Back
बानसूर में मुख्यमंत्री का दौरा: क्या है खास?
Jaipur, Rajasthan
खबर:--TV+HYPER KHABAR...
जिला:--KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा:--बानसूर
जिला रिपोर्टर:--Amit_Yadav
इन्फॉर्मर:--Amit_yadav
लोकेशन:--बानसूर
Mob:--9694131304
Twitter:--@amitktp888,@AmitYad28215022
इंट्रो:--बानसूर(कोटपूतली)....राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का 4 जुलाई को बानसूर उपखंड के गिरूडी गांव में संभावित दौरा तय माना जा रहा है। इस मौके पर मुख्यमंत्री पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय पखवाड़े के अंतर्गत एक जनसभा को संबोधित करेंगे। सभा को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं।कोटपूतली-बहरोड़ जिला कलेक्टर प्रियंका गोस्वामी ने गिरूडी गांव पहुंचकर सभा स्थल और हेलीपैड का निरीक्षण किया। उनके साथ जिले के तमाम आला अधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर ने हेलीपैड और सभा स्थल की बिजली लाइनों को हटाने के निर्देश विद्युत विभाग को दिए। साथ ही डोम की व्यवस्था, मंच निर्माण, विभागीय स्टॉल्स आदि को लेकर PWD व अन्य संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री के दौरे को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद की जा रही है। कोटपूतली एएसपी वैभव शर्मा, बानसूर डीएसपी दशरथ सिंह, और थाना अधिकारी सुरेंद्र मलिक ने यातायात, पार्किंग, सुरक्षा व्यवस्था सहित सभी बिंदुओं की बारीकी से समीक्षा की। बानसूर विधायक देवी सिंह शेखावत ने दौरे को लेकर खुशी जताते हुए कहा, “यह बानसूर का सौभाग्य है कि हमारे लोकप्रिय मुख्यमंत्री यहां पधार रहे हैं। बिना मांगे ही मुख्यमंत्री जनता को सब कुछ दे रहे हैं। लोग बड़ी संख्या में इस सभा में पहुंचेंगे और उनके विचारों को सुनेंगे।” उन्होंने बताया कि इस आयोजन में 16 विभागीय स्टॉल्स भी लगाई जाएंगी, जहां योजनाओं की जानकारी दी जाएगी। मौसम की आशंका को देखते हुए जिला प्रशासन पूरी मुस्तैदी से तैयारी में जुटा हुआ है।
बाइट:--01.….बानसूर विधायक देवीसिंह शेखावत....
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement