Back
मोदी ने बांसवाड़ा से टोंक ईसरदा बांध का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से लोकार्पण किया
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Sept 25, 2025 14:15:47
Tonk, Rajasthan
टोंक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया बांसवाड़ा से ईसरदा बांध का लोकार्पण
पहली बार रोका ईसरदा बांध में पानी 1.186 टीएमसी पानी
1876 करोड़ की ईसरदा बांध परियोजना से बुझेगी दोसा-सवाई माधोपुर जिलों के 7 शहरों और 1256 गांव के लोगो की प्यास...
ERCP योजना से जुड़ने पर जयपुर रामगढ़ बांध में पानी ले जाया जाएगा....
नियुक्ति पत्र पाकर युवाओ ने जताया पीएम मोदी का आभार
एंकर :- देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का बांसवाड़ा दौरा राजस्थान के विकास को नए आयाम की ओर अग्रसर करने के साथ ही टोंक जिले के लिए बड़ा महत्वपूर्ण रहा जंहा पीएम मोदी ने बांसवाड़ा से टोंक जिले बनास नदी पर निर्माणाधीन 1876 करोड़ की लागत वाली ईसरदा बांध परियोजना के ईसरदा बांध में 253 आरएल मीटर तक जल संग्रहण का पीएम मोदी बांसवाड़ा से वर्चुवली(वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग) से लोकार्पण करने के साथ ही दोसा ओर सवाई माधोपुर जिलों के 7 शहरों और 1256 गांवो की उम्मीदों को पंख लग गए जिनके लाखो लोगो के कंठो की प्यास बुझ सकेगी इसी के साथ टोंक जिले को प्रधानमंत्री ने 265 करोड़ के बीसलपुर बांध इंटेक पम्प हाउस ओर 144 करोड़ की लागत वाले बीसलपुर-टोडारायसिंह पुल का शिलान्यास कर विकास की बड़ी सौगात दी है वही 357 युवाओ को टोंक में वर्चुअली नियुक्ति पत्र भी टोंक में एक समारोह में दिया गया पीएम मोदी के प्रति क्या युवा क्या अधिकारी और क्या नेता सभी ने पीएम मोदी का आभार जताया ।
BITE 01 चन्द्रवीर सिंह चौहान,बीजेपी जिलाध्यक्ष टोंक
BITE 02 VIKAS GARG (अधिशाषी अभियंता,ईसरदा बांध)
BITE 03 परशुराम धानका, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद ,टोंक
बीसलपुर बांध के बाद टोंक जिले में बनास नदी पर बना
ईसरदा बांध टोंक-सवाई माधोपुर दो जिलों की सीमा पर 28 गेटों वाला एक ऐसा बांध से जिसके 14 गेट टोंक जिले में तो 14 गेट सवाई माधोपुर में है ओर इस मानसून सीजन में पहली बार इस बांध में 1.186 टीएमसी पानी का जलसंग्रहण किया गया है जिसके चलते दोसा ओर सवाई माधोपुर के 7 शहरों के साथ ही 1256 गांवो की जनता को बनास का पानी मिलने की उम्मीदों को पंख लगे है, 10.77 टीएमसी क्षमता के ईसरदा बांध से अब उनके कंठो की प्यास बुझ सकेगी वही भविष्य में ईसरदा बांध से जयपुर की उम्मीदें भी परवान चढ़ सकेगी जब पहले चरण के बाद दूसरे चरण में बांध को पूरा भरा जाना है और ERCP से जुड़ने के बाद ईसरदा बांध से जयपुर के रामगढ़ बांध में पानी डालने की योजना साकार हो सकेगी ओर यह सपना पीएम मोदी के द्दारा आज बांध के लोकार्पण के बाद साकार रूप लेता नजर आएगा ।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बांसवाड़ा से वर्चुवली टोंक जिले की 3 योजनाओं का किया लोकार्पण ओर शिलान्यास :-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बांसवाड़ा से टोंक जिले की प्रमुख 1856 करोड़ की लागत वाली ईसरदा बांध परियोजना के अंतर्गत 921.21 करोड़ के ईसरदा बांध में
253 आर एल मीटर जल संग्रहण का बांसवाड़ा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए लोकार्पण किया वही पीएम मोदी ने टोंक जिले के बीसलपुर बांध पर 255.25 करोड़ के इंटेक पम्प हाउस का शिलान्यास किया साथ ही देवली को बीसलपुर-टोडारायसिंह जयपुर से जोड़ने वाले 144.20 करोड़ के पुल का शिलान्यास कर टोंक को विकास की बड़ी सौगाते दी वही टोंक जिला मुख्यालय पर 357 युवाओ को वीडियो कॉरफ्रेन्सिंग से नियुक्ति पत्र भी सोप गए ।
यह सभी लोकापर्ण ओर शिलान्यास समारोह ओर युवाओ को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह वीडियो कॉरफ्रेन्सिंग के माध्यम से बांसवाड़ा से वर्चुवली टोंक में आयोजित हुए ।
टोंक बनास नदी पर बना ईसरदा बांध है जिले का दूसरा सबसे बड़ा बांध :-
वीओ 01 :- टोंक जिले में बनास नदी पर ईसरदा बांध बीसलपुर बांध के बाद जिले का दूसरा सबसे बड़ा बांध है जो कि टोंक सवाई माधोपुर जिले की सीमा पर बनेठा ओर ईसरदा गांव के बीच बनास नदी पर बना है बांध में 600 मीटर का कंक्रीट डेम बनाये जाने के लिए 28 गेटों का निर्माण करवाया गया है वही बांध के दाई ओर बाई दोनों ओर लगभग 5 किलोमीटर से लंबी EARTHEN DAM का निर्माण किया गया है बांध में 262 आरएल मीटर ऊंचाई तक 10.77 टीएमसी पानी रोका जाना प्रस्तावित है जिससे दोसा वह सवाई माधोपुर जिलों के 7 शहरों वह 1256 गांवो की प्यास बुझ सकेगी टोंक जिले में बनास नदी पर ही बना 38.800 टीएमसी की क्षमता वाला बीसलपुर बांध जिले का सबसे बड़ा बांध है ।
राजस्थान का पहला ऐसा बांध है ईसरदा बांध जो दो जिलों की सीमा में बना है :-
टोंक ओर सवाई माधोपुर जिले की सीमा पर बना ईसरदा बांध सम्भवतया पहला ऐसा बांध है जो दो जिलों टोंक ओर सवाई माधोपुर की सीमा पर बनास नदी पर बना है जिसके 28 गेटों में से 14 गेट टोंक जिले में है वही 14 गेट सवाई माधोपुर जिले में है।
जयपुर के रामगढ़ बांध के लिए भी वरदान बनेगा ईसरदा बांध :-
दोसा ओर सवाई माधोपुर जिलों के 1256 गांवो ओर 7 शहरों की प्यास बुझाने के साथ ही ईसरदा बांध राजधानी जयपुर के रामगढ़ बांध के लिए भी वरदान बनने जा रहा है राजस्थान में पूर्वी राजस्थान नहर परियोजना के तहत बांध की भराव क्षमता के 10.77 टीएमसी होने पर बांध से पाइप लाइन के जरिये पानी को रामगढ़ बांध ले जाया जाना प्रस्तावित है ओर इस योजना में लगभग 2 हजार करोड़ की लागत प्रस्तावित है ।
ईसरदा बांध का 12 सालो का सफर आज पूरा पीएम मोदी द्दारा लोकार्पण :-
टोंक ओर सवाई माधोपुर जिलों की सीमा पर बनास नदी में बनेठा के पास बने ईसरदा बांध के लिए 12 साल पहले 2013 में बजट स्वीकृत हुआ तब बजट राशि 530 करोड़ थी के मुकाबले अब संसोधित राशि 1856 करोड़ रुपये से निर्माणाधीन है ईसरदा बांध परियोजना पिछले 12 सालों में इसके निर्माण की डेड लाइन अब तक चार बार बदली गई लेकिन जैसे ही 2023 में प्रदेश में भजन लाल सरकार बनी मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा ने इसके निर्माण में प्रगति लाने के ईसरदा बांध पर पंहुचकर अधिकारियों को निर्देश दिए और ऐसे दौसा ओर सवाई माधोपुर के 7 शहरों सहित 1256 गांवों को जो इंतजार था ईसरदा बांध परियोजना के पूरे होने का वह पूरा होने जा रहा है ।
अधिशाषी अभियंता विकास गर्ग बोले पहली बार रोका गया ईसरदा बांध में पानी :-
ईसरदा बांध परियोजना के अधिशाषी अभियंता विकास गर्ग ने बताया कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ईसरदा बांध में में पहली बार 253 आरएल मीटर जलसंग्रहण होने के बाद बांध का बांसवाड़ा से वर्चुअल लोकार्पण किया है हमने 15 सितम्बर तक बांध में 1.186 टीएमसी पानी का जलसंग्रहण किया गया वही ईसरदा बांध पर 600 मीटर कंक्रीट डेम ओर लगभग 5 किलोमीटर ERATHEN DAM का निर्माण किया गया है बांध के 28 गेट बनाये गए इस बांध से भविष्य में जयपुर के रामगढ़ बांध में पानी डालें जाने की योजना भी है ERCP परियोजना में इस बांध का बड़ा महत्व है जिससे लोगो को पीने के लिए पानी मिलने के साथ ही क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी ।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement

0
Report
0
Report
0
Report
2
Report
3
Report
SMSanjay Mohapatra
FollowSept 25, 2025 15:46:140
Report
0
Report
0
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowSept 25, 2025 15:45:290
Report
HKHARI KISHOR SAH
FollowSept 25, 2025 15:45:220
Report
0
Report
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowSept 25, 2025 15:36:390
Report
HGHarish Gupta
FollowSept 25, 2025 15:36:070
Report
HGHarish Gupta
FollowSept 25, 2025 15:35:590
Report