Back
श्रावणी मेले में लाखों शिवभक्तों की उमड़ी भीड़, जानें क्या है खास?
BSBIRENDRA SINHA
FollowJul 13, 2025 02:32:47
Banka, Bihar
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-12-7-25
Slug-Bolbom Yatra
Anchor-विश्वप्रसिद्ध श्रावणी मेले का आज तीसरा दिन है जो 11से प्रारंभ हुआ 9अगस्त को समापन होगा।आज रविवार संध्या सुल्तानगंज हजारों की संख्या मैं डाक बम चलते हैं जिनको 24घंटे मैं बाबा भोले कि जलाभिषेक करते हैं ।शिवभक्तो की सेवा मैं जिला प्रशासन बांका लगे रहते हैं।
Vo-एक महीना लंम्बाई मेला जो बिहार सरकार एवं झारखंड का पुरा तंत्र लगा रहता है । श्रावणी मेले मैं देश विदेश से शिवभक्त पहुंचते जो बिहार के सुल्तानगंज से जल भरते हैं और कांवरिया पथ जो 105किलोमीटरयात्रा तय कर बाबाधाम देवघर मैं जलाभिषेक करते है।लाखो लाख शिवभक्त प्रतिदन सुल्तानगंज से जल उठाते हैं और देवघर मैं बाबा भोले को जलाभिषेक करते हैं।बांका डीएम नवदीप शुक्ला व एसपी उपेन्द्र नाथ वर्मा खुद कांवरिया पथ को मौनेटरींग कर रहे हैं।
Vo-बतादु कि 105किलोमीटर कांवरिया पथ मै बिहार मैं 85किलोमीटर पथ है जो सुल्तानगंज से झारखंड बोर्डर दुम्मा तक है ।85किलोमीटर मैं 55किलोमीटर बांका जिले मैं पड़ता है जो धौरी मुख्य द्धार से दुम्मा तक है । मेले का उद्धधाटन बिहार सरकार के दोनों डिप्टी सीएम एवं कई मंत्री पहुंचे थे ।बिहार के कई एमपी एमएलए अपने अपने क्षेत्र से लगाये गये सेवा शिविर का उद्घाटन किये ।एवं कटोरिया मैं किशनगंज सेवा शिविर का भी डिप्टी सीएम उद्धधाटन किये।
Vo-अव बिहार में कांवड़िया पथ पर सरकार द्धारा सुविधा की बात की जाय तो लगभग 25 सरकारी धर्मशाला है एवं सैकड़ों सेवा शिविर लगा है जहां शिवभक्तो को निशुल्क सेवा देते हैं। पर्यटक विभाग द्धारा आधुनिक टेंट सिटी का निर्माण कांवरिया पथ के अवरखा मैं किया गया है।जिस मैं 600बेड लगा हुआ है जो हरेक सुविधा से लेस है।जहां खाट गद्दा,तकिया बेडसीट ,कुंलर पंखा शुद्ध पेयजल शौचालय ,सीसीटीवी एवं सुरक्षा कर्मी से लेश है ।इन टेस्ट सिटी मैं 500पुरुष कांवरिया के लिए एवं 100महिला कांवरिया के लिए लगा है जहां शिवभक्तो को काफी अराम महसुस करते हैं ।साथ साथ पुरे कांवरिया पथ मै चाकचौबंध व्यवस्था की गई है ।काफी संख्या पुलिसबल स्वास्थ्य केन्द्र बनाया गया है।भूले भटके कांवरिया के सुचना केन्द्र बनाया जहां से कांवरिया की समान आदि की खोज किया जाता है
Vo -कांवरिया पथ मै म साफ सफाई पर विषेश ख्याल रखा गया है । स्वच्छता के लिए सफाई कर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है। जिसकी मॉनिटरिंग बीडीओ, डीआरडीए एवं डीडीसी करेंगे। अगर कहीं भी पथ में गंदगी पाई गई है तो कार्रवाही की जायेगी। कांवरिया पथ में कुल 20 स्वास्थ्य केंद्र बनाए गए हैं।स्वाथ्य केंद्रों पर एम्बुलेंस की सुविधा उपलब्ध रहेगी। सभी एंबुलेंस भ्रमणशील रहेंगे। बताया गया कि कांवरिया पथ में पेयजल की दुरूस्त व्यवस्था की गई है। बाबाधाम के 105किलोमीटर यात्रा का मुख्य पड़ाव जिलेविया मोड़ है जो आधा दुरी पर है ।इन जगह पर कांवरिया काफी संख्या मैं ठहरते हैं । टैंकर द्वारा कांवरिया पथ पर पानी का छिड़काव किया जा रहा है । वहीं पूरा कांवरिया पथ पर रोशनी की मुकम्मल व्यवस्था रहेगी। 24 घंटे पथ में बिजली की व्यवस्था होगी।
Vo -श्रावणी मेला का मुख्य नियंत्रण कक्ष कटोरिया में बनाया गया है ।जहां प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी का दैनिक उपस्थिति का रिकॉर्ड रखा जाएगा। ड्यूटी से गायब पाए जाने पर कार्रवाही होगी। तैनात मजिस्ट्रेट एवं सभी बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष अपने- अपने क्षेत्र में भ्रमणशील रहेंगे। बताया गया कि जाम से निपटने को लेकर 13 जगहों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। जिसमें कांवरिया वाहनों को लगाया जाएगा। इसके अलावा रविवार एवं सोमवार को भारी मालवाहक वाहनों की आवाजाही पर रोक रहेगी।डाक बम को परची अबरखा में पहला एवं दूसरा पास हड़खार में दी जाएगी। साथ ही फर्जी डाक बम पर भी नजर रखी जाएगी। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर 20 जगहों पर अस्थाई थाना बनाया गया है। बताया कि मेले के दौरान ट्रैफिक को क्लीयर रखना है। बसों के छतों पर सवारी नहीं करने देने एवं ऐसे वाहन चालक पर कार्रवाही करने की बात कही। वहीं इसके अलावा चोरी, शीशा कटिंग गिरोह, नशा खुरानी गिरोह सहित अन्य असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने का निर्देश सभी पुलिस पदाधिकारियों एवं बलों को दिए। घुड़सवार दल को जंगल एवं पहाड़ी इलाकों में भ्रमणशील रहने का निर्देश दिए। वहीं दुर्घटना प्रबल जगहों पर कांवरियों को जाने से रोका जाएगा। साथ ही ऐसे जगहों पर रील्स बनाने पर भी मनाही होगी। मेले के दौरान कांवरिया पथ के सभी दुकानों का निबंधन कराना व रेट चार्ट अनिवार्य होगा। दुकानों में बिजली का कनेक्शन दिया जाएगा। दुकानदारों को अपनी दुकान के आगे डस्टबीन, बाल्टी में बालू या अग्नि रोधक यंत्र, रेट चार्ट आदि व्यवस्था रहेगी।इसको लेकर भारी संख्या मे महिला और पुरुष कर्मी एवं मजिस्ट्रेट पुलिस कर्मी लगाये गये है।
Byite -MP Araiya-Pradeep Singh
Byite-MLC Banka-Vijay Singh
Byite-MLA Farbisgang -Bidiyasager kasari
Byite-Kawari
Byite-SDPO Belhar-Rajkisor prasad
Byite-सुचना केन्द्र।
Report-Birendra banka
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement