Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hyderabad500029
क्या RSS के फॉर्मूले से देश की जनसंख्या पर असर पड़ रहा है?
DSDM Seshagiri
Aug 29, 2025 14:19:47
Hyderabad, Telangana
HYD MUSLIM ON RSS SOURCE: LIVE U 97-144 Prof Mohammad Ansari, OU Rtd & Minority rights protection org On Demography: `Its not good for any country, it impacts nations wealth and effects on the country on rates should stop due to RRS formula internal issues On Population: `Alha gives us, it depends on my capacity, I'll take care of my family my strength of taking care even Hindus so many lalu prasad - modhi family - before family panning in Hindus also same`` On Conversion: 'Self conversion is accepted fordable conversion is not accepted you follow ur religion it comes from those days, we never ever encouraged only RSS doing it ghar vapasi.` On Non veg ban: `90% nonveg ban impacts Hindus who told you to control on my food? Who gave freedom to him to command on my food.' On Akhand Bharat: 'Its divided and ruling RSS formula is happening so far due to the slogan country is getting divided `
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NPNavratan Prajapat
Aug 29, 2025 16:33:04
Churu, Rajasthan:
चूरू विधानसभा- रतनगढ़ लोकेशन--रतनगढ़ संवाददाता- नवरतन प्रजापत मोबाइल-9414776072_9672534751 लड़की को उठाकर ले जाने का आरोप रतनगढ़। तहसील के गांव दाउदसर में अपने घर में सो रही एक लड़की को गांव का ही एक युवक जबरन उठाकर ले गया। जब लड़की से अभद्रता की, तो उसने शोर मचाया, तो गांव के लोग मौके पर पहुंचे, जिस पर आरोपी वहां से फरार हो गया। इस घटना को लेकर लड़की के भाई ने गुरुवार की रात पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने बताया कि गांव दाउदसर निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को दी रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि वे परिवार सहित खेत में ढ़ाणी बनाकर रहते। 27 अगस्त की रात तीन बजे गांव का 20 वर्षीय विक्रमसिंह उसकी ढाणी में घुस गया तथा सो रही बहिन को जबरन उठाकर गांव के जोहड़ में बनी कुंड पर ले गया। जब नाबालिगा ने शोर मचाने का प्रयास किया, तो आरोपी ने मुंह पर हाथ रख दिया। इस दौरान आरोपी ने जब उसके कपड़े खोलने का प्रयास किया, तो उसने शोर मचाया, जिस पर गांव के लोग मौके पर पहुंचे, जिस पर आरोपी मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच सब इंसपेक्टर सुभाषचंद्र के सुपुर्द की है। नवरतन प्रजापत जी मीडिया चूरू Mob. 9414776072
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Aug 29, 2025 16:32:54
Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़ एंकर इंट्रो_ झालावाड जिले के डग थाना इलाके मे गत दिनों नशे के सौदागरों के खिलाफ पुलिस की बड़ी कार्यवाही के दौरान सरिये से भरे ट्रक में अवैध मादक पदार्थ 103 किलो गांजा बरामद होने के मामले में आज पुलिस ने गिरफ्तार मादक पदार्थ तस्करों की झालरापाटन के प्रमुख बाजारों में मौका तस्दीक के लिए ले जाते वक्त पैदल परेड करवाई । इस दौरान तस्करों को सरे बाजार पुलिस के घेरे मे पैदल घूमाते देखा तो सड़क किनारे लोगों की भारी भीड़ भी जमा हो गई। VO 1_ मामले में जानकारी देते हुए झालावाड़ पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया कि गत दिनों जिले के डग थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ कार्यवाही करते हुए लोहे के सरिये से भरे ट्रक मे छुपाकर ले जाया जा रहा अवैध मादक पदार्थ 103 किलो गांजा बरामद किया था। इस मामले मे पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया था, जिनमें एक सेना का जवान भी शामिल है । पुलिस के अनुसार गिरफ्तार तस्करों में से दो तस्कर झालरापाटन कस्बे के निवासी हैं, वहीं अब पुलिस ने इसी मामले मे मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त 2 अन्य बड़े तस्करों को भी गिरफ्तार किया है, जो अवैध गांजा की डिलीवरी और सप्लाई करते थे। गिरफ्तार दोनों तस्कर आजाद व रईस भी झालरापाटन के निवासी है । ऐसे मे पुलिस ने उनके द्वारा मादक पदार्थ सप्लाई व डिलीवरी के पॉइंट की मौका तस्दीक करवाई और तस्करों की भारी जाप्ते के बीच सरे बाजार पैदल परैड करवाई। फटे कपड़े में लंगड़ाते नशे के इन पांच सौदागरो की जब डीएसपी हर्षराज सिंह की मौजूदगी में झालरापाटन थाना पुलिस ने शहर के मुख्य बाजारों में परेड कराई, तो सड़क किनारे लोगों की भी भीड़ जमा हो गई। इस दौरान नशे के विक्रेता ये सभी बदमाश भी शहरवासियों से आंख बचाकर नजर झुकाए सड़क पर चलते दिखे। पुलिस द्वारा इस दौरान गिरफ्तार नशा विक्रेताओं द्वारा खरीद व बिक्री के लिए उपयोग किए जाने वाली जगह की भी तस्दीक करवाई गई। बाइट_ अमित कुमार (एस पी झालावाड)
0
comment0
Report
MSManish Singh
Aug 29, 2025 16:32:46
Mumbai, Maharashtra:
date/-29.08.25 report/-manish kumar singh ara bihar anchor)- वोट चोर गद्दी छोड़ के नारों के बीच कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता आज एक दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं।आरा में आज भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए और एक दूसरे के बीच धक्का मुक्की करने लगे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव का पुतला दहन किया। इसी दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता भी पहुंच गए। जिसके बाद बात बढ़ गई। कांग्रेसियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया और नारेबाजी भी की। देखते ही देखते दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में तीखी बहस और नोकझोंक होने लगी मामला तब बिगड़ने लगा जब जब मारपीट तक की नौबत आ गई। माहौल इतना गरमाया कि कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई तक हो गई। काफी अफरा-तफरी का माहौल हो गया। कांग्रेसियों ने भाजपा पर लोकतांत्रिक विरोध को कुचलने का आरोप लगाया। इस बीच पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। मामला शहीद भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय के पास का है।दरअसल, राहुल गांधी के 'वोटर अधिकार यात्रा' कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहा गया था। इसी का भाजपा के कार्यकर्ता विरोध जा रहे थे।भाजपा की ओर से आरा विधायक अमरेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष दुर्गाराज समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं, कांग्रेस की ओर से जिलाध्यक्ष अशोक राम, नेता अभिषेक द्विवेदी और अमित द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।वहीं, हंगामा के दौरान स्थिति बिगड़ती जा रही थी। सड़क जाम हो गया था। माहौल काफी तनाव का हो रहा था। जिसको देखते हुए पुलिस ने हस्तक्षेप किया। हल्का बल प्रयोग कर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को पीछे हटाया गया। किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया गया। हालांकि, दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच देर तक तनावपूर्ण माहौल बना रहा। बाइट/-कांग्रेस नेता बाइट/- जीवन कुमार(एम एल सी)
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Aug 29, 2025 16:32:16
Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,, Mrityunjai Mishra ----- बोकारो में विस्थापितों का आंदोलन। मौके पर पहुंचे निरसा विधायक अरूप चटर्जी ने कहा कि विस्थापितों के साथ न्याय नहीं हुआ तो होगा जोरदार आंदोलन। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा विस्थापित गांवों के 6 मौजा का जमीन BSL को म्यूटेशन कर दिया गया जो गलत है और इस बात को मुख्यमंत्री को अवगत कराएंगे। विधायक ने आगे कहा कि सरकार हमारी है लेकिन जरूरत पड़ी तो विस्थापितों के मुद्दे को लेकर सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेंगे। बताते चले कि बोकारो जिले के उत्तरी क्षेत्र के 6 प्रस्तावित पंचायत को अधिसूचना, गजट प्रकाशित कर पंचायत मे शामिल करने की मांग को लेकर विस्तापितों ने डीसी कार्यालय के समक्ष धरना दिया। विस्थापित नेताओं ने कहा कि तत्कालीन राज्य सरकार 60 वर्ष पूर्व 10 मिलियन टन इस्पात कारखाना विस्तारित करने की घोषणा किया, इसी के नाम पर 49 मौजा के विस्थापितों से उनके जमीन भी अधिग्रहित किया गया लेकिन आज तक बोकारो स्टील प्रबंधन ने विस्थापितों को कोई सुविधा नहीं दिया। नेताओं ने कहा कि 2010 मे 13 मौजा को पंचायत का दर्जा दी गयी, लेकिन 7 मौजा के विस्थापितो को पंचायत का दर्जा नहीं दिया गया जिससे इन गांवो का विकास आज तक अवरुद्ध है।नेताओं ने कहा कि हम विस्थापितों को जमीन के बदले ना तो मुआब्जा मिला और ना ही नियोजन? हम सांसद, विधायक के चुनाव मे वोटिंग भी करते है लेकिन पंचायत चुनाव मे भाग नहीं ले पाते है लिहाजा विकास के किरणों से कोसो दूर है। नेताओं ने कहा कि पंचायत मे शामिल करने के लिए गजट प्रकाशित कर अधिसूचना अविलम्ब जारी किया जाय अन्यथा आंदोलन और तीब्र होगा। मौके पर पहुंचे निरसा विधायक अरुप चटर्जी ने कहा कि बोकारो जिला प्रशासन ने सेल के साथ मिलकर जमीन का दाखिल ख़ारिज करवाया है जो गलत है उन्हें दाखिल ख़ारिज को कैंसिल करना चाहिए अन्यथा आंदोलन बड़ा होगा। बाइट -- अरुप चटर्जी विधायक, निरसा
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Aug 29, 2025 16:32:08
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर - सीएम भजनलाल शर्मा ने ली बैठक सीएम कार्यालय में राज्य के आभूषण, टेक्सटाइल, बैठक में लेदर एवं हैंडीक्राफ्ट उद्योग से जुड़े प्रतिनिधि रहे मौजूद बैठक में अमेरिका द्वारा लगाए गए टैरिफ से उत्पन्न स्थिति पर की चर्चा अमेरिका ने भारतीय निर्यात पर लगाया है है अतिरिक्त टैरिफ
0
comment0
Report
RARAM ANUJ
Aug 29, 2025 16:31:22
Dehradun, Uttarakhand:
Anchor राजधानी देहरादून के थाना रायपुर क्षेत्र में कंस्ट्रक्शन साइट की केयरटेकर जर्रार अहमद की हत्या करने वाले आरोपी परवीन और पवन रावत को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दो दिन पहले कंस्ट्रक्शन साइट पर दोनों आरोपी चोरी करने गए थे केयरटेकर ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की थी ऐसे में दोनों आरोपियों ने केयरटेकर की हत्या कर दी थी मोबाइल और 650 रुपए लूटकर दोनों आरोपी फरार हो गई थी पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जिनसे पूछताछ जारी है। दोनों आरोपी नशे के आदी बताए जा रहे हैं जिसकी वजह से उन्होंने हत्या की वारदात को अंजाम दिया है पुलिस ने आरोपियों के पास से मृतक का फोन बरामद किया है। बाइट अजय सिंह एसएसपी देहरादून
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Aug 29, 2025 16:31:11
Balrampur, Uttar Pradesh:
Slug:-बलरामपुर में संचालित मिला अवैध मदरसा, घर नुमा मदरसा में मिली 39 लड़कियां, प्रशासन ने पुलिस फोर्स के साथ मदरसा को कराया बंद VO-बलरामपुर से बड़ी खबर है, जहां बिना अनुमति संचालित हो रहा एक मदरसा प्रशासन ने बंद करा दिया है।थाना श्रीदत्तगंज क्षेत्र के कपौवा शेरपुर कर्बला के पास जामिया अलीमा सादिया नाम का मदरसा चल रहा था। जिसमें 39 छात्राएं रह रही थीं। अपर पुलिस अधीक्षक की अगुवाई में कई थानों की पुलिस और जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी की टीम ने मदरसे पर छापा मारा। यह कार्रवाई शुक्रवार देर शाम तक चली है। देखते ही देखते पूरा मदरसा क्षेत्र का इलाका छावनी में बदल गया। कार्रवाई की खबर फैलते ही मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण भी जुट गए।जांच में मदरसा संचालक गुलाम मैनुद्दीन किसी भी तरह का वैध दस्तावेज़ दिखाने में नाकाम रहे। यहां हॉस्टल की भी व्यवस्था थी, जहां सभी 39 छात्राएं ठहरी हुई थीं। प्रशासन ने छात्राओं के परिजनों से संपर्क कर उन्हें सुरक्षित सुपुर्द कर दिया। सीओ उतरौला राघवेंद्र सिंह ने बताया कि पूरे मामले की जांच जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी कर रहे हैं। दस्तावेज़ न मिलने की वजह से फिलहाल मदरसा बंद करा दिया गया है और आगे कानूनी कार्रवाई की जाएगी।प्रशासन का कहना है कि जिले में संचालित सभी मदरसों की जांच जारी है और जो भी बिना मान्यता या नियमों का पालन किए पाए जाएंगे, उनके खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।इस कार्रवाई के बाद इलाके में चर्चा तेज है कि आखिर इतने लंबे समय से यह मदरसा बिना अनुमति कैसे चलता रहा।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Aug 29, 2025 16:31:05
Kanpur, Uttar Pradesh:
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां वजीरगंज थाना अंतर्गत गौरिया गांव मैं घरेलू विवाद के चलते कातिल पति छोटे लाल द्वारा अपनी ही 45 वर्षीय पत्नी छोटका की धान के खेत में हंसिये से उसके गले को काट करके हत्या कर दी गई है। आरोपी पति छोटेलाल अपने नाम जितनी भी जमीन थी सब जमीन की बिक्री करके शराब पीकर सारा पैसा उड़ा दिया। पत्नी के नाम जो जमीन थी उसे भी बेचने के लिए बार-बार अपनी पत्नी छोटका पर दबाव बना रहा था। कई बार इसको लेकर के दोनों के बीच गाली गलौज वाद विवाद भी हो चुका है। आज जब दोपहर में फिर कातिल पति छोटेलाल ने अपनी पत्नी से जमीन बेचने को कहा तो पत्नी छोटका ने जमीन बेचने से मना कर दिया। इसके बाद मृतका छोटका अपने धन के खेत में खरपतवार की छंटाई करने के लिए चली गई। जहां कुछ ही देर बाद पति छोटेलाल भी पहुंचा और फिर वहां दोनों के बीच इसी बात को लेकर कहासुनी हु और छोटका ने जमीन बेचने से मना किया। इसी बात से नाराज होकर के धान के खेत में ही अचानक छोटका के गले पर हंसिये से ताबड़तोड़ हमला कर दिया और जहां उसकी मौत हो गई। देर शाम तक जब मृतका छोटका घर नहीं पहुंची तो छोटी बेटी करिश्मा स्कूल से लौटकर खेत में पहुंची। जहां मां की खून से लथपथ लाश देखकर उसकी चीख से गांव में कोहराम मच गया। जहां देखा कि उसकी मां छोटका की उसके ही पिता द्वारा हंसिये से वार करके हत्या कर दी गई है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वजीरगंज थाने की पुलिस और अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। मृतका छोटका के शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वजीरगंज थाने की पुलिस बेटी के तहरीर पर पिता के ही खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करके आरोपी कातिल पति की तलाश शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Aug 29, 2025 16:30:50
