Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sambhal244302

संबल: कपिल देव अग्रवाल ने राहुल गांधी पर वोट चोरी का बड़ा पलटवार किया

SSSUNIL SINGH
Sept 23, 2025 07:16:38
Sambhal, Uttar Pradesh
लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 23/9/2025 संभल । श्री कल्कि मंदिर के निर्माण के लिए शिलादान के लिए पहुंचे बीजेपी मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने वोट चोरी के आरोप के मामले में राहुल गांधी पर किया बड़ा पलटवार ... राहुल गांधी और उनकी कांग्रेस पार्टी को वोट चोरी के आरोप लगाने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है .. क्योंकि कांग्रेस पार्टी खुद हमेशा लोकतंत्र का अपमान और संविधान की धज्जियां उड़ाती रही है .. राहुल गांधी खुद संसद में संविधान की प्रतियां फाड़ते है .. बीजेपी मंत्री ने कांग्रेस के आपातकाल की याद दिलाते हुए कहा .. हाईकोर्ट द्वारा सरकार के अधिकार सीज किए जाने पर इंदिरा गांधी ने जबरन आपातकाल लागू कर असंख्य लोगों को जेल भेज दिया था .. नैतिकता के आधार पर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पहले खुद संसद सदस्यता से इस्तीफा दे ...फिर वोट चोरी के आरोप की बात करे ... बाइट ..कपिल देव अग्रवाल ,बीजेपी मंत्री यूपी
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
LSLaxmi Sharma
Sept 23, 2025 08:48:33
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा नोट-यह खबर जयपुर ऑफिस के निर्देश पर भेजी है खबर के साथ वीडियो बाइट अटैच है BBA कोर्स में नहीं छात्रों की रुचि सीट साठ लेकिन आवेदन आए महज दो ऐसे में नहीं हो सकती कक्षा शुरू कक्षा शुरू करने के लिए पंद्रह प्रतिशत छात्र होना जरूरी गत वर्ष ही शुरू हुआ था BBA कोर्स गत वर्ष भी महज एक दर्जन छात्रों ने किए थे आवेदन आखिर क्या वजह जिसके चलते छात्रों की BBA कोर्स में नहीं रुचि दौसा जिला मुख्यालय पर स्थित स्वर्गीय पंडित नवल किशोर शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में गत वर्ष से शुरू हुए BBA कोर्स मैं छात्र नहीं दिखा रहे रुचि कॉलेज में BBA कोर्स के लिए 60 सीट अलॉट लेकिन महज दो छात्रों ने ही किया आवेदन ऐसे में नहीं हो सकती कक्षाएं शुरू BBA कोर्स की कक्षा के लिए निर्धारित अलाट सीट के 15% छात्र होना जरूरी कॉलेज के प्राचार्य लालाराम मीणा ने बताया कॉलेज में गत वर्ष से ही BBA कोर्स शुरू हुआ था ऐसे में लास्ट ईयर भी महज एक दर्जन छात्रों ने ही BBA कोर्स के लिए आवेदन किए थे लेकिन इस बार केवल दो ही छात्रों ने आवेदन किए हैं ऐसे में BBA कोर्स की कक्षाएं शुरू नहीं हो सकती अब उन दोनों छात्रों ने भी बीकॉम फर्स्ट ईयर में प्रवेश ले लिया है प्राचार्य का कहना है दौसा ग्रामीण परिवेश का क्षेत्र है और BBA कोर्स इंग्लिश मीडियम है साथ ही पासिंग के लिए भी 48% मार्क्स का होना जरूरी है वही एमबीए कोर्स में प्रवेश के लिए भी BBA का कोई बेनिफिट छात्रों को नहीं मिलता संभवतया छात्र इसीलिए BBA कोर्स में रुचि नहीं ले रहे । बाइट लालाराम मीणा प्राचार्य स्वर्गीय पंडित नवल किशोर शर्मा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय दौसा LAXMI AVATAR SHARMA 9414821803
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Sept 23, 2025 08:48:12
Sri Ganganagar, Rajasthan:एंकर श्री गंगानगर जिले के घड़साना में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी की ओर से वोट चोर गद्दी छोड़ो हस्ताक्षर अभियान को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में विधायक शिमला नायक ने भाजपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि भाजपा की कथनी और करनी जनता के सामने उजागर हो चुकी है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा वोट चोरी कर जनता के मौलिक अधिकारों का हनन कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष के आह्वान पर यह हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है ताकि जनता को जागरूक कर लोकतंत्र की रक्षा की जा सके। बैठक में विधानसभा प्रभारी मनोज सूंड, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष दिलीप चोटिया, नगर मंडल अध्यक्ष डूंगरराम मेघवाल, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि अशोक जाखड़, मंगत अग्रवाल समेत अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Sept 23, 2025 08:47:59
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Sept 23, 2025 08:47:43
Sri Ganganagar, Rajasthan:एंकर_सूरतगढ़ में फसल बीमा क्लेम की मांग को लेकर किसानों का आज ''''घेरा डालो डेरा डालो'''' कार्यक्रम है। बीते 7 दिन से किसान उपखंड कार्यालय के आगे पड़ाव डाले बैठे हैं। शुरुआत के दो दिन प्रशासन द्वारा बीमा कंपनियों से वार्ता नहीं करवाने के विरोधस्वरूप किसानों ने मंगलवार को ''''घेरा डालो डेरा डालो'''' के तहत बड़ा घेराव करने की घोषणा की थी। इसी को लेकर किसान उपखंड कार्यालय पर लगातार जुट रहे हैं। वहीं, सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन ने एसडीएम कार्यालय के चारों ओर बैरिकेडिंग करवाते हुए भारी तादाद में पुलिस जाप्ता तैनात किया है। यहां अनूपगढ़ एएसपी सहित सूरतगढ़ डीएसपी के अधीन चारों सिटी थाना प्रभारी अपने जवानों के साथ मुस्तैद है। उधर, सभा में किसान नेताओं ने प्रशासन को 1 घंटे का अल्टीमेटम दिया है और बीमा कंपनी के अधिकारियों से वार्ता नहीं करवाने पर चेतावनी देते हुए उपखंड कार्यालय में घुसने का ऐलान किया है।
0
comment0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Sept 23, 2025 08:47:16
Jokhanalagga Bura, Uttarakhand:फ़ीड - 2 सी से दिनांक - 23/9/2025 रिपोर्ट - पुष्कर चौधरी - चमोली/ उत्तराखंड एंकर - चमोली में UKSSSC पेपर लीक मामले को लेकर बेरोजगार युवाओं और छात्र-छात्राओं का प्रदर्शन शुरू हो गया है। गोपेश्वर में डिग्री कॉलेज से लेकर मुख्य बाजार और गोपीनाथ मंदिर तक जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया गया और बस स्टैंड पर धरना दिया गया। इसके बाद सरकार और आयोग का पुतला दहन किया गया। बीओ - बेरोजगार युवाओं का कहना है कि उत्तराखंड में बार-बार प्रतियोगिता परीक्षाओं का पेपर लीक होना दुर्भाग्यपूर्ण है और इससे उनका भविष्य अंधकारमय हो चुका है। गरीब और बेरोजगार अभिभावक किसी तरह अपने बच्चों को प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करा रहे हैं लेकिन सरकार बार-बार पेपर लीक कर रही है। युवाओं का आरोप है कि सरकार का नकल विरोधी कानून भी मजाक बनकर रह गया है। जल्द ही सभी बेरोजगार युवा देहरादून कूच करेंगे। बाइट - वन 2 वन - युवाओं से
0
comment0
Report
SJSubhash Jha
Sept 23, 2025 08:46:30
Supal, Bihar:रिपोर्ट - सुभाष चंद्रा सुपौल. स्लग - PHED मंत्री के बंदूक वाले बयान पर VIP नेता का पलटवार. एंकर - किस मुद्दा पर घेरेगा, लाठी से नहीं न घेरेगा, और कोई लाठी से घेरेगा तो हम भी बंदूक वाले हैं पता होना चाहिए, यह बात PHED मंत्री नीरज सिँह बबलू ने कहा है. दरअसल छातापुर के विधायक सह PHED मंत्री नीरज सिँह बबलू देर शाम राघोपुर के सिमराही पहुंचे जहां मिडिया के एक सवाल पर उन्होंने यह बात कही. मंत्री ने यह भी कहा की उसे कोई किसी भी मुद्दा पर नहीं घेर सकता हमने कोई मुद्दा नहीं छोड़ा है, हमने हर क्षेत्र में विकास का कार्य किया है. मंत्री के इस बयान के बाद जहां आम लोगों में तरह तरह कि चर्चा शुरू हो गई है वहीं VIP के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष संजीव मिश्रा ने इसको लेकर तीखी टिप्पणी की है. संजीव मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से छातापुर के विधायक सह मंत्री बंदूक कि बात कर रहे हैं लगता है ये लोगों को डरा रहे हैं. इस तरह के बयान से छातापुर कि जनता मर्माहत हो रहे हैं. कहा कि एक विधायक को अपने क्षेत्र कि समस्याओं को लेकर बात करनी चाहिए, शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार पलायन कि बात करनी चाहिए, लेकिन विधायक जी बंदूक गोली की बात कर लोगों को डराने और भरकाने का काम कर रहे हैं, संजीव मिश्रा ने कहा कि छातापुर कि जनता अब सब कुछ समझ गया है. और जो शिक्षा स्वास्थ्य सड़क पुल पुलिया रोजगार सहित विकास की बात करेंगे आम जनता भी उनके साथ ही रहेंगे. बाइट - नीरज सिँह बबलू, PHED मंत्री. बाइट - संजीव मिश्रा, VIP नेता.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top