Back
डड़ाईडीह और जामजोरी के लोग सड़क निर्माण के लिए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपते हैं!
Saiki, Bihar
स्लग/सड़क।
ग्राम डड़ाईडीह और जामजोरी के लोगों ने रोड निर्माण के लिए कलेक्टर को सौपा ज्ञापन।
एंकर/ सारंगढ़ बिलाईगढ़ के ग्राम पंचायत बड़े आमाकोनी के आश्रित ग्राम डड़ाईडीह और जामजोरी के नागरिकों ने रोड निर्माण को लेकर ज्ञापन सौपा है, बारिश के दिनों में राहगीरों और स्कूली छात्र-छात्राओं को आने-जाने में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है जिस कारण डड़ाईडीह और जामजोरी के लोग कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे थे और उन्होंने बताया यदि सड़क का निर्माण ना हुआ तो उग्र आंदोलन करेंगे यदि उसके बाद भी रोड का निर्माण नहीं होता है तो कलेक्ट्रेट परिसर में हम अपनी जान भी दे सकते हैं( ग्रामीण).
बाइट/ग्रामीण।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Kishanpur, Uttar Pradesh:
किशनपुर। विद्युत उपकेंद्र के क्षेत्र में तैनात लाइन मैन वीरेंद्र कुमार के साथ गाली गलौज व मारपीट की गई। मारपीट के बाद पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस से की। शिकायत के बाद आरोपी पर कार्यवाही नहीं हुई। कार्यवाही न होने से नाराज़ विद्युत कर्मचारियों ने धरना देकर कार्य बहिष्कार का निर्णय लिया है। कार्य बहिष्कार के बाद क्षेत्र के कई फीडरो की विद्युत आपूर्ति बंद पड़ी है। विद्युत आपूर्ति बंद होने से किसान परेशान हैं।
0
Share
Report
Nagaur, Rajasthan:
मेगा हाईवे पर करीब 15 से 20 मिनट तक लग रहा जाम
जल भराव व गड्डो से परेशान हुई वाहन चालक
आए दिन हो रहे हादसे
मंगलपुरा के पास हालात हुए खराब
हनूमानगढ किशनगढ़ मेगा हाईवे का मामला
लाडनूं, डीडवाना
एंकर - लाडनूं के पास मंगलपुरा स्थित हनुमानगढ़-किशनगढ़ मेगा हाईवे पर बारिश के बाद जलभराव और गड्ढों की समस्या से परेशान लोगों का गुस्सा शुक्रवार को फूट पड़ा। सड़क पर जगह-जगह बने गहरे गड्ढे और उनमें भरे पानी के कारण आए दिन हो रही दुर्घटनाओं से आक्रोशित स्थानीय लोगों और वाहन चालकों ने हाईवे पर जाम लगा दिया, जिससे दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। करीब 15 से 20 मिनट तक चला यह जाम उस समय खुला जब लाडनूं थाना पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश कर लोगों को शांत किया। पुलिस ने प्रशासन की ओर से आश्वासन दिया कि जल्द ही इस समस्या का समाधान किया जाएगा। लोगों का कहना है कि वे नियमित रूप से टोल टैक्स अदा करते हैं, लेकिन बदले में उन्हें सिर्फ हादसे और गड्ढे मिलते हैं। चूंकि ये गड्ढे लाडनूं क्षेत्र में आते हैं, इसलिए स्थानीय प्रशासन को चाहिए कि संबंधित एजेंसी को पाबंद करे और हाईवे पर हर स्थिति से निपटने के लिए टीम को समय पर अलर्ट रखें, क्योंकि अभी तक न तो हादसों पर समय पर सहायता मिलती है और न ही मृत मवेशियों को हटाया जाता है, जिससे और बड़ी दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।
0
Share
Report
Kota, Rajasthan:
खाळ में बहा युवक का मिला युवक का शव : खेत पर जाते समय खाळ पार कर रहा था, कोटा SDRF टीम ने चलाया सर्च ऑपरेशन
रामगंजमंडी (कोटा) कोटा जिले के चेचट थाना क्षेत्र के खणी गांव में गुरुवार को एक दुखद घटना सामने आई। महादेवजी मंदिर के पास खाळ पार करते समय एक युवक किसान पीरूलाल भील तेज बहाव में बह गया। पीरूलाल खेती के काम से नाले के पार गया था। वापस लौटते समय खाळ को पार करने की कोशिश में तेज बहाव की चपेट में आ गया। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे। शुक्रवार सुबह कोटा से बुलाई गई SDRF की टीम ने तीन घंटे के सर्च ऑपरेशन के बाद पीरूलाल का शव बरामद किया। शव को चेचट अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है।
घटनास्थल पर एसडीएम नेहा राठी, तहसीलदार नेहा वर्मा, उपजिला प्रमुख कृष्णगोपाल अहीर, उपप्रधान भगवत सिंह फाणदा, अलोड सरपंच दुर्गेश चोपदार और थानाधिकारी राजेन्द्र प्रसाद मीणा सहित प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
चेचट थानाधिकारी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि गुरूवार सुबह सूचना मिली क़ि खेत से घर पर लौटते समय किसान युवक पिरुलाल खणी के खाळ क़ो पार करते समय तेज बहाव में बह गया। जिसके बाद सूचना पर मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शाम तक सर्च ऑपरेशन चलाया लेकिन पिरुलाल का सुराग नहीं लगा। जिसके बाद शाम क़ो कोटा एसडीआरएफ टीम क़ो सूचना दी गई। शुक्रवार क़ो सुबह 6 बजे से एसडीआरएफ टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। 3 घंटे में युवक क़ो पत्थर के निचे से शव निकाला। जिसके बाद शव क़ो बरामद कर पीएम के लिए भिजवाया गया।
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के मौसम में तेज बहाव वाले खाळों और नालों को पार करने से बचें।
0
Share
Report
Sasaram, Bihar:
खबर सासाराम से है। जहां नगर थाना क्षेत्र के गौरक्षणी में एक ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मृतक गौरव कुमार उचितपुर पंचायत के कर्मडिहरी गांव के रहने वाले अनिल चौधरी का पुत्र था। बताया जाता है कि वह बाइक से सासाराम की ओर जा रहा था। इसी दौरान एक ट्रक की चपेट में आ गया। जिससे घटनास्थल पर ही गौरव कुमार की मौत हो गई। इस घटना के बाद आक्रोशित लोग गौरक्षणी में सड़क को जाम कर दिया तथा आरोपी ट्रक को पकड़ने की मांग करने लगे। हंगामा को देख नगर थाना की पुलिस तथा सदर एसडीएम आशीष रंजन तथा एसडीपीओ दिलीप कुमार मौके पर पहुंचे तथा लोगों को समझा बूझकर किसी तरह शव को अपने कब्जे में लिया एवं पोस्टमार्टम के लिए बॉडी को सासाराम के सदर अस्पताल भेज दिया। एसडीएम आशुतोष रंजन ने बताया कि प्रावधान के अनुसार मुआवजा की राशि दी जाएगी। फिलहाल सड़क जाम को हटा लिया गया है।
बाइट -- गुप्तेश्वर सिंह (पूर्व मुखिया)
बाइट -- आशुतोष रंजन (सदर एसडीएम) सासाराम।
0
Share
Report
Purnia, Bihar:
पूर्णिया के खेल भवन में आज बिहार सरकार द्वारा एक विशाल जिम का उद्घाटन किया गया । जिसमें मामूली शुल्क पर आम लोग जिम की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे । पूर्णिया के जिला अधिकारी अंशुल कुमार ने उद्घाटन करते हुए कहा कि इस जिम से पूर्णिया के लोगों को काफी फायदा होगा और उनके स्वास्थ्य बेहतर होंगे । ये जीम दो पाली में चलेगा । वही आने वाले दिनों में जीम से जुड़े कई कंपीटिशन किये जायेंगे । जिससे लोगो मे प्रतिस्पर्धा बढ़ेगी । साथ ही उन्होंने कहा कि आज यह जीम का उद्घाटन गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य को समर्पित है । जिसमें मतदाता वोटर लिस्ट में अपना नाम पुनरीक्षण कर सकेंगे । इसके लिए उन्होंने ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर आवेदन करने और बीएलओ के द्वारा भी आवेदन की बात कही । उन्होंने कहा कि कोई योग्य मतदाता छूटे नही इसका ख्याल रखना है ।
बाईट -- अंशुल कुमार ,जिला अधिकारी पूर्णिया
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
जिला सीकर
लोकेशन नीमकाथाना
नाम स्थानीय रिपोर्टर सद्दाम हुसैन
मोबाइल 9462 630 310
@sadamhusain7866
गुवार और आगरी की पहाड़ी पर दिखाई दिए 2 पैंथर,
30 मिनट तक पहाड़ी की चट्टान पर बैठकर लगाई दहाड़।
दोनों पैंथरों का ग्रामीणों ने बनाया वीडियो, वीडियो हो रहा है सोशल मीडिया पर वायरल, ग्रामीणों में दहशत का माहौल,
एंकर
नीमकाथाना के आगरी की ढाणी गुवार और आगरी क्षेत्र की पहाड़ी पर पैंथर का मूवमेंट दिखाई दिया है। ग्रामीणों को पहाड़ी पर 2 पैंथर किचलते हुए दिखाई दिए। जिसके बाद दोनों पैंथर अलग-अलग चट्टानों पर बैठकर दहाड़ लगाते रहे। जिसका ग्रामीणों ने वीडियो बना लिया। ग्रामीण पिंटू गुर्जर व अशोक सिंह ने बताया कि लेपर्ड पहाड़ी पर दहाड़ लगता हुआ सुनाई दिया। सड़क पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। वहीं ग्रामीणों ने लेपर्ड का वीडियो बना लिया। ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में करीब चार से पांच पैंथर है जो आए दिन ग्रामीणों को नजर आ रहे हैं। वहीं तीन दिन पहले गोदाड़ी से राजू वाली गुवार की तरफ जाने वाले रास्ते पर भी लेपर्ड चलता हुआ नजर आया था। ग्रामीणों ने बताया कि लेपर्ड करीब 30 मिनट तक पहाड़ी की चट्टान पर बैठकर दहाड़ लगाते रहे।
0
Share
Report
Katni, Madhya Pradesh:
कटनी ब्रेकिंग
कटनी जिले की रीठी तहसील के शिवनगर में बारिश का पानी घरों में घुसा ग्रामीणों का आम जनजीवन को पूरी तरह से अस्त-व्यस्त कर दिया है।
कई घरों में घुटनों तक पानी भरा जिससे लोगों का रोजमर्रा का हुआ खराब ...और रोज़मर्रा की ज़िंदगी पूरी तरह प्रभावित हो गई है। बारिश को देखते हुए निचले इलाकों से रहवासियों को घर से हटने की दी जा रही चेतावनी
अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में प्रशासन की
है नजर ..
0
Share
Report
Mandla, Madhya Pradesh:
मंडला - जिले में हो रही लगातार मूसलाधार बारिश ।
बारिश से नर्मदा सहित तमाम नदी नाले उफान पर ।
अनेक क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति ।
बीते 12 घंटो में हुई करीब 3 इंच बारिश ।
बारिश से सबसे ज्यादा प्रभावित ग्राम पंचायत अंजनिया, बिछिया व पिंडरई क्षेत्र ।
निवास, बिछिया, नैनपुर ओर मवई, मोतीनाला क्षेत्र भी प्रभावित ।
अनेक मार्ग हुए बंद, कई ग्राम का मुख्यालयों से संपर्क कटा ।
दुकानों, मकानों में घुसा पानी ।
अनेक जगह सड़कें हुईं क्षतिग्रस्त ।
किसी भी अप्रिय घटना से निपटने होमगार्ड्स, sderf, पुलिस, वन महकमा ओर जिला प्रशासन तैयार ।
आने वाले दो दिनों में बारिश होने के आसार ।
नैनपुर से बालाघाट, सिवनी ओर जबलपुर से निवास - मण्डला मार्ग बंद ।
WT - विमलेश मिश्र ।
बाईट - 1 - सोमेश मिश्रा - कलेक्टर ।
बाईट - 2 - रजत सकलेचा - एस पी
0
Share
Report
Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date....4.7.2025
Name.... Neena jain
location... saharanpur
anchor....सहारनपुर में पहाड़ी इलाकों मे हो रही मूसलाधार बारिश से मैदानी इलाकों की नदियां उफान पर आ गयी है l जनपद में बेहट के जेतपुर की नदी मे अचानक तेज पानी आ गया है l तेज पानी को पार करते समय बाइक सवार युवक पानी के बहाव के बीच फंस गए हैं l और पनि के बहाव मे बाइक सहित बह गया l बाइक सवार युवकों को ग्रामीणों ने रिस्कयु कर बहार निकाला है l जिसका वीडियो सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है l बाइक सवार युवक जान जोखिम मे डालकर नदी को पार कर रहे हैं l गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से टल गया है l
बतादे कि लगातार पहाड़ी इलाकों मे हो रही बारिश मैदानी इलाकों मे सितम ढा रही है l जैतपुर की नदी मे अचानक पानी का सैलाब आ गया है l पानी को पार कर रहे युवक तेज पानी के बहाव के बीच फंस गए है l और बाइक सहित पानी मे बह गया l बाइक सवार युवकों का ग्रामीणों ने रिस्कयु किया है l और युवकों को पानी के बहाव के बीच से सकुशल निकाला है l
0
Share
Report
Chittorgarh, Rajasthan:
रायपुर
शिक्षा के मंदिर में फूहड़ता का रील.. अभनपुर के स्कूल में युवकों ने बनाया रील.. सोशल मीडिया में रील हो रहा वायरल.. परसदा सोंठ का बताया जा रहा वीडियो.. बंद स्कूल में बिना अनुमित बनाया गया रील.. रील बनाने वाले युवक युवती नहीं करते स्कूल में पढ़ाई.. क्षेत्र के अभिभावक और छात्रों में नाराजगी.. प्राचार्य सहित स्कूल समिति की चुप्पी.
0
Share
Report