Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
जम्मू‑कश्मीर में MNRE Solar Park योजना: 200–250 MW क्षमता के लिए भूमि संभाव्यता तेज
WMWaqar Manzoor
Dec 05, 2025 05:46:53
Chief Secretary, Atal Dulloo, while chairing a meeting to review the feasibility of establishing a large-scale Solar Park in Jammu & Kashmir under the Ministry of New & Renewable Energy’s (MNRE) Solar Park Scheme directed the divisional administrations to expedite the identification of suitable, encumbrance-free land parcels for the project. The meeting was attended by Commissioner Secretary, Forests; Secretary, Science & Technology; Divisional Commissioner, Jammu/Kashmir; Managing Director, JKPDC; and other senior officers. Taking a district-wise review, the Chief Secretary stressed the importance of identifying sizeable land patches that are not earmarked for other developmental works and can be swiftly transferred for establishing clean energy infrastructure in the UT. The Chief Secretary appreciated the Science & Technology Department for the progress achieved so far and the formulation of modalities required for advancing the initiative. He emphasized that harnessing solar power at large scale is pivotal for strengthening J&K’s renewable energy portfolio and reducing dependence on conventional power sources. Secretary, Science & Technology, Dr. Shahid Iqbal Choudhary, briefed the meeting on the contours of the MNRE Solar Park Scheme and highlighted successful models implemented in Rajasthan, Karnataka, and Madhya Pradesh. He informed that under the scheme, MNRE provides Central Financial Assistance (CFA) of up to ₹20 lakh per MW or 30% of project cost including grid connectivity for infrastructure development, in addition to up to ₹25 lakh per solar park for preparation of Detailed Project Reports (DPRs). Dr. Choudhary further informed that J&K has an assessed solar energy potential of around 20–22 GW, of which 72 MW has already been harnessed through solar rooftop installations on government buildings. He added that as an initial step, the department has proposed setting up a Solar Park of 200–250 MW capacity, requiring approximately 5–7 acres per MW along with the necessary electrical and evacuation infrastructure. The meeting also discussed the range of opportunities for J&K in the renewable energy sector, various implementation models available under the Solar Park Scheme, and the preliminary land parcels identified by the Divisional Commissioners. It further deliberated on key financial parameters, cost implications, and the overall viability of establishing the Solar Park in the UT. The Chief Secretary directed all concerned departments to work in close coordination and complete land feasibility assessments at the earliest, enabling J&K to take a significant step towards adoption of clean and sustainable energy.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 05, 2025 06:19:14
41
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Dec 05, 2025 06:18:33
42
comment0
Report
OSONKAR SINGH
Dec 05, 2025 06:18:00
Indore, Madhya Pradesh:चित्रकूट जनपद कसहाई गांव में ससुराल जाने के जिद पर पत्नी से बहस के बाद शराब के नशे में पति ने जहरीला पदार्थ खाकर मौत को गले लगा लिया है जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है । मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के कसहाई गांव का है जहां बांदा जिले के नरैनी थाना क्षेत्र के दशरथ पुरवा का रहने वाले प्रकाश वर्मा नाम का युवक अपनी पत्नी उर्मिला को लेने के लिए अपने ससुराल चित्रकूट के कसहाई गांव आया था जहाँ पत्नी उर्मिला को अपने साथ घर ले जाने के जिद पर अड़ा हुआ था जो पत्नी ने उसके शराब पीने की आदत से तंग होकर उसके साथ जाने से मना कर दिया जो दोनों के बीच बहस हो गई जिसके बाद पति ने शराब के नशे में जहरीला पदार्थ खा लिया जिससे उसकी हालत बिगड़ गई आनन फानन में उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई जिससे मृतक युवक के परिजनों में कोहराम मच गया । मृतक युवक के परिजनों ने बताया है कि मृतक प्रकाश की पत्नी उर्मिला लगभग 8 महीने से अपने माइके में रह रही थी जो उसको लेने के लिए कई बार प्रकाश उसे लेने के लिए आता था लेकिन वह आने से मना कर देती थी जो कल भी लेने के लिए आया था जो उर्मिला आने से मना कर रही थी जिसके बाद आज प्रकाश के जहर खानें की सूचना मिली जब वह अस्पताल आय तो उसकी मौत हो गई थी वहीं लड़की पक्ष का कहना है कि मृतक युवक शराब का आदि था जो शराब के नशे में पत्नी से झगड़ा करता था इसीलिए उर्मिला माइके चली आई थी लेकिन इसके बाद भी मृतक शराब पीने की आदत नहीं छोड़ रहा था जो आज भी शराब के नशे में दोनों पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ और बाद में प्रकाश ने सलफाज खा लिया जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई 。
51
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Dec 05, 2025 06:17:39
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा: ट्रेनों और रेलवे स्टेशनों पर मोबाइल चोरी की बढ़ती घटनाओं के बीच, राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। मई माह से लेकर नवंबर माह तक की अवधि में आगरा जीआरपी अनुभाग के अंतर्गत चोरी या गुम हुए 567 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत 1 करोड़ 24 लाख 74 हज़ार रुपये है। उच्च अधिकारियों के निर्देशन में वितरण समारोह गुरुवार को, अपर पुलिस महानिदेशक रेलवे उत्तर प्रदेश, लखनऊ, और पुलिस महा निरीक्षक रेलवे जोन, प्रयागराज के निर्देशों के अनुसार, इन सभी बरामद मोबाइलों को उनके वास्तविक स्वामियों को वितरित किया गया। 이 विशेष समारोह में बड़ी संख्या में मोबाइल स्वामी और जीआरपी का पुलिस बल मौजूद रहा। जीआरपी इंस्पेक्टर जितेंद्र सिंह ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ये सभी 567 मोबाइल फोन जीआरपी आगरा अनुभाग के तहत आने वाले विभिन्न रेलवे स्टेशनों और ट्रेनों से संबंधित थे। यह बरामदगी जीआरपी की सर्विलांस और आधुनिक तकनीक के कुशल उपयोग का परिणाम है。 मथुरा जंक्शन की उत्कृष्ट उपलब्धि बरामद किए गए कुल मोबाइलों में से एक बड़ी सफलता मथुरा जंक्शन की रही। जीआरपी मथुरा जंक्शन की सर्विलांस टीम ने अपनी संयुक्त कार्रवाई के माध्यम से अकेले लगभग 181 मोबाइल फोन बरामद किए और इन सभी को सफलतापर्वक उनके स्वामियों को सौंपा गया। अपने खोए हुए मोबाइल वापस पाकर स्वामियों के चेहरों पर खुशी साफ झलक रही थी। उन्होंने जीआरपी की इस उत्कृष्ट कार्रवाई और सक्रियता के लिए अधिकारियों और सर्विलांस टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की। यह कार्रवाई दिखाती है कि जीआरपी चोरी की वारदातों को रोकने और यात्रियों की संपत्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है。
53
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Dec 05, 2025 06:16:22
Haridwar, Uttarakhand:वसुंधरा एंक्लेव में हाथी ने गली में खड़ी कार को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। गुरुवार सुबह राजा गार्डन कॉलोनी के वसुंधरा एंक्लेव में गली में खड़ी कार को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया। हाथी द्वारा कार को तोड़ने की यह घटना गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में हाथी कार को टक्कर मारता हुआ साफ दिखाई दे रहा है। हालांकि वन प्रभाग वायरल वीडियो की जांच कराने की बात कह रहा है। रेंज अधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि वायरल वीडियो का मामला संज्ञान में आया है, जिसकी जांच की जा रही है। हाथियों को रोकने के लिए गश्ती दल अलर्ट है। लगातार जगजीतपुर क्षेत्र में हाथियों की मूवमेंट पर नजर रखी जा रही है।
48
comment0
Report
HGHarish Gupta
Dec 05, 2025 06:16:07
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -बागेश्वर धाम में भव्य हनुमान चालीसा हवन का आयोजन श्रद्धा के साथ सम्पन्न हुआ। यह बाबा बागेश्वर पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री द्वारा आयोजित पहला हनुमान चालीसा हवन था, जिसमें देश-विदेश से भारी संख्या में भक्त जुड़े। ऑनलाइन माध्यमों यूट्यूब, फेसबुक और अन्य सोशल प्लेटफॉर्म से 1,32,000 से अधिक भक्तों ने सहभागिता की, जबकि धाम के लगभग 50,000 वर्ग फीट के टीन शेड में 20,000 से अधिक श्रद्धालु उपस्थित रहे। कुल लगभग डेढ़ लाख भक्तों ने इस दिव्य अनुष्ठान में आहुति दी। विधि-विधान से प्रारम्भ, मंत्रोच्चारण से वातावरण पावन अनुष्ठान का शुभारम्भ बाबा बागेश्वर और काशी से पधारे विद्वान आचार्यगणों द्वारा पारंपरिक वैदिक विधियों के साथ हुआ। बाबा बागेश्वर ने घरों पर बैठे भक्तों और धाम में उपस्थित श्रद्धालुओं को क्रमबद्ध रूप से सभी पूजन-विधियाँ समझाते हुए स्वयं करवाया। इसके बाद पंचमुखी हनुमान जी के बीज मंत्रों, संन्यासी बाबा के नाम तथा हनुमान चालीसा के दो-दो प्रारम्भिक दोहों के साथ हवन आरम्भ हुआ। पूरी हनुमान चालीसा की 40 चौपाइयों पर आहुतियाँ दी गईं और अंत में अंतिम दोहे के साथ पूर्णाहुति एवं हनुमान जी की आरती की गई।यह हवन नकारात्मकता हटाने और सकारात्मक ऊर्जा स्थापित करने का उद्देश्य महाराज श्री ने कहा कि यह हवन घरों, प्रतिष्ठानों, फैक्ट्रियों और कार्यालयों में फैली नकारात्मक ऊर्जा को दूर कर, हवन से निकलने वाले शुद्ध और सकारात्मक धुएँ द्वारा एक दिव्य वातावरण का निर्माण करता है।
91
comment0
Report
KKKARAN KHURANA
Dec 05, 2025 06:15:50
Haridwar, Uttarakhand:हरिद्वार पहुंचे शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने कहा कि कुंभ का आयोजन विक्रम संवत के अनुसार होता है। ग्रेगरी के कैलेंडर में कभी कुंभ के बारे में नहीं लिखा होता। इसीलिए उसे विक्रम संवत का कुंभ कहा जाना चाहिए। उन्होंने कुंभ और अर्द्धकुंभ के विवाद से खुद को दूर बताया और कहा कि दोनों ही शब्दों में कुंभ जुड़ा है। इसलिए कुंभ मेले का सब को लाभ उठाना चाहिए। शीतकालीन चार धाम यात्रा शुरू करने से पहले शंकराचार्य ने हरिद्वार के नमामि गंगे घाट पर गंगा आरती की। शंकराचार्य पिछले 3 सालों से शीतकालीन यात्रा पर जा रहे हैं और लोगों को भी इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं। शुक्रवार सुबह शंकराचार्य हरिद्वार स्थित मठ से शीतकालीन यात्रा के लिए रवाना होंगे。
62
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Dec 05, 2025 06:15:13
Satna, Madhya Pradesh:सतना। कोदो की रोटी खाने के बाद दो अलग-अलग परिवारों के 7 सदस्य बीमार हो गए। नतीजतन, सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। हालत नाजुक होने की वजह से एक बुजुर्ग को सेकण्ड आईसीयू में भर्ती कराया गया। बाकी लोग आइसोलेशन वॉर्ड में एडमिट हैं। हासिल जानकारी के मुताबिक मझगवां ब्लॉक के म्यान सिंहपुर गांव में कोदो की रोटी खाना एक परिवार के 4 सदस्यों को मुसीबत का सबब बन गया। धनपत सिंह (70), जयकरण सिंह (30), गीता सिंह एवं पुत्रवधू निर्मला सिंह को कोदो की रोटी खाने के आधे घंटे बाद उल्टियां शुरू हो गईं। पड़ोसियों ने एम्बुलेंस बुलाई और सभी को जिला अस्पताल रवाना किया गया। चिकित्सकों की माने तो सभी को बेहोशी की हालत में लाया गया था। धनपत की हालत ज्यादा नाजुक थी लिहाजा उन्हें आईसीयू में शिफ्ट किया गया। वे यहां वेंटीलेटर सपोर्ट पर हैं। परिवार के बाकी सदस्यों का उपचार आइसोलेशन वॉर्ड में किया गया। दूसरी ओर नागौद विकासखण्ड अंतर्गत इटौरा खुर्द में भी एक परिवार के 3 सदस्य कोदो खाकर बीमार हो गए। राम भैया लोधी (70), रामपति लोधी (65) एवं एक अन्य महिला को बेहोशी की हालत में नागौद के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। सामान्य हालत होने की वजह से दोनों महिलाओं को सिविल हॉस्पिटल में ही रखा गया जबकि राम भैया को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। इनका उपचार मेल मेडिकल वॉर्ड में किया जा रहा है।
66
comment0
Report
Dec 05, 2025 06:13:04
68
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Dec 05, 2025 06:03:42
Durg, Chhattisgarh:दुर्ग ज़िले के धमधा क्षेत्र के ग्राम घोटवानी में इन दिनों लगातार अजगर दिखाई दे रहे हैं पिछले कुछ हफ्तों से गांव व आसपास के खेतों में बार-बार अजगर मिलने की घटनाओं ने ग्रामीणों में डर और जिज्ञासा दोनों बढ़ा दी है सुबह गांव में तब हड़कंप मच गया जब राजकुमार वर्मा के खेत में एक विशाल अजगर दिखाई दिया तुरंत सूचना मिलते ही 112 की टीम और वन विभाग मौके पर पहुंच गया और अजगर को सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया. वी/ओ-वन विभाग की टीम अजगर को धमधा ले जा ही रही थी कि तभी गांव के ही बुधारू साहू के खलिहान में एक और बड़ा अजगर दिख गया इस बार स्थानीय निवासी वेदराज संतु वर्मा ने सूझबूझ का परिचय देते हुए सांप को सुरक्षित रूप से नियंत्रित किया और वन विभाग को सौंप दिया एक ही दिन में दो अजगर मिलने के बाद पूरे गांव में खौफ फैल गया घोटवानी में अब तक लगभग 8 अजगर रेस्क्यू किए जा चुके हैं जिससे यह गांव पूरे दुर्ग जिले में चर्चा का केंद्र बन गया है ग्रामीण मानते हैं कि हाल ही में आई बाढ़ के कारण जंगल के निचले हिस्सों से बड़े सांप बहकर गांव के खेतों,मेड़ों, खलिहानों और झाड़ियों की ओर आ गए हैं बाढ़ उतरने के बाद सुरक्षित स्थान तलाशते हुए ये अजगर लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में दिखाई दे रहे हैं लगातार सांप मिलने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है लोग रात में खेतों की तरफ जाने से बच रहे हैं और बच्चों को भी अकेले बाहर न जाने की सलाह दी जा रही है। पशुपालक भी सतर्क हो गए हैं क्योंकि अजगर छोटे पालतू जानवरों का शिकार कर लेते हैं वन विभाग के जवान ओयंबक साहू का कहना है कि अजगर सामान्य प्रजाति है इसलिए डरने की जरूरत नहीं है दिखाई देने पर 112 या वन विभाग को सूचना देकर उन्हें सुरक्षित रेस्क्यू कराया जाना चाहिए.
55
comment0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Dec 05, 2025 06:03:19
Jokhanalagga Bura, Uttarakhand:चमोली में संतान दायनी माता सती अनुसूया देवी का दो दिवसीय मेला विधिविधान के साथ शुरु हुआ चमोली/ उत्तराखंड यहां अनुसूया मंदिर गेट पर पांच देवियों की मौजूदगी में स्थानीय लोगों द्वारा शुभारंभ किया गया. वहीं देर शाम तक करीब 225 बरोही (निःसंतान दम्पति) ने अनूसुया देवी मंदिर में पंजीकरण किया है। पौराणिक मान्यताओं के अनुसार दशोली ब्लॉक के बंणद्वारा, खल्ला, सगर, देवलधार और कठूड़ मंदिरों में माता अनुसूया की पांच बहनों की पूजा-अर्चना की गई। जिसके बाद सभी गांवों के ग्रामीण दोपहर में ढोल दामाऊं के साथ देव डोलियों ने अनुसूया मंदिर के लिये प्रस्थान किया। सभी डोलियाँ मंडल में स्थित अनुसूया देवी मंदिर के पैदल मार्ग के मुख्य द्वार पर एक-दूसरे से मिली। इस दौरान पाँचों देव डोलियों के मिलन को देखने बड़ी संख्या में देव भक्त यहाँ पहुंचे थे। यहां भक्तों ने माँ अनुसूया और ज्वाला के जयकारों के साथ देव डोलियों को भव्य स्वागत किया। माता अनुसूया को संतान दायनी माना जाता है, और यहां दत्तात्रेय जयंती पर आयोजित मेला में जो भी निःसंतों द्वारा यहां पूजा-अर्चना की जाती है, उन्हें संतान की प्राप्ति होती है। क्या है पूजा का विधान संतानदायीनी माता अनुसूया को लेकर ग्रामीणों की मान्यता है कि दत्तात्रेय जयंती पर आयोजित मेला में जो भी निःसंतान दम्पति यहां पूजा-अर्चना करते हैं, उन्हें संतान की प्राप्ति होती है। यहां दत्तात्रेय जयंती के पर्व क्षेत्र की सगर, बंणद्वारा, देवलधार, कठूड और खल्ला की देव डोलियाँ अनुसूया मंदिर पहुंचती हैं। जहां विशेष पूजाओं के बाद निःसंतान महिला को रात्रि के समय आयोजित अनुष्ठान में भाग लेना होता है। जिसके बाद यहां आने वाले स्वप्न के बाद महिला अपने पति के साथ स्नान कर लौट आती है। मान्यता है महिला को स्वप्न में फल दिखाई देने पर पुत्र की प्राप्ति होती है।
64
comment0
Report
Advertisement
Back to top