Back
बैटरी दुकान में लगी भीषण आग,फायर फाइटर मौके पर
Khandwa, Madhya Pradesh
शनि मंदिर क्षेत्र से बने मार्केट में भीषण आग लग गई दरअसल श्रीमती छेत्र में बने मार्केट में एक मोहित बैटरी नमक दुकान के आग की लपटे निकल रही थी तत्काल क्षेत्र के लोगों ने इसकी सूचना दुकानदार के साथ ही पुलिस को भी की तत्काल पुलिस कंट्रोल रूम से फायरफाइटर मौके पर पहुंच करीब चार से अधिक दम कॉलोनी आगपर काबू पाया घटना शॉर्ट सर्किट से होना बताई जा रही हे वही गरीमत रही की बेटियां फूटी नहीं वरना बड़ा हादसा हो सकता था आसपास ही करीब 50 से अधिक दुकान उस मार्केट में थी बड़ा हादसा हो सकता था
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Gariyaband, Chhattisgarh:
गरियाबंद ब्रेकिंग....तेंदुआ अपने शावकों के साथ अठखेलिया करते व चहल कदमी करते दिखे....उदंती सीतानदी टाईगर रिजर्व में लगे ट्रैप कैमरे में कैद हुई तस्वीर...हिरण का शिकार किए है तेंदुआ, शावक भी है मैजुद ...वन्यप्राणी तेंदुओं की संख्या में लगातार हो रहा है इजाफा...शावकों के साथ तेंदुआ का बेहद अदभुत तस्वीर ।
0
Share
Report
Kota, Rajasthan:
Kota
अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग रामप्रसाद हुआ गंभीर घायल , अन्नतपुरा से DCM रोड पर नया नोहरा निवास पर जाते समय हुई घटना,
भारी वाहनों की आवाजाही की वजह से एक्सीडेंट होना बनी आम बात,
घायल बुजुर्ग को कराया मेडिकल कॉलेज में भर्ती,
इमरजेंसी वार्ड में जारी है इलाज,
अन्नतपुरा थाना पुलिस कर रही मामले की जांच,
पूर्व में भी एक ही परिवार के 3 सदस्यों ने गवाई थी जान व एक महिला हुई थी गम्भीर घायल,
भारी वाहनों को क्यों मिल रहा प्रवेश
एंकर- कोटा शहर में अज्ञात वाहन की टक्कर से बुजुर्ग रामप्रसाद हुआ गंभीर घायल, अन्नतपुरा से डीसीएम रोड पर हुई घटना , नया नोहरा स्थित आवास से किसी पारिवारिक प्रोग्राम में जा रहा था बुजुर्ग ।इसी दौरान हुई घटना, अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, घायल बुजुर्ग रामप्रसाद का मेडिकल कॉलेज में कराया भर्ती, जहां पर इमरजेंसी वार्ड में जारी है इलाज। अन्नतपुरा थाना पुलिस कर रही मामले की जांच। पूर्व में भी इसी क्षेत्र में हुई दुर्घटना में एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने जान गवाई साथ ही एक गंभीर घायल महिला जिसका अभी मेडिकल कॉलेज में उपचार जारी है एक पैर काटना पड़ा था। मुख्य सवाल यह उठता है कि भारी वाहनों को शहर के अंदर दिन में प्रवेश क्यों दिया जाता है
0
Share
Report
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
गुरुवार को संजय प्लेस पार्किंग में मारपीट का मामला
मामले में व्यापारियों संग नगर आयुक्त से मिलने पहुंचे भाजपा विधायक पुरूषोतम खंडेलवाल
व्यापारियों के आक्रोश को देखते हुए नगर आयुक्त ने पार्किंग को फिलहाल किया स्थगित
संजय प्लेस की 36 पार्किंगो पर फिलहाल नहीं होगी कोई वसूली/विधायक
पार्किंग स्थगित होने से ठेकेदार भी दिखा नाराज
भाजपा विधायक से ठेकेदार की हुई हॉट टोक
बाइट पुरूषोतम खंडेलवाल/भाजपा विधायक
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Share
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर
- नशीली दवाओं की बरामदगी के बाद जिला प्रशासन सख्त
- दवाओं के गोदाम में औषधि विभाग की टीमें मारेगी छापा
- युवा नशे के रूप में कर रहे हैं इन दवाओं का इस्तेमाल
ANCHOR
कानपुर में बड़े पैमाने पर नशीली दवाओं का अवैध कारोबार किया जा रहा है। जिसका खुलासा जिलाधिकारी से की गई शिकायत के बाद हुआ। डीएम ने शिकायत पर टीम को जांच करने के लिए मौके पर भेजा तो वहां पर बड़े पैमाने पर नशे की दवाएं बरामद हुई। बरामद हुई नशीली दवाओं की कीमत तकरीबन डेढ़ करोड़ रुपए बताई जा रही है। गैर कानूनी तरीके से इन दवाओं को गोदाम में रखा गया था। जिनकी बिक्री चोरी छिपे की जा रही थी। जिससे संबंधित कागज मेडिकल स्टोर संचालक नहीं दिखा सका। जिसके बाद मामले में एफआईआर दर्ज कराई गई। वहीं जिले में अन्य स्थानों पर इस तरीके से दवाओं का संग्रहण न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने औषधि विभाग को अलर्ट किया है। औषधि विभाग की टीमें अब तमाम दवाओ के गोदाम में पहुंचकर छापेमारी कर जांच करेंगी। औचक निरीक्षण के बाद ही देखा जाएगा की निर्धारित मात्रा से अधिक नशीली दवाएं शेड्यूल ड्रग्स तो नहीं रखे जा रहे हैं। इनकी बिक्री बिना डॉक्टर के पर्चे के तो नहीं की जा रही है। जिलाधिकारी का कहना है कि ऐसी दवाओं का इस्तेमाल युवा नशा करने के लिए करते हैं। बिना डॉक्टर के पर्चे के गैर कानूनी तरीके से ऐसी दवाओं को बेचने वाले युवा पीढ़ी को खोखला बना रहे हैं। ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई का सिलसिला लगातार जारी रहेगा।
Byte जितेन्द्र प्रताप सिंह,
डीएम
0
Share
Report
Kota, Rajasthan:
सांगोद (कोटा)
मरम्मत के लिए खोले गए सावन भादौ बांध के नही लगे अभी तक, पानी का भी नही हो पा रहा है बांध में भराव, बांध से नहरों में होकर पानी खेतों में भरने लगा,
बाइट देहात जिलाध्यक्ष कोंग्रेस भानु प्रताप सिंह
एंकर- गर्मी के समय मरम्मत करने के लिए खोले गए सावन भादौ बांध के गेट समय रहते नही लगने से बारिश का पानी बांध में नही रुक पा रहा है। नहरों में होकर पानी सीधा खेतों में भरने लगा है। किसानों की समस्या को लेकर आज कनवास में देहात कांग्रेस कमेटी की और से प्रदर्शन किया गया। देहात जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह की अगुवाई में नारेबाजी करते हुए कई कार्यकर्ता उपखंड कार्यालय पर पहुंचे। यहा SDM को ज्ञापन सौपकर बांध के गेट लगवाने की मांग की। देहात जिलाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह ने कहा कि समय पर गेट नही लगाए गए तो बांध में पानी का भराव नही हो पाएगा। और रबी की फसल के समय पानी के लाले पड़ जाएंगे।प्रदर्शन में आसपास के गांवों के कई कार्यकर्ता शामिल होने कनवास पहुंचे।
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद
जयपुर
एंकर- ज्वेलर्स एसोसिएशन जयपुर द्वारा ''JAS – The Premium B2B Show'' का भव्य शुभारंभ हुआ,,,,, उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने उद्घाटन समारोह में भाग लेकर उपस्थित जोहरियों, व्यापारियों एवं एसोसिएशन के पदाधिकारियों को शुभकामनाएं दीं,,,,,
गुलाबी नगरी को रत्न एवं आभूषण कला की राजधानी-
उपमुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि रत्न और आभूषण उद्योग न केवल राजस्थान की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और कलात्मकता का प्रतीक है, बल्कि यह राज्य की अर्थव्यवस्था का एक मजबूत स्तंभ भी है,,,,, जयपुर के रत्न व्यवसाय की विश्वभर में पहचान है और यह लाखों लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार दे रहे है,,,,, उन्होंने कहा कि जयपुर को आभूषण निर्माण और डिजाइनिंग का वैश्विक केंद्र बनाने का श्रेय महाराजा सवाई जयसिंह द्वितीय को जाता है,,,, जिन्होंने दूर-दूर से कुशल कारीगरों को आमंत्रित कर गुलाबी नगरी को रत्न एवं आभूषण कला की राजधानी के रूप में स्थापित किया,,,,,,JAS शो के माध्यम से राज्य के व्यापार, पर्यटन और एमएसएमई सेक्टर को भी नई दिशा मिल रही है,,,,,, उपमुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान को $350 बिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं,,,,,
प्रदेश में नए अवसरों के द्वार खोलेगा-
कार्यक्रम में Titan कंपनी के एमडी सीके वेंकटरमन, अध्यक्ष आलोक सौखिया, मानद मंत्री नीरज लुणावत, उपाध्यक्ष राजू मंगोड़ीवाला, संयोजक अशोक माहेश्वरी सहित देशभर के सैंकड़ो खरीदार, 300 से अधिक प्रदर्शक और हज़ारों विजिटर्स मौजूद रहे,,,,,,JAS शो के तहत “Connect to Source” और “Royal d’Art” जैसी थीम्स ने ट्रेड विजिटर्स और डिज़ाइनर्स को विशेष आकर्षित किया,,,,, वहीं Jewellery Bourse और Rising Rajasthan के माध्यम से रत्न व्यापार की संभावनाएं और अधिक सशक्त होती दिखी,,,,, उपमुख्यमंत्री ने MSME की भागीदारी और सरकार के सकारात्मक दृष्टिकोण की भी सराहना की,,,,, कहा कि यह आयोजन प्रदेश के युवाओं, कारीगरों और व्यापारियों के लिए नए अवसरों के द्वार खोलेगा,,,,यह शो न केवल उद्योग जगत के लिए बल्कि राजस्थान के गौरव,समृद्ध परंपरा, उन्नत व्यापार और पर्यटन के विकास के लिए भी एक प्रेरणादायी है,,,,,,
बाइट- दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री,राजस्थान
0
Share
Report
Sheopur, Madhya Pradesh:
मानवता को शर्मसार करने बाली घटना सामने आई कॉलेज के टीचर ने मानवता की सारी हदें पार कर दी है.श्योपुर में शिक्षक पर छात्र के साथ मारपीट और अभद्रता करने के गंभीर आरोप लगे है. छात्र ने कोतवाली थाने में पहुंचकर शिक्षक के खिलाफ आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की गई है.मामला श्योपुर के पीएम एक्सीलेंस ऑफ कॉलेज का मामला है.
