Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sikar332001

सीकर में विशाल किसान महापंचायत: मास्टर प्लान का जबरदस्त विरोध!

ASAshok Singh Shekhawat
Jul 13, 2025 14:02:04
Sikar, Rajasthan
सीकर विशाल किसान महापंचायत का हुआ आयोजन नगर विकास न्यास और नगर परिषद सीकर के मास्टर प्लान प्रारूप के विरोध में हुआ आयोजन खेतीहर किसान वह मास्टर प्लान में प्रभावित 50 गांव के किसानों ने लिया महापंचायत में हिस्सा सीकर के कोर्ट रोड स्थित ढाका भवन में हुआ महापंचायत का आयोजन एंकर सीकर के कोर्ट रोड स्थित ढाका भवन में आज विशाल किसान महापंचायत का आयोजन हुआ जिसमें नगर विकास न्यास और नगर परिषद सीकर द्वारा मास्टर प्लान 2023 से 2041 का विरोध हुआ कार्यक्रम के दौरान खेतीहर किसान वह मास्टर प्लान में प्रभावित होने वाले 50 गांव के किसानों ने भाग लिया जिसमें सरकार के खिलाफ आने वाले समय में किसानों द्वारा आंदोलन किया जाएगा उसकी रणनीति भी बनाई गई किसान नेता गणेश बेरवाल ने बताया कि ये जो यूआइटी की तरफ से नया प्रस्ताव आया है, 2041 का हम इसका पूर्णतःविरोध करते है। हम इसको खारिज कराने के लिए प्रयत्नशील है और जो सात व्यक्तियों की कमेटी बनी हुई है।उसमें हमने बिलकुल ही एक नया ट्रेंड लिया है। पहली बार की हमने उन लोगों को बुलाया है जो वास्तव में पीड़ित ह जिनकी जमीने जा रही है और यहाँ इस हॉल में आपने देखा होगा पहली बार हमने एक अंग्रेजी व्यवस्ता को समाप्त किया है।अंग्रेजों में एक सिस्टम था, बड़े आदमी ऊपर बैठते थे, छोटे आदमी नीचे बैठते थे हमने ऐसा कुछ नहीं रखा। सिर्फ बोलने वाला ऊपर जायेगा। बाकी सब बराबर बैठेंगे और इन सब की राय से इनकी सबकी सहमति से अभी सहमति से हम हाथ खड़े करके उनसे इजाजत लेंगे।की। हम इसके बाद में बड़ा जो प्रदर्शन करेंगे, ताकत करेंगे क्योंकि ये आंदोलनों की लड़ाई है। हमने जो बरसो तक यही काम किया है की उसमें हमें कम जोर आए और दुश्मन को ज्यादा ज़ोर आये। ऐसा एक कायदा होता है। उस कायदे के अनुसार हम चलेंगे और हम सरकार को झुकाएंगे इस प्रारूप को बढ़ाएंगे। जिनको ये हालत ये है की उसमें इतनी तकनीकी खामियां उसको ये पता नहीं सीकर में पावरहाउस कितना बड़ा ह। उसको झीगर लिखना नहीं आता और किसी चीज़ का पता नहीं और जो हो रहा है जनता के सामने उनको पानी नहीं दिख रहा है। सीकर में पानी इकट्ठा हो रहा लोग जो लोग परेशान हो रहे है।उनको नानी के बीड को कचरा पात्र बना दिया। वो नहीं दिख रहा है। जो गंदा पानी बढ़ा रहा है वो नहीं दिख रहा है नवलगढ़ रोड पर जल भराव की समस्या है वह नहीं दिख रहा है और इनको लोगों की जमीन के पैसे खाने हैं और ये सारे मिले हुए हैं। राजव्यवस्था में ऊपर से ले के नीचे अफसरों तक सारे एक हैं, ये उगाते हैं।वो वहाँ तक पहुंचाते हैं। हम इनकी सारी प्रक्रिया को जो पीड़ित लोग हैं, हम सब मिलकर लड़ेंगे। दूसरा ये है की हमने राजनेताओं को देख लिया यदि राजनेता उनके बिना ये ऐसा हो नहीं सकता। आज भढाढर में कौन सा नेता है जिसका फार्महाउस नहीं है उनको कैसे पता चला की भड़ाढर में ये योजना है और सबने फार्म हाउस बना लिया। इसलिए हम किसी धोखाधड़ी में नहीं आएँगे। किसीके में और हम वही करेंगे जिससे किसान की जमीन बचे, वो अपनी जमीन में खुद पैदा करे, अपने बच्चों को पाले, अपने बच्चों को पढ़ाये। वो लोग आगे बढ़े, इन्हीं शब्दों के साथ है। मुख्य मांग हमारी ये है की ये इस प्रारूप जो पेश किया गया है 2041 इसको समाप्त किया जाए और जमीन और जमीन जिस कास्तकार की है उसके पास रखा जाए और बात अगर सड़कों की है तो पूरी दुनिया में सड़के पिलरों पर बनती है यहां भी सड़के पिलर पर बना दी जाए खेत के अंदर भी एक पिलर गाड़ दिया जाए बाईट गणेश बेरवाल किसान नेता
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top