Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna801503

पटना में ममेरे भाई ने फुफेरे भाई को गोली मारकर किया हत्या!

IKIsateyak Khan
Aug 23, 2025 02:16:27
Danapur, Bihar
HEADLINE पटना के पालीगंज मे ममेरे भाई ने फुफेरे भाई को मारी गोली मौके पर हुई मौत। मृतक अपने नाना के श्राद्धकर्म में शामिल होने आया था पालीगंज के मधवा गांव । ANCHOR पटना के पालीगंज थानाक्षेत्र के माधव गांव में उसे समय अफरा तफरी का माहौल हो गया।जब एक भाई ने दूसरे भाई को सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी।मृतक और आरोपी रिश्ते में दोनों ममेरा और फुफेरा भाई लगता है। जहां फुफेरा भाई शैलेन्द्र यादव की मौत हो गई ।जबकि आरोपी ममेरे भाई की पहचान माधवा गांव निवासी निरंजन यादव के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां मामले की जांच में जुट गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि एक दिन पूर्व घर में श्रद्धाभोज था। और इस भोज में सभी परिवार के लोग पहुंचे हुए थे ।आज शाम को किसी बात को लेकर ममेरा और फुफेरा भाइयो के बीच विवाद हुआ इसी दौरान आरोपी ममेरे भाई निरंजन यादव ने अपने फुफेरा भाई शैलेन्द्र यादव के ऊपर गोली चला दी जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इधर मौत के बाद परिवार में मातम छा गया । मृतक के नौबतपुर थानाक्षेत्र के अनंतपुर गांव का रहने वाला बताया जा रहा है। घटना के बावत पूछने पर सिटी एसपी पटना (वेस्ट) ने बताया कि पालीगंज थानाक्षेत्र के मधवा गांव में ममेरे भाई ने फुफेरे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी है। मृतक शैलेन्द्र नौबतपुर के आनंदपुर गांव का रहने वाला था। वह अपने नाना के श्राद्धकर्म में शामिल होने यहां आया हुआ था। पुलिस को घटनास्थल से एक खोखा मिला है। उन्होंने बताया कि हत्या का आरोपी ममेरा भाई प्रियरंजन घटना को अंजाम देने के बाद से फरार है। हत्यारोपित आपराधिक चरित्र का है। वह पहले भी किसी मामले में जेल जा चुका है। पुलिस उसकी तलाश में हर संभावित जगहों पर छपेमारी कर रही है। बकौल सिटीएसपी (वेस्ट) अपराधी शीघ्र ही पुलिस के गिरफ्त में होगा। BYTE भानु प्रताप सिंह टीएसपी पटना पश्चिम
11
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SHShahzad Hussain Bhat
Aug 23, 2025 05:01:18
:
Stringer..............Bhat Shahzad Location............ Bandipora 2308ZS_BPR_WORLDRECORD_R Seerat Tariq from Bandipora Becomes First Kashmiri Girl to Enter Influencer Book of World Records Anchor:-Seerat Tariq, a young artist from Bandipora district of north Kashmir, has etched her name in history by becoming the first Kashmiri girl to enter the Influencer Book of World Records for her exceptional talent in painting and calligraphy. Seerat’s work, blending intricate calligraphy with creative painting styles, has earned her recognition at the international level. Her achievement is being hailed as a source of pride not only for her family and hometown but for the entire Kashmir Valley. while talking to Salam Tv, Seerat said that “I set the record on August 4th during a ceremony at the Rajasthan International Center. For the event, I created a painting depicting the cultural heritage of Kashmir, along with a piece inspired by the leader of tribal art. My work was selected, and I was honored with the award on August 17th at the Rajasthan International Center.” She reflected that, as a child, she had never imagined achieving recognition at such a prestigious level. What initially began as a simple pastime gradually evolved into a passion, despite her having no formal training in painting. Seerat also acknowledged the unwavering support of her parents, especially her mother, whom she described as her constant source of inspiration throughout her artistic journey. The recognition highlights the growing presence of Kashmiri youth in global art and creative platforms. Local residents and art enthusiasts have congratulated Seerat for bringing laurels to the region and inspiring other young talents to pursue their passions with dedication. Byte By Seerat Tariq
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Aug 23, 2025 05:01:13
Chhattisgarh:
स्लग : बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 15 बाइक के साथ तीन गिरफ्तार,,, एंकर : जांजगीर चांपा जिले के शातिर मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। 15 बाइक के साथ दो आरोपी सहित एक खरीदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जांजगीर सहित बिलासपुर, कोरबा व अलग-अलग स्थानों से, घूम-घूमकर रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। थाना बलौदा में मोटर सायकल चोरी की सूचना रिपोर्ट पर 2 अगस्त को अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। चोरी गए मोटर सायकल एवं आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में मुखबिर सूचना पर ग्राम पड़रिया निवासी कोंदा गोंड उर्फ अनिल एवं पिंटू साहू को पुलिस हिरासत में लेकर मोटर सायकल चोरी के संबंध में पूछताछ की गई। जिस पर बताया कि सब्जी मार्केट बलौदा से एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 10 एआर 3611 को दोनों साथ मिलकर चोरी करना बताए। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर जांजगीर, बिलासपुर, कोरबा एवं अन्य जगहों से घूम-घूमकर और भी 14 नग मोटर सायकल चोरी करना बताया। चोरी की बाइक को अपने कब्जे में छिपाकर रखना एवं एक बाइक को शंकर धनुहार निवासी कोटगढ़ को बिक्री करना बताया। इस प्रकार आरोपियों के कब्जे से 15 बाइक बरामद किया गया जिसकी कीमत 6 लाख 45 हजार रुपए बताई जा रही है। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। बाइट : राजीव श्रीवास्तव थाना प्रभारी बलौदा
0
comment0
Report
Aug 23, 2025 05:01:04
Jamduwa, Uttar Pradesh:

सीतापुर के रामपुर मथुरा विकासखंड क्षेत्र में बह रही घाघरा नदी लगातार ग्रामीणों के जीवन पर कहर बरपा रही है।ग्राम पंचायत शुकुल पुरवा का कंपोजिट विद्यालय भी घाघरा की लहरों में समा गया, जहां अब तक 146 बच्चे पढ़ाई करते थे। विद्यालय के डूबने से बच्चों की शिक्षा पर संकट गहराता दिखाई दे रहा है।ग्राम पंचायत के मजरे कुन्ना पुरवा, रामरूप पुरवा और लोधन पुरवा का अस्तित्व पूरी तरह मिट चुका है। इन मजरों के आधा सैकड़ा से अधिक घर नदी में बह गए, जिससे बड़ी संख्या में ग्रामीण बेघर होकर खुले आसमान के नीचे जीवन बिताने को मजबूर हैं।

14
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Aug 23, 2025 05:00:58
Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर -खरगोन जिले के भीकनगांव नगर में स्थित खिलजी कॉलोनी में किरणा व्यापारी के घर पर सुने मकान में बड़ी चोरी । करीब 6 लाख नगदी तीन पाव चांदी डेढ़ तोला सोना की चोरी। पुलिस जांच में जुटी। भीकनगांव थाना क्षेत्र की घटना। व्यापारी का कहना घर से नगदी सहित गहने चोरी हुए है । VISUAL -1&2&3 BYTE - अल्ताफ खिलची , व्यापारी RAKESH JAISWAL KHARGONE
0
comment0
Report
PSParmeshwar Singh
Aug 23, 2025 05:00:40
Sheopur, Madhya Pradesh:
एंकर - श्योपुर में पिछले 48 घंटे से लगातार बारिश जारी, जलमग्न हुई गली गली,क्या गांव क्या शहर सब जगह जमकर बारिश, गांवों में घरों तक घुसा पानी तो बड़ौदा कस्बा तीन दिन घरों में कैद, जिले में बहने वाली सभी नदिया उफ़ान पर, सभी जगह हाल वे हाल बड़ौदा में तीन दिन से बाजार बंद, बड़ौदा छेत्र के गांवों में घरों में घुसा पानी लोग घर छोड़ने को मजबूर, अहेली नदी का पानी कुड़ायता गांव में घुसा, तो ननावद गांव में भी घरों में घुसा पानी बारिश का दौर अभी भी जारी
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Aug 23, 2025 05:00:31
Satna, Madhya Pradesh:
