Back
सांचौर की अधूरी सड़क: ग्रामीणों की बढ़ती परेशानी!
HBHeeralal Bhati
FollowJul 12, 2025 09:07:26
Jalore, Rajasthan
उपखण्ड के विष्णुनगर से काछेला जाने वाली सडक़ पिछली कांग्रेस सरकार में स्वीकृत हुई थी।दो साल पहले जिसका काम भी शुरू हुआ।लेकिन आधा-अधूरा काम करने के बाद काम अधूरा छोड़ दिया।मार्ग पर कंक्रीट डालकर छोड़ दिया है जिससे ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है लेकिन सार्वजनिक निर्माण विभाग ध्यान नहीं दे रहे हैं।
12
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PGPiyush Gaur
FollowJul 12, 2025 14:00:43Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद के भोजपुर थाना क्षेत्र के सिकरी खुर्द गांव में आज दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब तीन हथियारबंद बदमाशों ने इंडेन गैस सेवा के गोदाम में लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना दोपहर करीब 2 बजे की है, जब गोदाम पर कार्यरत एक कर्मचारी ने बताया कि तीन बदमाश वहां पहुंचे। इनमें से एक बदमाश मोटरसाइकिल स्टार्ट किए बाहर खड़ा रहा, जबकि दो भीतर घुस आए।
गोदाम में मौजूद कर्मचारी के अनुसार, बदमाशों ने पिस्तौल दिखाकर उससे मोबाइल और कैश से भरा बैग मांगा। डर के चलते कर्मचारी ने ₹50,000 से भरा बैग और मोबाइल सौंप दिया। लूट के बाद भागते समय बदमाशों ने मौके पर फायरिंग की, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। जब कर्मचारियों और ग्रामीणों ने उनका पीछा किया तो भागते समय बदमाशों ने एक और फायर कर दिया।
हालांकि ग्रामीणों की सतर्कता रंग लाई और एक बदमाश को पकड़ लिया गया। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ में उसके दो अन्य साथियों के नाम उजागर हुए हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फरार बदमाशों की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं।
बाइट एजेंसी पर काम करने वाले कर्मचारी
बाइट पकड़े गए आरोपों की पेड़ से रस्सी बंधे हुए
शॉट्स
0
Share
Report
SPSohan Pramanik
FollowJul 12, 2025 14:00:35Pakur, Jharkhand:
सलग - SNAKE यूपीडी / 12 JULY
एरिया - पाकुड़
रिपोटर - सोहन प्रमाणिक
फ़ॉर्मेट - ABT
एंकर इंट्रो--पाकुड़ में एक घर से 42 कोबरा के छोटे बच्चों का सफल रेस्क्यू किया गया...सांप ने आंगन में रखे पुआल के बीच अंडा दिया था...सभी अंडों से सांप के बच्चों को निकलता देख घर में रह रहे लोगों के बीच अफरातफरी मच गई... स्नैक रेस्क्यूर की मदद से सभी बच्चों को सुरक्षित पकड़ा गया और घने जंगल में छोड़ दिया गया...घटना महेशपुर प्रखंड अंतर्गत घनश्यामपुर गांव की है...वन विभाग के कर्मी मो. असराफुल शेख ने बताया कि घनश्यामपुर गांव के केताबुल शेख के आंगन में रखे पुआल के बीच कई अंडे देखे गए...परिवार के सदस्य अंडों के पास गए तो उन्हें कोबरा के बच्चे नजर आए...40 से ज्यादा सांप के बच्चों को देखकर लोग भयभीत हो गए और इसकी सूचना वन विभाग को दी...वनकर्मी ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम के साथ पहुंचे और सांप के बच्चों का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया...सभी को घने जंगल में छोड़ दिया गया...वनकर्मी मो. असराफुल ने बताया कि सांप के बच्चे स्वस्थ हैं...अंडा देने वाले कोबरा का पता नहीं चल पाया है...वनकर्मी ने बताया कि इन सांप के छोटे बच्चों के जहर का किसी पर भी तुरंत असर हो सकता है, जिससे एक घंटे में मरीज की मौत हो सकती है...इधर, सांप के बच्चों के पकड़े जाने की सूचना के बाद आसपास रहने वाले लोगों की भीड़ जुट गई...वनकर्मी ने मौजूद ग्रामीणों से सांप के साथ छेड़छाड़ नहीं करने, सांप दिखाई देने पर इसकी सूचना तुरंत वन विभाग को देने की अपील की...उन्होंने वन्यप्राणी को नहीं मारने, सांप के काटने पर मरीज का झाड़फूंक या तंत्र-मंत्र नहीं करवा कर तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाने की सलाह दी...इसके साथ ही बरसात के मौसम में बिना मच्छरदानी लगाकर नहीं सोने और आसपास साफ-सफाई रखने की अपील की...
बाइट -1-असराफुल शेख, वन्यकर्मी, वन विभाग, पाकुड़
0
Share
Report
ADArjun Devda
FollowJul 12, 2025 14:00:20Harda, Madhya Pradesh:
स्टोरी _ हरदा में करणी सेना पर पुलिस का लाठीचार्ज – 5 हिरासत में, जिला अध्यक्ष घायल
एंकर:हरदा से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पुलिस और करणी सैनिकों के बीच जोरदार टकराव हुआ। थाना सिटी कोतवाली परिसर के बाहर प्रदर्शन कर रहे करणी सैनिकों पर पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया।
VO1 हरदा में पैसों के लेनदेन को लेकर करणी सेना कार्यकर्ताओं ने थाना सिटी कोतवाली का घेराव किया। कार्यकर्ताओं का आरोप था कि पुलिस ने 420 के एक आरोपी को पैसे लेकर संरक्षण दिया है। इसी को लेकर करणी सेना जिला अध्यक्ष सुनील राजपूत के नेतृत्व में थाने के बाहर प्रदर्शन किया जा रहा था।करणी सेना जिला अध्यक्ष सुनील राजपूत ने पुलिस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी से पैसे लेकर पुलिस उसे बचा रही है। हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने भी सख्ती दिखाई और लाठीचार्ज कर दिया। इस लाठीचार्ज में कुछ कार्यकर्ता घायल हो गए। वहीं पुलिस ने करणी सेना जिला अध्यक्ष सुनील राजपूत समेत 5 कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है।फिलहाल मामला गरमाया हुआ है, और करणी सेना ने आगे भी आंदोलन की चेतावनी दी है। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।
बाइट 01 सुनील राजपूत, जिलाध्यक्ष करनी सेना
बाइट 02 आरडी प्रजापति,ASP हरदा
0
Share
Report
GSGovind Soni
FollowJul 12, 2025 14:00:09Rajgarh, Madhya Pradesh:
राजगढ़ जिले में एक ऐसा भी गांव है जहां श्मशान घाट न होने के कारण खुले में अंतिम संस्कार करना पड़ता है। जी हां हम बात कर रहे हैं राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ ब्लॉक के ग्राम पंचायत उमरी के आँख खेड़ा गांव की। जहां श्मशान घाट नहीं होने की वजह से लोगों को गांव में बारिश के दिनों में किसी व्यक्ति का निधन हो जाता है तो अंतिम संस्कार किचड़ भरे रास्ते से निकल कर खेतों की मेड़ से निकलते हुए नाले के किनारे खुले में अंतिम संस्कार करना पड़ता है, ऐसे में बारिश होने पर लोगो को बरसाती लगाकर अंतिम संस्कार करना पड़ता है, ऐसा ही मामला शनिवार को सामने आया जब आंकखेड़ा निवासी 22 वर्षीय राजाराम की मौत हो गई। उनका अंतिम संस्कार करने के लिए दर्जनों लोग किचड़ भरे रास्ते पार करने के लिए मशक्कत करते देखे गए। बारिश थमने के बाद बड़ी परेशानी के बिच खुले में अंतिम संस्कार करना पड़ा,इधर ग्रामीणों ने बताया की यह सरपंच मंत्री तो कोई सुनते नहीं ओर विधायक सांसद मात्र चुनाव के समय ही आते है बाकि तो हमे दर्शन भी नही होते है, ऐसे में आक्रोषित लोगो ने बताया की एक सफ्ताह में शमशान घाँट निर्माण नहीं हुआ तो हम सभी ग्रामीण लोग नरसिंहगढ जनपद पंचायत के सामने उग्र आंदोलन करेंगे, जिसके जिम्मेदार सरपंच मंत्री रहेंगे।
रतिराम जाटव सरपंच ग्राम पंचायत उमरी
0
Share
Report
Sheopur, Madhya Pradesh:
श्योपुर - राजस्थान के चर्चित युवा नेता नरेश मीणा को जयपुर हाई कोर्ट से जमानत मिलने के उपलक्ष्य में श्योपुर जिले के बड़ौदा कस्बे में शनिवार सांय बत्तीसा स्तंभ चौराहे पर उनके सैकड़ों समर्थकों ने आतिशबाजी कर मिठाइयाँ बाँटकर खुशी का इज़हार किया। इस मौके पर माहौल पूरी तरह उत्सवमय रहा। उल्लेखनीय है कि देवली उनियारा विधानसभा उपचुनाव के दौरान टोंक जिले के समरावता गांव में घटित कथित एसडीएम थप्पड़ प्रकरण के चलते नरेश मीणा पिछले 8 महीनों से जेल में बंद थे। 11 जुलाई शुक्रवार को जयपुर हाई कोर्ट से जमानत मिलने की खबर के साथ ही राजस्थान सहित मध्यप्रदेश के सीमावर्ती जिलों में उनके समर्थकों के बीच हर्ष और उल्लास की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर क्षेत्र के कई सामाजिक और राजनीतिक प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे
1
Share
Report
Raebareli, Uttar Pradesh:
पूरे गिरधारी का पुरवा मजरे तेंदुआ के निवासी मोहम्मद मुस्ताक वा तौसिफ उर्फ लालू निवासी पूरे देव मजरे तेदुआ अपने एक साथी के साथ अकेलवा स्थित मुस्ताक की पंक्की दुकान को जे सी बी से तोड कर पक्की दुकान को गिरा दिया जिसमे रखा सारा समान श्रतिग्रस्त्र हो गया जिससे मुस्ताक का लाखो का नुकसान हो गया वही पीडित मुस्ताक ने थाने मे तौसिफ एक अन्य के खिलाफ तहरीर दी है वही थाने के प्राभारी निरिक्षक श्री राम पाण्डेय ने बताया कि तहरीर मिल गई मुकदमा पंजीकृत विधिक कार्यवाही की जा रही है
0
Share
Report
Raebareli, Uttar Pradesh:
फुरसतगंज (अमेठी) फुरसतगंज थाना प्रांगण में महीने के दूसरे शनिवार को समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसके प्रभारी तिलोई उप जिला अधिकारी अमित सिह वा तिलोई क्षेत्राधिकारी दिनेश कुमार मिश्रा व थाना के प्रभारी निरिक्षक श्री राम पाण्डेय ने बताया कि आज दो शिकायतें आई जिसमे दो के लिए टीम बनाकर रवाना की गई। इस मौके राजस्व निरीक्षक अतहर खां लेखपाल मनोज गौतम मधुकर सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।
1
Share
Report
RMRajendra Malviya
FollowJul 12, 2025 13:51:34Narmadapuram, Madhya Pradesh:
नर्मदा पुरम शहर के हैप्पी मैरिज गार्डन में आज शनिवार को शाम 5:00 बजे यज्ञ किया गया यह यज्ञ गुरु पूर्णिमा के पावन पर्व दिनांक 10 जुलाई 2025 से प्रारंभ हुआ जो की 29 अगस्त 2025 शुक्रवार को पूर्ण आहुति के बाद समापन किया जाएगा श्री श्री 1008 श्री धोनी वाले दादा जी की असीम कृपा एवं मां नर्मदा मैया के आशीर्वाद से चातुर्मास में गुरु पूर्णिमा महोत्सव एवं श्री दादाजी महाराज का 51 दिवसीय भव्य दरबार व अखंड महायज
2
Share
Report
पिपरिया के सांडिया नर्मदा घाट से शुरू हुई जटाशंकर कावड़ यात्रा पिपरिया में जगह-जगह किया गया भव्य स्व
RMRajendra Malviya
FollowJul 12, 2025 13:50:48Narmadapuram, Madhya Pradesh:
पिपरिया में आज शनिवार को 11:00 बजे सिंधु भवन से जटाशंकर कावड़ यात्रा शुरू हुई श्रद्धालु बम बम बोल के जयकारे लगाते हुए पचमढ़ी की ओर निकले कांवरिया शुक्रवार शाम को सांडिया से नर्मदा जल लेकर पिपरिया पहुंचे थे खापरखेड़ा और सिलारी होते हुए पिपरिया पहुंची कावड़ यात्रा संध्या नर्मदा घाट से शुरू हुई यात्रा खापरखेड़ा और सिलारी होते हुए पिपरिया पहुंची जहां पर आज शनिवार को संध्या रोड पर जय माता दी समि
0
Share
Report
AWAnkit Waiker
FollowJul 12, 2025 13:50:32Chhindwara, Madhya Pradesh:
छिंदवाड़ा में शनिवार दोपहर को दमुआ क्षेत्र के अंतर्गत खदान में काम के दौरान बड़ा हादसा हो गया। खदान में उपयोग किए गए लोहे को निकालते समय एक दीवार भरभराकर गिर गई, जिसकी चपेट में आकर मजदूर अनिल भोपा पिता चांचू भोपा (उम्र 40) की मौके पर ही मौत हो गईदीवार काफी समय से कमजोर स्थिति में थी। जैसे ही अनिल लोहे के सामान को बाहर निकाल रहा था, दीवार अचानक गिर गई और वह नीचे दब गया। हादसे की जानकारी मिलते ही गांव में हड़कंप मच गया।घटना की सूचना पर परिजन और ग्रामीण बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे
0
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी सकरार थाना क्षेत्र के ग्राम सिलगुवां से होकर निकलने वाली पथराई नदी का अचानक जलस्तर बढ़ने के कारण क्षेत्र में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। नदी का पानी लबालब होने के कारण पानी मुख्य सड़क के करीब तीन फीट ऊपर से बहने लगा और नदी पर बना रिपटा पूरी तरह डूब गया। इससे गांव के करीब दो सौ से ज्यादा परिवार घरों में कैद हो गए जबकि स्कूली बच्चे सड़क के एक ओर फंस गए। ग्राम प्रधान ने ग्रामीणों की मदद से प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालय के बच्चों को रस्सी की मदद से रेस्क्यू कर नदी पार कराकर बाहर निकाला गया।
1
Share
Report
Amla, Madhya Pradesh:
आमला -जनपद के सभा कक्ष में शनिवार कों जिला कलेक्टर के निर्देश पर आमला एसडीएम ने पटवारी व आरआई व तहसीलदार व नायाब तहसीलदार की समीक्षा बैठक ली हैं।एसडीएम शैलेन्द्र बड़ोनिया जे बताया कि आज राजस्व विभाग के लंबित प्रकरणों का जल्द से जल्द निराकरण किए जाने पटवारी व राजस्व निरीक्षक की समीक्षा बैठक ली हैं। साथ ही ब्लॉक में कोटवारो कहा की बाढ़ की संभावना वाले क्षेत्रो में पुल पुलिया प्र कोटवारों कों अलर्ट रखने के निर्देश दिए हैं. साथ ही राजस्व प्रकरणों में रिपोर्ट में लापरवाही बरतने एवं अंदेशो का अभिलेखो में पालन नहीं करने की स्थिति में कार्यवाही करने निर्देश दिए गए हैं।
5