श्योपुर के पीएम एक्सीलेंस ऑफ कॉलेज में छात्र कमल बैरवा अपनी टीसी लेने के लिए पहुंचा था.
0
Share
Report
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में निकाले जाने वाले मोहर्रम के जुलुस के तहत गुरूवार की शाम मेहंदी की रस्म अदा की गई। मोहर्रम इंतजामिया कमेटी के अध्यक्ष पप्पू पहलवान ने बताया कि गुरूवार को मेहंदी की रस्म के दौरान मुस्लिम धर्मावलंबियों द्वारा अलग-अलग ताजियों पर पूरी अकीदत एवं मन्नत के साथ मेहंदी की रस्म पूरी की गई। मान्यता है कि जिस व्यक्ति द्वारा मेंहदी बोली जाती है वह नंगे पांव एक चौकी पर शुद्ध घी से दिये जलाकर तथा चौकी को अपने सिर पर रखकर ताजियों तक जाते है। जहां मेहंदी चढ़ाने की रस्म अदा की जाती है। इस दौरान चूरमे, शरबत, खीर आदि पर फातिहा लगाकर तबर्रूक बांटी जाती हैं। बड़ी मेहंदी का जुलुस गुरूवार देर रात कसाबान मोहल्ला से शुरू होकर अजमेरी गेट स्थित इमाम बाडे पहुंचा। मेहंदी के जुलुस के आगे-आगे मुस्लिम समाज के युवा एवं बच्चे ढोल एवं ताशो पर मातमी धुन बजाते हुए चल रहे थे। जुलुस के दौरान समाज के कई महिला, पुरूष उपस्थित थे।
0
Share
Report
Karauli, Rajasthan:
गुनेसरा शिविर में संभागीय आयुक्त ने टीबी मरीजों को वितरित की पोषण किट,
विभागीय स्टॉल का निरीक्षण कर ली कार्यों की जानकारी,
दिव्यांगों को यूडीआईडी और नागरिकों को आयुष्मान कार्ड किए वितरित,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुनेसरा स्थित अटल सेवा केंद्र पर आयोजित जनसेवा शिविर में संभागीय आयुक्त ने पहुंचकर विभिन्न विभागों द्वारा दी जा रही सेवाओं का जायजा लिया।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त ने टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत ''निक्षय मित्र'' बनकर 4 टीबी मरीजों को पोषण किट वितरित की। उन्होंने कहा कि इन पोषण किटों में शामिल पौष्टिक सामग्री टीबी मरीजों के उपचार में सहायक सिद्ध होगी।
शिविर के दौरान आयुक्त ने स्वास्थ्य विभाग की स्टॉल का निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्वास्थ्य कर्मी पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करें। उन्होंने यह भी कहा कि गर्भवती महिलाओं की पहली एएनसी से ही नियमित फॉलोअप कर उनका हीमोग्लोबिन स्तर बढ़ाने में मदद की जाए।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) डॉ. जयंतीलाल मीणा ने संभागीय आयुक्त को चिकित्सा विभाग द्वारा शिविर में दी जा रही सेवाओं की विस्तृत जानकारी दी। शिविर के दौरान दो दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड वितरित किए गए, वहीं कई पात्र लोगों को आयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किए गए। इस अवसर पर बीसीएमओ डॉ. ओ. पी. महावर, डीसीपी-आईईसी लखन सिंह लोधा, एसटीएस सुनील जादौन, गुनेसरा के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी, एएनएम और आशा सहयोगिनियां भी उपस्थित रहीं।
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
0
Share
Report
Saiki, Bihar:
ब्रेकिंग/सारंगढ़
सारंगढ़ बंजारी, गुडे़ली के बिच दो बाईकों का आपस में भिड़ंत ।
सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले से महज 15 किलोमीटर की दुरी में स्थित बंजारी गुडेली के बीच में दो बाइक आपस मे टकराई दुर्घटना में दो बाइक सवार हालत गंभीर बताई जा रही है दोनों बाइक चालक को 112 के मदद से युवको को चंद्रपुर स्वास्थ केंद्र ले जाया गया है वही एक युवक कपिसदा निवासी बताया जा रहा है।तथा दूसरे बाइक सवार अज्ञात बताया जा रहा है।
0
Share
Report