Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gonda271003

जानकी नगर की थोक साइकिल दुकान में भीषण आग, 10 लाख का नुकसान

AKAtul Kumar Yadav
Sept 23, 2025 05:33:00
Kanpur, Uttar Pradesh
एंकर- खबर गोंडा से है। जहां जयप्रभा ग्राम जानकी नगर में बीती रात अज्ञात कारणों से एक साइकिल थोक विक्रेता की दुकान में आग लग गई। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। आग की तेज लपटों के कारण कोई पास तक नहीं जा सका। स्थानीय लोगों ने बाल्टी से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नहीं पा सके। इस घटना में तीन लोगों की पांच दुकानों का सामान जलकर राख हो गया ह। आग में 50 से अधिक नई साइकिलें, टायर और अन्य सामान जल गया। साथ ही बगल की कॉस्मेटिक की दुकान के मालिक उमर और सब्जी विक्रेता शमशाद की दुकानों का सामान भी जलकर नष्ट हो गया। कुल मिलाकर लगभग 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियों द्वारा देर रात कड़ी मशक्कत करके आग पर काबू पा लिया गया है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 23, 2025 07:19:22
4
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Sept 23, 2025 07:18:01
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल *पूर्व मंत्री पीसी शर्मा का बयान* *कलेक्टर के आदेश पर रामेश्वर शर्मा के बयान पर पलटवार* पहचान पत्र अपनी जगह ठीक है जो गरबा समिति कर रही उसको कार्ड देना चाहिए उसे पता लगेगा आमंत्रण है या नहीं गरबा बहनों और महिलाओं के लिए है जो नृत्य के माध्यम से माता को प्रसन्न करके आशीर्वाद लेते हैं गरबा में ज्यादा लोग आ रहे हैं इसलिए सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी है आस्था से यदि कोई भी जा रहा हो तो उसे रोकने की आवश्यकता नहीं RSS के लोग कहते हैं हिंदुस्तान में रहने वाले इनके पूजा पूर्वज हिंदू हैं *GST उत्सव मनाने पर बोले पूर्व मंत्री* 10 साल पहले सड़कों पर उतरना था बीजेपी को जब जीएसटी लागू हुई थी डीजल पेट्रोल रसोई गैस मोबाइल लैपटॉप यह नहीं है GST में सोना चांदी भी इसमें नहीं आ रहा इतने भाव बढ़ गए *ग्वालियर में काली माता का रूप रखकर नृत्य करने के मामले में विधायक रामेश्वर शर्मा के बयान पर* किसी भी देवी देवता के रूप को इस तरीके से वायरल करना उचित नहीं देवी साक्षात मंदिरों में है वहां उनकी पूजा होनी चाहिए धार्मिक आस्था का मामला है *इंदौर में बिल्डिंग गिरने पर बोले पूर्व मंत्री* इंदौर कब तक लोगों की जान लेगा कभी एक्सीडेंट कभी नेताओं की गाड़ी कभी बिल्डिंग गिरने से घर बैठे आदमी की जान जा रही छोटे बच्चों की जान जा रही जिनका समय नहीं आया उनकी जान जा रही पूरे मध्य प्रदेश का मामला सिर्फ इंदौर का नहीं जर्जर बिल्डिंग को जून से पहले चिन्हित करके हटा देना चाहिए बाइट.. पीसी शर्मा, पूर्व मंत्री ,कांग्रेस
0
comment0
Report
RZRajnish zee
Sept 23, 2025 07:17:53
Patna, Bihar:रजनीश पटना Ancjor पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता आर के सिंह ने अपनी ही सरकार के मंत्रियों और जेडीयू बीजेपी के बड़े नेताओं पर प्रशांत किशोर द्वारा निशाना साधे जाने के बाद सवाल खड़ा किया है..आर के सिंह ने कहा कि सरकार और पार्टी की छवि धूमिल हो रही है,इस पार आरोप लगे नेताओं को अपनी स्थिति साफ करनी चाहिए, जनता यह मान रही है कि प्रियंका नेतृत्व कलुषित है, इससे काम नहीं चलेगा.. सार्वजनिक आरोप लगाए गए हैं या तो सफाई दे या मानहानि का मुकदमा दायर करे..जितने दिन ज़बाब नहीं देंगे उतना नुकसान होगा,नीतीश कुमार भी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं न मंत्री बता रहे हैं कि दो सौ करोड़ रुपए कहा से आया..चारो ओर भ्रष्टाचार व्याप्त है और जनता त्रस्त है,पूर्व केंद्रीय मंत्री आर के सिंह से खास बातचीत की जी मीडिया संवाददाता रजनीश ने वन टू वन विद आर के सिंह,बीजेपी वरिष्ठ नेता,पूर्व केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 23, 2025 07:17:10
Bhilwara, Rajasthan:जिला_भीलवाड़ा विधानसभा_आसींद खबर की लोकेशन_आसींद स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा Mob_9252848137 ट्विटर_@sanwarm52344848 बदनौर थाने के अंतर्गत नेशनल हाईवे 158 पर देर रात्रि को दो अलग-अलग हुए हादसे में की मौत एक हुआ घायल बदनौर। थाने के अंतर्गत नेशनल हाईवे 158 पर बदनौर चौराया पर बीती देर रात्रि को कार एवं बाइक की भिड़ंत में बिछुड़दा निवासी डालू सिंह पिता कालू सिंह रावत उम्र 40 वर्ष घायल हो गया एंबुलेंस से घायल को बदनोर अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने मृतक घोषित कर दिया वही बदनोर पुलिस मौके पर पहुंची शव को मोचरी में रखवाया वही मृतक के भाई नारायण सिंह ने रिपोर्ट दी, जिसके आधार पर शव का पोस्टमार्टम करवा शव परिजनों को सुपुर्द किया। वही भाई नारायण सिंह ने बताया कि मृतक डालू सिंह किसान है खेती का कार्य करता था उनके दो पुत्र एवं एक पुत्री है जिसमें लड़का राजेश उम्र 19 वर्ष एवं रितेश रावत उम्र 16 वर्ष के साथ ही पुत्री कविता उम्र 22 वर्ष तीनों का लालन पालन पिता द्वारा किया जा रहा था कृषि कार्य कर तीनों को पढ़ाई करवा रहे थे लेकिन देर रात्रि को यह हादसा होने के बाद घर में कोहराम मच गया। वही दूसरा हादसा नेशनल हाईवे 158 पर परा बालाजी मंदिर के पास देर रात्रि को हुआ जहां ब्यावर की ओर से आ रहे ट्रेलर ने पीछे चल रहे टेलर का अचानक ब्रेक लगा दिया जिसके पीछे चल रहा ट्रक अनियंत्रित होकर ट्रेलर में घुस गया जिसके बाद राहगीरों ओर आस पास के होटल संचालक ने बदनोर पुलिस को सूचना दी गई पुलिस मौके पर पहुंचे एवं एंबुलेंस को भी सूचना दी करीब 1 घंटे की मस्कत के बाद केबिन को काटकर घायल भेरूलाल पिता छोटू लाल गुर्जर उम्र 32 वर्ष निवासी रूपपुरा थाना कोटडी को सुरक्षित बाहर निकाला एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आसींद भेजा वहीं बदनोर थाना प्रभारी राजेश तिवारी ने बताया कि अभी तक कोई प्राथमिक रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Sept 23, 2025 07:16:38
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 23/9/2025 संभल । श्री कल्कि मंदिर के निर्माण के लिए शिलादान के लिए पहुंचे बीजेपी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने वोट चोरी के आरोप के मामले में राहुल गांधी पर किया बड़ा पलटवार ... राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस पार्टी को वोट चोरी के आरोप लगाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है .. क्योंकि कांग्रेस पार्टी खुद हमेशा लोकतंत्र का अपमान और संविधान की धज्जियां उड़ाती रही है .. राहुल गांधी खुद संसद में संविधान की प्रतियां फाड़ते है .. बीजेपी मंत्री ने कांग्रेस के आपातकाल की याद दिलाते हुए कहा .. हाईकोर्ट द्वारा सरकार के अधिकार सीज किए जाने पर इंदिरा गांधी ने जबरन आपातकाल लागू कर असंख्य लोगों को जेल भेज दिया था .. नैतिकता के आधार पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पहले खुद संसद सदस्यता से इस्तीफा दे ...फिर वोट चोरी के आरोप की बात करे ... बाइट ..कपिल देव अग्रवाल ,बीजेपी मंत्री यूपी
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Sept 23, 2025 07:16:17
Jaipur, Rajasthan:DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JAIPUR FEED-2C एंकर- नगर निगम ग्रेटर जयपुर द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के तहत ‘‘स्वच्छोत्सव’’ की थीम पर विभिन्न जनजागरूकता गतिविधियाँ आयोजित की जा रही हैं। इस अभियान का मकसद स्वच्छता को जनांदोलन का रूप देना और जयपुरवासियों को स्वच्छ, स्वस्थ और हरित जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना है.... अभियान के तहत अब तक स्कूलों, बाजारों और सार्वजनिक स्थलों पर आयोजित कार्यक्रमों से लगभग 5,000 नागरिक जुड़ चुके हैं.......प्रमुख डिवाइडर, पार्क, पर्यटक स्थलों एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर सफाई अभियान चलाए गए, वहीं हरित जयपुर के संकल्प के तहत पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित हुए........सफाई मित्रों के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर लगाया गया..विद्यार्थियों ने ड्राइंग प्रतियोगिता और रैली के माध्यम से स्वच्छता का संदेश दिया....सात स्ट्रीट वेंडिंग जोन में विशेष सफाई अभियान चलाकर दुकानदारों को प्लास्टिक मुक्त जोन बनाने की शपथ दिलाई गई और दुकानों पर प्लास्टिक का बहिष्कार संबंधी स्टीकर लगाए गए......मोती डूँगरी गणेश मंदिर परिसर में स्वच्छ उत्सव–स्वच्छ नवरात्र कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धालुओं और दुकानदारों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। झारखंड महादेव मंदिर प्रांगण में क्लीन-ग्रीन उत्सव थीम पर स्कूल विद्यार्थियों के साथ मिलकर जागरूकता कार्यक्रम हुआ। विद्याधर नगर जोन में सफाई अभियान में सफाई मित्रों के साथ निगम अधिकारियों और आमजन ने सक्रिय भागीदारी निभाई। नगर निगम ग्रेटर के आयुक्त ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने के साथ-साथ प्लास्टिक मुक्त जयपुर बनाने में भी सहयोग करें।
0
comment0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Sept 23, 2025 07:16:07
Ballia, Uttar Pradesh: Slug- आजम खान बसपा में आते हैं तो उनका स्वागत- उमाशंकर सिंह बसपा विधायक रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी स्थान- बलिया दिनांक-23-09-2025 एंकर - बलिया के रसड़ा विधानसभा से बीएसपी के विधायक उमाशंकर सिंह ने सपा से मोहभंग होने के बाद आजम खां के जेल से छूटने के बाद बीएसपी में आने की अटकलों को लेकर कहा कि सब लोग सोच रहे है कि बीएसपी की सरकार बनाई जाय।जिस तरह से। बहन मायावती ने अपने कार्यकाल का चार साल के कार्यकाल में उत्तर प्रदेश का स्वरूप दिया था और सभी लोग यह चाह रहे है कि बीएसपी की सरकार बने।और मुझे लगता है कि अगली सरकार बहुजन समाज पार्टी की ही सरकार बनने वाली है।आजम खां के आने से बीएसपी मजबूत तो होगी ही।अगर आजम खां हमारे पार्टी में आते है तो उनका स्वागत है। हम एक एक व्यक्ति का स्वागत करने के लिए तैयार है।पीडीए कोई फार्मूला नही है जिस तरह से बहुजन समाज पार्टी में सर्व समाज की हिस्सेदारी और भागीदारी है उसकी नकल करने की कोशिश कर रहे है। बहुजन समाज पार्टी का नकल कर पाना बहुत दूर की बात है। 2027 विधानसभा चुनाव के लिए बहुजन समाज पार्टी पूरी तरह से तैयार है । बहन मायावती भरोसा करने लायक है और उनको लगता है कि यहां न्याय होता है। बाइट - उमाशंकर सिंह, बीएसपी विधायक रसड़ा बलिया।
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Sept 23, 2025 07:15:44
Patna, Bihar:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव जी ने बिहार के अवाम को कई बार सदन के अंदर भी, सदन के बाहर भी संबोधित करते हुए कहा कि तेजस्वी की जबान पक्की है, उम्र भले ही कच्ची है। आज जो बातें हो रही हैं, एनडीए में आग लगी है, जूतम-पैजार है। आरके सिंह ने जी क्या कहा, चिराग पासवान जी ने पूर्णिया में क्या कहा, बिहार में प्रशासनिक अराजकता है, भ्रष्टाचार है, व्यभिचार है। माननीय मुख्यमंत्री के इर्द-गिर्द रहने वाले सभी मंत्रियों पर भ्रष्टाचार के कई गंभीर दाग लगे हैं। एक पर तो 200 करोड़ के दाग लगे हैं लेकिन फिर भी सत्ता प्रतिष्ठान चुप बैठा है। माननीय मुख्यमंत्री अचेत हैं। बात-बात में अपने ट्रिपल सी, वेयर इज ट्रिपल सी? सबसे कंप्रोमाइज आपने किया। बिना सिद्धांत की राजनीति आपने किया आदरणीय नीतीश कुमार जी। भ्रष्टाचार से समझौता आपने किया, व्यभिचार से समझौता आपने किया और पूरी एनडीए आज जिस तरह से जूतम-पैजार की स्थिति उत्पन्न किया है बिहार में, बिहार के अवाम माकूल जवाब देगी। भ्रष्टाचार पर छोड़ेगी नहीं। पंचायत से लेकर के प्रखंड, प्रखंड से लेकर के जिला और सचिवालय तक भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है। सर्टेन कुछ लोग और बड़े मंत्री जिनके कंधाधारी हैं, उनके रिश्तेदार तक भ्रष्टाचार की आग की लपटें जा रही है। जवाब तो देना पड़ेगा और माकूल जवाब चुनाव में बिहार की जनता देगी। बाइट---- शक्ति यादव मुख्य प्रवक्ता RJD
0
comment0
Report
Sept 23, 2025 07:14:23
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top