Back
जीजा के साथ भागी साली, पत्नी ने दी जान! जानें पूरा मामला
Charkhi Dadri, Haryana
जीजा को दिल दे बैठी साली... भाग गई तो पत्नी दे दी जान
: पुलिस ने पति व बहन सहित 4 लोगों पर केस दर्ज किया
: मृतका द्वारा पति के खिलाफ मारपीट का लगाया गया था आरोप
चरखी दादरी। दादरी के गांव रुदड़ोल में 28 वर्षीय लक्ष्मी नामक विवाहिता ने कथित तौर पर पति और बहन की धमकियों से आहत होकर आत्महत्या कर ली। लक्ष्मी ने मंगलवार सुबह करीब 4 बजे अपने घर के पास एक कुएं में छलांग लगा दी। परिजनों ने आधे घंटे बाद उसे बाहर निकाला और प्राथमिक बातचीत के बाद उसे झोझूकलां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां से चिकित्सकों ने उसे दादरी रेफर किया, जहां पहुंचने पर उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों का कहना है कि जीजा के साथ साली भाग गई तो बहन ने सुसाइड किया है। झोझू कलां थाना पुलिस ने मृतका के पिता के बयान के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
सिविल अस्पताल पहुंचे चरखी दादरी के गांव रूदड़ोल निवासी ताजबीर ने बताया कि उसकी तीन बेटियां व दो बेटे हैं। उसकी दो बेटियों लक्ष्मी व पूजा की शादी भिवानी जिले के सलेमपुर में साल 2017 में हुई थी। उसकी बेटी लक्ष्मी का पति कुलदीप उसकी छोटी बेटी को भगाकर ले गया। जिसके चलते लक्ष्मी परेशान चल रही थी और सुबह उसने घर के समीप कुएं में छलांग लगा दी। शोर सुनकर जब वे कुएं के पास पहुंचे तो लक्ष्मी को रस्सी की सहायता से उसे बाहर निकाला गया। उस दौरान वह जीवित थी। जिसके बाद वे उसे झोझू कलां के सरकारी अस्पताल लेकर गए जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद दादरी सिविल अस्पताल रेफर किया गया, लेकिन उसने दादरी पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया। मृतका के पिता ने बताया कि लक्ष्मी ने पति द्वारा मारपीट करने व परेशान करने को लेकर पुलिस में भी शिकायत दी थी। पोस्टमार्टम के लिए झोझू कलां पुलिस थाना से सिविल अस्पताल पहंचे जांच अधिकारी एएसआई सुनील कुमार ने बताया कि मृतका लक्ष्मी के पिता की शिकायत पर मृतका के पति कुलदीप, छोटी बहन किस्तू, ससुर अजीत और सास बबीता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
इनपुट : सिविल अस्पताल मंे पहुंचे परिजन व पुलिस कर्मियों से बात करते, कार्रवाई करती पुलिस व परिजनों के अलावा अस्पताल के शाटस
बाइट : ताजबीर, मृतका का पिता
सुनील कुमार एएसआई, पुलिस जांच अधिकारी
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement