Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Narsinghpur487001

नरसिंहपुर में अधूरा पुल: ग्रामीणों की जान जोखिम में!

Dinesh Vishwakarma
Jul 05, 2025 05:33:09
Narsinghpur, Madhya Pradesh
एंकर - नरसिंहपुर की तेंदूखेड़ा विधानसभा के जैथारी - कल्याणपुर गांव का मामला है जहां पर शक्कर नदी पर 2020 में पूरा होने वाला पुल आज भी अधूरा, पड़ा है सात सालों में महज एक सेतु न बन पाया, अब कैसे स्कूल चलें हम और कैसे हो विकास बड़ा सवाल ? ग्रामीण मजबूरन अधूरे पुल पर सीढ़ियां टिकाकर जानजोखिम में डालकर उफनती नदी में रस्सी की मदद से नदी पार करते है यह वायरल वीडियो की जब पड़ताल की गई तो यह वीडियो नरसिंहपुर जिले के जैथारी ग्राम का है कुछ दिनों पहले हुई तेज बारिश में एक श्रद्धांजलि सभा कार्यक्रम में पहुंचे लोग लौटते समय लगातार हो रही बारिश के चलते अचानक नदी में जब पानी बढ़ गया तो उफनती से लोग एक रस्सी की मदद से अपनी जान जोखिम में डालकर नदी पार को पार करते दिखाई दे रहें है, प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बन रहा यह पुल आज भी रोके है विकास की कहानी, शक्कर नदी उफान पर,न नाव और न ही नदी पार करने के दूसरे इंतजाम रहते जेथारी से इमलिया पढ़ने आने वाले बच्चों की पढ़ाई भी ठप्प,बमुश्किल नदी पार कर जरूरी काम कर पा रहे ग्रामीण, बाइट - स्कूल पढ़ने वाले बच्चे बाइट - ग्रामीण जेथारी वीओ -01 जब इस सम्बंध में गाडरवारा एसडीएम कलावती व्योरे से पूछा तो अधिकारी ने बताया कि आज ही ये मामला मेरे संज्ञान में आया इस संबंध में जीएम पीएमजीएसवाय के अधिकारियो से बात की है कुछ बजट की समस्या आ रही जिसकी वजह से पुल निर्माण का कार्य रुका हुआ लेकिन यह बात समझ से परे है कि लगभग 5 वर्षो से ग्रामीण पुल की समस्या से जूझ रहे और शासन प्रशासन अधूरे पड़े पुल का निर्माण कार्य नही करा पा रहे ऐसे हालातों में तो जनता का भगवान ही मालिक है , बाइट - कलावती व्योरे एसडीएम गाडरवारा फाइनल व्यू - 5 वर्षो से बन रहे इस पुल की वजह से भले ही ग्रामीण दो चार हो रहे लेकिन कहीं न कहीं शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों की उदासीनता का खामियाजा यहां की जनता भुगत रही और जिम्मेदार एक दूसरे पर पल्ला झाड़ते नजर आ रहे ऐसे में अधूरे पुल की वजह से किसी दिन बड़ा हादसा घटित न हो जाये इस बात का डर यहां हमेशा बना रहता बाइट- ग्रामीण
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement