Back
धाराशिव में 4 माह की बच्ची का अपहरण और हत्या, गांव में हड़कंप!
JKJitendra Kanwar
FollowJul 13, 2025 17:02:37
Chhattisgarh
एंकर - जांजगीर चाम्पा जिला के धाराशिव गांव मे दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है,,आज दोपहर अपनी माँ के साथ सो रही 4 माह की मासूम बच्ची का पहले अपहरण हुआ,,और शाम होते होते घर मे पीछे खेत के छोटे से गड्ढे मे लाश मिली,,मामले की जाँच मे पामगढ़ पुलिस जुट गई है
वीओ - 01 जांजगीर चाम्पा जिला के पामगढ़ थाना क्षेत्र के धाराशिव गांव मे रविवार की दोपहर 2 बजे उस वक्त हड़कंप मच जब गांव के गोस्वामी परिवार के घर चार माह पहले जन्मी बच्ची की अचानक गायब होने की सूचना मिली,,बच्ची की नानी ने बताया कि उसकी बेटी पूनम कि शादी शहडोल निवासी राजेश गोस्वामी से हुई थी,,पूनम के एक तीन साल की बेटी है और कुछ समय पहले उसे डिलीवहरी के लिए मायके ले कर आई थी,,पूनम का दूसरी बार भी बेटी हुई,,आज परिवार के लोग दोपहर मे खाने के बाद आराम करने चले गए,,पूनम अपनी दोनों बेटियो के साथ एक कमरे मे सो रही थी,,वही पूनम की माँ बगल कमरे मे आराम कर रही थी,,कुछ देर बाद पूनम अपनी माँ के पास आकर अपनी चार माह की बेटी के बारे मे पूछताछ की लेकिन माँ के पास नहीं मिलने पर आसपाल तलाश की और पड़ोस मे भी नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने पुलिस को बच्ची की अज्ञात व्यक्ति द्वारा अपहरण करने सूचना दी,,और पामगढ पुलिस को दी,,पामगढ पुलिस मौके मे पहुंच कर परिजनों के साथ पड़ोसियों से पूछताछ की
बाइट - 01 जासु गोस्वामी ( पूनम की माँ )
वीओ - 02 पुलिस की टीम ग्रामीणों के साथ बच्ची की तलाश शुरु की,,और पूनम गोस्वामी के घर के पीछे खेत मे जा कर देखा,,जहाँ खेत मे अंदर छोटे से गड्ढे मे बच्ची की लाश मिली,,बच्ची की लाश मिलने की जानकारी मिलने के बाद परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया है,,वही गांव की महिला और पुरुष घटना स्थल पहुंच कर परिजनों को शांत कराने मे जुटे रहे,,उप पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की साइबर ब्रांच,,डॉग स्क्वायड और फॉरेसिक एक्सपर्ट के माध्यम से जाँच कराई जा रही है,,शव को पोस्ट मार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है और अपहरण के साथ हत्या की भी जाँच की जा रही है
बाइट - 02 उमेश कुमार कश्यप ( उप पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा )
वीओ - 03 धाराशिव गांव मे चार माह की बच्ची का अपहरण और उसकी हत्या के बाद सन्नाटा पसर गया है,,सभी के जेहन मे एक ही सवाल उठ रहा है आखिर चार माह की बच्ची से किसकी दुश्मनी थी,,और इस घटना को अंजाम दिया किसने
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement