बाढ़ के बढ़ते खतरे पर विधायक ने की आपात बैठक, जानें क्या हुआ?
RKRANJAN KUMAR
Aug 09, 2025 00:31:20
Katihar, Bihar
जी मीडिया का हुआ असर --
कटिहार के कुरसेला प्रखंड में बाढ़ ने दी दस्तक वाली खबर दिखाए जाने का हुआ असर
कुरसेला प्रखंड के बढ़ते जल स्तर को देखते हुए विधायक, पदाधिकारी, मुखिया वार्ड पार्षद ने किया आवश्यक बैठक
बढ़ते जल स्तर को देखते हुए पदाधिकारी हुए सजग
रक्षाबंधन के अगले दिन से निरीक्षण करते हुए समुचित व्यवस्था कराया जाएगा - विधायक विजय सिंह निषाद
सरकार के खजाने पर पहला हक जनता का है -- विधायक विजय सिंह
कोसी गंगा के लगातार बढ़ते जल स्तर से कोसी-गंगा उफान पर है । बता दे कि कुरसेला प्रखंड कोसी-गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है। जिसमें प्रखंड के कई गांव के घरों में पानी घुसते जा रहा है। जिसमें लगातार जनता समुचित लाभ के लिए मांग कर रही है। इसको लेकर कुरसेला प्रखंड सभागार में शुक्रवार के देर शाम एक आपातकालीन बैठक बरारी विधायक विजय कुमार सिंह, प्रखंड प्रमुख दीप माला सिंह, अंचल पदाधिकारी सुश्री अनुपम, पंचायती राज पदाधिकारी शांतनु ठाकुर के मौजूदगी में किया गया।
बैठक में कुरसेला प्रखंड के सभी पंचायत के मुखिया, वार्ड पार्षद सरपंच, तथा समाजसेवी, बुद्धिजीवी जनप्रतिनिधि लोग मुख्य रूप से शामिल हुए।
बैठक में लगातार बढ़ रहे जलस्तर के हालातो पर सभी मुखिया, वार्ड पार्षद ने अपने-अपने पंचायत वार्ड की वस्तु स्थिति की जानकारी दिया गया। सभी मुखिया, वार्ड पार्षद का अपने-अपने क्षेत्र के बाढ़ की समस्या पर अवलोकन करते हुए बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का सभी के बातों को बारी-बारी से नोट करवाया गया। वहीं बैठक के बाद बरारी विधायक विजय सिंह निषाद ने बताया कि गंगा कोसी में पानी लगातार जलस्तर बढ़ने से आमजन जीवन पर प्रभाव पड़ रहा है। हम लोग सरकार के द्वारा हर बाढ़ के आपदा में कम्युनिटी किचन , पॉलिथीन, जी आर राशि जो भी सरकार के द्वारा दिया जाता है, दिलवाया जाएगा।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी का भी कहना है कि सरकार के खजाने पर पहला हक जनता का है। उन्होंने बताया कि सभी वार्ड पार्षद, मुखिया के साथ सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का आवश्यकतानुसार नाव,
कम्युनिटी किचन, शौचालय , चापाकल का चार्ट बना लिया गया है । कल रक्षाबंधन है। उसके अगले दिन सुबह बाढ हम लोग सभी पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, मिलकर क्षेत्र भ्रमण करते हुए, सभी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में समुचित व्यवस्था मुहैया कराई जाने की बात कही। वही मौके पर शाहपुर धर्मी पंचायत के मुखिया अरुण यादव, मुखिया प्रतिनिधि शंकर चौधरी, दक्षिणी मुरादपुर पंचायत के मुखिया ललन राम, पूर्वी मुरादपुर पंचायत के मुखिया, प्रखंड प्रतिनिधि लालू निषाद, अध्यक्ष योगेंद्र गुप्ता, भाजपा नेता मिलन मंडल,रोशन भारद्वाज, एवं विभिन्न वार्ड पार्षद आदि मौजूद थे ।
बाइट -- विजय सिंह निषाद, विधायक, बरारी
-- विजुअल --
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
कनाडा के शहर सुरे में कपिल शर्मा के Kaps Cafe पर एक बार फिर गोलियां चलीं. एक महीने के अंदर कपिल शर्मा के सुरे में मौजूद Kaps Cafe पर दूसरी बार फायरिंग हुई है. इसके बाद कई सवाल उठ रहे हैं. जैसे क्यों कपिल शर्मा को लॉरेंस बिश्नोई ने अपने निशाने पर लिया है? क्यों सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए कपिल शर्मा को धमकी दी गई? दरअसल Kaps Cafe पर हुई फायरिंग में किसी के घायल होने की कोई जानकारी नहीं है, जो सीधे तौर पर ये दर्शाता है कि इसका मकसद किसी को मारना नहीं बल्कि कपिल शर्मा को डराना है. इस बार कैफे पर फायरिंग की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई एलाइंस यानी गोल्डी ढिल्लों, अंकित बधु शेरेवाला, जितेन्द्र गोगी मान ग्रुप, काला राणा, आरज़ू बिश्नोई, हरि बॉक्सर, शुभम लोंकर और साहिल दुहन पेटवाड़ ने ली है. अब सवाल ये उठता है कि एक्टर और मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा क्यों लॉरेंस गैंग के टारगेट पर हैं? सलमान से कपिल का लगाव काला हिरण मामले से सलमान को लॉरेंस गैंग ने अपने टारगेट पर लिया हुआ है. कई बार सलमान के घर की रैकी की गई. वहीं कुछ समय से सलमान से कपिल का लगाव रहा है. ये बात लॉरेंस गैंग को नहीं भा रही. इसलिए कपिल शर्मा के लेकर लॉरेंस गैंग समय-समय पर अपना गुस्सा दिखाता हुआ नजर आया है.
15 अगस्त को रूस के राष्ट्रपति पुतिन और अमेरिकी राष्ट्रपति टंप की मुलाकात होगी, ऐसा माना जा रहा है कि ये दो महाशक्तियां मिलकर रूस- यूक्रेन युद्ध को रोकने पर कुछ सार्थक पहल कर सकते है…ये मुलाकात अलास्का में होगी….इस मुलाकात पर पूरी दुनिया के नजर बनी हुई है
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
भीलवाड़ा। शहर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र स्थित पांसल चौराहे पर सड़क के बीच में नियम विरुद्ध तरीके से लगाया गया स्वागत द्वार एक ओवरलोड ट्रेवल्स बस के टकराने से हादसे का कारण बन गया। दरअसल हुआ यू की उदयपुर की ओर से आ रही एक ओवरलोड ट्रेवल्स बस पांसल चौराहे पर सड़क के बीचो-बीच नियम विरुद्ध तरीके से लगाए गए एक कथा के स्वागत द्वार से टकरा गई, हादसे के बाद स्वागत द्वार सड़क पर गिर गया जिसके चलते मार्ग पर कुछ देर के लिए जाम भी लग गया। जाम की सूचना पर प्रताप नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मार्ग को सुचारू करवाया। वहीं दूसरी ओर बड़ा सवाल यह है कि सड़क के बीचो-बीच नियम विरुद्ध तरीके से कई स्वागत द्वार लगाए गए है, जिनकी अनुमति किसने दी और धड़ल्ले से सड़क पर दौड़ रहे इन ओवरलोड वाहनों के खिलाफ यातायात पुलिस कार्रवाई करने में नाकाम साबित क्यों हो रही है। हालांकि इस हादसे में गनीमत यह रही की कोई जनहानि नहीं हुई अन्यथा यदि यह स्वागत द्वार किसी करंट के तार को छू जाता तो बड़ा हादसा हो सकता था।
छत्तीसगढ़ में रक्षाबंधन का त्यौहार हर्षों उल्लास से मनाया जा रहा है. वहीं सेंट्रल जेल में बड़ी संख्या में महिलाएं अपने बंदी भाइयों को राखी बांधने पहुंचीं है. सेंट्रल जेल प्रशासन ने रक्षाबंधन त्योहार मनाने की व्यवस्था जेल में कई है. महिलाओं को यहां तीन प्रक्रियाओं से होकर गुजरना पड़ रहा है. जिसमें सबसे पहला पड़ाव पंजीयन का है. दूसरा जेल प्रवेश से पहले चेकिंग, वहीं तीसरे पड़ाव में भी जेल प्रवेश के बाद चेकिंग की जा रही है. वहीं महिलाओं को जेल में प्रवेश करने के लिए केवल 100 ग्राम मिठाई, और राखी लेकर प्रवेश करने की सुविधा दी गई है. जेल अधीक्षक योगेश सिंह क्षत्रि ने बताया रक्षाबंधन के त्यौहार को लेकर तमाम व्यवस्थाएं की गई है. 100 से ज्यादा सुरक्षा के जवान तैनात किए गए हैं, वहीं उद्देश्य है कि सभी हर्षोल्लास के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मना सके. कई महिलाएं पहली बार जेल में भाइयों को राखी बांधने आई है तो वहीं कई महिलाओं सालों से अपने भाइयों को राखी बांधने जेल पहुंच रही है. इन महिलाओं का कहना है कि ईश्वर से यहीं मांगा है कि भाई के साथ अगली बार घर में राखी का त्योहार मनाए
बाईट- योगेश सिंह क्षत्री, जेल अधीक्षक, रायपुर सेंट्रल जेल
वॉक थ्रू.....
एंकर -खरगोन में आज प्राचीन प्रसिद्ध सिद्ध विनायक गणेश जी को शुभ मुहूर्त में सबसे बड़ी राखी बांधी गई ।
कुंदा नदी तट पर स्थित है सिद्ध विनायक गणेश।
आदम कद में बैठे गणेशजी की सबसे बड़ी मूर्ति स्थापित है। शहर की पलक भालसे ने छह बाय चार की बड़ी राखी बांधी। राखी ने संदेश दिया गया भारत विश्व गुरु बने। भगवान गणेश जी से यह कामना की गई है ।राखी में शेषनाग पर पृथ्वी एवं पांच तंत्र लोकतंत्र , रक्षातंत्र , नीति तंत्र , न्याय तंत्र और अर्थ तंत्र को दर्शाया गया है। मंदिर के पुजारी प्रणय भट्ट ने बताया शुभ मुहूर्त में सबसे पहले गणेशजी को राखी के बाद खरगोन में पर्व की शुरुवात होगी।
पलक का कहना है भारत विश्व गुरु बने ऐसी कामना के साथ भगवान को सबसे बड़ी राखी बांधी गई है।
VISUAL - 1&2&3
WT - मंदिर से
RAKESH JAISWAL KHARGONE MP
रक्षाबंधन
महिलाओं ने की एक अनूठी पहल
पेड़ों को राखी बांधी
सीकर।
रक्षाबंधन के पावन पर्व पर सीकर जिले में पर्यावरण संरक्षण के लिए कुछ महिलाओं ने एक अनूठी पहल की जा रही है. महिलाएं पेड़ों को राखी बांध कर मिठाई की जगह उन्हें खाद और पानी अर्पित कर पेड़ो की लंबी उम्र की कामना कर उनके संरक्षण कर रही है.
डॉ. अभिलाषा रणवा और उनकी टीम पिछले आठ वर्षों से पेड़-पौधों के साथ रक्षाबंधन मना रही हैं. इस बार भी उन्होंने अपने भाई को राखी बांधने से पहले सीकर के स्मृति वन में जाकर उन पेड़ों को राखी बांधी, जिन्हें उन्होंने खुद लगाया था. राजस्थानी पारंपरिक वेशभूषा में सजी उनकी टीम ने उन पौधों को राखी बांधकर उनकी सुरक्षा का संकल्प लिया है.
पांच लाख से अधिक पौधे लगा चुकी
डॉ. अभिलाषा रणवा बताती हैं कि उन्होंने वर्ष 2011 में अपने पिता की स्मृति में पेड़ लगाना शुरू किया था. अब तक वे और उनकी टीम पूरे राजस्थान में पांच लाख से अधिक पौधे लगा चुकी हैं. जिनमें से साढ़े तीन लाख पौधे अब बड़े होकर पेड़ बन चुके हैं. वे जब भी कोई पौधा लगाती हैं. तो एक संकल्प के साथ लगाती हैं कि वह पौधा सुरक्षित रहे और पेड़ बनकर बढ़े. इसके लिए वे उसकी देखभाल और सुरक्षा की जिम्मेदारी भी खुद उठाती हैं. इसी सोच को आगे बढ़ाते हुए हर साल रक्षाबंधन पर वे इन पेड़-पौधों के साथ यह त्योहार मनाती हैं.
डॉ. रणवा ने बताया कि रक्षाबंधन भाई-बहन के एक-दूसरे की रक्षा करने की भावना का प्रतीक है. उनकी यह पहल लोगों को पर्यावरण से जोड़ने के उद्देश्य से की जाती है. ताकि वे पेड़-पौधों की महत्ता समझें और उनकी रक्षा के लिए प्रेरित हों. इसलिए वे और उनकी पूरी टीम भाई की कलाई पर राखी बांधने से पहले उन पेड़-पौधों को राखी बांधती हैं. जिन्हें उन्होंने लगाया है. उनका मानना है कि हमारा जीवन और अस्तित्व पेड़-पौधों से जुड़ा हुआ है. ये हमें ऑक्सीजन, छाया और जीवनदायिनी ऊर्जा देते हैं. ऐसे में इनकी रक्षा करना हम सबका कर्तव्य बनता है.
डॉ. अभिलाषा रणवा के टीम की सदस्य ममता चौधरी बताती हैं कि रक्षाबंधन के दिन भाई-बहन को एक-दूसरे को एक-एक पौधा उपहार में देना चाहिए और उसे मिलकर अपने घर या खेत में लगाना चाहिए. रक्षाबंधन पर लगाया गया यह पौधा उनके प्रेम और रिश्ते का प्रतीक बन जाएगा. जब भी वे उसे देखेंगे, उन्हें एक-दूसरे की याद आएगी. इसके अलावा, पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से घर में आयोजित किसी भी कार्यक्रम में ग्रीन गोल्ड यानी पौधों को गिफ्ट के रूप में देना चाहिए. ताकि हर अवसर प्रकृति के प्रति हमारी जिम्मेदारी की याद दिलाए।
बाइट - डॉ अभिलाषा चौधरी (पिंक कपड़े पहने)
बाइट - ममता चौधरी (ग्रीन कपड़े पहने)
बाइट - प्रेमलता (चश्मा लगाए)
बाड़ी
शहर में नियम विरुद्ध संचालित मैरिज होमों के खिलाफ प्रशासन सख्त रुख में दिखाया। नगर पालिका प्रशासन ने उपखण्ड प्रशासन और पुलिस की मौजूदगी में बसेड़ी रोड स्थित दो मैरिज होमो को पालिका अधिनियम 2009 के तहत सीज कर दिया। कार्रवाई के दौरान ईओ और अन्य अधिकारी मौजूद अधिकारी मौजूद रहे। मैरिज होमों के मुख्य गेट और अन्य वैकल्पिक रास्तो पर ताला लगाकर कार्रवाई सीज के नोटिस चस्पा कर दिए। शहर में पहली बार हुई इस कार्यवाही से मैरिज होम संचालकों में हड़कंप मच गया।
बताया जा रहा है कि नगर पालिका प्रशासन की यह कार्रवाई अन्य मैरिज होम और शादी समारोह
आयोजन के स्थलों पर अगले सप्ताह भी देखने को मिलेगी। पालिका अधिशासी अधिकारी श्याम बिहारी गोयल ने बताया की राजस्थान नगर पालिका अधिनियम 2009 के तहत यह कार्रवाई की गई है। जिसमें बसेड़ी रोड स्थित कन्हैया रिसोर्ट मैरिज होम और बीएस गार्डन मैरिज होम को सीज किया है। पूर्व में इन मैरिज होम को विभिन्न नियमों की अनदेखी करने पर नोटिस भी जारी किए थे
जिनका कोई जवाब संचालकों की ओर से नहीं दिया गया। ऐसे में सीज की कार्रवाई को अंजाम दिया है।
ज्यादातर मैरिज होम कर रहे नियमों की अनदेखी :
ईओ श्याम बिहारी गोयल ने बताया कि जिला कलक्टर श्रीनिधि बीटी के निर्देश पर बाड़ी एसडीएम भगवत शरण त्यागी के सुपरविजन और तहसीलदार उत्तमचंद्र बंसल की मौजूदगी में पुलिस प्रशासन के सहयोग से कार्रवाई की है। बाड़ी शहर के एक दर्जन से अधिक विवाह स्थल संचालित है लेकिन कुछ मैरिज होम को छोड कर ज्यादातर मैरिजहोम और रिसोर्ट नियम और मापदंडों की पालना नहीं कर रहे है। इनके पास न तो फायर एनओसी है और न पार्किंग सुविधा है। यहां तक की बिल्डिंग स्वीकृति भी नही ली गई है। जिसको लेकर पूर्व में नोटिस भी जारी किए थे। अभी दो मैरिज होम पर कार्रवाई की है। अगले सप्ताह अन्य मैरिज होम के खिलाफ भी एक्शन लिया जाएगा।
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi
AVB
FEED ON 2C
SLUG- 0908JALG_ASHOK_UIKE_BYTE
Assigned by -
Date- 09 -08-25
File _VDO 2Photo
Byte -1
जळगाव
पारधी ,फास पारधी व चाकणकर समाजासाठी समशेर सिंग पारधी पॅकेज जाहीर
आदिवासी विकास मंत्री डॉ. अशोक उईके यांची घोषणा
महाराष्ट्रात विदर्भासह अनेक भागांमध्ये पारधी,फास पारधी व चाकणकर पारधी समाज असून मात्र या समाजाची परिस्थिती बिकट आहे. तसेच पारधी समाज भटका समाज असल्याने या समाजाचे स्थलांतर थांबवून या समाजातील मुलांना शिक्षणाच्या प्रवाहात आणण्यासाठी व समाजाच्या विकासासाठी समशेर सिंग पारधी या नावाने 10 कोटी रुपयांचे पॅकेज जाहीर केल्याची घोषणा आदिवासी विकास मंत्री डॉ. अशोक उईके यांनी केली आहे. तसेच येणाऱ्या 15 दिवसात या पॅकेज ची अंमलबजावणी केली जाणार असल्याचेही आदिवासी विकासमंत्र्यांनी म्हटले आहे.
साउंड बाईट- डॉ. अशोक उईके( आदिवासी विकास मंत्री)
सरिसवा में विकास की पोल खोलती तस्वीर नेयाज आलम शाई:-मझौलिया के सरिसवा बाजार से लेकर तेलियापट्टी तक जाने वाली मुख्य सड़क में गढ्ढे कीचड़ और जलजमाव से आमजन स्कूली बच्चे और राहगीरों को होती है काफी परेशानी,इसपर किसी भी जनप्रतिनिधियों का ध्यान नही, ग्रामीणों ने बताया कि चुनाव के समय कई नेता वोट मांगने आते है और समस्या से जल्द ही राहत दिलाने की बात करते है लेकिन चुनाव जितने के बाद हमारी खबर लेने कोई नही आता।
दिल्ली-NCR में मूसलाधार बारिश, दिल्ली के कई इलाकों में जलभराव..मौसम विभाग ने जारी किया था अलर्ट आज रक्षाबंधन है और दिल्ली-एनसीआर में सुबह हुई भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. बारिश ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, नोएडा और गुरुग्राम, गाजियाबाद के कई इलाकों को जलमग्न कर दिया. सड़कों पर घुटनों तक पानी आ गया. जगह-जगह ट्रैफिक जाम के हालात बन गए. उड़ान संचालन पर भी असर पड़ा है. बड़ी संख्या में उडाने लेट भी हुई है ...
3 Deat,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR
मधुबनी में नहर में नहाने के दौरान चार बच्ची डूबी ,तीन लड़की की हुई मौत,एक की हालत गंभीर,घटना रहिका थाना के रहिका गांव की है। अस्पताल में कर्मी नहीं रहने से लोगों का गुस्सा फूट पड़ा ,आक्रोशित लोगों ने एनएच 527 B सड़क को घण्टो जाम कर प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी।पांच लड़की नहाने के लिए कमला नहर के फाटक के पास गयी थी,इसी दौरान एक लड़की गहरे पानी मे चली गयी और डूबने लगी।लड़की डूबते देख उसे बचाने के लिए दूसरी लड़की गयी और इसी तरह से चारो लड़की बचाने क्रम में गहरे पानी मे चली गई।लड़की को डूबते देख चिल्लाने लगी।शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़े और लड़की को निकाला गया।सभी चारो लडकियां बेहोश थी जिसे लोगों ने रहिका अस्पताल पहुंचाया।
ANCHOR: सोनभद्र से इस वक्त की बड़ी खबर शम्भू हत्याकांड के 25 हजार रुपये के इनामी आरोपी जाहिद उर्फ गुड्डू को पुलिस ने मुठभेड़ में दबोच लिया है। मुठभेड़ में आरोपी के पैर में गोली लगी है। सात अगस्त को मजदूर शम्भू खरवार की गला रेतकर हत्या करने वाला ये शातिर अब पुलिस की गिरफ्त में है।
VO: दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के कनहर श्मशान घाट के पास पुलिस और इनामी आरोपी जाहिद उर्फ गुड्डू के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान जाहिद के दाहिने पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घायल आरोपी को दुद्धी सीएचसी में भर्ती कराया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
जाहिद पर आरोप है कि 7 अगस्त को उसने मजदूर शम्भू खरवार की बेरहमी से गला रेतकर हत्या की थी। मुठभेड़ में दुद्धी कोतवाली प्रभारी मनोज कुमार सिंह, विंढमगंज थाना प्रभारी शेषनाथ पाल, म्योरपुर थाना प्रभारी कमल नयन दुबे, दुद्धी कस्बा इंचार्ज जयशंकर राय समेत पुलिस टीम मौजूद रही।
नागौर
नागौर जिला मुख्यालय पर राजकीय महाविद्यालय की छात्राओं द्वारा बीएसएफ के जवानों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया और उनके समर्पण व सेवा को सलाम किया।
करौली में गंभीर असाध्य रोगियों के लिए पैलिएटिव केयर वाहिनी की शुरुआत,
करौली। जिले में गंभीर असाध्य बीमारियों से पीड़ित रोगियों की घर पर देखभाल और फॉलोअप के लिए स्वास्थ्य विभाग ने “पैलिएटिव केयर वाहिनी” सेवा शुरू की है। इस पहल के तहत चिन्हित मरीजों को उनके घर पर ही चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। सीएमएचओ डॉ. जयंतीलाल मीणा ने स्वास्थ्य भवन से वाहिनी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह टीम मरीजों के घर पहुंचकर आवश्यक चिकित्सा, परामर्श और देखभाल प्रदान करेगी।