Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sheikhpura811105

एक्शन में यातायात थाना एक दिन में 167 गाड़ियों से 2 लाख 43 हजार जुर्मान बसूला,यातायात थानाध्यक्ष ने कहा जुर्माना लगाना मकशद नहीं नियम पालन हो

Aug 29, 2025 14:44:24
Sheikhpura, Bihar
यातायात थाना यातायात नियमों के सख्ती से पालन को लेकर एक्शन के मूड में दिख रहा है इसी कड़ी में गुरुवार को यातायात थाना अध्यक्ष सदाशिव कुमार शाहा ने खुद यातायात नियमों के पालन को लेकर अभियान की कमान संभाला और जिले के शेखपुसराय,बरबीघा और नगर थाना में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया।इस दौरान बिना हेलमेट चालकों से जुर्माना की राशि की बसूल किया गया जबकि चार चक्का और बड़े बहनों जो बिना सीट बेल्ट के सहित अन्य नियमों की अनदेखी कर यात्रा कर रहे थे उनसे जुर्माना की राशि बसूल किया।साथ ही लोगों से यातायात नियमों के पालन कर सड़क पर चलने की अपील की।इस मौके पर यातायात थानाध्यक्ष सदाशिव कुमार शाहा ने बताया कि एक दिन में कुल 167 गाड़ियों से 2 लाख 34 हजार रुपया जुर्माना वसूल किया गया। उन्होंने कहा कि यातायात थाना का जुर्माना मकसद नहीं है ब
13
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPramod Sharma
Aug 29, 2025 17:00:08
Noida, Uttar Pradesh:
दिल्ली क्राइम ब्रांच की बड़ी कार्रवाई नकली ENO, Sensodyne और Gold Flake बनाने वाला गिरोह पकड़ा, छह गिरफ्तार दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने राजधानी में नकली प्रोडक्ट्स बनाने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापेमारी कर करीब 30 लाख रुपये की नकली ENO, Sensodyne टूथपेस्ट और Gold Flake सिगरेट बरामद की हैं। इस मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। क्राइम ब्रांच को गुप्त सूचना मिली थी कि दिल्ली में नकली प्रोडक्ट्स बनाने और सप्लाई करने का काम हो रहा है। इसके बाद पुलिस टीम ने कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर लगातार छापेमारी की। पहली छापेमारी विजय विहार, रोहिणी और कश्मीरी गेट इलाके में हुई। इसके बाद 10 अगस्त को मजरी-कराला गांव और 11 अगस्त को बवाना में छापे मारे गए। यहां से नकली ENO और Sensodyne बनाने की दो फैक्ट्रियां पकड़ी गईं। मौके से मशीनें, पैकेजिंग मटेरियल और भारी मात्रा में नकली माल जब्त किया गया। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपियों में से कई पहले भी इस तरह की हरकतों में शामिल रह चुके हैं। 1. ओनम जैन उर्फ ओम (गाजियाबाद का रहने वाला) – साल 2022 से नकली ENO और Sensodyne सप्लाई कर रहा था। 2. सुरेंद्र बंसल (दिल्ली) – अप्रैल 2025 से नकली ENO बनाने की यूनिट चला रहा था। 3. शिवा उर्फ शिव कुमार (बवाना, दिल्ली) – नवंबर 2024 से नकली Sensodyne बना रहा था। 4. मनोेज कुमार गुप्ता (जयपुर, राजस्थान) – नकली ENO और Sensodyne खरीदता था। 5. दीपक उर्फ दीपु (रोहिणी, दिल्ली) – नकली ENO और Gold Flake सप्लाई करता था। 6. मनीष जैन (कैलाश नगर, दिल्ली) – नकली Gold Flake सिगरेट का खरीदार। पुलिस को छापों के दौरान बड़ी मात्रा में नकली सामान मिला, जिनमें शामिल हैं: 1 लाख से ज्यादा ENO के नकली स्टिकर्स 360 खाली डिब्बे और 1400 से ज्यादा पैक पाउडर 3,800 से ज्यादा Sensodyne के नकली टूथपेस्ट ट्यूब ढेरों पैकिंग बॉक्स, बोतल कैप्स और टेप रोल्स 2550 पैकेट नकली Gold Flake सिगरेट साथ ही, नकली सामान तैयार करने वाली भारी-भरकम मशीनें भी जब्त की गईं। क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदोरा ने बताया कि इस कार्रवाई से मार्केट में नकली प्रोडक्ट्स की सप्लाई रुक गई है। नकली सामान बेचने से न केवल लोगों की सेहत खतरे में पड़ती है, बल्कि असली कंपनियों को भी बड़ा नुकसान होता है। पुलिस ने कहा कि इस तरह का नेटवर्क पूरी तरह खत्म करने के लिए आगे की जांच जारी है।
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Aug 29, 2025 16:48:05
Jhansi, Uttar Pradesh:
एंकर-झांसी के पूंछ थाना क्षेत्र में बेतवा नदी पर बने एरच पुल से एक बीएससी के छात्र ने उफनाती नदी में छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि पिता की डाट से नाराज होकर छात्र ने यह कदम उठाया है। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने नाव के जरिये गोताखोरों की मदद से पानी में डूबे छात्र की कई घन्टे तक नदी में तलाश की लेकिन छात्र का पता नहीं चल सका है। वी/ओ.1- झांसी के ग्राम भदरवारा निवासी 21 वर्षीय बीएससी का छात्र अनिकेत को उसके पिता ने किसी बात को लेकर डांट फटकार लगा दी। जिससे वह नाराज होकर घर से बिना बताए निकल गया गया। इसके बाद वह बेतवा नदी पर बने एरच पुल पर पहुंचा और नदी के बीचों बीच अपनी बाइक पुल पर खड़ी कि फिर नदी में कूद गया। वहीं अधिक पानी होने से वह पल भर नदी के पानी में समाकर लापता हो गया। स्थानीय लोगों ने यह नजारा देकर कर घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पहुंची पुलिस ने बाइक के नंबर से युवक के घर का पता लगाया और सूचना परिजनों को दी, मौके पर पहुंचे परिवार के लोगों ने अपनी बाइक को पहचाना और गोताखोर की मदद से रेस्क्यू कर काफी तलाशा गया लेकिन अनिकेत का अभी तक पता नहीं चल सका है। बाइट--भरत...... रिश्तेदार
3
comment0
Report
RARAM ANUJ
Aug 29, 2025 16:47:57
Dehradun, Uttarakhand:
Anchor उत्तराखंड एसटीएफ में 44 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाले साइबर क्रिमिनल अजय त्रिपाठी को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से गिरफ्तार किया है एक ट्रस्ट के बैंक अकाउंट से फर्जी दस्तावेजों के जरिए ठगी करने का मामला सामने आया है । आरोपी ने थाईलैंड और कंबोडिया के साइबर क्रिमिनल के साथ मिलीभगत करके साइबर क्राइम की घटना को अंजाम दिया है। वादी से विभिन्न कंपनियों में निवेश के नाम पर 44 लाख रुपए की ठगी की है गिरफ्तार आरोपी अजय त्रिपाठी से उत्तराखंड एसटीएफ लगातार पूछताछ कर रही है।
3
comment0
Report
SKSundram Kumar
Aug 29, 2025 16:47:51
Patna, Bihar:
रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने पटना में राहुल गांधी और तेजस्वी यादव की वोटर अधिकार रैली का समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी का पार्टी ऑफिस बन गया है और जनता को इसके बारे में पता होना चाहिए। कल्याण बनर्जी ने आगे कहा कि टीएमसी और तेजस्वी यादव के बीच अच्छे संबंध हैं और जब बुलाया जाएगा, तो वे समर्थन करेंगे। *बीजेपी के आरोपों पर कल्याण बनर्जी का जवाब* - बीजेपी के आरोप कि ममता बनर्जी घुसपैठियों को सपोर्ट करती हैं, पर कल्याण बनर्जी ने कहा कि बीजेपी खुद घुसपैठियों को लेकर आई है। - उन्होंने अमित शाह से पूछा कि बॉर्डर पर इतना कुछ होने के बावजूद उन्होंने क्या काम किया है। *तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी के बीच तनातनी* - हाल ही में, तृणमूल कांग्रेस के सांसदों के बीच हुए विवाद को बीजेपी ने उठाया था। - कल्याण बनर्जी और कीर्ति आजाद के बीच हुए वॉट्सऐप चैट को बीजेपी ने साझा किया था, जिसमें दोनों के बीच तीखी बहस दिखाई गई थी। । *चुनाव आयोग पर सवाल* - कल्याण बनर्जी ने चुनाव आयोग पर सवाल उठाते हुए कहा कि यह बीजेपी का पार्टी ऑफिस बन गया है। - उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग ने वोटरों के अधिकार छीन लिए हैं और इस पर पूरे देश में चर्चा होनी चाहिए। बाइट : कल्याण बनर्जी, सांसद, त्रिमूल कांग्रेस
2
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Aug 29, 2025 16:47:41
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....29.8.2025 Name.... Neena jain location ... saharanpur anchor....सहारनपुर जनपद के लखनौती किला विवाद: विकास त्यागी ने एसडीएम पर लगाए गंभीर आरोप, मुख्यमंत्री व हाईकोर्ट को लिखा पत्र FIR दर्ज करने की उठी मांग सहारनपुर गेट ऑफ यूपी”का सहारनपुर कहा जाने वाला लखनौती गांव इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। गांव में स्थित मुगलकालीन किला लंबे समय से अवैध कब्जों की चपेट में था।बजरंग दल के पूर्व संयोजक विकास त्यागी ने बताया कि इस किले से जुड़ा एक मामला 18 अगस्त को जिला न्यायालय, सहारनपुर में आया था। कोर्ट ने अवैध कब्जेदारों को बेदखली का आदेश दिया था, लेकिन 18 से 24 अगस्त तक स्थानीय प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की।उन्होंने बताया कि जब 24 अगस्त को इस मामले की सूचना मुख्यमंत्री कार्यालय, कमिश्नर और डीएम सहारनपुर को दी गई, तब जाकर प्रशासन हरकत में आया। उसी दिन प्रशासन ने किले पर जाकर कोर्ट का आदेश कब्जाधारियों को रिसीव करवाया और 24 घंटे का समय दिया। कब्जाधारियों ने लिखित में दिया कि वे 24 घंटे बाद किला खाली कर देंगे।इसके बाद 26 अगस्त को एसडीएम नकुड़ और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे और किले को अपने कब्जे में ले लिया। कब्जाधारियों ने लिखित में स्वीकार किया कि वे किला खाली कर रहे हैं। इस प्रकार यह ऐतिहासिक संपत्ति पुनः राज्य सरकार के अधीन हो गई।लेकिन 27 अगस्त को हाई कोर्ट से स्टे आदेश आने की सूचना मिली। विकास त्यागी ने सवाल उठाया कि जब 26 तारीख को प्रशासन कोर्ट आदेश का पालन कर किला अपने कब्जे में ले चुका था, तो 27 तारीख को स्टे का क्या औचित्य रह गया?उन्होंने आरोप लगाया कि 27 अगस्त को कुछ लोग फिर से किले में घुसकर पंचायत करने लगे और प्रशासन ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की, जबकि यह कोर्ट की अवमानना थी। इस मामले में एफआईआर दर्ज होनी चाहिए थी।विकास त्यागी ने स्थानीय प्रशासन, विशेषकर एसडीएम नकुड़ पर मिलीभगत का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार को बदनाम करने और कोर्ट की अवमानना कराने का काम हो रहा है। उन्होंने घोषणा की कि इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिखकर शिकायत करेंगे। बाइट.... विकास त्यागी पूर्व संयोजक बजरंग दल बाइट... एसडीएम
4
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Aug 29, 2025 16:47:33
Madhubani, Bihar:
2908 ZBJ MDB MLA R LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN एंकर मधुबनी के रहिका में एक चौपाल प्रोग्राम के दौरान बिस्फी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और लोगों ने जमकर नारेबाजी की। दरअसल विगत दिनों मिथिलाराज्य का विरोध का बयान और जनता की समस्याओं से मुंह मोड़ना आज भारी पड़ गया।लोगों ने मंच पर विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल को देख जबर्दस्त विरोध किया और मिथिला राज्य के समर्थन में खूब नारे लगे। लोगों ने चौपाल छोड़कर भागने पर विवश कर दिया।लोगों ने वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे भी लगाए। विधायक का धक्का मुक्की और बॉडी गार्ड द्वारा घेरा में लेकर निकालने का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
4
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Aug 29, 2025 16:47:23
Barh, Bihar:
बाढ़ अनुमंडल के मोकामा थाना क्षेत्र के मोदनगाछी में ग्रामीण कार्य अवर प्रमंडल के सहायक अभियंता नागेंद्र कुमार के आय से अधिक संपत्ति के मामले में निगरानी विभाग की छापेमारी। पटना, मोकामा और गयाजी स्थित आवास एवं कार्यालय की तलाशी। नागेंद्र कुमार पोस्ट कुजापी, गांव कुजाप थाना चंदौली गया का रहने वाला है। 73 लाख 32 हजार का आय से अधिक संपत्ति के मामले में केस दर्ज, जो उसकी ज्ञात आय से 125 परसेंट अधिक है।
1
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Aug 29, 2025 16:47:10
Noida, Uttar Pradesh:
आपदा प्रबंधन से संबंधित बैठक में अधिकारियों को अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों को युद्धस्तर पर संचालित करने के निर्देश दिए थे। इन्हीं निर्देशों के क्रम में चमोली जनपद के नंदा नगर क्षेत्र में भूस्खलन से पूर्व ही प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई और लगभग 15-20 परिवारों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया। आपदा की स्थिति में त्वरित राहत एवं बचाव कार्य संचालित करने और प्रत्येक नागरिक की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु हम प्रतिबद्ध हैं।
2
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Aug 29, 2025 16:47:05
Jaipur, Rajasthan:
जयपुर ट्रंप टैरिफ पर सीएम भजनलाल ने ली बड़ी बैठक एक्सपोर्टर्स एवं उद्योगपतियों के साथ की मैराथन बैठक सीएम ने कारोबारियों को दिया पूरा भरोसा कहा,संकट की घड़ी में हर कदम पर सरकार आपके साथ सरकार से कारोबारी जो भी चाहेंगे मदद हमारी सरकार उनकी हर समस्या के समाधान को वचनबद्ध CM का आह्वान,कारोबारी नए बाज़ार पर करें फोकस अगले कुछ ही महीनों में निकल जाएगा समाधान पीएम मोदी पर पूरे देश की जनता को है भरोसा जेम्स ज्वैलरी एसो.उपाध्यक्ष राजू मँगोड़ीवाला ने कहा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के ईमानदार प्रयासों पर हम सबको भरोसा जल्द अमरीका को कदम पीछे खींचने पर होना पड़ेगा मजबूर BT - जेम्स ज्वैलरी एसो.उपाध्यक्ष राजू मँगोड़ीवाला
2
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Aug 29, 2025 16:46:01
DMC, Chandigarh:
सभी जिला उपायुक्त अपने संबंधित जिलों में लगातार बरसाती पानी के जलस्तर का रखें ध्यान- मुख्यमंत्री सभी जिला उपायुक्त समय से नदियों के साथ लगते इलाकों का करें सर्वेक्षण- मुख्यमंत्री नदियों के साथ लगते गांव,बस्तियों, कॉलोनियों के लिए पहले से ही तैयार की जाए योजना- मुख्यमंत्री हर प्रकार की आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए जिला स्तर पर सभी इंतज़ाम किए जाएं पूरे- मुख्यमंत्री आम जनता को किसी भी प्रकार की कोई समस्या या हानि ना होना की जाए सुनिश्चित- मुख्यमंत्री
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Aug 29, 2025 16:45:52
Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JAIPUR FEED-2C ___ Anchor- जयपुर शहर और जिले में सड़क हादसों पर अंकुश लगाने और ट्रैफिक जाम से राहत दिलाने के लिए प्रशासन सख्त प्लानिंग तैयार करेगा। कलेक्ट्रेट सभागार में जिला यातायात प्रबंधन समिति की बैठक में कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने सड़क सुरक्षा को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि रोड सेफ्टी प्रोटोकॉल की सख्ती से पालना हो और ट्रैफिक सिस्टम को मजबूत बनाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। कलेक्टर ने राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को हिदायत दी कि हाईवे पर मिडियन कट्स बंद किए जाएं और फ्लाईओवर का गुणवत्तापूर्ण निर्माण जल्द पूरा हो। हादसों के संभावित स्थानों पर इंतजाम मजबूत करने और पुराने साइनेज हटाकर नए बोर्ड लगाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि यातायात नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई तेज की जाए। जयपुर जिले के सभी हाईवे पर केंद्र सरकार की नई स्पीड लिमिट के मुताबिक बोर्ड लगें। ब्लैक स्पॉट्स को चिन्हित कर उनका निवारण करें। साथ ही, अवैध पार्किंग हटाने और रिफ्लेक्टिव टेप जैसी सुरक्षा व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा। बैठक में खतरनाक और ज्वलनशील सामग्री ढोने वाले वाहनों की GPS ट्रैकिंग अनिवार्य करने पर जोर दिया गया। टोल नाकों पर शराब या नशे में गाड़ी चलाने वालों को पकड़ने के निर्देश दिए गए। वहीं, बेसहारा पशुओं को सड़क हादसों से बचाने के लिए रेडियम पट्टी लगाने का भी निर्णय लिया गया। कलेक्टर ने जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) और RSRDC को पिछली बैठक में दिए गए आदेशों की अनुपालन रिपोर्ट पेश करने को कहा।
0
comment0
Report
SPSanjay Prakash
Aug 29, 2025 16:45:42
Noida, Uttar Pradesh:
एवज पांचाल जयपुर पेपर लीक मामलों में 50 हजार का ईनामी अपराधी विनोद रेवाड़ उड़ीसा से गिरफ्तार। SI भर्ती, वरिष्ठ अध्यापक व व्याख्याता परीक्षा लीक का मास्टरमाइंड पकड़ा गया। एस.ओ.जी. टीम ने 1600 किमी दूर दसपल्ला, उड़ीसा से वांछित आरोपी को दबोचा। छिपने के लिए ठेकेदार के पास डीजल भराई का काम कर रहा था आरोपी विनोद रेवाड़। पेपर लीक के तीन प्रमुख मामलों में आरोपी, कोर्ट ने जारी किया था गिरफ्तारी वारंट डीजी एटीएस वी.के. सिंह बोले – तकनीकी व मानवीय खुफिया सूचना से मिली कामयाबी।
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Aug 29, 2025 16:45:33
Muzaffarpur, Bihar:
Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर: जमीनी विवाद में युवक को गोली लगी, SKMCH में भर्ती Anchor - मुजफ्फरपुर जिले के पारु थाना क्षेत्र के हीरापुर में जमीनी विवाद को लेकर एक युवक को गोली मार दी गई.गोली युवक भोला राय के पैर में लगी, जिससे वह घायल हो गया.परिजनों ने आनन-फानन में ईलाज के लिए उसे SKMCH, मुजफ्फरपुर में भर्ती कराया, जहाँ उसका इलाज चल रहा है. स्थानीय लोगों के अनुसार, जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच काफी समय से विवाद चला आ रहा था.जिससे विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और गोलीबारी की घटना घट गई. घटना की जानकारी मिलते ही पारु थाना पुलिस मौके पर पहुँची और छानबीन शुरू कर दी.पुलिस का कहना है कि आरोपितों की पहचान की जा रही है तथा उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. बाइट - भोला राय,घायल युवक *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
comment0
Report
MSManish Singh
Aug 29, 2025 16:45:26
Mumbai, Maharashtra:
date/-29.08.25 report/-manish kumar singh ara bihar anchor)- वोट चोर गद्दी छोड़ के नारों के बीच कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ता आज एक दूसरे से भिड़ते नजर आ रहे हैं।आरा में आज भाजपा और कांग्रेस के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए और एक दूसरे के बीच धक्का मुक्की करने लगे। भाजपा कार्यकर्ताओं ने राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव का पुतला दहन किया। इसी दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता भी पहुंच गए। जिसके बाद बात बढ़ गई। कांग्रेसियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया और नारेबाजी भी की। देखते ही देखते दोनों दलों के कार्यकर्ताओं में तीखी बहस और नोकझोंक होने लगी मामला तब बिगड़ने लगा जब जब मारपीट तक की नौबत आ गई। माहौल इतना गरमाया कि कार्यकर्ताओं के बीच धक्का-मुक्की और हाथापाई तक हो गई। काफी अफरा-तफरी का माहौल हो गया। कांग्रेसियों ने भाजपा पर लोकतांत्रिक विरोध को कुचलने का आरोप लगाया। इस बीच पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। मामला शहीद भवन स्थित कांग्रेस कार्यालय के पास का है।दरअसल, राहुल गांधी के 'वोटर अधिकार यात्रा' कार्यक्रम के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी को अपशब्द कहा गया था। इसी का भाजपा के कार्यकर्ता विरोध जा रहे थे।भाजपा की ओर से आरा विधायक अमरेंद्र सिंह, जिलाध्यक्ष दुर्गाराज समेत कई वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे। वहीं, कांग्रेस की ओर से जिलाध्यक्ष अशोक राम, नेता अभिषेक द्विवेदी और अमित द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।वहीं, हंगामा के दौरान स्थिति बिगड़ती जा रही थी। सड़क जाम हो गया था। माहौल काफी तनाव का हो रहा था। जिसको देखते हुए पुलिस ने हस्तक्षेप किया। हल्का बल प्रयोग कर दोनों दलों के कार्यकर्ताओं को पीछे हटाया गया। किसी तरह स्थिति को नियंत्रित किया गया। हालांकि, दोनों दलों के कार्यकर्ताओं के बीच देर तक तनावपूर्ण माहौल बना रहा। बाइट/-कांग्रेस नेता बाइट/- जीवन कुमार(एम एल सी)
0
comment0
Report
Aug 29, 2025 16:38:57
Saraura, Uttar Pradesh:
पगरा बाजार। संस्कार पब्लिक स्कूल में हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की जयंती उत्साहपूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत उनके चित्र पर माल्यार्पण और श्रद्धांजलि अर्पित कर हुई। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भाषण, कविता पाठ और खेलकूद प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। बच्चों ने मेजर ध्यानचंद के जीवन और खेल उपलब्धियों पर आधारित प्रस्तुति देकर सभी का मन मोह लिया। विद्यालय प्रबंधन ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को खेल भावना और अनुशासन की शिक्षा देते हैं।
1
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top