चेतावनी पूर्व में दी जा चुकी थी लेकिन अतिक्रमणकारियों ने इसे नजरअंदाज कर रखा था। आज नगर पालिका प्रशासन के बुलडोजर और पुलिस बल को देख मौके पर हड़कंप मच गया। देखते ही देखते पीले पंजे ने आधा दर्जन से अधिक मकानों को ध्वस्त कर क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त बना दिया। इस दौरान नगर पालिका प्रशासन और अतिक्रमणकारियों के बीच हल्की झड़प व कहासुनी भी देखने को मिली। अभियान के दौरान पुलिस बल के साथ-साथ नगर पालिका के तमाम अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। प्रशासन की इस कार्रवाई को लेकर क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
0
Share
Report
AKAlok Kumar
FollowJul 16, 2025 12:10:31Sithmara, Uttar Pradesh:
*कानपुर देहात ब्रेकिंग*
युवक की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
एक युवक को वीडियो में मारते पीटते दिख रहे हैं कई लोग
बताया जा रहा हैं नगर पंचायत द्वारा लगे ट्री गार्ड को तोड़ने को लेकर हुआ विवाद
जिस युवक युवक को लोग बेदर्दी से पीट रहे हैं वो हैं मानसिक रोगी।
नगर पंचायत के कर्मचारियों ने मानसिक विछिप्त युवक की कर दी जमकर पिटाई
रसूलाबाद थाना क्षेत्र के रसूलाबाद कस्बे का मामला
0
Share
Report
GSGajendra Sinha
FollowJul 16, 2025 12:10:09Koderma, Jharkhand:
कोडरमा सहित राज्य में लगातार हो रही बारिश से जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार हो रही बारिश से न केवल सड़कों पर आवागमन प्रभावित हो रहा है बल्कि रेल मार्ग भी बारिश के कारण प्रभावित हो रहा है। कोडरमा में लगातार हुए बारिश के कारण कोडरमा-गया रेलखण्ड के गझण्डी से गुरपा के बीच के घाट सेक्सन में बसकटवा हाल्ट के समीप बीती रेलवे ट्रैक पर मिट्टी का मलवा गिर गया। जिससे कई ट्रेनें प्रभावित हुई। कई घंटे तक अप लाइन पर आवागमन बाधित रहा। इस दौरान नाथगंज स्टेशन पर (13010) ऋषिकेष-हावड़ा दून एक्सप्रेस, गुरपा स्टेशन पर (12820) आनंद बिहार-भुनेश्वर ओड़िशा संपर्क क्रांति एक्सप्रेस तथा टनकुप्पा स्टेशन पर (12178) मथुरा-हावड़ा चंबल एक्सप्रेस घंटों खड़ी रही। बसकटवा हाल्ट के समीप अप लाइन पर मलबा गिरने की सूचना लाइन मैन के द्वारा कोडरमा स्टेशन मास्टर को दी गई। जिसके पश्चात इसकी जानकारी मुझे दी गई। जिसके बाद एक विशेष दल को सड़क मार्ग से बाइक के माध्यम से घटनास्थल पर भेजा। मलबे को हटाने के बाद रेल परिचालन वापस से बहाल कर दी गई। बताते चलें कि जिले में 36 घंटों से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है।
0
Share
Report
YSYeswent Sinha
FollowJul 16, 2025 12:09:56Nawada, Bihar:
धमनी से सवैयाटाड़ मुख्य पथ जोड़ने वाली तेज वर्षा के कारण पुल टूटा करीब, 15 से 20 गांव का संपर्क टूटा
नवादा जिले के रजौली प्रखंड में रात से हो रही लागतार बारिश से झरना खुरी नदी पर बने पुल की एप्रोच सड़क बह गई।जिससे धमनी से सवैयाटॉड पंचायत को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है।यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनाई गई थी।जिसका निर्माण साल 2018 में शुरू होकर 2019 में पूरा हुआ था। सड़क का रख-रखाव दिसंबर 2028 तक ठेकेदार को करना है,लेकिन पहली ही तेज बारिश में एप्रोच सड़क बह गई।करीब एक दर्जन से अधिक गांवों के दस हजार से ज्यादा लोग इस रास्ते से आते-जाते थे।लेकिन अब लोग जान जोखिम में डालकर तेज धार को पार कर रहे हैं।ग्रामीण कुलेश्वर सिंह ने कहा कि हमलोग बहुत परेशान हैं।सड़क बह जाने से कोई रास्ता नहीं बचा है।सत्येंद्र सिंह ने कहा कि बाइक लेकर नदी पार करना पड़ रहा है। कभी भी हादसा हो सकता है।ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द मरम्मत की मांग की है ताकि आवागमन फिर से सामान्य हो सके।
*बाइट:-ग्रामीण सतेंद्र सिंह*
*बाइट:-छोटन सिंह*
0
Share
Report
KKKARAN KHURANA
FollowJul 16, 2025 12:09:39Haridwar, Uttarakhand:
गुरुवार को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार दौरे पर रहेंगे। जहां पर वे शिवभक्तों के चरण पखारेगे और उनका स्वागत सत्कार करेंगे। बुधवार को हरिद्वार डीएम एसएसपी ने कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया। बता दे कि हरिद्वार में इस समय कांवड़ मेला चल रहा है और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रत्येक वर्ष कांवड़ियों के स्वागत सत्कार के लिए हरिद्वार पहुंचते है। डीएम हरिद्वार मयूर दीक्षित ने बताया कि मुख्यमंत्री गुरुवार को शाम हरिद्वार पहुंचेंगे और ॐ घाट पर पर कांवड़ियों की चरण वंदन करेंगे। जिसके बाद शाम को भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा जिसमें सीएम उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यकम को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है। एसएसपी हरिद्वार प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से भी सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।
बाइट - मयूर दीक्षित डीएम-हरिद्वार
बाइट - प्रमेंद्र डोभाल -एसएसपी हरिद्वार
0
Share
Report
RSRajendra sharma
FollowJul 16, 2025 12:09:28Kota, Rajasthan:
Kota
चाकू से जानलेवा हमला करने वाला ₹5000 का इनामी बदमाश गिरफ्तार, मनीष कटारा को किया गिरफ्तार,
आरोपी का पुलिस ने घटना क्षेत्र में निकाला जुलुश,
प्रकरण में अब तक कुल 6 आरोपियों की हो चुकी गिरफ्तारी , साथ ही विधि से संघर्षरत 6 बालको को किया निरुद्ध,
डडवाड़ा में पुरानी रंजिश को लेकर चाकू से किया था हमला,
भीमगंजमंडी थाना पुलिस की कार्रवाई,
शहर SP अमृता दुहन के नेतृत्व में हुई कार्यवाही
0
Share
Report
AOAjay Ojha
FollowJul 16, 2025 12:09:22Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर - बांसवाड़ा जिले के महात्मा गांधी चिकित्सालय में 108 एम्बुलेंस घायल युवक कों लाई जहा पर चिकित्सकों नें उसे मृत घोषित कर दिया, मृतक की पहचान नहीं हुई, चिकित्सकों नें इसकी सूचना पुलिस कों दी जिस पर पुलिस चिकित्सालय पहुंची और शव कों मोर्चरी में रखवाया। पुलिस अब मृतक की पहचान कर रही है
वीओ - मृतक
बाइट - चिकित्सक विनेश राणा
0
Share
Report
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी में अतिक्रमण हटवाने गई टीम के उस समय बैरन वापस लौटी जब अतिक्रमणकारी ने टीम के सामने ही बाइक से पेट्रोल निकाल कर अपने ऊपर डाल आत्मदाह की कोशिश की लेकिन पुलिस ने तत्काल उसे पकड़ लिया और एक बड़ी घटना से बचा लिया। बाद में पुलिस ने कब्जाधारी सहित तीन को पकड़कर थाने के गए और शांतिभंग में चालान कर दिया। घटना के बाद कब्जाधारी का कब्जा बरकरार है और अब प्रशासन ने चुप्पी साध ली है। जमीन अमेठी के पशु चिकित्सालय की है और डॉक्टर के निवास के लिए कमरा भी बना है जिसमें पूरा कब्जा उसी कब्जाधारी का है।
0
Share
Report
AMAli Mukteda
FollowJul 16, 2025 12:09:00Manjhanpur, Uttar Pradesh:
कौशांबी । पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चरवा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 48/10 से सम्बन्धित वारण्टी अभियुक्त गोकुल प्रसाद पुत्र राम चन्द्र निवासी नीबी शाना थाना चरवा जनपद कौशाम्बी को गिरफ्तार किया गया । विधिक कार्यवाही के पश्चात अभियुक्त को माननीय न्यायालय भेजा जा रहा है ।
0
Share
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 16, 2025 12:08:37Munger, Bihar:
प्रशांत कुमार मुंगेर
तारापुर -खगड़पुर मुख्य पथ के बीच बने दो डायवर्सन तेज पानी के बहाव से बहा. आवागन अब तक बाधित।
मुंगेर : मंगलवार सुबह से हो रही रुक-रुक कर बारिश के बीच खड़गपुर-तारापुर मुख्य मार्ग पर दो जगह डायवर्सन बह गया। महकोला बासा के पास गुहिया नदी और नगर क्षेत्र के कच्ची मोड़ के समीप डंगरी नदी पर बने डायवर्सन तेज पानी के दबाव में बह गए। इसके कारण हवेली खड़गपुर और तारापुर के बीच यातायात पूरी तरह बंद हो गया। लोगों को 15 किलोमीटर लंबा चक्कर लगाकर ग्रामीण सड़कों से आना-जाना पड़ रहा है।
पीडब्ल्यूडी विभाग इस मुख्य सड़क पर पुलों का निर्माण करा रहा है। यातायात बाधित न हो, इसके लिए कई जगह अस्थायी डायवर्शन बनाए गए थे। ग्रामीणों ने बताया कि कार्यकारी एजेंसी ने कमजोर डायवर्सन बनाए थे। तेज बहाव में वे टिक नहीं पाए।ताजपुर के पास गुहिया नदी पर बने चेक डैम का निर्माण कृषि कार्य के लिए किया गया है। पानी के अधिक दबाव के कारण गेट को पूरी तरह खोल दिया गया, जिससे नदी में तेज बहाव आ गया और डायवर्सन बह गया। ग्रामीणों ने कहा कि अगर गेट नहीं खोला जाता तो खेतों में लगे धान के बीज डूब जाते। कई किसानों के धान के बीच पानी के कारण बर्बाद हो गए।
26 जून को भी इसी जगह डायवर्शन बह गया था। उसे बनाने में 24 घंटे से ज्यादा समय लगा था। श्रावणी मेले के दौरान कांवरिए इसी मार्ग से होकर तारापुर होते हुए सुल्तानगंज जाते थे। अब यह रास्ता बंद हो गया है।महकोला के हरिलाल बिंद, महेंद्र बिंद और अनिल बिंद जानवरों के साथ बासा पर थे। रात में डायवर्शन बहने से वे घर नहीं लौट पाए। वे रात से दूसरी तरफ फंसे हैं। कपड़े और खाना घर में ही रह गया। ना कुछ पहन पा रहे हैं, ना खा पा रहे हैं। उन्होंने मांग की कि जल्द से जल्द डायवर्शन बनाया जाए ताकि वे घर लौट सकें।
बाइट : हरिलाल बिन्द
डायवर्शन टूटने से किसानों को भी भारी नुकसान हो रहा है। सीतूहार के किसान विवेक कुमार समेत अन्य ने बताया कि खेतों में पानी भर गया है। सब्जी की फसल बर्बाद हो रही है। खेतों तक नहीं जा पा रहे हैं। सब्जी तोड़कर बाजार भी नहीं ले जा पा रहे हैं। स्थानीय लोगों ने कहा कि एजेंसी मजबूत डायवर्शन नहीं बना पा रही है। हल्के पानी के दबाव में भी डायवर्शन बह जाता है। इससे बार-बार परेशानी उठानी पड़ रही है।
बाइट : विवेक कुमार ग्रामीण
बाइट: शिवम कुमार ग्रामीण
वही कार्यकारी एजेंसी के कार्य कर रहे है कर्मचारी ने बताया की डायवर्सन बह जाने के कारण दोनों और से आवागमन बाधित है। जब तक नदी का पानी कम नाह होगा तब तक डायवर्सन नहीं बन पायेगा इसलिए चार से पांच दिन डायवर्सन बनाने में लगेगा।
बाइट : राजकुमार कर्मचारी
0
Share
Report