Share
Report
Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा के राजनीतिक में अपनी मजबूत पहचान रखने वाले लोजपा रा जिला अध्यक्ष इमाम गजली जान माल की सुरक्षा का गुहार लगाया और एसपी बलिराम कुमार चौधरी को आवेदन दिया है।एसपी को दिया गया आवेदन पत्र में इमाम गजली ने बताया कि वह जमुई संसदीय क्षेत्र के सांसद अरुण भारती को सिकंदरा से छोड़कर वापस शेखपुरा के चेवाड़ा अपने आवास लौट रहे थे। इसी बीच घर के रास्ते पर बड़ी मात्रा में गिट्टी सड़क पर रख दिया गया और जब उनकी गाड़ी फस गई तो कुछ शरारती तत्व उनके साथ दुर्व्यवहार किया और गाली गलौज की घटना को अंजाम दिया। जिसके बाद गजाली ने अपने सांसद को घटना की जानकारी दी साथी स्थानीय थाना को घटना की जानकारी दी। स्थानीय चेवाड़ा थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर जिला अध्यक्ष इमाम उजली को सुरक्षित उनके आवास पहुंचा ।इस संबंध उन्होंने कहा
6
Share
Report
Shahabad, Uttar Pradesh:
शाहाबाद कोतवाली के गौशाला के निकट दुर्गा माता मंदिर पर पड़ोस के ही एक दबंग द्वारा जबरिया अवैध रूप से निर्माण किया जा रहा था। जिसे पुलिस ने रुकवा दिया है। इस संबंध में दुर्गा माता मंदिर की देखरेख करने वाली रानी और सुमन ने बताया पड़ोस के मोहित नाम के एक व्यक्ति ने पहले मंदिर के नाम पर दुकान किराए पर लीं और किराया नहीं दिया। अब उन दुकानों पर कब्जा कर लिया और किराया भी नहीं दिया और उस पर दबंगई दिखाते हुए निर्माण कार्य भी प्रारंभ कर दिया। शनिवार को दोपहर 3:00 बजे शिकायत पर पुलिस पहुंची और पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा दिया। अवैध रूप से निर्माण कार्य करने वाला मौके से फरार हो गया। दोनों महिलाएं कोतवाली में लिखित प्रार्थना पत्र दे आई हैं।
2
Share
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
FollowJul 12, 2025 13:01:18Gaya, Bihar:
मगध सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के द्वारा आयोजित किया गया स्वागत एवं अभिनंदन समारोह, समारोह में भोला बाबू सहित गुरुआ विधायक विनय यादव शामिल हुए।
गयाजी के मानपुर में एक होटल में मगध सेंट्रल कॉपरेटिव बैंक के द्वारा आयोजित किया गया स्वागत एवं अभिनंदन समारोह कार्यक्रम। आयोजित कार्यक्रम में मगध के सभी प्रखंड के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित हुए और इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए अरिस्टो कंपनी के संस्थानपक भोला बाबू का कार्यकर्ता ने भव्य स्वागत किया। वंही इस कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस समारोह के दौरान अरिस्टो कंपनी के कई अधिकारी व कर्मियों की उपस्थित थे और सभी लोगो ने उसका एक एक कर स्वागत किया।
बाइट:- भोला बाबू, अरिस्टो कंपनी के मालिक
बाइट:- विनय यादव, गुरुआ विधायक सह अध्यक्ष
13
Share
Report