Back
बरेली में कांवरियों के लिए स्वास्थ्य शिविर: जानें क्या हैं सुविधाएं!
AKAjay Kashyap
Jul 13, 2025 13:37:47
Bareilly, Uttar Pradesh
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
ANCHOR.....बरेली में हिन्दू महासभा ने कांवरियों के लिए एक स्वास्थ्य शिविर लगाया, शिविर रामगंगा के निकट महेशपुरा फाटक पर लगाया गया, शिविर में कांवरियों के लिए सभी तरह की सुविधाएं प्रदान की जा रही थीं, इतना ही नहीं अगर किसी कांवरिये की तबियत बिगड़ जाती है तो उसको एडमिट करने की भी सुविधा शिविर में दी जा रही है, आपको बता दें कि बरेली के हजारों की तादाद में कांवरिये कछला घाट से गंगाजल लेकर आते हैं और बरेली नाथ नगरी में शिवालयों पर जलाभिषेक करते हैं,शिविर के आयोजक पंकज पाठक ने बताया कि शिविर 24 घंटे सातों दिन लगाया जाएगा,
बाइट पंकज पाठक, मंडल अध्यक्ष, हिन्दू महासभा
बाइट गौरव महाजन, क्रिटिकल केयर स्पेसिलिस्ट
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RDRAJKUMAR DIXIT
FollowAug 31, 2025 03:01:17Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर। ब्रेक
शारदा नदी में मां बेटी ने लगाई छलांग। तेज धार में दोनों हुई लापता। पुलिस और गोताखोरों की मदद से शवों की तलाश जारी। दोनों की तलाश के लिए ग्रामीण मौके पर एकत्रित। घटना का कारण अज्ञात। तंबौर थाना क्षेत्र के लखनीपुर का मामला।
0
Report
ASAJEET SINGH
FollowAug 31, 2025 03:00:17Jaunpur, Uttar Pradesh:
जलालपुर में चोरों का आतंक, पानी एजेंसी से फिर बैटरी चोरी इस वारदात वीडियो सीसीटीवी में हुआ कैद हुआ वारयल
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के वाराणसी-लखनऊ नेशनल हाईवे स्थित महिमापुर गांव के पास एक पानी एजेंसी को एक बार फिर चोरों ने निशाना बनाया। इस बार चोर एजेंसी परिसर में खड़े एक टेंपो की बैटरी उखाड़कर फरार हो गए।
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व भी इसी एजेंसी के सामने खड़े एक ट्रक की बैटरी चोरी हो गई थी। दोनों घटनाएं एजेंसी पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई हैं, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
एजेंसी मालिक महेश साहू ने घटना की लिखित सूचना पुलिस को दी है। उन्होंने क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं पर चिंता जताते हुए पुलिस प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।
0
Report
Brijmanganj, Uttar Pradesh:
महराजगंज जिले के बृजमनगंज में एक साइबर ठगी का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में साइबर ठगो ने दोस्त बनकर ग्राम सभा सोनाबंदी निवासी एक युवक से दो बार में एक लाख 70 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के माध्यम से खाते में मंगवा लिए। कुछ देर बाद जब मोबाइल व मैसेज आना बंद हो गया तो उसे ठगी का अहसास हुआ। जिसके बाद पीड़ित युवक संत कुमार निवासी ग्राम सभा सोनाबंदी ने बृजमनगंज थाना व साइबर सेल महराजगंज को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग किया है
1
Report
RSRajkumar Singh
FollowAug 31, 2025 02:46:26Hajipur, Bihar:
खबर बिहार के सारण जिला से है जहां सोनपुर प्रखंड के सबलपुर में गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर से कई मकान नदी में समा गया है.वही सबलपुर राहर दियारा से सोनपुर जाने वाली मुख्य मार्ग पर बाढ़ का पानी झरना जैसा गिर रहा है.बाढ़ के पानी के बीच से लोग आवागमन कर रहे है.बीते कई दिनों से लगभग आधा दर्जन घर गंगा के कटाव के चपेट में आ जाने से गंगा नदी में समा गया है वही कई विशाल पेड़ भी नदी में समा गया है.गंगा नदी के कटाव से घर और पेड़ गिरने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कटाव के कारण कई घरों के लोग पलायन कर चुके है। कटाव के रोकथाम के लिए प्रशासन की ओर से कार्य जारी है। लेकिन कटाव से लोगो मे दहशत है। मालूम हो पूर्व में भी गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कई घर नदी में समा गया था। बाढ़ पीड़तों का कहना है कि कटाव के रोकथाम के लिए हाथी पाव समेत अन्य व्यवस्था की जा रही है लेकिन कटाव नही रुक रहा है, लोगों ने नदी किनारे रिंग बांध बनाने की मांग किया है लोगो का कहना है कि हर साल लोग बाढ़ के चपेट में आते है लोगो की लाखों रुपए का मकान और फसल की क्षति होती है लेकिन सरकार इस समस्या की निदान के लिए कोई ठोस कदम नही उठा रही है।
बाईट --- बब्बन सिंह स्थानीय
4
Report
SGSagar Gaikwad
FollowAug 31, 2025 02:45:48Nashik, Maharashtra:
Feed send by 2c
Reporter-sagar gaikwad
Slug-nsk_bike_chor_arest
दुचाकी वाहने चोरी करणारा सराईत राजनला अखेर अटक...
अँकर
नाशिकच्या पाथर्डी फाटा येथील एका वाहन बाजार परिसरात सराईत दुचाकी चोराला शहर गुन्हे शाखेच्या दोन पथकाने अटक केलीये... संतोष अशोक खंगाळ आणि सराईत राजन उर्फ बबुवा कनोजिया अशी या संशयितांची नावे.... दोघांकडून चोरीच्या १० दुचाकी जप्त केल्या आहे.. पोलिसांना गोपनीय माहिती मिळाली की एक व्यक्ती बुलेट विक्री करण्याकरिता पाथर्डी फाटा परिसरात येत आहे.... या अनुषंगाने पाथर्डी फाटा परिसरात पोलिसांकडून सापळा रचण्यात आला... संशयित हगाळ याला यावेळी ताब्यात घेण्यात आले... चौकशीत त्याच्याकडून चोरीच्या आठ दुचाकी जप्त करण्यात आल्या... त्याचबरोबर सराईत वाहनचोर राजनने वाहने विक्रीकरिता दिल्याची माहिती दिली... तो संभाजी स्टेडियम मध्ये असल्याची माहिती त्यांना मिळाली₹....गुन्हे शाखेच्या पथकाने त्यालाही ताब्यात घेतले व त्याच्याकडून दोन दुचाकी जप्त करण्यात आले...
2
Report
SKSudarshan Khillare
FollowAug 31, 2025 02:45:28Yeola, Maharashtra:
अँकर
येवला तालुक्याच्या ग्रामीण भागातील पाटोदा आडगाव रेपाळ, या भागामध्ये शेतकऱ्यांच्या शेतातील इलेक्ट्रिक मोटर व मोटरसायकल चोरीच्या घटना समोर आल्या होत्या या पार्श्वभूमीवर पोलीस अधीक्षक बाळासाहेब पाटील यांनी चोरट्यांच्या मुस्क्या आवळण्याच्या सूचना संबंधित पोलीस अधिकाऱ्यांना दिल्या दरम्यान येवला तालुका पोलिसांनी केलेल्या कारवाई मध्ये कारवाईमध्ये खंडू केदु कवडे, व गोकुळ श्रावण माळी, या दोन चोरट्यांना पोलिसांनी ताब्यात घेतले असून त्यांच्या ताब्यातील 6 पाणबुडी मोटर, व एक मोटर सायकल हस्तगत करण्यात आली आहे.
बाईट :-संदीप मंडलिक, तालुका पोलीस निरीक्षक
0
Report
MSMrinal Sinha
FollowAug 31, 2025 02:32:13Giridih, Jharkhand:
एभीवो : मधुबन थाना क्षेत्र के 20 पंथी कोठी में दो दिन पूर्व हुए हादसे में घायल मजदूर की मौत के बाद बीती रात को परिजनों और ग्रामीणों ने जमकर बवाल काटा. जानकारी के अनुसार, मजदूर दिलीप बेसरा कोठी के मुख्य गेट पर झंडा लगा रहा था, तभी वह करीब 25 फीट ऊंचाई से नीचे गिर पड़ा और गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में उसे धनबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान शनिवार को उसकी मौत हो गई. मृतक का शव जब शनिवार देर शाम को मधुबन लाया गया, तो परिजनों ने ग्रामीणों के साथ कोठी मुख्य गेट पर शव रखकर मुआवजे की मांग करते हुए धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया. धरना का नेतृत्व बांध मुखिया कौशल्या टुडू और पूर्व मुखिया हेमलता देवी ने किया. हेमलता देवी ने आरोप लगाया कि मधुबन जैसे विश्व प्रसिद्ध तीर्थस्थल में बड़े-बड़े भवन तो बनाए जाते हैं, लेकिन सुरक्षा मानकों की अनदेखी के कारण ऐसे हादसे होते रहते हैं. धरना स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. स्थिति को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई. सीओ ऋषिकेश मरांडी, सीआई दसरथ हेंब्रम, समेत विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे और परिजनों से वार्ता की. बताया गया कि मृतक दिलीप बेसरा कोठी का अस्थायी मजदूर था और महज एक सप्ताह पहले ही काम पर आया था. उसके परिवार में पत्नी और दो छोटे बच्चे हैं.
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
1
Report
MDMahendra Dubey
FollowAug 31, 2025 02:31:34Sagar, Madhya Pradesh:
कबाड़े में रद्दी के भाव बिकने जा रही थी सरकारी किताबे, ग्रामीण आये सामने तो हुआ खुलासा..
एंकर/ सरकार सूबे के कमजोर वर्ग के बच्चों को शिक्षित करने उन्हें बेहतरीन सुविधाएं देकर अच्छी पढ़ाई लिखाई के दावे कर रही है औऱ संसाधन भी मुहैया करा रही है लेकिन जमीनी तौर पर हालात कुछ और हैं और ये हालात चिंताजनक भी हैं। एमपी के सागर से एक ऐसी ही खबर है जो न सिर्फ चिंता में डालेगी बल्कि शिक्षा दान देने वाले शिक्षक के लालच को भी बयान करेगी जब महज चंद पैसों के लिए एक स्कूल प्रिंसिपल ने बच्चों को दी जाने वाली किताबो को गुरंदी में बेंचने की कोशिश की लेकिन गावँ के लोगों की सजगता से ये हो नही पाया और अब प्रिंसिपल का कारनामा जांच के दायरे में आ गया है। सागर जिले के बंडा ब्लाक के मगरधा गावँ में ग्रामीणों ने देखा कि एक पिकअप वाहन में यहां के हाई स्कूल से कुछ समान लोड होकर जा रहा है तो शक के आधार पर उन्होंने पिकअप वाहन को रोका, पता किया तो पिकअप वाहन बंडा के एक कबाड़ी का था लोगों का शक बड़ा और जब पिकअप में लोड सामान को देखा तो बैग्स में किताबे भरी थी, वो किताबे जो इस स्कूल में बच्चों को मुफ्त में बांटने के लिए सरकार ने उपलब्ध कराई थी, अब सवाल ये की आखिर बच्चो को फ्री में दी जाने वाली किताबे आखिर कहां जा रही थी तो मालूम चला कि ये कबाड़ में बेंचने के लिये जा रही थी। ग्रामीणों ने स्थानीय जनप्रतिनिधियों को सूचना दी तो ये लोग भी मौके पर पहुंचे और देखकर हैरान रह गए। इलाके के एसडीएम को इसकी सूचना दी गई तो एसडीएम ने बिना वक़्त लगाए शिक्षा विभाग के अफ़सरो को तुरंत मगरधा जाने के आदेश दिए और शिक्षा विभाग की टीम के साथ तहसीलदार मगरधा के हाई स्कूल पहुंचे और ग्रामीणों द्वारा रोकी गई पिकअप गाड़ी की जांच पड़ताल की तो मामला साफ हुआ कि एक कबाड़ी के पिकअप वाहन से पुस्तके ले जाई जा रही थी। इस टीम ने जांच पड़ताल में पाया कि स्कूली बच्चों को दी जाने वाली सरकारी किताबे गाड़ी में थी और इन्हें जब्त किया गया है। इस मामले में आरोपो के घेरे में आ रहे स्कूल प्रिंसिपल आर के रोहित ने अजीबो गरीब तर्क दिया कि इन किताबो को स्कूल परिसर में ही एक जगह से दूसरी जगह शिफ्ट किया जा रहा था लेकिन पिकअप वाहन से शिफ्टिंग करने की बात किसी के गले नही उतर रही है। खुद शिक्षा विभाग के अफसर मानते है कि स्कूल केम्पस में ही किताबो की शिफ्टिंग के लिए कई किलोमीटर दूर से पिकअप गाड़ी बुलवाना और चंद कदमो की दूरी में शिफ्टिंग समझ से परे है। स्थानीय लोगो की माने तो इसके पहले भी बड़ी खेप ऐसे ही गाड़ी में भरकर कबाड़ में बेंची गईं है जबकि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को बाजार से किताबें खरीदना पड़ी है। बहरहाल ग्रामीणों की सजगता के बाद अब स्थिति साफ हुई है और पूरे मामले की जांच शिक्षा विभाग के अफसर और तहसीलदार कर रहे है और जांच के बाद कार्यवाही करने की दलील दी गई है।
बाईट-जितेन्द्र कुमार ( ग्रामीण मगरधा बंडा सागर)
बाईट- सुनील जैन ( सदस्य जिला पंचायत सागर)
बाईट- आर के रोहित ( प्राचार्य हाईस्कूल मगरधा बंडा सागर)
बाईट- मंतराम अहिरवाल ( बीआरसी बंडा सागर)
1
Report
HBHemang Barua
FollowAug 31, 2025 02:31:27Noida, Uttar Pradesh:
x-NayabSainiBJPप्रदेश में आपदा प्रबंधन और अग्निशमन सेवाओं को मज़बूत करने के लिए हमने आज चंडीगढ़ में विभाग की बैठक में अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिए।
प्रमुख निर्णय-
-अब आवेदक को फायर सेफ्टी रिन्यूअल NOC आवेदन करते ही तुरंत मिल जाएगी
-‘हरियाणा आपदा राहत बल’ की दो नई बटालियन गठित की जाएंगी
-जींद जिले में डिज़ास्टर ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट का शीघ्र शिलान्यास होगा
-अत्याधुनिक तकनीक से लैस नए अग्निशमन वाहनों की खरीद होगी
-प्रदेशभर में 59 नए फायर स्टेशन की स्थापना होगी
4
Report
HBHemang Barua
FollowAug 31, 2025 02:31:05Noida, Uttar Pradesh:
PLAYOUT ALERT: DELHI: DRONE VISUALS FROM OLD YAMUNA BRIDGE
PLAYOUT ALERT: DELHI: WATER LEVEL OF YAMUNA RIVER FLOWS NEAR DANGER MARK/ VISUALS FROM OLD YAMUNA BRIDGE
0
Report
NANasim Ahmad
FollowAug 31, 2025 02:30:31Delhi, Delhi:
स्टोरी
दिल्ली की यमुना नदी एक बार फिर से कर गई खतरे का निशान पार । आज सुबह 7:00 बजे ओल्ड रेलवे ब्रिज का वाटर लेवल खतरे का निशान 205.33 को पार कर 205.48 पर पहुँचा। जिसे निचले रिहायसी इलाकों में फिर से बढ़ी लोगों की चिंताएं। हालांकि यमुना पुस्ता बांध तक यमुना नदी का पानी पहुंच रहा है। राहत की बात यमुना नदी की तेज जलधारा से यमुना पुस्ता बांध के दूसरी तरफ रिहायसी इलाको में रहने वाले लोग सुरक्षित । परंतु जो यमुना खादर में पुस्ता बांध के अंदर रहने वाले लोग हैं उन लोगों को फिर से कश्मीरी गेट बोट क्लब के गोताखोरों द्वारा पहुँचाया गया सुरक्षित स्थान पर।
वाकथरु - नसीम अहमद
Zee मीडिया
उत्तरी दिल्ली
0
Report
Mandrov, Uttar Pradesh:
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत, एक गंभीर घायल
बिंदकी फतेहपुर
अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक लोग गंभीर घायल हो गए दुर्घटना के बाद हड़कंप मचा रहा मौके पर भारी भीड़ लगी रही सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत छीछा मोड़ के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार कामता उम्र 45 वर्ष पुत्र रघुराज निवासी दूलापुर थाना ललौली जनपद फतेहपुर तथा कैलाश उम्र 20 वर्ष पुत्र पुत्तन निवासी फरीदपुर चौकी जोनिहा कोतवाली बिंदकी
1
Report
VSVISHAL SINGH
FollowAug 31, 2025 02:16:19Noida, Uttar Pradesh:
Yogi Adityanath @ myogiadityanath
पावन पर्व 'राधा अष्टमी' की सभी श्रद्धालुओं एवं प्रदेश वासियों को हार्दिक बधाई!
निष्काम प्रेम, करुणा व भक्ति की साक्षात स्वरूप श्री राधा रानी जी की कृपा से सभी के जीवन में सुख, शांति व समृद्धि का संचार हो, यही प्रार्थना है।
जय श्री राधे!
7
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowAug 31, 2025 02:15:58Bihar:
सड़क किनारे मिला राजद नेता के बेटे का शव, पुलिस जांच में जुटी
समस्तीपुर के सरायरंजन थाना क्षेत्र में राजद के नगर अध्यक्ष के पुत्र का सड़क किनारे मिला शव । वही सब मिलने की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी हुई है ।मृतक की पहचान सरायरंजन थाना क्षेत्र के चिंतावन पुर वार्ड छह निवासी राजद नगर अध्यक्ष राजू सिंह के 30 वर्षीय पुत्र संजीव कुमार सिंह के रूप में हुई है ।
3
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 31, 2025 02:15:49Sikar, Rajasthan:
खाटूश्यामजी (सीकर)
43 घंटे बंद रहेंगे बाबा श्याम के पट,
एंकर सीकर के खाटूश्यामजी 43 घंटे तक मंदिर में दर्शनार्थ पट बंद रहेंगे। श्री श्याम मंदिर कमेटी के मंत्री मानवेन्द्र सिंह चौहान ने बताया कि 6 सितंबर रात दस बजे से 8 सितंबर शाम पांच बजे तक मंदिर बंद रहेगा। 7 सितंबर को चंद्रग्रहण और 8 सितंबर को बाबा का तिलक श्रृंगार होगा। ऐसे में 6 सितंबर की रात 10 बजे से लेकर 8 सितंबर की शाम 5 बजे तक श्रद्धालुओं के लिए श्याम मंदिर के पट बंद रहेंगे।
3
Report