Back
अमरोहा में मोहर्रम बना गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल
Amroha, Uttar Pradesh
अमरोहा में मोहर्रम बना गंगा-जमुनी तहज़ीब की मिसाल
अमरोहा में मोहर्रम केवल शिया समुदाय तक सीमित नहीं, बल्कि हिंदू नागरिक भी बढ़-चढ़कर जुलूस में हिस्सा लेते हैं। जलपान, शरबत और सेवा के माध्यम से अजादारों का साथ निभाते हैं। 'हुसैनी पंडित' परंपरा के तहत हिंदू श्रद्धालु इमाम हुसैन की याद में मातम करते हैं। लगभग 300 साल पहले बाबा गंगनाथ जी द्वारा शुरू की गई परंपरा आज भी पीले पटके और माला पहनाकर निभाई जाती है। यह सांप्रदायिक सौहार्द अमरोहा की गंगा-जमुनी तहज़ीब की जीती-जागती मिसाल
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Brijmanganj, Uttar Pradesh:
महाराजगंज के बृजमोहनगंज में शुक्रवार सुबह 11 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। हड़िया कोट गांव के पास एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतकों में गणेश चौरसिया की पत्नी खुशबू (25) और उनकी पड़ोसी रीना (35) शामिल हैं। बाइक चला रहे गणेश (26) और 10 वर्षीय बच्ची पायल घायल हो गए। दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बृजमनगंज में भर्ती कराया गया है।
थानाध्यक्ष प्रकाश सिंह के अनुसार, गणेश अपनी बाइक (UP 56 AB 0285) पर पत्नी, पड़ोसी और एक बच्च
0
Share
Report
Mandsaur, Madhya Pradesh:
मंदसौर। करणी सेना ने ऐलान किया है कि वह कल, 5 जुलाई को जिला एसपी कार्यालय का घेराव करेगी। संगठन का कहना है कि उनके कार्यकर्ता जीवन सिंह शेरपुर पर झूठी एफआईआर दर्ज की गई है, जिसे लेकर संगठन में भारी आक्रोश है।
करणी सेना के पदाधिकारियों ने प्रेस को बताया कि यह एफआईआर राजनीतिक दबाव में की गई है और इसका कोई तथ्यात्मक आधार नहीं है। उनका कहना है कि जीवन सिंह शेरपुर एक सम्मानित व्यक्ति हैं और उनके खिलाफ की गई कार्रवाई अन्यायपूर्ण है।
0
Share
Report
Amroha, Uttar Pradesh:
अंतरजनपदीय चोर गिरोह पकड़ा, लाखों की नकदी-जेवरात बरामद
अमरोहा की एसओजी, सर्विलांस व रजबपुर पुलिस ने चोरी की योजना बनाते 6 बदमाशों और एक सुनार को दबोचा। आरोपियों से 3.5 लाख के जेवर, 3 लाख से ज्यादा नकदी, असलहे और "छोटा हाथी" वाहन बरामद। गिरोह रामपुर, अमरोहा समेत कई जिलों में कर चुका है चोरी। सुनार सचिन रस्तोगी भी गिरफ्तार। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी।
0
Share
Report
Raebareli, Uttar Pradesh:
मोहर्रम के आठवे दिन कस्बे की मस्जिद के बाहर जुमा की नमाज के बाद स्टाल लगाकर नमाजियो के लिये शर्बत दालमोट वितरण किया गया वही कस्बे के निवासी कासिम कुरैशी वा रिजवान ने बताया कि मोहर्रम के आठवे दिन जुमे की नमाज बाद नामजियो के लिये शर्बत की व्यवस्था कि गई है जुमे की नमाज बाद नामाजियो शर्बत पिलाया गया इस मौके पर जमीर खान सलीम बबलू सिद्दीकी रईस संगीर शरीफ जावेद इरशाद शकील हुसैन नफीस हुसैन सुहैल सदन अनस अरमान सलीम लल्लू सहित सैकडो लोग मौजूद रहे
0
Share
Report
Bhopal, Madhya Pradesh:
भेल भोपाल|। भेल क्षेत्र में शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद जी की पुण्यतिथि श्रद्धा के साथ मनाई गई| श्रमिक नेता दीपक गुप्ता ने कहा की स्वामी विवेकानंद जी ने न केवल भारतीय समाज को जागरूक किया, बल्कि उन्होंने विश्वभर में भारतीय संस्कृति, अध्यात्म और मानवता का महत्त्व बताया।
स्वामी विवेकानंद का योगदान सिर्फ धार्मिक दृष्टिकोण से नहीं, बल्कि शिक्षा, समाज सुधार और युवाओं के प्रेरणा स्रोत के रूप में रहा है|
0
Share
Report
Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की।
एंकर - कांवड़ यात्रा से पहले हरिद्वार में यशवीर महाराज का सनातन पहचान अभियान को पुलिस ने नारसन बॉर्डर से आगे नहीं बढ़ने दिया है। स्वामी यशवीर महाराज ने हरिद्वार के नारसन बॉर्डर से ‘पहचान अभियान’ की शुरुआत की। उन्होंने होटल और ढाबों पर जाकर सनातन धर्म वाराह भगवान के चित्र वितरित किए और कहा कि केवल वही प्रतिष्ठान पवित्र मार्ग पर काम करें, जो धर्म के प्रति निष्ठावान हों। हालांकि रुड़की सीमा में प्रवेश करने से पहले ही पुलिस ने उन्हें नारसन चौकी पर रोक दिया। इस कार्रवाई से समर्थकों में आक्रोश फैल गया और मौके पर भीड़ जुटने लगी। हालात को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड पर है वहीं धर्मगुरु इसे सनातन के सम्मान की लड़ाई बता रहे हैं।
One 2 one - यशवीर महाराज
0
Share
Report
Etah, Uttar Pradesh:
लोकेशन - एटा यूपी
रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी एटा।
स्लग- एटा में सगाई के 10 दिन बाद युवती की हत्या,गला कटा शव बेड पर पड़ा मिला, दूसरे फ्लोर पर पिता-भाई को पता ही नहीं चला कैसे हुई हत्या
एंकर - खबर एटा जनपद के थाना सकरौली क्षेत्र के बारा समसपुर गांव की है जहां एक युवती की सगाई से महज 10 दिन बाद 20 साल की युवती की अज्ञात आरोपियों ने हत्या कर दी गई लेकिन हत्या की वजह अभी तक साफ नहीं हो पाई है कि आखिरकार युवती की हत्या किसने और क्यों की गई है वही एसएसपी श्याम नारायण सिंह ने भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक टीम के साथ पूरे मामले की पुलिस जांच में जुटी गई है, वही शुक्रवार सुबह को खून से लथपथ शव अंदर कमरे में बेड पर पड़ा मिला है शव किसी धारदार हथियार से गला काटा हुआ प्रतीत हो रहा है वही प्रथम दृष्टया चेहरे और शरीर पर गंभीर चोट के निशान दिख रहे है और नाक से खून निकल रहा था और कमरे की दीवारो पर खून के छींटे दिखाई पड़ रहे है, जबकि पिता और भाई घर के दूसरी मंजिल पर सोते रहे और उन्हें इस जघन्य हत्या की घटना का पता ही नहीं चल सका उसको लेकर स्थानीय लोग और पुलिस घर वालों को भी संदिग्ध के घेरे में ले रही है और घर वालों से पुलिस पूरे मामले से संबंधित मामले में पूछताछ कर रही है,वही पुलिस पूछताछ में पिता ने बताया कि में सुबह बेटी को जगाने कमरे में पहुंचे तो बेटी शव देखकर चीख पड़े तब पड़ोसियों को सूचना मिली और लोगों ने पुलिस को सूचना दी तब पुलिस मौके पर पहुंची,पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मौके पर भारी पुलिस बल के साथ जा एटा एसएसपी श्यामनारायण सिंह जा पहुंचे और फील्ड यूनिट और डॉग स्क्वायड की टीमों को बुलाया गया जो अपने तरीके से हर पहलू पर जांच कर रही है।
वी.ओ - आपको अवगत करा दें ये कि ये पूरा मामला थाना शकरोली क्षेत्र के गांव बारा समसपुर गांव का है जहां मृतिका के पिता राजवीर सिंह ने पुलिस को बताया कि बेटी काजल की शादी मैंने 10 दिन पहले 26 जून को हाथरस जिले में तय की थी और बेटी काजल 26 जून को गोद भर कर गोद भराई कार्यक्रम हुआ था और 7 नवंबर को काजल की शादी होनी थी वही में बृहस्पतिवार को में अपने पड़ोस में दावत खाने गए था तब वहां से रात 8 बजे लौटा तो बाद में बेटी ने सामान्य तरीके से खाना खाया और वो अपने नीचे कमरे में सोने चली गई और अन्य हम लोग ऊपर पहली मंजिल पर सोने चले गए और सब जैसे रोज सोते थे वैसे ही सब सो गए तो में सुबह कमरे में बेटी को जगाने आए तो देखा कि बेटी रोज की भाती सुबह नहीं जागी तो जब बेटी के कमरे का दरवाजा खोला तो देखते ही होश उड़ गए क्योंकि बेटी का शव खून से लथपथ उसका शव कमरे के बेड पर पड़ा हुआ था तब में चिल्लाया तब सब घर वाले और पड़ोसी इकट्ठे हुए तब किसी ने पुलिस को सूचना दे दी पुलिस ने आकर पूरे मामले की हर एंगल से जांच शुरू कर दी है और शव को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेज दिया है, अब देखने की बात होगी कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद पूरे मामले का पता चल सकेगा।
रिपोर्ट - हर्ष द्विवेदी ZEE मीडिया एटा।
0
Share
Report
Haldwani, Uttarakhand:
एंकर: हल्द्वानी तिकोनिया स्थित मिस्त्री की दुकान के बाहर एक बाइक रिपेयर के लिये आयी, जैसे ही बाइक में किक मारी....बाइक ने आग पकड़ ली, आग की लपटें इतनी तेज थी की बाइक की टंकी हवा में उड़ गई जिससे वहां मौजूद लोगों में हड़कंप मच गया वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है। फिलहाल बाइक में आग क्यों और कैसे लगी इसका पता नहीं चल पाया।
0
Share
Report
Katni, Madhya Pradesh:
कटनी : शहर के नामी उद्योगपति अजय गेई ने की आत्महत्या, लाइसेंसी रिवॉल्वर से कनपटी पर मारी गोली
एंकर - कटनी जिले के उद्योग जगत से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। जिले के प्रतिष्ठित उद्योगपति अजय गेई ने देर रात अपने निवास के कमरे में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना रात करीब 1 से 1.30 बजे की बताई जा रही है। गोली की आवाज सुनते ही घर में मौजूद परिजन कमरे की ओर दौड़े, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। स्थिति की गंभीरता को भांपते हुए परिजनों ने खिड़की का कांच तोड़ कमरे में प्रवेश किया तो देखा कि अजय गेई खून से लथपथ पड़े हुए थे और उनके पास उनकी लाइसेंसी रिवॉल्वर थी।
Vo 01 - परिजनों ने तत्काल माधवनगर थाना पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया गया। इस दुखद खबर के बाद अजय के छोटे भाई मनीष गेई, जो बिजनेस सिलसिले में शहर से बाहर थे, सूचना मिलते वह तत्काल कटनी लौट आए।सुबह होते ही एडिशनल एसपी संतोष डेहरिया और जबलपुर से आई फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर बगले का निरीक्षण किया। जहां अजय गेई ने खुद को गोली मारी थी, वहां रिवॉल्वर अब भी बिस्तर पर रखी हुई मिली। एडिशन एसपी संतोष डेहरिया ने बताया कि परिजनों के अनुसार, अजय गेई लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे। उनका कुछ वर्ष पूर्व हिप्स का ऑपरेशन भी हुआ था और वे लगातार इलाज के लिए रायपुर जाते थे। बीमारी के चलते वह डिप्रेशन में भी आ गए थे, जिससे परेशान होकर उन्होंने यह आत्मघाती कदम उठाया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।...अजय गेई और उनके भाई मनीष गेई का कटनी जिले ही नहीं, आसपास के कई शहरों में बड़ा औद्योगिक नेटवर्क है। कटनी में उनकी एक बड़ी दाल मिल और होटल भी संचालित होती है। इस घटना से व्यवसायिक जगत और पूरे शहर में शोक की लहर है।
बाइट - संतोष डेहरिया, एडिशनल एसपी, कटनी
0
Share
Report
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर- वाहन चैकिंग के दौरान पुलिस से बदसलूकी
गाड़ी रोके जाने से भड़का युवक
पुलिस आरक्षक की कॉलर पकड़कर की हाथापाई
सदर चौपाटी के पास चैकिंग के दौरान बताई जा रही घटना
नम्बर प्लेट सही ना होने पर चालानी कार्यवाई पर भड़का युवक
पुलिसकर्मी से हाथापाई का वीडियो हुआ वायरल
पुलिस अधिकारियों ने वायरल वीडियो पर जांच और कार्यवाई के दिए निर्देश
0
Share
Report