Back
झज्जर में राष्ट्रव्यापी हड़ताल बेअसर, बसें चलती रहीं!
STSumit Tharan
FollowJul 09, 2025 06:01:02
Jhajjar, Haryana
झज्जर में राष्ट्रव्यापी हड़ताल ही बेअसर
:रोड़वेज विभाग के सांझा मोर्चा ने रखी हड़ताल,नारेबाजी की
:रोजमर्रा की तरह चली रोड़वेज की बसें,अधिकारियों ने बताई हड़ताल बेअसर
कहा: सुबह से ही झज्जर रोड़वेज डिपो से हर रूठ पर जा रही है बसें
:पक्के कर्मचारियों ने रखी हड़ताल,किलोमीटर स्कीम और निजी बसों ने संभाला काम
: एक ट्रेनिंग कर्मचारी द्वारा बस चलाने को लेकर हुआ विवाद,जीएम ने कराया मामला शांत
:रोड़वेज कर्मचारियों का आरोप,बगैर लाईसेंस के ट्रेनी के हाथाें में अधिकारियों ने थमा दिया था बस का स्टेयरिंग
:ट्रेनी कर्मचारी पर लगाया हड़ताली कर्मचारियों के ऊपर बस चढ़ाकर कुचलने के प्रयास का आरोप
: जीएम ने बताया मामूली विवाद को लेकर रोड़वेज कर्मचारी दे रहे है मामले को तूल
एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा
-----------------
ट्रेड यूूनियनों के आहवान पर राष्ट्रव्यापी हड़ताल की कॉल बुधवार को झज्जर में एक तरह से बेअसर रही। कुछ विभागों को छोड़कर अधिकांश सरकारी विभागों में सरकारी कामकाज रोजमर्रा की तरह चला। उम्मीद थी कि ट्रेड यूनियनों के आहवान पर की गई राष्ट्रव्यापी हड़ताल में रोड़वेज विभाग का चक्का पूरी तरह से जाम रहेगा,लेकिन ऐसा नहीं हुआ। रोजमर्रा की तरह झज्जर के रोड़वेज विभाग में बसों का अवागमन रहा। यह अलग बात थी कि इस हड़ताल को निश्फल करने के चलते रोड़वेज विभाग के अधिकारियों ने सुबह से ही मोर्चा संभाला हुआ था। स्वयं जीएम और बस स्टैंड इंचार्ज अपनी सुपरवीजन में बसों को गंतव्य की ओर रवाना कर रहे थे। इनका दावा था कि सुबह 4 बजे से ही रोड़वेज बसें अपने-अपने गंतव्य के लिए चली। कोशल रोजगार निगम के तहत भर्ती वाले कर्मचारियों और किलोमीटर स्कीम के तहत चलाई जा रही बसों के अलावा प्राईवेट बसें चलने की वजह से यात्रियों को अपने गंतव्य की आेर प्रस्थान करने में कोई खास परेशानी नहीं हुई। अधिकारियों का दावा था कि सुबह करीब 9 बजे तक 45 बसें झज्जर रोड़वेज डिपो से निकाली गई है जोकि यात्रियों को लेकर अपने गंतव्य की ओर जा चुकी है। इस दौरान एक ट्रेनी कर्मचारी के साथ रोड़वेज यूनियन का विवाद भी हुआ। इस विवाद को जीएम के हस्तक्षेप से शांत कराया गया। बताया गया कि इस ट्रेनी कर्मचारी के साथ यूनियन के लोगों की धक्कामुक्की भी हुई। लेकिन समय रहते विवाद को सुलझा लिया गया। रोड़वेज यूनियन के लोगों का आरोप है कि विभाग के अधिकारियों द्वारा बगैर लाईसेंस व कागजात वाले इस ट्रेनी से रोड़वेज बस को रूठ पर चलवाने का प्रयास किया गया। उसी का उन्होंने विरोध जताया तो उन पर इस ट्रेनी द्वारा गाड़ी चढ़ाने का प्रयास किया गया। रोड़वेज यूनियन के सांझा मोर्चा की तरफ से बकायदा बस स्टैंड पर एकत्रित होकर हड़ताल को सफल बनाने का प्रयास किया गया। इस दौरान उन्होंने अपनी पुरानी मांगों को दोहराया। इन मांगों में रोड़वेज बेड़े में दस हजार नई बसें शामिल करना,कौशल रोजगार निगम के तहत भर्ती को बंद करना और इस निगम को खत्म करना,स्थाई भर्ती करना सहित कई अन्य मांग शामिल है। उन्होंने कहा कि आज की हड़ताल सांकेतिक हड़ताल थी। जिसमें सभी ने बढ़-चढ़कर भाग लिया।
बाइट: रोड़वेज यूनियन के प्रधान रणबीर सिंह,जीएम रोड़वेज संजीव कुमार,रोड़वेज स्टेशन मॉस्टर सुभाष।
झज्जर
सुमित कुमार
वकथरु
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement