Back
बुलंदशहर में टायर फैक्ट्री में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान!
MGMOHIT Gomat
FollowJul 10, 2025 01:01:05
Bulandshahr, Uttar Pradesh
बुलंदशहर- सिकंदराबाद के औद्योगिक क्षेत्र में स्थित टायर फैक्ट्री में लगी भीषण आग।
आग से औद्योगिक क्षेत्र में मचा हड़कंप, कई किमी दूर से दिखा काले धुंए का गुबार।
आप पास बनी फेक्ट्रियो को बना आग का खतरा, फायर ब्रिगेड को दी गई आग की सूचना।
मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड की टीम ने कई घण्टो की मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू।
गनीमत रही नही हुई कोई जनहानि।
समय रहते फायर ब्रिगेड की टीम ने पाया आग पर काबू,फैक्ट्री एरिया में आग लगने से रोका।
मौके पर पहुँची फायर ब्रिगेड की पाँच गाड़ियों ने पाया आग पर काबू।
आग से टायर फैक्ट्री में लाखों रुपये का बताया जा रहा नुकसान।
थाना सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र स्थित टायर फैक्ट्री का मामला।
बाईट - प्रमोद शर्मा,CFO बुलंदशहर।
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ACAshish Chaturvedi
FollowJul 10, 2025 12:02:41Karauli, Rajasthan:
जिले भर में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई गुरु पूर्णिमा,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - गुरु पूर्णिमा के अवसर पर जिले भर में गुरु पूजा महोत्सव की धूम है। जिले के सैंकड़ों छोटे-बड़े मंदिर, गुरु आश्रम, बगीची और अन्य स्थानों पर गुरु पूजा महोत्सव का आयोजन किया गया। करौली के गोमती आश्रम, चैनपुर ऋषि आश्रम, मोनी बाबा आश्रम, ध्रुव घटा, गायत्री मंदिर करौली, काछी पुरा आश्रम, निजी मैरिज हाल सहित कई प्रमुख मंदिर और गुरु आश्रम में गुरु पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। सुबह से ही मंदिरों और आश्रमों में श्रद्धालुओं का पहुंचना शुरू हो गया। मंदिर और आश्रम में गुरु के जयकारों के साथ ही गुरु स्तुति व महिमा का वर्णन किया गया। गुरु पूजा के बाद आश्रम और मंदिरों में भंडारे का आयोजन किया गया।
गुरु पूर्णिमा पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम को लेकर कई दिनों पहले से शिष्य और श्रद्धालु तैयारियों में जुट गए। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर करौली के गोमती आश्रम में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह का भी समापन हो गया। इस अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया।
इसी प्रकार चैनपुर ब्रह्म ऋषि आश्रम में महामंडलेश्वर संत भगवानदास का गुरु पूर्णिमा महोत्सव आयोजित हुआ। जबकि गोमती दास महाराज का गुरु पूर्णिमा महोत्सव गोमती आश्रम में आयोजित हुआ। इसी प्रकार करौली के शिव अशोक में महंत हेमराज श्यारोली वाले, लव कुश पैराडाइज में संत मोनी बाबा गुरु महोत्सव का आयोजन किया गया। अयोध्या वाले प्रसिद्ध संत लक्ष्मण दास वेदांती महाराज का गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया। इसी प्रकार से सिद्ध हनुमान मंदिर में हनुमानजी को चोला चढ़ाया गया। वही डगर वाले हनुमान मंदिर पर ब्रह्मानंद गुरु का महोत्सव आयोजित हुआ।
यहां गौरतलब है कि करौली में गुरु पूर्णिमा पर बड़ी संख्या में धार्मिक आयोजन और कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं। करौली शहर में करीब 400 से अधिक छोटे बड़े मंदिर हैं। मंदिरों की अधिक संख्या और बृज संस्कृति से ओत प्रोत होने के कारण ही करौली को लघु वृंदावन के नाम से भी जाना जाता है। लघु वृंदावन के नाम को चरितार्थ करते हुए करौली में गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया जा रहा है।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Share
Report
AYAMARJEET YADAV
FollowJul 10, 2025 12:01:53Sasaram, Bihar:
खबर रोहतास जिला के डेहरी से है। जहां विकासशील इंसान पार्टी वीआईपी के सुप्रीमो पूर्व मंत्री मुकेश सहनी ने भी गहन मतदाता पुनरीक्षण पर सवाल करें कि है तथा कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने भी इसके समय को लेकर सवाल खड़े की है। जिस तरह से चुनाव आयोग के बहाने सरकार में शामिल पार्टियों जनता के वोट के साथ खिलवाड़ कर रही है। इसे किसी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि उनके समाज के लाखों लोग दूसरे प्रांतों में रह रहे हैं, वे लोग अभी इतने कम समय में यहां आकर किस तरह अपना कागजात जमा करेंगे? मतदाता को निरीक्षण के नाम पर संविधान द्वारा प्रदत्त वोट के अधिकार को छीनने की कोशिश की जा रही है। लोकतंत्र में चुनाव एक महापर्व की तरह होती है और इस महापर्व में समाज के हर वर्ग को हिस्सेदार बनने से रोका जा रहा है। उन्होंने डेहरी में यह भी कहा कि जिस वोट के अधिकार से लोग सत्ता में बैठे हैं। उन्हीं मतदाताओं को अब परेशान किया जा रहा है। ऐसे में आने वाले समय में मतदाता सरकार को उखाड़ फेंकेगी। वर्तमान सरकार समझ नहीं रही है कि मतदाताओं को जितना परेशान करेंगे, मतदाता आने वाले चुनाव में इसका बदला जरूर लेगी। बता दे की एनीकट में वेद व्यास ट्रस्ट के द्वारा गुरु पूर्णिमा पर आयोजित भगवान वेद व्यास पूजन एवं सोन नद पूजन कार्यक्रम में मुकेश सहनी भाग लेने पहुंचे थे। कार्यक्रम में विभिन्न दलों एवं संगठन के लोग भी मौजूद रहे।
बाइट -- मुकेश साहनी (VIP सुप्रीमो)
0
Share
Report
MKMukesh Kumar
FollowJul 10, 2025 12:01:35Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 10-09-2025
SLUG - MALE_MP
A.INTRO - भाकपा-माले के वरिष्ठ नेता और आरा से सांसद सुदामा प्रसाद ने भाजपा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा को पहले यह तय करना चाहिए कि उनका मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कौन होगा ? उन्होंने नीतीश कुमार को बीमार करार देते हुए कहा कि भाजपा अब उनके कंधे पर बंदूक रखकर अपने राजनीतिक लक्ष्य साध रही है। सांसद ने कहा कि भाजपा बिहार को यूपी की बनाना चाहती है, लेकिन यहा मंसूबा पूरा नही होगा। बिहार की जनता नफरत और तानाशाही के खिलाफ खड़ी रहेगी। उन्होंने महाराष्ट्र और ओडिशा का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह भाजपा ने वहां अपने सहयोगी मुख्यमंत्रियों को इस्तेमाल कर बाहर का रास्ता दिखाया, वही हाल नीतीश कुमार का भी होने वाला है। भाजपा का इतिहास