Back
बांसवाड़ा में मोदी की ऊर्जा क्रांति: 42,000 करोड़ के प्रोजेक्ट्स की बौछार
AOAjay Ojha
Sept 25, 2025 13:03:15
Banswara Rural, Rajasthan
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट, पीटीसी और फोटो साथ में अटैच है ।
जिला - बांसवाड़ा
विधानसभा- बांसवाड़ा
लोकेशन - बांसवाड़ा
रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238
एंकर- पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती और शारदीय नवरात्रि के चौथे दिन राजस्थान के जनजातीय अंचल बांसवाड़ा ऐतिहासिक विकास गाथा का साक्षी बना, जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यहां 1,22,100 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास कर दक्षिण राजस्थान को नई ऊर्जा और आत्मनिर्भरता की सौगात दी।
प्रधानमंत्री ने नापला में आयोजित भव्य समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सरकार स्वच्छ ऊर्जा मिशन को जन आंदोलन में बदल रही है और समाज के सभी वर्गों के कल्याण के लिए सेवा भाव से कार्य कर रही है। उन्होंने आदिवासी समाज को गरिमा और आत्मसम्मान के साथ जीवन जीने का संकल्प दोहराते हुए कहा कि यह सरकार “सबका साथ, सबका विकास” की भावना के साथ काम कर रही है। वही कांग्रेस पर भी मोदी ने जमकर प्रहार किया।
ऊर्जा क्रांति की नई इबारत..
प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर लगभग ₹42,000 करोड़ की लागत वाली देश की महत्वपूर्ण माही बांसवाड़ा परमाणु ऊर्जा परियोजना की आधारशिला रखी। 2800 मेगावाट क्षमता वाली यह परियोजना राजस्थान को देश के परमाणु ऊर्जा मानचित्र पर स्थापित करेगी। साथ ही उन्होंने 19,210 करोड़ रुपये की हरित ऊर्जा परियोजनाओं, 13,180 करोड़ रुपये की नवीकरणीय ऊर्जा ट्रांसमिशन परियोजनाओं, और 490 करोड़ रुपये के ग्रिड सबस्टेशन का भी उद्घाटन व शिलान्यास किया।
इसके अतिरिक्त प्रधानमंत्री ने 20,830 करोड़ रुपये की जल संसाधन परियोजनाओं, 5,880 करोड़ रुपये की पेयजल योजनाओं और 2,630 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाओं की सौगात दी। राजस्थान के विभिन्न जिलों में सौर ऊर्जा और परमाणु ऊर्जा के इन प्रोजेक्ट्स से न केवल स्वच्छ बिजली उत्पादन को बल मिलेगा, बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था में रोजगार और निवेश के नए अवसर भी खुलेंगे।
रेलवे और रोजगार में बड़ी सौगात..
प्रधानमंत्री ने राजस्थान की कनेक्टिविटी को गति देते हुए तीन नई ट्रेनों – बीकानेर- दिल्ली कैंट वंदे भारत, जोधपुर- दिल्ली कैंट वंदे भारत और उदयपुर सिटी- चंडीगढ़ एक्सप्रेस – को हरी झंडी दिखाई।
उन्होंने 15,000 युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र प्रदान किए। नियुक्तियों में पशु परिचर, कनिष्ठ सहायक, कनिष्ठ प्रशिक्षक, कनिष्ठ अभियंता और शिक्षक जैसे पद शामिल हैं।
जनकल्याण और आर्थिक सुधारों पर बल..
प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि 2014 से पहले देश के ढाई करोड़ घरों में बिजली नहीं थी और 18 हजार गांवों तक बिजली का खंभा तक नहीं पहुंचा था। उनकी सरकार ने हर गांव तक बिजली पहुंचाई और 2.5 करोड़ घरों को मुफ्त कनेक्शन दिए।
उन्होंने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना और पीएम कुसुम योजना के जरिए किसानों और आमजन को सस्ती व स्वच्छ बिजली उपलब्ध कराने की दिशा में किए गए प्रयासों की जानकारी दी।
प्रधानमंत्री ने जीएसटी सुधारों को भी जनता के लिए राहतकारी बताते हुए कहा कि दैनिक उपयोग की वस्तुएं अब पहले की तुलना में काफी सस्ती हो चुकी हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि पहले 100 रुपये की वस्तु पर 31 रुपये टैक्स लगता था, जो अब मात्र 5 रुपये रह गया है।
आदिवासी गौरव का सम्मान
नवरात्रि की पावन बेला का उल्लेख करते हुए प्रधानमंत्री ने मां त्रिपुरा सुंदरी, मां माही, महायोगी गोविंद गुरु, महाराणा प्रताप और राजा बंसिया भील को नमन किया। उन्होंने कहा कि यह पावन धरा संघर्ष, शौर्य और साधना की प्रतीक है और आज यहां से शुरू हुआ ऊर्जा विकास अभियान आने वाली पीढ़ियों को आत्मनिर्भरता की शक्ति देगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार आदिवासी समाज के सम्मान और प्रगति के लिए संकल्पबद्ध है। उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का उदाहरण देते हुए पीएम जनमन योजना, धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान, वन धन योजना और सैकड़ों एकलव्य मॉडल स्कूलों की स्थापना को आदिवासी समाज के उत्थान की दिशा में महत्वपूर्ण पहल बताया।
राज्य सरकार की दूरदर्शी पहल.. भजनलाल शर्मा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रधानमंत्री की सौगातों के लिए प्रदेश की जनता की ओर से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह परियोजनाएं न्यूक्लियर पावर और हरित ऊर्जा के क्षेत्र में राजस्थान को नई ऊंचाई देंगी। मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य में “कुसुम योजना” में राजस्थान देश में प्रथम स्थान पर है और सरकारी भवनों पर रूफटॉप सोलर लगाने का अभियान चल रहा है।
यह रहे मौजूद..
इस अवसर पर राजस्थान के राज्यपाल हरिभाऊ किसनराव बागडे, केंद्रीय नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री प्रह्लाद जोशी, उप मुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा, उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, राज्यसभा सांसद मदन राठौड़, जनजाति क्षेत्रीय विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी सहित अनेक जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।
मेहनत हुई सफर..
पीएम के इस कार्यक्रम क़ो लेकर सीएम भजनलाल शर्मा की मेहतन सफल हुई, कार्यक्रम यादगार रहा और बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में पहुचे, मोदी भी इस कार्यक्रम में जनता क़ो देख खुश हुई।
डीएम और एसपी तारीफेकाबिल....
पीएम नरेंद्र मोदी की ऐतिहासिक सभा में स्थानीय प्रशासन और पुलिस का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा, पिछले 15 दिनों से कलेक्टर डॉ इंद्रजीत यादव, एसपी सुधीर जोशी, एडीएम अभिषेक गोयल इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे हुए थे,रात दिन एक कर इन अधिकारियों ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया और आज यह कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा,इन अधिकारियों की मेहनत की भी सीएम ने जमकर तारीफ की।
इन कार्यों का पीएम ने किया शिलान्यास
बांसवाड़ा में 2800 मेगावाट की परमाणु बिजली घर परियोजना का शिलान्यास
बीकानेर जिले में 590 मेगावाट की अक्षय ऊर्जा परियोजना (8,500 करोड़ रुपए)
जैसलमेर, बाड़मेर, सिरोही, नागौर व बीकानेर में 15.5 गीगावाट क्षमता की विद्युत प्रसारण लाइनें (13,183 करोड़ रुपए)
राजसमन्द, डूंगरपुर, चितौड़गढ़, अजमेर, टोंक, जयपुर, भरतपुर, अलवर जिलों में जल संसाधन में रामजल सेतु परियोजना के 9 कार्य (18,468 करोड़ रुपए)
बांसवाड़ा, उदयपुर, डूंगरपुर, धौलपुर, सवाईमाधोपुर, बाड़मेर, दौसा, चूरू, अजमेर, भीलवाड़ा, सीकर जिलों में 15 पेयजल परियोजनाएं (5,884 करोड़ रुपए)
भरतपुर में 2 फ्लाईओवर, बनास नदी पर पुल निर्माण तथा 119 अटल प्रगति पथों का निर्माण (878 करोड़ रुपए)
बीकानेर एवं जैसलमेर जिलों में 220 केवी के 3 जीएसएस व सम्बन्धित लाइनों के कार्य (348 करोड़ रुपए) का किया शिलान्यास
इनका पीएम नरेंद्र मोदी ने किया लोकार्पण...
1400 मेगावाट की सौर ऊर्जा परियोजनाएं एवं 925 मेगावाट का नोख सोलर पार्क, फलौदी (10710 करोड़ रुपए)
पीएम कुसुम-सी के तहत 895 मेगावाट के विकेन्द्रीकृत सौर ऊर्जा संयंत्र (3,132 करोड़ रुपए)
ईसरदा बांध, धौलपुर लिफ्ट, बत्तीसानाला एवं अन्य सिंचाई परियोजनाओं के कार्य (2,365 करोड़ रुपए)
बाड़मेर, अजमेर, ब्यावर, डूंगरपुर, भर्तृहरि नगर, बांसवाड़ा, राजसमन्द, उदयपुर जिलों में 7 सड़कों के कार्य (1,758 करोड़ रुपए)
बाड़मेर जिले में 220 केवी जीएसएस व लाइन निर्माण (142 करोड़ रुपए)
डीडवाना-कुचामन में सीवरेज एवं झुंझुनूं में सीवरेज व जल प्रदाय परियोजना का कार्य (226 करोड़ रुपए)
आई.टी. डवलपमेन्ट एण्ड ई-गवर्नेन्स सेन्टर (140 करोड़ रुपए)
भरतपुर में आरबीएम चिकित्सालय में 250 बैडेड अस्पताल (128 करोड़ रुपए) का करेंगे लोकार्पण
जोधपुर, बीकानेर एवं उदयपुर से नई ट्रेनों की शुरुआत
15 हजार युवाओं क़ो सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र भी वितरित किए।
वीओ - मोदी की सभा
बाइट - मोदी का सबोधन
पीटीसी - अजय ओझा बांसवाड़ा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement

0
Report
0
Report
0
Report
2
Report
3
Report
SMSanjay Mohapatra
FollowSept 25, 2025 15:46:140
Report
0
Report
0
Report
BPBHUPESH PRATAP
FollowSept 25, 2025 15:45:290
Report
HKHARI KISHOR SAH
FollowSept 25, 2025 15:45:220
Report
0
Report
0
Report
BSBhanu Sharma
FollowSept 25, 2025 15:36:390
Report
HGHarish Gupta
FollowSept 25, 2025 15:36:070
Report
HGHarish Gupta
FollowSept 25, 2025 15:35:590
Report