Back

गोवर्घन के राधाकुंड में 16 वर्षीय करीब श्रद्धालु युवक की कुंड में डूबने से हुई मौत
Govardhan, Uttar Pradesh:
गोवर्घन के राधाकुंड में मुरैना एंमपी से परिजनों के साथ गिरिराज महाराज की परिक्रमा करने आए 16 वर्षीय करीब श्रद्धाल कन्हैया नामकु युवक की राधारानी कुंड में डूबने से हुई मौत।गोताखोरों की मदद से कुंड में डूबे युवक के शव को निकाला बाहर परिजनों का रो रोकर हुआ बुरा हाल
14
Report
सावन मास पर हरियाली के उपलक्ष्य में राधारानी के दर्शन करने को पहुंच रहे भक्त
Govardhan, Uttar Pradesh:
गोवर्घन के बरसाना में हरियाली तीज के उपलक्ष्य में श्रद्धालु भक्तो का पहुंचना शुरू हो चुका है।तो वहीं दूर दराज से श्रद्धालु काफी संख्या में बरसाना धाम पहुंच रहे हे।और राधारानी के दर्शन कर अपने आप को धन्य मान रहे है।
14
Report
गोवर्धन क्षेत्र के गांव वोरफा में दो दर्जन करीब हुए फूड पॉइजन के हुए शिकार
Govardhan, Uttar Pradesh:
फूड पॉइजन हो जाने से गांव बोरपा में मचा हड़कंप
गोवर्धन क्षेत्र के गांव वोरफा में दो दर्जन करीब हुए फूड पॉइजन के शिकार।कुछ लोगो को गोवर्धन के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भेजा गया तो कुछ को मथुरा के जिला अस्पताल किया गया रेफर।चिकित्सा विभाग की टीम द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंची गांव बोरपा।सीएमओ संजीव यादव पहुंचे बोरपा और जाना फूड पॉइजन के हुए शिकार बच्चो और लोगो को हाल चाल जाना
14
Report
लूट की घटना के बाद हुई हत्या से मचा हड़कप
Govardhan, Uttar Pradesh:
थाना गोवर्घन के राधाकुंड कस्बे म बदमाशो नेें लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद 60 वर्षीय करीब व्यक्ति की हत्या कर दी।हत्या हो जाने से राधाकुंड क्षेत्र में फैली सनसनी।घटना स्थल पर पहुंचे एसएसपी श्लोक कुमार और मामले की तहकीकात में जुटे।
14
Report
Advertisement
भोले के जयकारों से गूंज उठी गिरिराज तलहटी
Govardhan, Uttar Pradesh:
गिरिराज धाम गोवर्घन में सावन के पहले सोमवार में भोले बाबा के जयकारों से गूंज उठी गिरिराज तलहटी।कस्बे के शिव मंदिरों में उमड़ी शिव भक्तो की भीड़।कस्बे के चकलेश्वर मन्दिर पर पूजा अर्चना करते दिखे शिव भक्त।
14
Report