Back
Kumar Ranjanबिहार चुनाव मे हार के बाद यूपी मे जंगल राज के ब्रांड एम्बेसडर सदमे में है।- शलभ मणि।
Deoria, Uttar Pradesh:
बिहार चुनाव मे हार के बाद यूपी मे जंगल राज के ब्रांड एम्बेसडर सदमे में है।- शलभ मणि।
बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत पर यूपी के देवरिया जिले में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहर के सुभाष चौक पर फुल मिठाई बांट और डीजे की धुन पर नाच कर जश्न मनाया।
इस दौरान भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी ने अखिलेश यादव के बयान की बिहार में जो खेल SIR ने किया है वो प. बंगाल, तमिलनाडू, यूपी और बाक़ी जगह पर अब नहीं हो पायेगा।
क्योंकि इस चुनावी साज़िश का अब भंडाफोड़ हो चुका है। अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलन देगे।
201
Report
विजयदशमी पर कन्या पूजन ।
Deoria, Uttar Pradesh:
विजयादशमी पर्व पर यूपी के देवरिया में मां दुर्गा रूप में 501 कन्याओं का पूजन एवं प्रसाद ग्रहण का आयोजन किया गया जिसमें देवरिया से भाजपा सांसद शशांक मणि त्रिपाठी व पूर्व सांसद डॉक्टर रमापति राम त्रिपाठी पहुंचे थे इनके द्वारा भी कन्याओं को पत्तल में प्रसाद परोसा गया।आयोजक भाजपा नेता बजरंगी मणि ने बताया कि 5 साल पहले उनके मन में यह विचार आया था जिसके बाद से वे लगातार हर वर्ष कन्यापूजन व विशाल भंडारा का आयोजन कर रहे है।वही इसमें मुख्य भूमिका निभाने वाले इस्राफील ने कहा कि बजरंगी जी के हौसले होरहा है
11
Report
हर साल इसराफिल ऊर्फ गब्बर करते हैं कन्या पूजन।
Deoria, Uttar Pradesh:
उत्तर प्रदेश के देवरिया में शारदीय नवरात्रि की नवमी तिथि पर सम्राट क्लब द्वारा एक भव्य कन्या पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें 1008 कन्याओं का विधिवत पूजन कर उन्हें प्रसाद एवं उपहार वितरित किए गए इस आयोजन में मुख्य तौर पर मुस्लिम शख्स इसराफिल उर्फ गब्बर की भूमिका रहती है वे कन्याओं को प्रसाद वितरित करते है उनका कहना था कि वे हिन्दू-मुसलमान में कोई भेद भाव नही करते उनके घर के सामने ही दुर्गा माँ का पंडाल सजा है और वे भी पूरी तरह से सात्विक रहते है।
14
Report
लोकतांत्रिक संस्थाएं खतरे में है उसके लिए संघर्ष करना ही सही मायनों में मोहन सिंह श्रद्धांजलि होगी।
Deoria, Uttar Pradesh:
लोकतांत्रिक संस्थाएं खतरे में है उसके लिए संघर्ष करना ही सही मायनों में मोहन सिंह जी को श्रद्धांजलि होगा---- सपा राष्ट्रीय सचिव। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रहे स्वर्गीय मोहन सिंह की 12 वीं पुण्यतिथि मनाई गई जिला पंचायत सभागार में जिले के सैकड़ों समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अपने नेता की पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने पहुंचे थे।इसमें स्वर्गीय मोहन सिंह के समाज के प्रति किये गए योगदान को याद किया ।
14
Report
Advertisement
सपा वरिष्ठ नेता स्वर्गीय मोहन सिंह की 22 सितम्बर को मनाई जाएगी पुण्यतिथि। एंकर-समाजवादी पार्टी के व
Deoria, Uttar Pradesh:
सपा वरिष्ठ नेता स्वर्गीय मोहन सिंह की 22 सितम्बर को मनाई जाएगी पुण्यतिथि। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता स्वर्गीय मोहन सिंह की पुण्यतिथि 22 सितम्बर को जिला पंचायत सभागार में मनायी जाएगी यह जानकारी नेता जी की बेटी व पूर्व राज्य सभा सदस्य कनकलता सिंह ने प्रेस वार्ता के दौरान दी।कनकलता सिंह ने कहा कि उनके पिता का समाजहित में बड़ा योगदान रहा है ।और पुण्यतिथि के अवसर पर उनके साथी व समाजवादी पार्टी का कार्यकर्ता उपस्थित होंगे और उन्हें श्रद्धा-सुमन अर्पित कर उन्हें उनके योगदान को याद किया।
14
Report