Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Karauli322255

डायरिया से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग का नया अभियान शुरू!

Ashish Chaturvedi
Jul 01, 2025 14:07:39
Karauli, Rajasthan
डायरिया से बचाव को लेकर स्वास्थ्य विभाग का कैंपेन, स्टॉप डायरिया कैंपेन का किया गया शुभारंभ, जिला करौली  आशीष चतुर्वेदी  एंकर इंट्रो-  डायरिया जैसी गंभीर बीमारी से बच्चों को बचाने और समुदाय में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से स्टॉप डायरिया कैंपेन का शुभारंभ करौली जिले में किया गया। अभियान का जिला स्तरीय शुभारंभ जयसिंहपुर आंगनबाड़ी केंद्र से हुआ, जहां सीएमएचओ डॉ. जयंतीलाल मीणा ने बच्चों को ओआरएस घोल पिलाया और जिंक की गोलियां प्रदान की। यह अभियान 15 अगस्त तक जिलेभर में चलाया जाएगा। इस अवसर पर डॉ. मीना ने बताया कि यह अभियान पूरे राज्य में एकसाथ चलाया जा रहा है, जिसका मुख्य उद्देश्य डायरिया रोग की रोकथाम, नियंत्रण और समय पर उपचार के लिए लोगों को जागरूक करना है। उन्होंने कहा कि गर्मी और वर्षा ऋतु के दौरान डायरिया के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी होती है, जो खासकर 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए जानलेवा हो सकता है। उन्होंने बताया कि सभी चिकित्सा संस्थानों में ओआरएस कॉर्नर स्थापित किए गए हैं ताकि जरूरत पड़ने पर आमजन को त्वरित सहायता मिल सके। उन्होंने लोगों से अपील की कि खुले में शौच न करें, स्वच्छ जल का उपयोग करें, मक्खियों से बचाव करें और नियमित रूप से हाथ धोने की आदत अपनाएं। डिप्टी सीएमएचओ (पक) डॉ. सतीश चंद मीणा ने बताया कि अभियान के अंतर्गत आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर 5 वर्ष तक के बच्चों को ओआरएस घोल के पैकेट और जिंक की गोलियां निःशुल्क वितरित करेंगी। इससे दस्त की स्थिति में बच्चों को डिहाइड्रेशन से बचाया जा सकेगा। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम समन्वयक (IEC) लखन सिंह लोधा, पीएचएम स्नेहलता तिवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी और बच्चों के अभिभावक उपस्थित रहे।     आशीष चतुर्वेदी 8769912378
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement