Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Unnao209801

उन्नाव में भीषण सड़क हादसा: 15 लोग घायल, जानें पूरी कहानी!

GYANENDRA PRATAP
Jul 03, 2025 17:32:49
Unnao, Uttar Pradesh
reporter: gyanendra pratap location: unnao स्लग : उन्नाव में भीषण सड़क हादसा, 15लोग घायल एंकर: खबर उन्नाव से है यहाँ गुरुवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में 15 लोग घायल हो गए। यह हादसा काली मिट्टी थाना क्षेत्र के एफ-84 के पास हुआ, जब एक प्राइवेट बस और मुर्गी दाने से लदी पिकअप को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस और पिकअप सड़क पर पलटने जैसी स्थिति में आ गए। वीओ: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बस में सवार यात्रियों की संख्या अधिक थी, जो विभिन्न स्थानों पर काम पर जा रहे थे। इसी दौरान मुर्गी दाने से लदी एक पिकअप सड़क के किनारे धीमी गति से चल रही थी, तभी पीछे से तेज रफ्तार में आए ट्रक ने पिकअप को टक्कर मारी, जिससे वह अनियंत्रित होकर बस से टकरा गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन सक्रिय हुआ और तुरंत ही एम्बुलेंस व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए CHC सफीपुर और CHC फतेहपुर 84 में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने बताया कि अधिकतर घायल यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं, हालांकि कुछ की हालत गंभीर भी बताई जा रही है, जिन्हें निगरानी में रखा गया है।मौके पर पहुंचे सीओ सफीपुर मधुप नाथ मिश्रा ने बताया कि दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। सभी घायलों को इलाज के लिए भेज दिया गया है और किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था से जुड़ी समस्या नहीं है। उन्होंने बताया कि सड़क पर यातायात व्यवस्था अब सामान्य हो गई है और ट्रैफिक को वैकल्पिक मार्गों से सुचारु रूप से चलाया जा रहा है। बाईट : मधुप नाथ मिश्रा सीओ सफीपुर उन्नाव
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement