Back
कावड़ यात्रा पर कौसर हयात का बड़ा आरोप: क्या सरकार कर रही है भेदभाव?
ASAkash Sharma
FollowJul 15, 2025 14:05:34
Fazalpur, Uttar Pradesh
Story Details....
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के राष्ट्रीय अध्यक्ष कौसर हयात खान मे गृह मंत्री अमित शाह कों लैटर लिख कावड़ यात्रा के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था पर सवाल सवाल उठाते हुए
कौसर हयात ने कावड़ियों कावड़ियों की सुरक्षा मे लगी फ़ोर्स औऱ सरकारों पर हमला बोलते हुए भेदभाव का आरोप लगाया कावड़ियों से जनता कों खतरा बताया,
बोले उत्तर प्रदेश ही नहीं उत्तराखंड पुलिस भी अपनी जिम्मेदारी नहीं निभा रही,
कावड़ यात्रा कों लेकर उत्तर प्रदेश ओर उत्तराखंड सरकार की तरफ़ से बार बार आ रहा है कावड़ियों की पूर्ण सुरक्षा की जायेगी,
कावड़ियों कों सुरक्षा के बड़े इंतजाम किए गए है जिसमे हाजारों पुलिस वाले उसमे तैनात किए गए,
ये सारे काम कावड़ियों की सुरक्षा मे हो रहे है लेकिन....
पिछले 1 हफ्ते का रिकॉर्ड उठाकर देखे तो कावड़ियों कों तो कोई खतरा नहीं है..... पर कावड़ियों से आम नागरिकों कों खतरा हो गया है,
उत्तराखंड के अंदर हरिद्वार... हरिद्वार से आगे रुड़की... रुड़की से आगे चलकर मुजफ्फरनगर ओर मेरठ के अंदर जो उत्पात मचाया जा रहा है,
अब तक कई गाड़िया औऱ मोटर साइकिल औऱ ई रिक्शा तोड़ी जा चुकी,
कई होटलो कों उजाड़ा जा चूका है जिसमे हिन्दुओ के भी होटल है,
वहां उत्पात मचाया हुआ है औऱ पुलिस तमाशा देखती रहती है,
जो हाजारों पुलिस वाले सुरक्षा मे तैनात है क्या वो केवल कावड़ियों की सुरक्षा करेंगे..... क्या आम नागरिकों की सुरक्षा की जिम्मेदारी उत्तराखंड औऱ यूपी सरकार की नहीं,
ये खुला अन्याय औऱ जुल्म हो रहा है की एक ग्रुप कों आप स्पॉन्सर्ड करके लाइसेंस दे रहे है बदमाशी औऱ गुंडागर्दी का,
वो लोगो कों मार रहे है पिट रहे है छोटे छोटे कों भी नहीं बक्शा यहाँ तक औरतों कों भी नहीं बक्शा.. ये सारे काम किए,
उत्तराखंड मे गाड़ी तोड़ी गई उसमे बच्चे औऱ औरतों कों भी मारा गया,
उनके खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही क्यों नहीं हो रही,
एक तरफ़ यही सरकारे अगर दूसरे मजहब के मानने वाले मुसलमान शांतिपूर्ण तरीके से जमा भी हो जाए तो.... सीधी गोली चला दी जाती है जान से मार दिया जाता है,
दूसरी तरफ़ वही कावड़िये ना सिर्फ उत्पात मचा रहे है बल्कि पुलिस से झड़प कर रहे है जिसमे हरिद्वार मे कई अधिकारी घायल हुए,
उनके ऊपर ना तो कही कुछ हुआ.... ना कही कोई गोली चली....कहीं कोई NSA मे गिरफ्तार नहीं हुआ....ना किसी का मकान तोड़ा गया,
क्या सिर्फ मुसलमानो के लिए सारे क़ानून बने हुए है जो दुसरो कों खुली छूट दी जा रही है,
आप एक तरह से देश मे अराजकता का क़ानून पैदा कर रहे है,
इससे मुसलमानो का नहीं बल्कि देश का नुकसान हो रहा है,
जिस तरह आपने सड़के औऱ मुख्य मार्ग बंद कर दिए,
एक तरफ़ आप 15 मिनट नमाज पढ़ने के लिए सड़के नहीं दे सकते,
सड़को पर नमाज आपने बैन कर दी जबकि सड़को पर नमाज हम सिर्फ ईदगाह या मस्जिदों मे जगह कम होने पर पढ़ते है,
हम सड़को पर नमाज नहीं पढ़ते बल्कि जगह की कमी होने की वजह से एक वक्त की नमाज पढ़ी जाती है वो भी 15 मिनट के लिए,
उसके लिए तो आपके दिमाग़ मे इतनी नफरत भरी है की आप उसकी इजाजत नहीं दे रहे,
दूसरी तरफ आप मैन रोड औऱ मुख्य मार्ग बंद कर रहे है जिससे लाखो करोड़ो लोगो कों परेशानी हो रही है,
क्योंकि लोगो के रास्ते बदल दिए गए है औऱ जनता बदले रास्तो से चल रही है,
ये सब क्या तमाशा हो रहा है इस देश मे......
इस तमाशे के बंद के लिए मेने केंद्रीय होम मिनिस्टर कों लैटर लिखा है...... की इस तमाशे कों रुकवाये,
जनता मे बेचैनी औऱ असंतोष है औऱ जनता का असंतोष दूर करना सरकार का पहला काम,
सरकार के लिए सिर्फ कावड़िये नहीं है बल्कि वो लोग भी है जो कावड़ियों मे शामिल नहीं है..... उन लोगो की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है।
कावड़ियों के उत्पात के पीछे मौलाना कौसर हयात ने यूपी औऱ उत्तराखंड सरकार के होने का आरोप लगाया,
बोले इसके पीछे जिम्मेदार दोनों प्रदेश सरकारे है उत्तर प्रदेश औऱ उत्तराखंड की भाजपा सरकारे है,
इन लोगो ने उनको खुली छूट देकर पैगाम दे दिया है की आप जो चाहे करो आपका कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता,
सोशल मीडिया की वीडियो मे साफ दिख रहा है की पुलिस खामोश ख़डी है औऱ उसके सामने वो दुकाने औऱ कार तोड़ रहे है,
ये इन्होने लाइसेंस दे दिया खुल्ला गुंडागर्दी करने का की आप गुंडागर्दी करें,
मे बता देता हूं उत्तर प्रदेश औऱ उत्तराखंड सरकार कों की ये देश हित मे नहीं है,
मुसलमानो का नहीं बल्कि भारत देश का नुकसान हो रहा है,
पूरी दुनिया मे भारत देश बदनाम हो रहा है,
इस तरह भारत बर्बाद हो जायेगा औऱ ये बचा नहीं भारत कों बर्बादी से देश मे विकास, सुरक्षा औऱ शांति के लिए जरुरी है की ईमानदारी से काम करें औऱ सबके साथ बराबर इंसाफ करें।
Byte :- मौलाना कौसर हयात खान, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग।
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement