Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jind126102

नरवाना में स्वच्छता अभियान की असफलता: कूड़े के ढेर से बढ़ रहा है बीमारी का खतरा!

G1GULSHAN 1
Jul 10, 2025 12:00:52
Jind, Haryana
जींद के नरवाना में स्वछता अभियान फेल नरवाना में जगह जगह लगे कूढ़े के ढेर बिमारी फैलने का भय,नगर परिषद मौन जनता ने प्रशासन के खिलाफ की नारे बाजी जींद से गुलशन चावला रिपोर्टर एंकर। जींद के नरवाना में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया जा रहा स्वच्छ भारत अभियान नरवाना में फेल साबित हो रहा है । नरवाना में जगह जगह कूढ़े के ढ़ेर लगने के कारण बीमारियों के फैलने का भय बना हुआ है । लेकिन नरवाना नगर परिषद जगह न होने का बहाना बनाकर पल्ला झाड़ लेता है वीओ। नरवाना के वीआईपी एरिया हुड्डा ग्राउंड, मॉडल टाउन, धर्मसिंह कलोनी, एलआईसी रोड पर सड़को पर कूड़ा डालने को लेकर नरवाना वेलफ़ेयर मंच का गुस्सा फूट पड़ा और नगर परिषद के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगा दिए और चेतावनी देते हुए कहा कि सफाई अभियान नही चलाया गया तो बड़ा कदम उठाने पर मजबूर होंगे । वीओ। नरवाना वेलफ़ेयर मंच के प्रधान सरदार हरचरण सिंह ने कहा कि वीआईपी एरिया हुड्डा ग्राउंड में नगर परिषद द्वारा कूढ़े के ढेर लगा कर कूड़े का डंपिंग पॉइंट बना दिया , नगर परिषद को बार बार गुहार लगा चुके है लेकिन विभाग कुंभकर्ण की नींद सोया है । वीओ। ओम दत्त शर्मा ने कहा कि नरवाना को समस्याओं का शहर कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नही होगी, नरवाना में कूड़े के ढेर लगे होने के कारण बीमारी फैलने का भय बना हुआ है । नरवाना में खुल्ले सीवर के ढक्कन हादसों को न्योता दे रहे है । आवारा पशु गन्दगी में मुँह मारते रहते है लेकिन प्रशासन के सिर पर जु तक नही रेंगती । वीओ खाद्यय आपूर्ति विभाग से रिटार्यड सतीश सेतिया ने कहा कि नरवाना को समस्याओं का शहर कहा जाए तो कोई अतिश्योक्ति नही होगी, कूढ़े के ढेर जनता ने नही बनाए ये नरवाना नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा कूढ़े के डंपिग पॉइंट बना दिये गए है । नगर परिषद द्वारा कूढ़े डालने का टैक्स तो लिया जाता है लेकिन कूड़ा उठाया नही जाता । नगर परिषद के लिए शर्मनाक बात है कूढ़े को उठाने की बजाए डाले तो न । वीओ__;_नगर परिषद के सेनेटरी इंस्पेक्टर सुदीप ने कहा कि कूढ़े डालने के रलिए शहर में जगह न होने के कारण डंपिग पॉइंट बनाये है जल्द ही टेंडर लगा दिए जाएंगे व समस्या का हल कर दिया जाएगा । जीन्द से गुलशन चावला की ग्राउंड रिपोर्ट वन 2 वन ,वाक थ्रू व अधिकारियों से बाईट
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top