Back
बुंदेलखंड में भारी बारिश: सैलाब से बचने की अपील!
JSJitendra Soni
FollowJul 13, 2025 13:38:24
Jalaun, Uttar Pradesh
भारी बारिश से बुंदेलखंड बेहाल है । जौलान और ललितपुर में सैलाब जमकर कहर बरपा रहा है ।
प्रशासन ने स्थानीय लोगों से सैलाब से दूर रहने की अपील की है । साथ ही आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट मोड पर है ।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
उदयपुर:अडानी कंपनी पर छत्तीसगढ़ के साल्ही में आदिवासियों की फसल रौंदने का आरोप, फर्जी ग्राम सभा के द
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 13, 2025 19:29:02Udaipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के उदयपुर तहसील के ग्राम साल्ही में अडानी कंपनी पर ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। ग्रामीणों का कहना है कि कंपनी ने रात 12 बजे बुलडोजर चलाकर उनकी खड़ी धान की फसल नष्ट कर दी। आरोप है कि फर्जी ग्राम सभा कार्यवाही के आधार पर कंपनी ने जमीन अधिग्रहण का दावा किया, जबकि ग्राम पंचायत में ऐसी कोई बैठक हुई ही नहीं। आदिवासी किसानों ने जबरन भूमि अधिग्रहण का विरोध किया और मुआवजा भी ठुकराया। छत्तीसगढ़ अनुसूचित जनजाति आयोग ने फर्जी दस्तावेजों का खुलासा किया, लेकिन सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की। आदि
14
Share
Report
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 13, 2025 18:52:36Raipur, Chhattisgarh:
बिलासपुर FIR: सरकंडा के शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय (केंद्र क्र. 1309) में पी.डब्लू.डी. भर्ती परीक्षा के दौरान नकल रैकेट का भंडाफोड़ हुआ। अभ्यर्थी अन्नू सूर्या, कक्ष क्र. 07, को हिडन कैमरा और माइक्रोस्पीकर के साथ पकड़ा गया। उसकी बहन अनुराधा बाहर टैबलेट और वॉकी-टॉकी से नकल करा रही थी। उपकरण जब्त कर प्रकरण दर्ज किया गया। व्यापम को सूचना दी गई है। पुलिस संगठित नकल गिरोह की जांच कर रही है। परीक्षार्थियों ने कड़ी कार्रवाई और परीक्षा रद्द करने की मांग की।
14
Share
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
FollowJul 13, 2025 18:31:35Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर के सकरी थाना क्षेत्र के भरनी आवास पारा में सरकारी जमीन पर बने एक चर्च में गुपचुप तरीके से रात में धर्मांतरण का खेल चल रहा था। जब ग्रामीणों ने इसकी जानकारी हिंदू संगठनों को दी तो इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर हिंदू संगठन के नेता राम सिंह के साथ सकरी पुलिस पहुंची और तीन लोगों को हिरासत में लिया है।भरनी आवास पारा में बने इस आलीशान चर्च को लेकर राम सिंह ने बड़ा आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर बने इस चर्च में शराब छुड़वाने और अन्य प्रलोभनों के जरिए हिंदुओं का धर्मांतरण कराया जा रहा था। राम सिंह ने सवाल उठाया कि आखिर इस चर्च को बनाने के लिए इतना बड़ा फंड कहां से और किसके द्वारा दिया गया, इसकी प्रशासनिक जांच होनी चाहिए।सकरी पुलिस ने मौके से तीन लोगों को हिरासत में लिया है और थाने में पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि चर्च में 10 से 15 हिंदू समाज के लोगों को प्रार्थना कराई जा रही थी और उन्हें बहला-फुसलाकर धर्म परिवर्तन के लिए उकसाया जा रहा था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच शुरू कर दी है......
बाइट–राम सिंह
हिंदू संगठन (भगवा ब्रिगेड संस्थापक)
एक्सक्लूसिव खबर है केवल अपने पास
14
Share
Report
STSharad Tak
FollowJul 13, 2025 18:31:28Sirohi, Rajasthan:
एंकर - प्रदेश के हिल स्टेशन माउंट आबू में कुछ दिन बाद एक बार फिर इंद्रदेव की मेहरबानी देखने को मिली है। वीकेंड के चलते दिनभर यहां पर्यटकों की आवाजाही बनी रही और शहर की वादियों में छाया कोहरा पर्यटकों को खूब भाया। लोग घने कोहरे और ठंडी हवाओं का आनंद लेते नजर आए।
VO - माउंट आबू का सुहावने मौसम के साथ पिछले करीब एक घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। बारिश की वजह से नदी-नालों में पानी की आवक बढ़ी है तो कुछ इलाकों में जलभराव की स्थिति भी बन गई है। सब्जी मंडी क्षेत्र में पानी की सही निकासी नहीं होने के कारण कई दुकानों में पानी घुस गया है। दुकानदार अपनी दुकानों से पानी निकालने में जुटे हुए हैं। स्थानीय युवाओं ने भी पानी की निकासी में हाथ बंटाया। लगातार बारिश से मौसम सुहावना बना हुआ है लेकिन व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
6
Share
Report
STSharad Tak
FollowJul 13, 2025 18:31:13Sirohi, Rajasthan:
एंकर: प्रदेश के सबसे ऊंचे पर्वतीय स्थल माउंट आबू में इन दिनों मौसम पूरी तरह से मनमोहक बना हुआ है। इसी खुशनुमा माहौल का लुत्फ उठाने के लिए सैलानियों का पहुंचना लगातार जारी है।
VO - पिछले तीन दिनों में ही माउंट आबू में करीब 8815 वाहन पहुंचे हैं, जिससे हजारों पर्यटकों के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। चारों ओर हसीन वादियों में घूमते पर्यटक नजर आ रहे हैं। पर्यटकों की संख्या बढ़ने से माउंट आबू नगर पालिका को भी अच्छा राजस्व मिला है। टोल नाके से पिछले तीन दिनों में ही 863200 रुपये की आय दर्ज हुई है।
VO - इस बीच स्थानीय लोगों ने सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन और तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर उपखंड अधिकारी डॉ. अंशु प्रिया से शिकायत की थी। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए नगर पालिका और पुलिस की संयुक्त टीम ने कार्यवाही की। माउंट आबू से आबूरोड जाने वाले मार्ग पर खुले में बैठकर शराब पी रहे पर्यटकों पर जुर्माना लगाया गया।
VO - इस कार्रवाई में पालिका से राजकिशोर शर्मा और माउंट आबू थाने से एएसआई राजाराम व कांस्टेबल ओमाराम शामिल रहे। टीम ने नियमों के अनुसार चालान काटकर जुर्माना वसूला और पर्यटकों को सार्वजनिक स्थलों पर शराब सेवन न करने की सख्त हिदायत दी।
जी मीडिया के लिए सिरोही से शरद टाक की रिपोर्ट
0
Share
Report
PTPreeti Tanwar
FollowJul 13, 2025 18:31:08Jaipur, Rajasthan:
नटराज महोत्सव में दिखे रंगकर्म के विभिन्न रंग
सुमित व्यास के निर्देशन में नाटक 'पुराने चावल' का मंचन
संवाद सत्र में अभिनेता कुमुद मिश्रा, गोपाल दत्त और शुभ्राज्योति बरत ने रखे विचार
अभिनेता आदिल हुसैन ने लिया एक्टर्स प्रोसेस सेशन
जयपुर के जवाहर कला केन्द्र की ओर से आयोजित नटराज महोत्सव रंगकर्म के विभिन्न रंगों से कला प्रेमियों को रूबरू करवा रहा है। आज महोत्सव का तीसरा दिन रहा। यहां सवाद सत्र में अभिनेता कुमुद मिश्रा, शुभ्रज्योति बरत और गोपाल दत्त ने रंगकर्म के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार रखे। अभिनेता आदिल हुसैन ने एक्टर्स प्रोसेस सेशन में एक्टिंग पर गहन चर्चा की। शाम को रंगायन सभागार में सुमित व्यास के निर्देशन में नाटक 'पुराने चावल' खेला गया। सुमित व्यास के निर्देशन में नाटक 'पुराने चावल' ने दर्शकों को खूब गुदगुदाया। यह नाटक नील साइमन के नाटक 'द सनशाइन बॉयज' का नाट्य रूपांतरण है। अभिनेता कुमुद मिश्रा, शुभ्रज्योति बरत और घनश्याम लालस के अभिनय ने प्रस्तुति को खास बनाया।
बाईट:- शुभ्रज्योति बरत, अभिनेता, नाटक पुराने चावल
0
Share
Report
ADArjun Devda
FollowJul 13, 2025 18:30:55Harda, Madhya Pradesh:
एंकर _हरदा जिले की सीमाएं सील,धारा 163 लागू हरदा में लगातार जारी विरोध और तनावपूर्ण माहौल के चलते प्रशासन ने बड़ा कदम उठाया है।हरदा शहर की सीमाओं को पुलिस द्वारा पूरी तरह सील कर दिया गया है शहर में आने-जाने वाली हर गाड़ी की सख्ती से जांच की जा रही है।जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 163 लागू कर दी गई है।किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए बैतूल और खंडवा से अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। प्रमुख चौराहों और सीमावर्ती क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती बढ़ा दी गई है।
0
Share
Report
VTVinit Tyagi
FollowJul 13, 2025 18:30:16Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की।
एंकर - रुड़की के पिरान कलियर से उत्तराखंड STF ने बिहार की करोड़ों की ज्वेलरी लूट और राजनीतिक हत्या में वांछित मोस्ट वांटेड आरोपी को गिरफ्तार किया है। उत्तराखंड STF चीफ नवनीत सिंह भुल्लर के नेतृत्व में बड़ी कार्रवाई में गैंग का सरगना मो. राहुल उर्फ शाकिब को दबोचा गया है। जो नाम बदलकर पिरान कलियर में महीनों से छिपा हुआ था। आपको बता दें, बिहार के पूर्णिया जिले में जुलाई 2024 में हुई 3.70 करोड़ की ज्वेलरी लूट और हत्या के मामले में यह आरोपी वांछित था। वही STF उत्तराखंड की इस कार्रवाई से बिहार पुलिस को भी बड़ी राहत मिली है। फिलहाल STF आरोपी से पूछताछ में जुटी है और उसके नेटवर्क की पड़ताल की जा रही है।
0
Share
Report
ASABDUL SATTAR
FollowJul 13, 2025 18:30:09Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर- झांसी सीपरी बाजार थाना क्षेत्र स्थित पहूज डैम पर तीन युवक आज शाम को पिकनिक मनाने गए थे। फोटो खिंचवाने के दौरान फिसल कर दोनों ममेरे भाई डैम के गहरे पानी में डूब गए। वहीं दोनों को पानी में डूबता देख साथी दोस्त और वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह दोनों युवकों को बचाने की कोशिश की लेकिन पल भर में दोनों में ममेरे भाई डूबते ही गायब हो गए। इसके बाद साथ में गया दोस्त शिखर ने फोन से परिजनों और पुलिस को सूचना दी, तत्काल सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गोताखोरों की मदद से ऋषभ और अभिषेक की तलाश करने में जुटी गई है। वहीं परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
बाइट- शिखर.... पानी में डूबे युवकों का दोस्त
0
Share
Report
Raebareli, Uttar Pradesh:
रायबरेली -कच्ची शराब के कारोबारियों के खिलाफ रायबरेली जिले का आबकारी विभाग ऐक्शन मोड में है. ताबड़तोड़ दबिश से अवैध शराब कारोबारी में हड़कंप मच गयाहै.अवैध शराब के निर्माण,बिक्री, भंडारण के विरुद्ध चलाए जा रहे प्रवर्तन अभियान के दृष्टिगत जिला आबकारी अधिकारी दिनेश कुमार के नेतृत्व एवं पर्यवेक्षण में जिले के ग्राम घाटमपुर, आसाराम का पुरवा एवं थाना खीरों के अंतर्गत ग्राम कलुआ खेड़ा में आबकारी टीम ने मय स्टाफ के आकस्मिक दबिश दी. दबिश के दौरान 85 लीटर अवैध कच्ची शराब एवं 550 किलो लहन बरामद कर लहन को मौके पर नष्ट करते हुए पांच अभियोग आबकारी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में दर्ज कराए गए.
5
Share
Report
STSharad Tak
FollowJul 13, 2025 18:02:49Sirohi, Rajasthan:
सिरोही
माउंट आबू में दस फुट लंबा अजगर घर में घुसा, मची अफरा तफरी
सूचना मिलते ही वन्यजीव प्रेमी राजकुमार परमार ने किया रेस्क्यू
माउंट आबू के चूंगी नाका क्षेत्र की घटना
अजगर को पकड़कर ट्रैवल्स टैंक के जंगल में सुरक्षित छोड़ा गया
माउंट आबू में इन दिनों लगातार निकल रहे हैं सांप, अजगर और मगरमच्छ
वन विभाग और बचाव दल कर रहे हैं रैपटाइल्स को सुरक्षित रेस्क्यू
लोग सतर्क रहें और ऐसे जीव दिखते ही तुरंत वन्यजीव प्रेमियों को दे सूचना
14
Share
Report
RJRakesh Jaiswal
FollowJul 13, 2025 18:02:25Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर - खरगोन के मेनगांव में एक खेत में कम्पोस्ट जैविक खाद को लेकर एसडीएम बीएस कलेश की अगुवाई में कृषि विभाग की टीम ने छापामार कार्यवाही की है। कृषि विभाग ने करीब 650 कम्पोस्ट खाद के बैग जप्त किये है। बिना अनुमति की कंपोस्ट खाद की पेकिंग की जा रही थी। मौके पर एसडीएम की मौजूदगी में कृषि विभाग की टीम पंचनामा बनाकर जब्त खाद को सहकारी समिति के सुपुर्द किया जा रहा है। बताया जा रहा है की रिसर्च के नाम पर बिना अनुमति के खाद का निर्माण कर बकायदा 500 रूपये कीमत तक बोरी पर लिखी गई है। वरिष्ठ विकासखण्ड कृषि अधिकारी गिरीधारी लाल भंवर ने बताया की बिना अनुमति के जैविक के नाम कम्पोस्ट खाद का निर्माण हो रहा था। 650 बोरी खाद मौके से जप्त किया गया है। जाॅच के बाद वरिष्ठ अधिकारी कार्यवाही करेंगे।
कार्यवाही में मेनगांव थाना क्षेत्र में मेनगांव विद्युत ग्रीड के पीछे खेत में एसडीएम के साथ प्रशासन की टीम ने छापा मारा है। जिला मुख्यालय से 10 किमी दूर मेनगांव में खेत में नकली खाद की आशंका में एसडीएम वी कृषि विभाग की टीम की कार्यवाही की है। मुंबई की एबीसी नामक कंपनी का खाद है। लकड़ी और मक्का जलाकर खाद बनाया जा रहा था। बिना अनुमति के खाद बनाई जा रही हैं। मौके पर मैनेजर रोहित मालवीया बिस्टान भी मौजूद थे। प्रशासन की टीम पूछताछ की पूछताछ जारी।
VISUAL -1&2&3...
बाईट 01 - गिरधारीलाल भंवर वरिष्ठ कृषि विकासखण्ड अधिकारी खरगोन
rakesh Jaiswal
khargone mp
8
Share
Report
DIDamodar Inaniya
FollowJul 13, 2025 18:01:36Nagaur, Rajasthan:
जिला- डीडवाना नावां
लोकेशन- नावां शहर
रिपोर्टर- मनीष पारीक
मो 9928382887
@manishpurohit9
HEADLINE_अवैध बजरी माफियाओं के आतंक,तीन युवकों पर डंपर चढ़ाकर मारने का प्रयास
3 गौमाता को कुचलकर भागा डंपर चालक
मिठड़ी के नजदीकी ग्राम उलाणा में हुई घटना से लोगो मे रोष
नांवा , डीडवाना
BODY_डिडवाना जिले के नावां के ग्राम उलाणा में आज बजरी माफियाओं के आतंक देखा गया। जिस तरह से आज बजरी माफियाओं द्वारा ग्राम के युवाओं पर डंपर चढ़ाकर मारने का प्रयास किया गया जिससे साफ जाहिर होता है कि इन बजरी माफियाओं को राजनीतिक व प्रसाशनिक संरक्षण प्राप्त हो। आज उलाणा ग्राम में एक बजरी भरा डंपर तीन गायों को कुचलते हुए आगे बढ़ा तो गांव के युवकों ने उसे रोकने का प्रयास की जिस पर बजरी डंपर चालक ने तीन युवकों पर डंपर चढ़ाने का प्रयास कर उनकी हत्या करने की कोशिश की । डंपर की टक्कर से तीनों युवक गम्भीर रूप से घायल हो गए जिन्हें ग्रामीणो ने नावा के उपजिला अस्पताल में लाया गया जहां चिकित्सको ने उपचार किया। ग्रामीणो ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि घटना की सूचना नावा सीआई व SDM को भी देनी चाही लेकिन दोनों ने फोन रिसीव नही किया। ग्रामीणो ने पुलिस पर बजरी माफियाओं को शरण देने का आरोप लगाते हुए अस्पताल में विरोध किया। सूचना पर थानाधिकारी नन्दलाल अस्पताल पहुच घायलों से जानकारी ली । उलाणा ग्राम में ग्रामीणो ने रास्ता जाम कर आरोपियों पर कार्यवाही कर गिरफ्तार करने की मांग कर रहे है। उलाणा से रोज सेकड़ो अवैध बजरी भरे डंपर सड़को पर सरपट दौड़ते नजर आ रहे है लेकिन सम्बंधित विभाग मानो कुम्भकरणी नींद सो रहा हो। आज जिस प्रकार से बेखोप अवैध बजरी डंपर चालक ने तीन गौमाता की हत्या कर तीन ग्राम के युवाओं को मारने का प्रयास किया है उससे साफ जाहिर होता है कि इन्हें उच्च संरक्षण प्राप्त है।
बाईट 01- दिलीप गुर्जर युवा नेता उलाणा
2
Share
Report
SPSatya Prakash
FollowJul 13, 2025 18:01:28Raipur, Chhattisgarh:
नवा रायपुर स्थित मुख्यमंत्री निवास में भाजपा विधायक दल की बैठक हुई. बैठक मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में हुई जिसमें प्रदेश संगठन मंत्री पवन साय भी मौजूद रहें. बैठक में मॉनसून सत्र के दौरान विपक्ष को जवाब देने की रणनीति बनी और इसके लिए विधायकों की जिम्मेदारी तय की गई......
0
Share
Report
AMAnkit Mittal
FollowJul 13, 2025 18:01:18Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
SLUG = ATS, RAF और पुलिस फोर्स के साथ राज्य मंत्री ने किया पैदल गस्त
ANCHOR = मुज़फ्फरनगर। पुलिस फोर्स और ATS के साथ सड़कों पर उतरे उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने संवेदनशील क्षेत्रों में पैदल गस्त कर कावड़ यात्रियों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया। होलकर अहिल्याबाई देवी चौक से कच्ची सड़क सरवट होते हुए मदीना चौक तक पुलिस अधिकारियों और राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पैदल मार्च कर भ्रमण किया।
राज्य सरकार मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि उल्लास के साथ करोड़ों कांवड़िये जो मुजफ्फरनगर में आने वाले हैं, उसकी तैयारी हो चुकी है। पलक बिछा करके पूरी जनता उनके स्वागत के लिए तत्पर है। मुजफ्फरनगर में एटीएस और सभी इंटेलिजेंस की टीम आई हुई है कावड़ यात्रा को कोई असामाजिक तत्व खराब ना करें उस पर सभी की नजर बनी हुई है।
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत नें बताया की कावड़ यात्रा 2025 को सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से संपर्क करने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ आज मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने भी फ्लैग मार्च किया है। उन्होंने बताया कि यह फ्लैग मार्च अहिल्याबाई देवी चौक से शुरू होकर मदीना चौक तक किया गया है और इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था को रखा गया और संबंधित विभागों को दिशा निर्देश दिए गए हैं। एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने बताया कि जनपद मुजफ्फरनगर में किसी भी आतंकवादी हमले से निपटने के लिए एटीएस तैनात की गई है। उनके द्वारा आज पूरे क्षेत्र का सिक्योरिटी ऑडिट कर लिया गया है।
BYTE = कपिल देव अग्रवाल ( राज्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार )
BYTE = सत्यनारायण प्रजापत ( एसपी सिटी मुजफ्फरनगर )
0
Share
Report