Back
भीलवाड़ा के स्कूल में सिर्फ दो बच्चे, शिक्षा का क्या होगा?
MKMohammad Khan
FollowJul 13, 2025 06:02:45
Bhilwara, Rajasthan
जिला -भीलवाड़ा
विधानसभा मांडल
खबर लोकेशन- मांडल
रिपोर्टर -सुरेश चंद्र मेघवंशी
मोबाइल-9680425516
मांडल ,
सरकारी स्कूलों में शिक्षा की स्थिति किस कदर बिगड़ी हुई है इसका अंदाजा मांडल क्षेत्र के भगवानपुरा पंचायत के राजकीय उच्च प्राथमिक संस्कृत विद्यालय ब्राह्मणों का खेड़ा स्कूल को देखकर लगाया जा सकता है , यहां शिक्षक के नाम पर एक प्रधानाध्यापक और एक शिक्षिका कार्यरत है इसमें भी शिक्षिका का स्कूल में आना-जाना कम ही होता है ऐसे में कुछ सालों में स्कूल का नामांकन कम होता गया इस वर्ष मात्र दो बच्चे ही हैं वह भी नहीं आते हैं ऐसे में स्थित यह है कि प्रधानाध्यापक ही स्कूल का ताला खोलने हैं और समय विताकर वापस ताला लगाकर चले जाते हैं , ग्रामीणों ने बताया कि स्कूल में कुल चार पद स्वीकृत है ,आधे पद खाली पड़े हैं इसके चलते स्कूल का लगातार नामांकन घटता गया पहले यहां 30 से 40 बच्चों का नामांकन था स्कूल में शिक्षकों के रिक्त पद के कारण नए नामांकन नहीं हुए और अध्यनरत बच्चों ने धीरे-धीरे दूसरे स्कूलों में प्रवेश ले लिया ।
पिछले साल 25 बच्चे थे इसमें से कहीं आठवीं पास कर दूसरे स्कूलों में चले गए कहीं ने दूसरे स्कूलों में प्रवेश ले लिया इस क्षेत्र में अब दो बच्चों का ही नामांकन रह गया यह दो बच्चे भी पहली कक्षा के हैं । दूसरे से आठवीं तक एक भी बच्चे का नामांकन नहीं है ,
शिक्षिका साल में कभी कभार आती है स्थानीय शिक्षिका के खराब व्यवहार से ग्रामीणों में रोष है, कार्यरत एक शिक्षिका पूरे साल में कभी कभार ही आती है , भरतपुर निवासी शिक्षिका करिश्मा कुमारी बालकों वह ग्रामीणों को झूठे मामले में फंसाने की धमकियां दे रही हैं, प्रधानाध्यापक सुरेश चंद्र ने बताया कि शिक्षिका अधिकांश में छुट्टी पर रहती है पूरे साल में 20 दिन ही आती है इसमें भी कोई कार्य नहीं करती कुछ कहने पर पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाने की धमकी देती है , इस मामले में ग्रामीणों ने भी लिखित में शिकायत दी की शिक्षिका बच्चों को डराती धमकाती हैं ऐसे में बच्चे डरे हुए हैं उन्होंने शिक्षिका को अन्य स्कूलों में लगाने की मांग की इसके साथ ही स्कूल में स्टाफ बढ़ाने की मांग की है ।
बाइट _ प्रधानाध्यापक, सुरेश चंद्र शर्मा
बाइट _ स्कूल में कार्यरत महिला कार्मिक
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement