Back
मुजफ्फरपुर विश्वविद्यालय में रिजल्ट गड़बड़ी: 100 में 257 अंक कैसे मिले?
MKManitosh Kumar
FollowJul 04, 2025 13:07:35
Muzaffarpur, Bihar
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर के BRAU के पीजी थर्ड सेमेस्टर रिजल्ट में भारी गड़बड़ी, 100 नंबर की परीक्षा में मिले 257 अंक,छात्र परेशान,विश्वविद्यालय का लगा रहे हैं चक्कर परीक्षा नियंत्रक के कहा की जा रही है सुधार
Anchor - मुजफ्फरपुर के बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय एक बार फिर अपने लापरवाह रवैये को लेकर सुर्खियों में है.इस बार पीजी थर्ड सेमेस्टर के परिक्षा रिजल्ट में गड़बड़ियां को लेकर सुर्खियों में है और इस बार कुछ छात्रों को 100 नंबर की परीक्षा में 257 अंक दे दिए गए तो 30 अंकों के प्रैक्टिकल में 225 अंक तक दे दिए गए हैं.जिससे अब छात्र-छात्राएं अंक पत्र के गड़बड़ियों को लेकर विश्वविद्यालय और कॉलेज के चक्कर लगाने को मजबूर हैं. हवा के विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस गलती को मना है और इस तरीके से जो अंक पत्र में गड़बड़ियां आई है उसको सुधार के लिए परीक्षा विभाग को निर्देशित किया है.जबकि छात्रों का कहना है कि रिजल्ट की गड़बड़ी से उन्हें मानसिक और कॉलेज से लेकर विश्वविद्यालय तक के चक्कर लगाना पड़ रहा है.वहीं कई छात्रों के अंकपत्र रोके गए हैं, तो कुछ को फेल दिखा दिया गया है, जबकि उन्होंने सभी विषयों की परीक्षा दी और बेहतर प्रदर्शन किया था. मुजफ्फरपुर के बाबा भीमराव अंबेडकर बिहार विश्वविद्यालय का यह कोई पहली बार गलती नहीं है और इस तरह से परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी की बात अक्सर सामने आती रहती है.पूर्व में भी विश्वविद्यालय की कई परीक्षाओं में अंक जोड़ने, उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन और परिणाम प्रकाशन में भारी लापरवाही की शिकायतें मिलती रही हैं.छात्रों का कहना है कि विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के इस गलतियों से उनका करियर खतरे में पड़ जाता है, क्योंकि उन्हें परीक्षा के बाद जी अंक पत्र का इंतजार रहता है और उसे अंक पत्र के सहारे वह दूसरे राज्यों में जाकर अपना नामांकन करना चाहते हैं लेकिन अंक पत्र के गलतियों के कारण उनका नामांकन का समय सीमा समाप्त हो जाता है.लेकिन विश्वविद्यालय प्रशासन हर बार इसे मामूली चूक बताकर पल्ला झाड़ लेता है.
पूरे मामले को लेकर विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक प्रो रामकुमार का कहना है कि तकनीकी या मानवीय त्रुटि के कारण ऐसा हुआ है.उन्होंने आश्वासन दिया कि अगले दो कार्य दिवसों के भीतर सभी गड़बड़ियों को सुधार लिया जाएगा और छात्रों को सही अंकपत्र उपलब्ध कराए जाएंगे.
WT - छात्रों से बातचीत की हमारे संवाददाता मणितोष कुमार
बाइट - प्रो रामकुमार, परिक्षा नियंत्रक
*इनपुट - मणितोष कुमार*
0307ZBJ_MUZ_PARIKSHA_BB_R
ध्यानार्थ सर इस खबर को आज छात्रों से बातचीत के साथ खबर को अपडेट कर भेज दिए हैं
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement