Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lalitpur284403

ललितपुर में मानसिक विक्षिप्त महिला के साथ रेप, आरोपी गिरफ्तार!

ASAMIT SONI
Aug 29, 2025 11:36:26
Lalitpur, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला के साथ रेप की घटना का मामला सामने आया है , मामले में पुलिस ने शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओ में मुकद्दमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही में जुट गई है । घटना सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोविंदसागर बांध के पास स्थित सार्वजनिक शौचालय का है । बताया जा रहा है कि एक मानसिक रूप से विक्षिप्त महिला सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गोविंदसागर बांध के पास स्थित एक सार्वजनिक शौचालय में रहा करती थी और मोहल्ले में ही भीख मांगकर अपना गुजर बसर किया करती थी । आज सुबह महिला के साथ आरोपी रामसिंह यादव ने सोते समय रेप की घटना को अंजाम दिया , महिला द्वारा चिल्लाने की आवाज सुनकर एक युवक मौके पर पहुँचा । जिसे देखकर आरोपी मौके से फरार हो गया , घटना की सूचना पाकर तत्काल पुलिस ने महिला को मेडिकल के लिये भेजा और आरोपी रामसिंह के खिलाफ सुसंगत धाराओ में मुकद्दमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की कार्यवाही ।के जुट गई है । Byte - कालू सिंह (ASP ललितपुर)
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NJNarendra Jaiswal
Aug 29, 2025 15:01:00
Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल स्लग - जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने कहा मां का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान #जनता इसका जवाब चुनाव में एनडीए के प्रत्याशी के सामने evm का बटन दबाकर देगी। यह लोग खुद घोटाले बाज हैं दूसरे पर चोरी का आरोप लगाते है। वियो - कैमूर जिले के सर्किट हाउस भभुआ शुक्रवार की शाम पहुंचे सांसद जनार्दन सिग़रीवाल ने कहा जिस तरह से प्रधानमंत्री की मां के खिलाफ गाली दिया गया है वह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसका जवाब बिहार के हर मां बहन और बेटी चुनाव के समय nda प्रत्याशी के सामने evm का बटन दबाकर देगी और जो लोग चारा चोर है, अलकतरा चोर हैं, बफोर्स घोटाला, 2G घोटाला ,हेलीकॉप्टर घोटाला किया है वह दूसरे को चोर कहते हैं जनता सब समझ रही है। जी मीडिया से खास बातचीत में सांसद जनार्दन सिकरीवाल ने कहा प्रतिपक्ष का नेता एक संवैधानिक पद पर है उसके मंच पर देश के प्रधानमंत्री के मां को गाली देना जनता बर्दाश्त नहीं करेगी । यह हताशा का परिचायक है सबके पैर तले जमीन खिसक चुका है। जैसे अंतिम क्षण में व्यक्ति सेंसलेस हो जाता है तो अनाप-शनाप बोलता है यह उसी तरह है। अतिपिछड़े परिवार में जन्मे है इसलिए गाली दिया जा रहा है। उनका नौटंकी वोट चोरी का नहीं चलेगा। चारा घोटाला अलकतरा घोटाला, खेल घोटाला, स्पेक्ट्रम घोटाला, वर्दी घोटाला, हेलीकॉप्टर घोटाला माता-पिता किए हैं और चोरी की बात तुम दूसरे पर करते हो। जहां तुम्हारी सरकार बनती है वहां वोट चोरी नहीं होता। जनता कभी तुम पर भरोसा नहीं करेगी । पटना में बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच लाठी चलने के मामले पर बोले पूरे देश में उबाल है वैसे लोगों को हर दंड देना चाहिए। उसको माफ नहीं किया जा सकता। चुनाव आयोग द्वारा तीन लाख से अधिक नए मतदाताओं को नोटिस भेजने पर बोले मतदाता पुनरीक्षण का कार्य पहले से होते आ रहा है। आज 65 लाख मतदाताओं का नाम फर्जी तरीका से थे काटा है जो मृत हैं ,जिनका दो जगह है। विपछ को सामान्य मतदाता को भरोसा क्यों नहीं है। नए मतदाताओं को साक्ष्य तो देना पड़ेगा इनके पास कोई एजेंडा नहीं है जबरन मुद्दा बना रहे हैं। - जनार्दन सिंह सिग्रीवाल - सांसद ..... वन टू वन......
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Aug 29, 2025 15:00:48
Hajipur, Bihar:
खबर वैशाली से आ रही है जहाँ जमीनी विवाद में भू माफियाओं की करतूत से परेशान एक युवक ने समाहरणालय में आत्मदाह का प्रयास किया हालांकि समाहरणालय में मौजूद पुलिस प्रशासन के लोगो ने युवक आग लगाने से रोक लिया जिसके बाद उसे नगर थाना के हवाले कर दिया गया है।दरअसल लालगंज थाना क्षेत्र के गरौना गांव निवासी संजीत कुमार तिवारी ने अपने परिवार के साथ यह कदम उठाया जिससे प्रशासनिक महकमे में खलबली मच गई।पीड़ित युवक संजीत ने आरोप लगाया कि भू-माफिया ने फर्जी दस्तावेज बनाकर उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया है उसने बताया कि लालगंज सीओ और थाना की पुलिस से भी गुहार लगाई लेकिन किसी ने कोई कार्रवाई नहीं कि जबकि भू माफिया लगातार धमकी दे रहे है।हालांकि सदर एसडीएम रामबाबू बैठा ने बताया कि गलती से पुराने सर्वे में उक्त जमीन संजीत के नाम पर हो गया है जिसे वह बेचना चाहता है लेकिन जिन लोगो पर यह आरोप लगा रहा है उन लोगो के नाम पर जमीन भी हो चुका है और पिछले कई वर्षों ने उन्ही लोगो का जमीन पर कब्जा भी है।ऐसे में युवक को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।बता दे कि इसी जमीन विवाद को लेकर 4 से 5 दिन पहले लालगंज में गोली बारी हुई थी जिसमे पुलिस ने 4 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेजा था।बहरहाल जिस तरह से युवक ने सरेआम समाहरणालय में आत्मदाह का प्रयास किया है उससे समाहरणालय की सुरक्षा के साथ साथ वैशाली पुलिस प्रशासन पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है। बाइट-संजीत कुमार तिवारी,पीड़ित
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Aug 29, 2025 15:00:41
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- महागठंधन के वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मां को गाली पढ़ने को लेकर मुजफ्फरपुर के एक अदालत में दर्ज़ हुआ परिवाद,कोर्ट ने परिवाद दर्ज करते हुए सुनबाई के लिए 11 सितंबर की तिथि निर्धारित की है Anchor - वोटर अधिकार यात्रा में घूम रहे राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मुश्किल बढ़ती हुई दिख रही है.मुजफ्फरपुर के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी की अदालत में राहुल गांधी और बिहार सरकार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर अपराधिक मामला दर्ज कराया गया है.सीजेएम ने दर्ज परिवाद पत्र सुनबाई के लिए 11 सितंबर की तिथि निर्धारित किया है.दर्ज परिवाद में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सहित सैंकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओ को आरोपी बनाया गया है. अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह ने कहा कि वोटर अधिकार यात्रा के दौरान दरभंगा में खुले मंच से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वर्गीय माताजी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हुए कई शब्द का प्रयोग किया गया था. जिससे देश के प्रधानमंत्री को अपना आदर्श मानने वाले लोगों के भावनाओं के साथ ठेस पहुंचाया गया है और उनके भावना को आहत किया गया है. अब कोर्ट ने इस मामले पर सुनवाई के लिए 11 सितंबर की तिथि निर्धारित की है. वही अधिवक्ता अनिल कुमार सिंह ने कहा इस मामले में राहुल गांधी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को 2 साल से लेकर आजीवन कारावास की सजा हो सकती है. बाइट - अनिल कुमार सिंह, अधिवक्ता सह परिवादी *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
comment0
Report
Aug 29, 2025 14:56:20
Deoria, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद के पथरदेवा नगर पंचायत द्वारा महुआरी में खेल मैदान की जमीन पर एक मकान बनवाने का मामला प्रकाश में आया है इसकी नींव बनकर तैयार हो चुकी है जब इसकी जानकारी यहां के लोगों को हुई तो वे इसका विरोध करने लगे यही नही महिलाओं द्वारा धरना दिया गया इसकी शिकायत राज कपूर शर्मा पूर्व प्रधान और ओम प्रकाश मद्देशिया समेत इलाके के कई लोगों ने डीएम दिव्या मित्तल से मिलकर की है आई जी आर एस पोर्टल पर भी इसकी शिकायत हुई।इस मामले में ई ओ हिमांशु सिंह का कहना है कि यह मामला संज्ञान में आया गई
4
comment0
Report
Aug 29, 2025 14:44:24
Sheikhpura, Bihar:
यातायात थाना यातायात नियमों के सख्ती से पालन को लेकर एक्शन के मूड में दिख रहा है इसी कड़ी में गुरुवार को यातायात थाना अध्यक्ष सदाशिव कुमार शाहा ने खुद यातायात नियमों के पालन को लेकर अभियान की कमान संभाला और जिले के शेखपुसराय,बरबीघा और नगर थाना में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया।इस दौरान बिना हेलमेट चालकों से जुर्माना की राशि की बसूल किया गया जबकि चार चक्का और बड़े बहनों जो बिना सीट बेल्ट के सहित अन्य नियमों की अनदेखी कर यात्रा कर रहे थे उनसे जुर्माना की राशि बसूल किया।साथ ही लोगों से यातायात नियमों के पालन कर सड़क पर चलने की अपील की।इस मौके पर यातायात थानाध्यक्ष सदाशिव कुमार शाहा ने बताया कि एक दिन में कुल 167 गाड़ियों से 2 लाख 34 हजार रुपया जुर्माना वसूल किया गया। उन्होंने कहा कि यातायात थाना का जुर्माना मकसद नहीं है ब
2
comment0
Report
Aug 29, 2025 14:31:58
Datelikalan, Uttar Pradesh:
जनपद लखीमपुर खीरी के थाना क्षेत्र मितौली के गांव रेवाना में उस समय सनसनी फैल गई जब सात माह के बच्चे को नशे की हालत में पिता पैर पकड़ के चल दिया, बच्चों को लेकर के कुर्सी पर बैठा था कुर्सी सहित पिता जमीन पर गिरा बच्चा भी छूट कर जमीन पर गिर गया, इसके बाद सात माह के बच्चे की मौत हो गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए शव को अंत परीक्षण के लिए भेजते हुए मामले के तहकीकात में लगी हुई है।
3
comment0
Report
Aug 29, 2025 14:30:30
Sigudi, Madhya Pradesh:
ज़िले में राष्ट्रीय मध्यान्ह भोजन योजना अंतर्गत एमडीएम संचालित करने वाली स्व सहायता समूह की महिलाओं ने उक्त योजना से संबंधित राशि दिलाए जाने के संदर्भ का एक ज्ञापन जिला कलेक्टर महोदय के नाम सौंपा है। उक्त योजना अंतर्गत कार्यरत महिला स्व सहायता समूह की सदस्यों ने बताया कि हमें विगत 5 माह से संबंधित राशि अप्राप्त है जिस हेतु कई बार संबंधित जनों को मौखिक सूचना दी गई किंतु कोई उचित कार्यवाही नहीं की गई उक्त राशि न मिलने से हमें मध्यान भोजन संबंधित सब्जी तेल मसाले दाल और गैस सिलेंडर इत्यादि नहीं खरीद पा रहे जिससे समूह संचालन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है अतः उक्त लंबित राशि का भुगतान अभिलंब कराए जाने हेतु जिला कलेक्टर महोदय से मांग की है।
8
comment0
Report
Aug 29, 2025 14:23:27
Hapur, Uttar Pradesh:
खबर यूपी के हापुड़ से है। जहां पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम आजपुर दहपा में दुकानदार को दबंगों से कोलड्रिंक व नमकीन के पैसे मांगना भरी पड़ गया। बताया जा रहा है। गांव के दो दबंग युवकों ने दुकानदार से कोलड्रिंक व नमकीन ली थी जिसके पैसे मांगने पर दबंगों ने दुकानदार की जमकर पिटाई की है। वही मारपीट का ये वीडियो अब सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है।
9
comment0
Report
AYAmit Yadav
Aug 29, 2025 14:20:13
Jaipur, Rajasthan:
खबर:--TV+HYPER KHABAR... जिला:--KOTPUTLI_BAHROR विधानसभा:--बानसूर जिला रिपोर्टर:--Amit_Yadav इन्फॉर्मर:--Amit_yadav लोकेशन:--बानसूर Mob:--9694131304 Twitter:--@amitktp888,@AmitYad28215022 इंट्रो:--बानसूर(कोटपूतली).....बानसूर में सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर राष्ट्रीय और जन सुरक्षा के लिए एक विशेष साइबर जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। रोटी बैंक की पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। बानसूर थाना अधिकारी सुरेन्द्र मालिक और रोटी बैंक संचालक डॉ. आर.सी. यादव ने रैली को हरी झंडी दिखाई। रैली पेट्रोल पंप से शुरू होकर कस्बे के मुख्य मार्गों से होते हुए हरसौरा चौक तक पहुंची। छात्रों ने बैनर के माध्यम से लोगों को साइबर सुरक्षा का संदेश दिया। इससे पहले थाना अधिकारी ने बाईपास स्थित एक निजी स्कूल में बच्चों को साइबर सुरक्षा के महत्वपूर्ण टिप्स दिए। उन्होंने बताया कि व्यक्तिगत जानकारी शेयर न करें, अनजान वेब पेज से गेमिंग एप्स डाउनलोड न करें और सोशल मीडिया का सीमित उपयोग करें। साथ ही किसी अनजान व्यक्ति को ओटीपी न बताने की सलाह दी।
6
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Aug 29, 2025 14:20:02
Noida, Uttar Pradesh:
BabulalDhayal18 जयपुर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से ब्राजील के राजदूत की मुलाकात केनेथ फेलिक्स हैकिंस्की दा नोब्रेगा ने की सीएम से मुलाकात CM से औद्योगिक निवेश और विकास के विभिन्न मुद्दों पर की चर्चा
5
comment0
Report
DSDM Seshagiri
Aug 29, 2025 14:19:47
Hyderabad, Telangana:
HYD MUSLIM ON RSS SOURCE: LIVE U 97-144 Prof Mohammad Ansari, OU Rtd & Minority rights protection org On Demography: `Its not good for any country, it impacts nations wealth and effects on the country on rates should stop due to RRS formula internal issues On Population: `Alha gives us, it depends on my capacity, I'll take care of my family my strength of taking care even Hindus so many lalu prasad - modhi family - before family panning in Hindus also same`` On Conversion: 'Self conversion is accepted fordable conversion is not accepted you follow ur religion it comes from those days, we never ever encouraged only RSS doing it ghar vapasi.` On Non veg ban: `90% nonveg ban impacts Hindus who told you to control on my food? Who gave freedom to him to command on my food.' On Akhand Bharat: 'Its divided and ruling RSS formula is happening so far due to the slogan country is getting divided `
10
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Aug 29, 2025 14:19:39
Noida, Uttar Pradesh:
एंकर पहाड़ो में हो रही भारी बारिश मुसीबत बनकर बरस रही है । कमेडा से लेकर बद्रीनाथ नेशनल हाइवे कई स्थानों पर बाधित हो गया था। लेकिन प्रशाषन की मशीनरी द्वारा कमेडा से बद्रीनाथ तक हाइवे को खोल दिया गया है ।
10
comment0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Aug 29, 2025 14:19:31
Chamoli, Uttarakhand:
नन्दानगर पुलिस सतर्क – जनता को किया अलर्ट चुफलागाड़ नदी का जलस्तर बढ़ने व भवनों में दरारें आने की सूचना पर थाना नन्दानगर पुलिस लगातार गश्त व अनाउंसमेंट कर रही है। लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।
7
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Aug 29, 2025 14:19:14
Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत एंकर :--- बागपत के एक इंटर कॉलेज में जय भीम बोलने पर छात्रों की पिटाई का आरोप लगा है।एसपी ऑफिस पहुंचे छात्रों ने कॉलेज के पीटीआई और अन्य अध्यापकों पर जय भीम बोलने पर पिटाई करने का आरोप लगाया है ।उनका कहना है कि प्रार्थना सभा के दौरान कॉलेज में जय श्री राम और भारत माता की जय के नारे लगाए जाते है। इस दौरान कालेज के दलित छात्रों ने जय भीम का नारा लगा दिया। जिससे कॉलेज का पीटीआई आकाश गुस्से में आ गया।और उसने दलित छात्रों को एक साइड कर उनकी पिटाई की।आरोप है कि छात्रों के शरीर पर पिटाई के निशान बने हुए हैं ।आज बागपत एसपी ऑफिस पहुंचे छात्रों ने शिकायत करते हुए स्कूल टीचरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।एसपी ऑफिस पहुंचे छात्रों के नाम सक्षम और अन्य साथ पहुंचे।और लिखित शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग। बाईट :--- पीड़ित छात्र
7
comment0
Report
ABAnnu Babu Chaurasia
Aug 29, 2025 14:18:57
Etawah, Uttar Pradesh:
स्लग:-बालक की रहस्यमई मौत से सनसनी/इटावा/अन्नू चौरसिया/29/08/2025/09410078610 एंकरइंट्रो:-इटावा जनपद में एक बालक की संदिग्ध परिस्थितियों में गला कटने के बाद हुई दर्दनाक मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है आखिर इस मौत की क्या वजह है पुलिस शब कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वी. ओ.:-इटावा जनपद के थाना शहर कोतवाली इलाके में गाड़ीपुरा नई बस्ती में एक 11 वर्षीय बालक का शव मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई बताया गया है कि मोहल्ले का ही रहने वाला बालक आहिल जो कि अपने घर से सुबह कबाड़ बीनने के लिए निकला हुआ था लेकिन उसके बाद लोगों ने उसका शव खून से लथपथ पड़ा हुआ देखा शव को देखकर ऐसा लग रहा है कि बालक का गला चाकू से रेतकर हत्या करके फेंका गया हो घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुटी है हालांकि इस पूरे मामले को लेकर पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच रिपोर्ट का इंतजार कर रही है कि आखिर मौत की वजह क्या रही होगी , आखिर 11 वर्षीय बालक की मौत के लेकर कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं कि इतने मासूम की हत्या किस लिए की गई होगी मासूम को जिला अस्पताल में पुलिस के द्वारा ले जाया गया जहां पर डॉक्टर ने परीक्षण के दौरान मृत घोषित कर दिया था उसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया बाइट:मुबीना परिजन बाइट:-अभयनाथ त्रिपाठी - एसपी सिटी
7
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top