प्रदेश की पवित्र धार्मिक नगरी चित्रकूट में भादों मास की शनिश्चरी कुश ग्रहणी अमावस्या के अवसर पर आयोजित मेले में श्रद्धालुओं का विशाल समागम देखने को मिला। दूर-दूर से आए भक्तों ने पवित्र मंदाकिनी नदी में स्नान कर भगवान श्री कामदगिरि की परिक्रमा की। देर रात से ही चित्रकूट धाम में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था, और सुबह होते-होते पूरी नगरी भक्ति के रंग में डूब गई, जहां हर ओर केवल श्रद्धालु ही नजर आए। यह मेला आस्था, भक्ति और संस्कृति का अनुपम संगम बन गया। प्रशासन ने इस दौरान 7 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगा पूरे क्षेत्र को 7 जोन में बांटा गया है, मंदाकिनी नदी में भी नाव में 10 से ज्यादा सवारी बैठाने पर रोक लगाई गई है।
0
comment0
Report
Aug 23, 2025 04:59:48
Deorada, Uttarakhand:

उत्तराखंड में एक बार फिर बादल फटा है. उत्तरकाशी के धराली के बाद अब चमोली में तबाही आई है. चमोली के थराली में आधी रात को अचानक बादल फटा.थराली में बादल फटने से बड़ी तबाही के संकेत मिल रहे हैं. कई घर मलबे में दब गए हैं. सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और हर तरफ हाहाकार है. दरअसल, चमोली के थराली गांव में आधी रात को अचानक बादल फटा. डर के मारे लोग नींद से जाग उठे. जब तक वो कुछ समझते, तब तक उनके दरवाजे पर तबाही दस्तक दे चुकी थी. आनन-फानन में लोग अपने घरों से निकलकर सुरक्षित जगह की ओर भागने लगे. 🔴बताया गया कि आधी रात करीब 1 बजे थराली में बादल फटा. चमोली के थराली में बादल फटने की वजह से कई घरों में मलबा घुस गया है. या यूं कहिए कि कई घर मलबे के ढेर में तब्दील हो चुके हैं. अभी तक दो लोगों के लापता होने की खबर है. फिलहाल, प्रशासन, एसडीआरएफ की टीम रेस्कूय ऑपरेशन में जुटी है. राहत की बात है कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है.

1
comment0
Report
Aug 23, 2025 04:50:14
Unhel, Rajasthan:
गंगधार झालावाड़ स्वच्छ भारत मिशन की उड़ी धज्जियां गंगधार उपखण्ड क्षेत्र के मल्हारगंज गांव में फैली गंदगी , गंदगी से रहवासी परेशान, बदबूदार हवा से संक्रमण फैलने का खतरा, कई बार ग्राम पंचायत को कराया अवगत, प्रशासक और सचिव की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहे रहवासी, सरकार की स्वच्छ भारत मिशन की घोषणा सिर्फ कागजों में ही सीमित, सरकार का दावा निकला खोखला , स्वच्छ भारत मिशन के तहत सरकार कर रही लाखों रुपए के भुगतान की घोषणा गंगधार उपखण्ड क्षेत्र की तलावली ग्राम पंचायत का मामला
0
comment0
Report
Aug 23, 2025 04:49:15
Bareilly, Uttar Pradesh:
थाना किला पुलिस ने गोकशी करने वाले 04 अभियुक्तों को मुठभेड़ मे किया गिरफ्तार। आरोपियों के पास से पुलिस ने एक तमंचा और गोकशी करने के उपकरण भी बरामद किए। किला पुलिस ने मुखबिर द्वारा सूचना मिलने के बाद मुठभेड़ के दौरान आरोपियों को गिरफ्तार किया।
3
comment0
Report
IAImran Ajij
Aug 23, 2025 04:48:02
Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK... LOCATION- BAGAHA REPORT- IMRAN AZIZ FORMAT- AVO VISUAL LIVE SHOTS 2308ZBJ_BAGA_GANDAK_R ANCHOR - ख़बर बगहा से है जहाँ गंडक नदी के जलस्तर में उतार चढ़ाव जारी है। इधर फ़िर एक बार नेपाल के जल अधिग्रहण क्षेत्रों में हो रही वर्षा का असर देखा जा रहा है। लिहाजा गंडक नदी के जलस्तर में थोड़ा इज़ाफ़ा हुआ है । दरअसल नारायणी गंडक नदी में शनिवार को 1 लाख 60 हज़ार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। वहीं इलाके की पहाड़ी नदियों के जलस्तर में भी वृद्धि दर्ज़ की गईं है । बताया जा रहा है की नेपाल के देवघाट से डिस्चार्ज के बाद विभाग अलर्ट मॉड में है। हालांकि जल संसाधन विभाग की ओर से बांधों की सतत निगरानी जारी है। क्योंकि मौसम विभाग नें बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है औऱ कई अन्य जगहों पर बाढ़ जैसे हालात के मद्देनज़र यहाँ भी प्रशासन पूरी तैयारी में है। बता दें की वाल्मीकिनगर गंडक बराज़ नियंत्रण कक्ष से 24 घंटे ऑटोमैटिक व मैनुअल तरिके से नदी के वाटर लेवल की मॉनिटरिंग की जा रही है फिलहाल किसी खतरा की बात नहीं है सामान्य तौर पर बहाव जारी है। जबकि दियारा के निचले व मैदानी इलाकों में नदी का पानी धीरे धीरे फ़ैल रहा है जिससे न तो बाढ़ औऱ ना हीं कहीं कटाव जैसी स्थिति या कोई परेशानी वाली बात है लेकिन अगर जलस्तर 3-4 लाख क्यूसेक पहुंचेगा तब थोड़ी दिक्क़त जरूर हो सकती है ।
4
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Aug 23, 2025 04:47:42
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर स्ट्रीट डॉग ने BBA की छात्रा पर किया हमला छात्रा हुई घायल -स्ट्रीट डॉग के काटने से छात्रा का गाल दो हिस्सों में बंटा ,नाक को भी काट कर किया लहूलुहान -चेहरे पर 17 टांके लगे एंकर-कानपुर में कॉलेज से घर आ रही बीबीए छात्रा पर स्ट्रीट डॉग्स ने हमला कर दिया। उसे सड़क पर गिरा दिया। उसके गाल का मांस नोच लिया। इससे उसका गाल दो हिस्सों में बंट गया। वहीं नाक से भी मांस नोच लिया। छात्रा का शोर सुनकर मौके पर आसपास के लोग लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए। लोगों ने डंडों से मारकर कुत्तों को हटाया। इसके बाद छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसके गाल और नाक पर 17 टांके लगे हैं। मामला श्याम नगर क्षेत्र का है।
3
comment0
Report
JSJitendra Soni
Aug 23, 2025 04:47:37
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन में हत्याकांड के मामले में जिला कोर्ट ने सुनाई दो सगे भाइयों को उम्रकैद सजा, युवक की हत्या के मामले में दोषी दोनों सगे भाइयों पर लगाया 50-50 हजार का जुर्माना, एससी-एसटी कोर्ट के विशेष न्यायालय ने दोष सिद्ध होने पर आरोपियों को सुनाई सजा, 13 जनवरी 2023 में दोनों सगे भाइयों ने मिलकर 19 बर्षीय हिमांशु की पीट-पीटकर हत्या की वारदात को दिया था अंजाम, ढाई साल से अधिक की सुनवाई के बाद अदालत ने दोनों आरोपी संतोष व दीपक को दोषी करार देते हुए सुनाई उम्रकैद सजा, जालौन के आटा थाना क्षेत्र का मामला। बाइट:- अवधेश कुमार--सीओ कालपी
2
comment0
Report
JSJitendra Soni
Aug 23, 2025 04:47:22
Jalaun, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग जालौन जालौन में 12 साल की मासूम बच्ची से रेप के मामले जिला कोर्ट का ऐतिहासिक फैसला, किशोरी से रेप करने वाले आरोपी को कोर्ट ने एक साल के अंदर उम्रकैद की कठोर सजा, जिला कोर्ट ने आरोपी पर उम्रकैद की सजा के साथ लगाया 1 लाख का जुर्माना, बीती 22 जुलाई को आरोपी ने काम का बहाना बनाकर अपने घर ले जाकर किशोरी से बलपूर्वक किया था दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट कोर्ट के बिशेष न्यायधीश मोहम्मद कमर ने दोषी पाए जाने पर सुनाई सजा, जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र का मामला।
1
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Aug 23, 2025 04:46:27
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद में नशा मुक्त भारत अभियान के तहत एसएचजी की महिलाओं को कलेक्टर अरुण कुमार हसीजा ने दिलाई गई शपथ,,, राजसमंद। नशा मुक्त भारत अभियान एवं नशा मुक्ति राजसमंद के तहत राजीविका के अंतर्गत गठित स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं को जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने शपथ दिलाई और सभी से स्वस्थ रहने व नशा मुक्त समाज के निर्माण में सहयोग की अपील की। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
2
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Aug 23, 2025 04:46:13
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:
राजसमंद के आमेट में 121 घण्टे की 5 दिवसीय संगीतमय अखंड राम धुन का यज्ञ पूर्णाहुति व चारभुजाजी की विशाल शोभायात्रा के साथ हुआ समापन,,,, राजसमंद। आमेट में 121 घण्टे की 5 दिवसीय संगीतमय अखंड राम धुन का यज्ञ पूर्णाहुति व चारभुजाजी की विशाल शोभायात्रा के साथ समापन हुआ है। बता दें कि यह कार्यक्रम आमेट नगर के 44 श्रेणी पालीवाल ब्राह्मण समाज,ब्रह्म शक्ति नवयुवक मंडल के तत्वाधान में नगर की खुशहाली व अच्छी बारिश की कामना को लेकर हुआ। जिला, राजसमंद जिला संवाददाता, देवेंद्र शर्मा
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top