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....29.8.2025 Name.... Neena jain location ... saharanpur anchor....सहारनपुर जनपद के लखनौती किला विवाद: विकास त्यागी ने एसडीएम पर लगाए गंभीर आरोप, मुख्यमंत्री व हाईकोर्ट को लिखा पत्र FIR दर्ज करने की उठी मांग सहारनपुर गेट ऑफ यूपी”का सहारनपुर कहा जाने वाला लखनौती गांव इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। गांव में स्थित मुगलकालीन किला लंबे समय से अवैध कब्जों की चपेट में था।बजरंग दल के पूर्व संयोजक विकास त्यागी ने बताया कि इस किले से जुड़ा एक मामला 18 अगस्त को जिला न्यायालय, सहारनपुर में आया था। कोर्ट ने अवैध कब्जेदारों को बेदखली का आदेश दिया था, लेकिन 18 से 24 अगस्त तक स्थानीय प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।उन्होंने बताया कि जब 24 अगस्त को इस मामले की सूचना मुख्यमंत्री कार्यालय, कमिश्नर और डीएम सहारनपुर को दी गई, तब जाकर प्रशासन हरकत में आया। उसी दिन प्रशासन ने किले पर जाकर कोर्ट का आदेश कब्जाधारियों को रिसीव करवाया और 24 घंटे का समय दिया। कब्जाधारियों ने लिखित में दिया कि वे 24 घंटे बाद किला खाली कर देंगे।इसके बाद 26 अगस्त को एसडीएम नकुड़ और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे और किले को अपने कब्जे में ले लिया। कब्जाधारियों ने लिखित में स्वीकार किया कि वे किला खाली कर रहे हैं। इस प्रकार यह ऐतिहासिक संपत्ति पुनः राज्य सरकार के अधीन हो गई।लेकिन 27 अगस्त को हाई कोर्ट से स्टे आदेश आने की सूचना मिली। विकास त्यागी ने सवाल उठाया कि जब 26 तारीख को प्रशासन कोर्ट आदेश का पालन कर किला अपने कब्जे में ले चुका था, तो 27 तारीख को स्टे का क्या औचित्य रह गया?उन्होंने आरोप लगाया कि 27 अगस्त को कुछ लोग फिर से किले में घुसकर पंचायत करने लगे और प्रशासन ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की, जबकि यह कोर्ट की अवमानना थी। इस मामले में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए थी।विकास त्यागी ने स्थानीय प्रशासन, विशेषकर एसडीएम नकुड़ पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को बदनाम करने और कोर्ट की अवमानना कराने का काम हो रहा है। उन्होंने घोषणा की कि इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर शिकायत करेंगे। बाइट.... विकास त्यागी पूर्व संयोजक बजरंग दल बाइट... एसडीएम
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Aug 29, 2025 16:30:42
Kushinagar, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर - इलाज के दौरान मासूम बच्ची की मौत से मचा हंगामा - तेतरिया गांव के जितेंद्र पासवान की 4 साल की बेटी परी की हुई मौत - मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल पर लगाया लापरवाही का गंभीर आरोप - गुस्साए परिजनों ने किया जमकर हंगामा - अस्पताल प्रशासन और डॉक्टर पर कार्रवाई की उठाई मांग - शव को कब्जे में लेकर भेजा गया पोस्टमार्टम हाउस - इलाज करने वाले डॉ. वी.के. सिंह जिला अस्पताल में भी तैनात - प्राइवेट अस्पताल खोल कर भी करते हैं प्रैक्टिस - कसया थाना क्षेत्र के एनएच 28 स्थित सरस्वती चाइल्ड हॉस्पिटल का मामला।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Aug 29, 2025 16:30:18
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय पहुंचे जन सुराज स्वराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर। इस दौरान प्रशांत किशोर को कार्यकर्ताओं ने ग्राम जोशी के साथ स्वागत किया। साथ ही साथ प्रशांत किशोर ने अपने कार्यकर्ताओं को जोश भरने का भी काम किया। इस दौरान बिहार के बड़े समाजवादी नेताओं में शुमार और पूर्व मंत्री रामजीवन सिंह ने जन सुराज को अपना समर्थन दिया है। और उनके पुत्र डॉ राजीव नयन को आज बेगूसराय में उनके आवास पर आयोजित कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने जन सुराज में शामिल कराया। इस मौके पर प्रशांत किशोर ने कहा कि रामजीवन सिंह उन कुछ लोगों में हैं, जिनके बारे में कहा जाता है कि अगर वो सक्रिय होते तो राजनीति की दिशा कुछ और होती। इन्होंने अब जन सुराज को अपना आशीर्वाद दिया है और अपने पुत्र को पार्टी के कार्यों में शामिल होने की आज्ञा दी है। इसके लिए इनका आभार प्रकट करता हूं।बता दें कि रामजीवन सिंह का करीब 50 साल लंबा राजनीतिक जीवन रहा है। वो पांच बार विधायक और दो बार सांसद रहे हैं। कर्पूरी ठाकुर समेत बिहार की कई सरकारों में मंत्री रहे। जदयू के प्रदेश अध्यक्ष और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भी रहे। साल 2009 में उन्होंने सक्रिय राजनीति से संन्यास ले लिया। वहीं उनके पुत्र 59 साल के डॉ राजीव नयन बेगूसराय के मंझौल स्थित महेंद्र सावित्री कॉलेज के प्रिंसिपल हैं। इससे पहले 27 सालों तक इसी कॉलेज में प्रोफेसर रहे हैं। बाइट प्रशांत किशोर जन सुराज के सूत्रधार
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Aug 29, 2025 16:30:09
Danapur, Bihar:
पटना के मनेर l में 10 वर्षीय छात्रा के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या मामले में मनेर के स्थानीय लोगों मैं आज उसकी आत्मा के शांति के लिए कैंडल मार्च निकाला तो वही कैंडल मार्च के दौरान लोग आरोपी को फांसी की सजा की मांग करते दिखे मनेर थाने पर कैंडल मार्च में हजारों लोग शामिल हुए और आरोपियों को फांसी की मांग की तस्वीरों में आप देख सकते हैं किस तरह लोग 10 वर्षीय बच्चे की मौत के बाद गुस्से में है और उसके बाद हाथ में कैंडल लेकर उसे फांसी की मांग कर रहे हैं
0
comment0
Report
KSKamal Solanki
Aug 29, 2025 16:17:13
Dhar, Madhya Pradesh:
स्लग :-बाइक सहित नदी में बहा युवक बाल बाल बचा धार जिले के नालछा क्षेत्र में हो रही लगातार तेज बारिश से सोडपुर की बड़ी नदी उफान पर है। शुक्रवार को एक युवक बाइक से नदी पार करने का प्रयास कर रहा था, तभी अचानक संतुलन बिगड़ने से वह बाइक सहित तेज बहाव में बहने लगा गनीमत रही कि युवक ने हिम्मत और सूझबूझ से खुद को पानी से बाहर निकाल लिया, लेकिन उसकी बाइक नदी के तेज बहाव में बहकर खो गई। घटना के समय आसपास कोई मौजूद नहीं था, इसलिए युवक ने अपने साहस से अपनी जान बचाई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों और प्रशासन ने अपील की है कि बरसात के मौसम में उफनती नदियों व नालों के पास जाने या उन्हें पार करने की कोशिश न करें, क्योंकि जरा सी लापरवाही बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।
5
comment0
Report
PPPoonam Purohit
Aug 29, 2025 16:17:08
Shivpuri, Madhya Pradesh:
शिवपुरी-नगरपालिका शिवपुरी में हुए 57 करोड़ के फर्जीबाड़े के मामले में तीन पूर्व सीएमओ सस्पेंड ...पूर्व सीएमओ इंशाक धाकड़...सीएमओ शैलेश अवस्थी, सीएमओ केशव सगर हुए सस्पेंड..आयुक्त नगरीय प्रशासन ने की कारवाई।
4
comment0
Report
RDRAJKUMAR DIXIT
Aug 29, 2025 16:17:03
Sitapur, Uttar Pradesh:
9.30 PTC
5
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top