Back

बारिश' नाम से गीत की देवरिया में लांचिंग।
Deoria, Uttar Pradesh:
Kumar Ranjan (Deoria) पूरे देश में मानसून छाया है और इस मौसम को और भी खुशगवार बनाने के लिए जी म्यूजिक और भटाडिया इंटरप्राइजेज की तरफ से 'ये बारिश'नाम से गीत की देवरिया में लांचिंग की गई वजह है सोमित शर्मा जिसने इसे संगीत से सँवारा है। देवरिया के छोटे जनपद से आने वाले सोमित शर्मा के इस गाने की धूम मची है। बुधवार को शहर के कसया रोड स्थित पार्थ होटल में इसकी लांचिंग की गई इस अवसर पर इस गीत में योगदान देने वाले सभी कलाकार मुम्बई से पहुंचे थेइस गीत को बाबा हर्षित,,दीपाली बब्बर और अनुष्का पांडेय
15
Report
Kumar Ranjan( Deoria) विजय लक्ष्मी गौतम ने सपा पर साधारण निशान।
Deoria, Uttar Pradesh:
पत्रकारों नें सवाल किया कि साजिद रसीदी ने डिंपल यादव पर अभद्र टिप्पणी किया है और सपा कार्यकर्ताओं ने साजिद रसीदी को एक पीट दिया है।
सपा सांसद डिम्पल यादव पर मौलाना शाजिद रशीदी द्वारा अभद्र टिप्पणी करने पर सपा मुखिया अखिलेश यादव की चुप्पी पर उत्तर प्रदेश सरकार की ग्राम्य विकास राजमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम ने हमला बोला है मंत्री ने कहा की मुझे लगता है कि समाजवादी पार्टी जो कहती है की वो करती नही है।पत्नी की कोई उल्टा सीधा बोला है कल उनकी बेटी को बोलेगा। इससे इनका कोई सरोकार नहीं है यदि सरोकार होता
14
Report
अखिलेश यादव जी PDA के नेता नहीं है ठग्गू नेता है ठग्गुओं के नेता है।राजीव पासवान लोजपा प्रदेश अध्यक्
Deoria, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट-कुमार रंजन
लोकेशन-देवरिया यूपी लोक जन शक्ति पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अखिलेश यादव चोर उचक्को का सम्मान करते है।उत्तर प्रदेश के देवरिया में लोक जन शक्ति पार्टी द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया था जिसमें प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट राजीव पासवान मुख्य अतिथि के रूप में थे वे उत्तर प्रदेश में पार्टी का विस्तार करने हेतु जगह जगह कार्यकर्ताओं की मीटिंग कर रहे है। जब उनसे इटावा के कथावाचकों को अखिलेश यादव द्वारा सम्मानित किये जाने का सवाल किये गया तो? कहां
1
Report
देवरिया के रुद्रपुर में युवक की पिटाई का वीडियो हुआ वायरल।
Deoria, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट- कुमार रंजन। लोकेशन- रुद्रपुर। देवरिया के रुद्रपुर में युवक को मिली तालिबानी सजा, युवक क़ी इलाज के दौरान हुई मौत, बेरहमी से युवक क़ी पिटाई का लाइव वीडिओ वायरल, पुलिस एक हत्यारोपी को किया गिरफ्तार।
1
Report
Advertisement
सड़क पर पड़े पत्थर से बाइक सवार की गिरकर मौत।
Deoria, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट-कुमार रंजन
लोकेशन -देवरिया।
सड़क पर पड़े पत्थर से बाइक सवार टकराकर कर गिरा, बाइक पर सवार देवरिया डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक के बेटे की मौत, सीसीटीवी वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के देवरिया, खुखुन्दू थाना क्षेत्र के बैरौना चौराहे के पास सड़क पर पड़े पत्थर से बाइक टकराकर गिर गई। इस सड़क हादसे की वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गई है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
दरअसल बाइक पर सवार देवरिया डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक का बेटा है।
0
Report