Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nainital263139

हल्द्वानी में बारिश ने बढ़ाई जल भराव की चिंता, प्रशासन ने ड्रोन से किया निरीक्षण!

VKVINOD KANDPAL
Jul 10, 2025 12:00:36
Haldwani, Uttarakhand
ANCHOR: हल्द्वानी देवखड़ी नाले के ऊपरी जलग्रहण क्षेत्र में हुई भारी से अति भारी वर्षा के बाद प्रशासनिक टीम द्वारा ड्रोन से निरीक्षण किया गया, निरीक्षण में पता चला है की वर्षा के कारण नाले में अत्यधिक जल प्रवाह हुआ जिससे डाउनस्ट्रीम क्षेत्रों में जल भराव की संभावनाएं उत्पन्न हो गई, देवखड़ी नाले में आपदा न्यूनीकरण के तहत देवखड़ी नाले के अपस्ट्रीम क्षेत्र में कुल 13 चेक डैम का निर्माण प्रस्तावित है, जिनमें से 10 चेक डैम का निर्माण पूर्ण हो चुका है, जबकि शेष 3 पर कार्य प्रगति पर है, निरीक्षण के दौरान यह देखा गया कि निर्मित चेक डैम ने डाउनस्ट्रीम में जल प्रवाह की गति को प्रभावी रूप से कम किया और बड़ी मात्रा में मलबा, बोल्डर, रेत एवं मिट्टी को रोका जिससे शहरी क्षेत्रों की सुरक्षा सुनिश्चित हुई है, निरीक्षण के दौरान वन विभाग को चेक डैम में एकत्र मलबे को शीघ्र हटाने के निर्देश दिए गए हैं। स्थल पर वर्तमान में दो जेसीबी मशीनें तैनात की गई हैं और स्थल पर मलबा हटाने का कार्य चल रहा है ताकि चेक डैम की प्रभावशीलता बनी रहे, इसके अतिरिक्त, तपोवन कॉलोनी के निकट देवखड़ी नाले के चैनलाइजेशन कार्य की भी शुरुआत की गई है जिसका उद्देश्य आसपास के बस्तियों की सुरक्षा दीवार को सुदृढ़ करना और जल प्रवाह को नियंत्रित करना है, निरीक्षण टीम ने इन महत्वपूर्ण आपदा न्यूनीकरण संरचनाओं की समयबद्ध निगरानी एवं रखरखाव की आवश्यकता पर बल दिया है, बाइट : राहुल शाह, SDM हल्द्वानी बाइट : ऋचा सिंह, नगर आयुक्त, हल्द्वानी
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top