रहा है कि वह अपने सहयोगी क्षेत्रीय दलों को धीरे-धीरे खत्म कर देती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की वर्तमान स्थिति पर टिप्पणी करते हुए सुदामा प्रसाद ने कहा कि मुख्यमंत्री अब भाजपा के लिए दूध में पड़ी मक्खी की तरह हैं, जिन्हें चुनाव बाद निकाल कर फेंक दिया जाएगा। भाजपा का लिंगन धृतराष्ट्र लिंगन वाला चरित्र है, जो सिर्फ सत्ता की भूख से प्रेरित है। वही सांसद सुदामा प्रसाद ने महागठबंधन की आगामी रणनीति पर भी बात की। उन्होंने कहा कि भाकपा-माले इस बार विधानसभा चुनाव में 50 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है, लेकिन अंतिम निर्णय महागठबंधन के नेताओं द्वारा लिया जाएगा और जो भी फैसला होगा, वह सभी दलों के लिए मान्य होगा। लेकिन इतना तय है कि माले को जितनी सीट मिलती है उनका स्ट्राइक रेट बहुत बढ़िया है। पिछले बार विधानसभा चुनाव में 19 सीटें मिली थी जिसमें हमलोगों ने 12 जीता, लोकसभा चुनाव में तीन सीट मिली थी दो जीता। माले को जितनी ज्यादा सीटें मिलेगी महागठबंधन की सरकार बनने की उतनी ही गारंटी होगी। लेकिन इस बार महागठबंधन की सरकार बनना तय है। डबल इंजन की सरकार से लोग त्रस्त है। दरअसल सांसद जहानाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान यह बातें कह रहे थे। वे आगामी 13 जुलाई को पटना के रविंद्र भवन में आयोजित भाकपा माले व्यवसायी प्रकोष्ठ के कार्यक्रम में आमंत्रण देने आए थे। उन्होंने लोगों से बड़ी संख्या में इस कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की।
Byte - सुदामा प्रसाद,आरा सांसद, माले
2
Share
Report
Sitapur, Uttar Pradesh:
सीतापुर
प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने कलेक्ट्रेट में की समीक्षा बैठक।
मंत्री ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को लगे जमकर फटकार। सड़कों को दुरुस्त करने के लिए निर्देश। आंगनबाड़ी भर्ती में हुई गड़बड़ी को लेकर बोले मंत्री दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई।
0
Share
Report
G1GULSHAN 1
FollowJul 10, 2025 12:00:52Jind, Haryana:
जींद के नरवाना में स्वछता अभियान फेल
नरवाना में जगह जगह लगे कूढ़े के ढेर
बिमारी फैलने का भय,नगर परिषद मौन
जनता ने प्रशासन के खिलाफ की नारे बाजी
जींद से गुलशन चावला रिपोर्टर
एंकर। जींद के नरवाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छ भारत अभियान नरवाना में फेल साबित हो रहा है । नरवाना में जगह जगह कूढ़े के ढ़ेर लगने के कारण बीमारियों के फैलने का भय बना हुआ है । लेकिन नरवाना नगर परिषद जगह न होने का बहाना बनाकर पल्ला झाड़ लेता है
वीओ। नरवाना के वीआईपी एरिया हुड्डा ग्राउंड, मॉडल टाउन, धर्मसिंह कलोनी, एलआईसी रोड पर सड़को पर कूड़ा डालने को लेकर नरवाना वेलफ़ेयर मंच का गुस्सा फूट पड़ा और नगर परिषद के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगा दिए और चेतावनी देते हुए कहा कि सफाई अभियान नही चलाया गया तो बड़ा कदम उठाने पर मजबूर होंगे ।
वीओ। नरवाना वेलफ़ेयर मंच के प्रधान सरदार हरचरण सिंह ने कहा कि वीआईपी एरिया हुड्डा ग्राउंड में नगर परिषद द्वारा कूढ़े के ढेर लगा कर कूड़े का डंपिंग पॉइंट बना दिया , नगर परिषद को बार बार गुहार लगा चुके है लेकिन विभाग कुंभकर्ण की नींद सोया है ।
वीओ। ओम दत्त शर्मा ने कहा कि नरवाना को समस्याओं का शहर कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नही होगी, नरवाना में कूड़े के ढेर लगे होने के कारण बीमारी फैलने का भय बना हुआ है । नरवाना में खुल्ले सीवर के ढक्कन हादसों को न्योता दे रहे है । आवारा पशु गन्दगी में मुँह मारते रहते है लेकिन प्रशासन के सिर पर जु तक नही रेंगती ।
वीओ खाद्यय आपूर्ति विभाग से रिटार्यड सतीश सेतिया ने कहा कि नरवाना को समस्याओं का शहर कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नही होगी, कूढ़े के ढेर जनता ने नही बनाए ये नरवाना नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा कूढ़े के डंपिग पॉइंट बना दिये गए है । नगर परिषद द्वारा कूढ़े डालने का टैक्स तो लिया जाता है लेकिन कूड़ा उठाया नही जाता । नगर परिषद के लिए शर्मनाक बात है कूढ़े को उठाने की बजाए डाले तो न ।
वीओ__;_नगर परिषद के सेनेटरी इंस्पेक्टर सुदीप ने कहा कि कूढ़े डालने के रलिए शहर में जगह न होने के कारण डंपिग पॉइंट बनाये है जल्द ही टेंडर लगा दिए जाएंगे व समस्या का हल कर दिया जाएगा ।
जीन्द से गुलशन चावला की ग्राउंड रिपोर्ट
वन 2 वन ,वाक थ्रू व अधिकारियों से बाईट
0
Share
Report
VKVINOD KANDPAL
FollowJul 10, 2025 12:00:36Haldwani, Uttarakhand:
ANCHOR: हल्द्वानी देवखड़ी नाले के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र में हुई भारी से अति भारी वर्षा के बाद प्रशासनिक टीम द्वारा ड्रोन से निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में पता चला है की वर्षा के कारण नाले में अत्यधिक जल प्रवाह हुआ जिससे डाउनस्ट्रीम क्षेत्रों में जल भराव की संभावनाएं उत्पन्न हो गई, देवखड़ी नाले में आपदा न्यूनीकरण के तहत देवखड़ी नाले के अपस्ट्रीम क्षेत्र में कुल 13 चेक डैम का निर्माण प्रस्तावित है, जिनमें से 10 चेक डैम का निर्माण पूर्ण हो चुका है, जबकि शेष 3 पर कार्य प्रगति पर है, निरीक्षण के दौरान यह देखा गया कि निर्मित चेक डैम ने डाउनस्ट्रीम में जल प्रवाह की गति को प्रभावी रूप से कम किया और बड़ी मात्रा में मलबा, बोल्डर, रेत एवं मिट्टी को रोका जिससे शहरी क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है, निरीक्षण के दौरान वन विभाग को चेक डैम में एकत्र मलबे को शीघ्र हटाने के निर्देश दिए गए हैं। स्थल पर वर्तमान में दो जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं और स्थल पर मलबा हटाने का कार्य चल रहा है ताकि चेक डैम की प्रभावशीलता बनी रहे, इसके अतिरिक्त, तपोवन कॉलोनी के निकट देवखड़ी नाले के चैनलाइजेशन कार्य की भी शुरुआत की गई है जिसका उद्देश्य आसपास के बस्तियों की सुरक्षा दीवार को सुदृढ़ करना और जल प्रवाह को नियंत्रित करना है, निरीक्षण टीम ने इन महत्वपूर्ण आपदा न्यूनीकरण संरचनाओं की समयबद्ध निगरानी एवं रखरखाव की आवश्यकता पर बल दिया है,
बाइट : राहुल शाह, SDM हल्द्वानी
बाइट : ऋचा सिंह, नगर आयुक्त, हल्द्वानी
0
Share
Report
VRVIJAY RANA
FollowJul 10, 2025 12:00:14DMC, Chandigarh:
जालंधर
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का पंजाब दौरा
जालंधर स्थित दिव्य ज्योति जागृति संस्थान पहुंचे मुख्यमंत्री
गुरु पूर्णिमा के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में की शिरकत
0
Share
Report
Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा के बाईपास स्थित मेहूस मोड के पास लोजपा रा कार्यालय में प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया।लोजपा जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने युवा आयोग के गठन पर खुशी का इजहार करते हुए प्रेस वार्ता का आयोजन किया।इस दौरान जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने अपने कार्यकर्ताओं को अबीर गुलाल लगाकर युवा आयोग गठन पर खुशी का इजहार किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि युवा आयोग के गठन के फैसला का स्वागत किया।जिलाध्यक्ष ने कहा कि युवा आयोग के गठन के बाद युवाओं का सर्वांगीण विकास होगा साथ ही युवक को सब तरह से लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिस तरह अन्य आयोग बेहतरी के लिए काम करती है उसी तरह युवा आयोग के गठन के बाद युवाओं के लिए काम करेगी। उन्होंने कहां की युवा आयोग की मांग लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान लंबे समय से कर रहे थे।
1
Share
Report
Mawai, Uttar Pradesh:
अमेठी
अमेठी में तेज रफ्तार का दिखा कहर
रायबरेली-अयोध्या मार्ग के अलाईपुर पर हादसा
कार ने बाइक सवार को मारी जोरदार टक्कर
बाइक सवार 2 युवको की दर्दनाक मौत, सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज विधिक कार्यवाही मे जुटी।
1
Share
Report
नर्मदापुरम शहर के सेठानी घाट पर आषाढ़ गुरु पूर्णिमा के अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने लगाई आस्था की ड
RMRajendra Malviya
FollowJul 10, 2025 11:50:03Narmadapuram, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम शहर के विश्व प्रसिद्ध सेठानी घाट पर आज आषाढ़ गुरु पूर्णिमा के अवसर पर आज सुबह 6:00 से ही शाम 4:00 बजे तक गुरुवार को आषाढ़ की गुरु पूर्णिमा के अवसर पर लगभग 10000 श्रद्धालुओं ने मां नर्मदा में आस्था की डुबकी लगाकर पुण्य लाभ अर्जित किया वहीं अपने-अपने गुरुओं की पूजा की एवं उन्हें फल एवं कपड़े दान कर गुरु जनों का आशीर्वाद प्राप्त किया वहीं उन्होंने मां नर्मदा के तट सत्यनारायण भगवान
4
Share
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
FollowJul 10, 2025 11:44:10Patna, Bihar:
लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने फूंका बगावत का बिगुल पार्टी का झंडा बदला, आज से जन संवाद की शुरुआत महुआ के लिए हुए रवाना
महुआ में तेज प्रताप कर रहे हैं रोड शो काफिले में ढेर सारी बाइक शामिल तेज प्रताप यादव ने हर टोपी को उतार कर सफेद गमछे को बांधा
25 मई को लालू यादव ने आरजेडी से अपने बेटे को 6 साल के लिए किया था निष्कासित
6
Share
Report
RTRAJ TAKIYA
FollowJul 10, 2025 11:44:03Rohtak, Haryana:
राजस्थान के चूरू में प्लेन क्रेश पायलट का पार्थिव शव पहुंचेगा आज रोहतक ।
राजकीय सामान के साथ किया जाएगा अंतिम संस्कार ।
एंकर- रोहतक। चूरू जैगुआर फाइटर प्लेन हादसे में शहीद हुए पाइलेट लोकेंद्र सिंधु रोहतक जिले के खेड़ी साध गांव के रहने वाले हैं । शहीद पाइलेट के घर मे गम का माहौल बना हुआ है रिस्तेदार व आस पास के लोग परिवार को सांत्वना देने के लिए पहुंच रहे हैं । लोकेंद्र 2015 में वायु सेना में भर्ती हुआ था । उसकी 2023 में शादी हुई थी उसका एक महीने का लड़का है । परिवार में दो भाई व एक बहन है । लोकेंद्र परिवार में सबसे छोटा था । बहन भी वायु सेना में अधकारी रही है । पाइलेट लोकेंद्र का पार्थिव शरीर लगभग 3 बजे दिल्ली से उनके घर लाया जाएगा । जिसके बाद राजकीय सम्मान के साथ उनका दाह संस्कार कोय जाएगा ।
वीओ-1 शहीद लोकेंद्र के दादा B.S सिंधु ने बताया कि लोकेंद्र उनका लाडला पोता था वह उनकी हर बात मानता था शांत सभव का निडर लड़का था । उन्होंने बताया कि आर्मी एजुकेशन में हवलदार व बाद में एक्साइज टेक्सेशन ऑफिसर से रिटायर हुआ है लोकेंद्र उसका सबसे प्यारा पोता था । पाइलेट लोकेंद्र को याद कर वह भावुक हो गए। दादा बलवान सिंधु ने बताया कि जब लोकेंद्र ने 12वीं पास की तो उसे एक ब्रिगेडियर के पास लेकर गया था। उस समय लोकेंद्र ने एनडीए का फार्म भर दिया था।
ब्रिगेडियर ने लोकेंद्र को कॉफी टिप्स भी दिए और उसका हौसला बढ़ाया। इसके बाद लोकेंद्र ने अपने पहले ही प्रयास में एनडीए की परीक्षा पास कर ली। लोकेंद्र पढ़ाई में शुरू से ही होशियार था। लोकेंद्र सिंधु तीन भाई-बहन है, जिसमें बड़ी बहन अंशी भी एयरफोर्स से रिटायर होकर एक कंपनी में नौकरी करती है। बड़ा भाई ज्ञानेंद्र भी कंपनी में इंजीनियर है और लोकेंद्र एयरफोर्स में था।
बलवान सिंह ने बताया कि हादसे के बारे में बेटे जोगेंद्र के पास फोन आया था, जिसके बाद ही पता चला। पोते ही याद तो आती है, लेकिन गर्व भी है कि वह देश के लिए शहीद हुआ है। बलवान सिंह ने लोकेंद्र का एक किस्सा याद करते हुए बताया कि एक बार किसी ने लोकेंद्र को स्टिक मार दी। जब लोकेंद्र ने इस बारे में उन्हें बताया। तब लोकेंद्र को कहा कि तुने क्यों नहीं उसे पलट वॉर किया। लोकेंद्र ने कहा कि नहीं दादा जी, मैं किसी के साथ झगड़ा नहीं कर सकता। इतने सरल स्वभाव व दूसरों के प्रति दयालु भाव रखने वाला लोकेंद्र आज उन्हें छोड़कर चला गया है।
वीओ-2 शहीद लोकेंद्र सिंधु के भाई ज्ञानेंद्र सिंधु ने बताया कि लोकेंद्र सिंधु जगुवार में एक को-पायलेट को ट्रेनिंग दे रहा था। दो सीट वाले जगुवार में कंट्रोल को-पायलेट के पास था, जिसे लोकेंद्र ट्रेंड कर रहा था। इसी दौरान जगुवार 500 फुट से नीचे आ गया। जगुवार में एक कमी यही बताई जा रही है कि जब वह 500 फुट से नीचे आ जाता है तो उसे टेकऑफ करना मुश्किल होता है।
ज्ञानेंद्र ने बताया कि एयरफोर्स में ट्रेनिंग के दौरान एक पायलेट की जिम्मेदारी होती है कि वह सबसे पहले अपने प्लेन को सुरक्षित रखे, उसके बाद सिविलयन को बचाए और बाद में खुद को बचाए। लेकिन जगुवार इतना नीचे आ गया कि उसे टेकऑफ करना मुश्किल हो गया तो वह प्लेन को नहीं बचा सकते थे। जिस गांव के ऊपर जगुवार उड़ रहा था, उस गांव को बचाने के लिए लोकेंद्र ने अपने प्राणों की रक्षा न करते हुए शहीद हो गया।
सिंगल सीट वाले जगुवार में होता तो बच जाता
ज्ञानेंद्र सिंधु ने बताया कि लोकेंद्र सिंधु अगर सिंगल सीट वाले जगुवार को उड़ा रहा होता तो वह बच जाता। क्योंकि लोकेंद्र अधिकतर सिंगल सीट वाले जगुवार को ही उड़ाता था। जनवरी में लोकेंद्र से मिलने गया था तो उसने बताया कि कैसे अगर जगुवार में कुछ दिक्कत आती है तो वह अपने आप को सुरक्षित कर सकता है। 4 से 5 सिस्टम बताए थे, जिससे वह सुरक्षित बच सकता था।
पहले भी हुई एक बार घटना
ज्ञानेंद्र ने बताया कि एक बार छोटा भाई लोकेंद्र सिंधु जब जगुवार को उड़ा रहा था तो उसे प्लेट के ऊपर एक कैनोपी होती है, जो हवा में उड़ गई थी। इसके बाद भी लोकेंद्र ने अपनी कुशलता दिखाते हुए प्लेन को सुरक्षित लैंड करवा दिया था। लोकेंद्र की खासियत थी कि वह कभी किसी से ऊंची आवाज में बात भी नहीं करता था।
बाइट- B. S सिंधु लोकेंद्र पाइलेट का दादा ।
बाइट- ज्ञानेंद्र भाई
0
Share
Report
MSManish Singh
FollowJul 10, 2025 11:43:22Mumbai, Maharashtra:
date/-10.07.25
report/-manish kumar singh ara bihar
anchor)-*व्यवसायी हरिजी गुप्ता हत्याकांड में पांच को आजीवन कारावास एवं कुल अस्सी हजार रूपए का जुर्माना*
वी/ओ/- आरा की एडीजे टू की अदालत ने शहर के चर्चित हरिजी गुप्ता हत्याकांड में आज फैसला सुनाते हुए सभी पांच दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है। इससे पहले इसी वर्ष 7 जुलाई को इस अदालत ने सभी पांच अभियुक्त अमर कुमार, रितेश महतो, रंजन यादव, रंजन यादव उर्फ बउआ तथा राजू यादव को 302/34, 364/34 तथा 201/34 आईपीसी में दोषी करार दिया था।
आईपीसी की धारा 302/34 मेसभी को आजीवन कारावास एवं पचास हजार रूपए अर्थदंड, 364/34 में 10 वर्ष की कठोर सजा तथा बीस हजार रूपए का अर्थ दंड तथा 201/34 में पांच वर्ष की कठोर सजा तथा दस हजार रूपए का अर्थदंड लगाया है।
*हरिजी गुप्ता का हुआ था अपहरण, मिली थी लाश*
हरिजी गुप्ता के अपहरण के संबंध में एक मुकदमा आरा नगर थाना में कांड संख्या 930/22 अंकित कराया गया था। हरिजी गुप्ता 2 नवंबर 2022 की शाम को पांच बजे घर से निकले मगर लौट कर घर नहीं पहुंचे तो उनके पुत्र उदय प्रकाश गुप्ता ने अपहरण की प्राथमिकी दर्ज कराई। अपहरण के पीछे हरिजी गुप्ता के अपने हीं किराएदारों अमर कुमार तथा नाजो खातून एवं उनके सहयोगियों की संलिप्तता का संदेह जताया गया था। विवाद मार्केट से रूम खाली करवाने एवं किराया को लेकर हुआ बताया गया था। बाद में हरिजी गुप्ता की लाश पुलिस ने रानी सागर से बरामद किया था। पोस्टमार्टम में गला दबाकर हत्या की बात सामने आई जिसके बाद यह मामला हत्या की धाराओं में परिवर्तित हो गया।
*न्यायालय में चला सेशन ट्रायल 238/23*
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय की न्यायालय में इस मामले में सेशन ट्रायल 238/23 का विचारण हुआ। अभियोजन की ओर से अपर जिला अभियोजन पदाधिकारी (से०ग्रे०) माणिक कुमार सिंह ने बहस की। जबकि बचाव पक्ष से अलग अलग अधिवक्ताओं ने बहस में भाग लिया। इस मामले में न्यायालय ने सात जुलाई 2025 को पांच अभियुक्त अमर कुमार, रितेश महतो, रंजन यादव, रंजन यादव उर्फ बउआ तथा राजू यादव को 302/34, 364/34 तथा 201/34 आईपीसी में दोषी करार दिया था।
*परिस्थिति जन्य साक्ष्य के आधार पर सजा*
इस केस में डायरेक्ट इविडेंश नहीं था। परिस्थिति जन्य साक्ष्य पर पांच लोगों को गिल्टी होल्ड हुआ है। न्यायालय ने लास्ट सीन थियरी का को स्वीकार करते हुए उक्त गिल्टी होल्ड किया। घटना में प्रयुक्त वाहन का जीपीएस, विभिन्न मोबाईल का सीडीआर भी कांड अनुसंधान में काफी अहम रहा। न्यायालय सभी साक्ष्य को स्वीकार किया है।
बाइट/--अपर जिला अभियोजन पदाधिकारी (से०ग्रे०) माणिक कुमार सिंह
1
Share
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowJul 10, 2025 11:42:00Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
ROCK स्लग पर भेजी खबर पर बाइट
बाइट। 01 मान बाई नेताम स्थानीय
बाइट। 02 भूपेंद्र उईके परिक्षेत्र अधिकारी
0
Share
Report
AMAjay Mishra
FollowJul 10, 2025 11:41:48Rewa, Madhya Pradesh:
रीवा। जिले की सड़को मे इन दिनों स्ट्रीट डॉग याने की आवारा कुत्ते लोगो के लिए काल बनकर घूम रहे है. जिले भर मे इन आवारा कुत्तो की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है लेकिन जिला प्रशासन की तरफ से अबतक इस ओर कोई थोस कदम नहीं उठाएं गए है जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है. ऐसा ही एक मामला मंगलवार को सामने आया जहां डॉग बाइट्स का शिकार हुए एक 14 वर्षीय बालक नितिन नट की दर्दनाक मौत हो गई. ऐसा नहीं की नितिन के परिजनों ने उसका वेक्सीनेशन नहीं करवाया. परिजनों ने जिला अस्पताल में नितिन को तीन रेबीज के इंजेक्शन के डोज लगवाए थे लेकिन इसके बावजूद भी वह आवारा कुत्ते के विष का शिकार हो गया और तड़प तड़प कर उसकी दर्दनाक मौत हो गई.
ताजा मामला सामने आया है अमहिया थाना क्षेत्र स्थित नरेन्द्र नगर मोहल्ले से. बीते जून माह मे मनगवां थाना अंतर्गत पडरिया गांव के निवासी रमेश नट का 14 वर्षीय बेटा नितिन नट अपने परिजनों के साथ मौसी के घर गर्मियों की छुट्टी मे घूमने के लिए आया था. 16 जून को वह घर के बाहर मैदान मे अन्य बच्चो के साथ खेल रहा था तभी एक आवारा कुत्ते ने उसपर तेजी से झप्पटा मार दिया और उसके गार्दन पर काट लिया. कई लोगो को शिकार बना चुके कुत्ते को स्थानीय लोगो ने घेर कर उसे मार दिया जिससे कुत्ते की मौत हो गई.
संजयगांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा ने बताया की अस्पताल मे एक बच्चा इलाज के लिए आया था उसमे रेबीज के इंफेक्शन थे. डॉक्टरों की जांच मे पता चला था की उसके ब्रेन मे स्टम्स साइन थे. डॉक्टरों ने बताया था की उसके बचने की संभवना नहीं है. अधीक्षक राहुल मिश्रा के मुताबिक अगर रेबीज का इंफेक्शन ब्रेन मे पहुंच गया तो फिर इसके बाद कोई भी दवा असर नहीं करती है. डॉक्टर के मुताबिक रेबीज से इन्फेक्टेड हुए मरीज के सम्पर्क मे आने वाला व्यक्ति भी उसकी जद मे आ सकता है यह बेहद गंभीर रोग है हमने काउंसिल करके बच्चे को घर मे रखने की सलाह दी थी. लेकिन वह झाड़ फूंक करवाने ले गए....
बाइट - रेखा नट- नितिन नट की बुआ
बाइट - राहुल मिश्रा - अधीक्षक SGMH हॉस्पिटल
4
Share
Report