Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193403
गुलमर्ग में MTB Legends Series: 9–12 अक्टूबर धमाकेदार старт
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Sept 30, 2025 06:17:22
Gulmarg,
Mountain Biking Series to begin in Gulmarg From 9 to 12 October Gulmarg, Zabarvan announced the MTB Downhill - Zabarvan Legends Series, India’s first international downhill mountain biking event, to be held in Gulmarg from October 9 to 12. The event will feature riders from India and abroad, including athletes from Australia, Taiwan, the Czech Republic, Italy, Brazil, and Indonesia. At a press conference, a Zabarvan official said the series marks the launch of Phase Three of the organization’s plan to unite the mountain sports community in India. “Zabarvan started with the goal of bringing together the fragmented mountain sports community across India. Phase One focused on research and development of gear within India to reduce costs and improve safety. Phase Two involved scouting, training, and sponsoring local athletes,” the official said The official mentioned athletes supported by Zabarvan from the Valley, including Zubair Ahmad Lone, preparing for the 2026 Winter Olympics as a snowboarder, and Adil Teli, a Guinness World Record holder in long-distance cycling, who will represent India at the UCI competition in Australia. He said Phase Three includes conducting grassroots events infused with international competition to encourage local participation and raise the level of Indian riders. “After one and a half years of discussions with central and state governments, and with support from sponsors Indigo, Spoke Hub, Kirloskar Ferrous, and Span Foundation, we are launching Phase Three with the Zabarvan Legends Series. The series also coincides with Zabarvan’s second anniversary,” he added. The official described the series as spanning three locations: Gulmarg in Jammu and Kashmir, Shillong in Meghalaya, and Guwahati in Assam. “Each location introduces unique geographic features and challenges for riders while providing glimpses into local culture, cuisine, and folk tales,” he said. He outlined the Gulmarg trail, Draksheen Vaar, as a 2.5-kilometer course requiring high levels of fitness and technical skill. Riders will use the gondola ride back to the top for recovery and additional practice runs. The event is expected to attract national and international riders while connecting sport, tourism, and local culture in Gulmarg. Visulas and Byte of CEO Gulmarg Development Authority Tarik ahmad Nayak
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Sept 30, 2025 08:05:32
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Sept 30, 2025 08:05:09
Ajmer, Rajasthan:राजस्थान के अजमेर शहर के अंदर कोट इलाके में 'वोट चोर गद्दी छोड़' मुहिम के तहत एक प्रोग्राम मुनअक़िद किया गया। उत्तर विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस मंडल सदर तौफ़ीक़ खान और वार्ड 11 कौंसिलर अज़हर ख़ान ने इलाके में एक मुहिम 'वोट चोर गद्दी छोड़' के तहत दस्तख़त मुहिम चला कर अवाम को बेदार किया। इस प्रोग्राम में साबिक़ वज़ीर धनमेंद्र राठौड़, विधानसभा क्षेत्र कोऑर्डिनेटर रणजीत चंदेलिया ने लोगो को ख़िताब करते हुए 'वोट चोर गद्दी छोड़' का असल मायने समझाया और मुल्क की तरक़्क़ी के लिए नौजवानों को आगे बढ़ कर हिस्सा लेने की बात कही। इस मौके पर मकामियो ने इन दोनों ही लीडरान का फूलो का हार और सांफ़ा बांध कर इस्तख्बाल किया। तौफ़ीक़ खान के मुताबिक़ मौजूदा मुल्क के हालातों के मद्देनजर काँग्रेस नेता राहुल गांधी की मुहिम के साथ हर कारकुन उनके सपोर्ट में खड़ा है। यही वजह है कि मुल्क की तरक्की ख़ुशहाली के लिए 'वोट चोर गद्दी छोड़' मुहिम चलाई जा रही है। इस मुहिम में अजमेर में भी कांग्रेसियों का जबरदस्त जोश देखा जा रहा है। बाईट, तौफ़ीक़ खान,सदर, उत्तर विधानसभा कांग्रेस मंडल, अजमेर
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Sept 30, 2025 08:04:31
Delhi, Delhi:थोड़ी देर में भूपेंद्र सिंह हुड्डा प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे, हरियाणा नेता प्रतिपक्ष बनाने के बाद पहली बार होगी प्रेस कॉन्फ्रेंस भूपेंद्र सिंह हुड्डा, नेता प्रतिपक्ष हरियाणा मुझे मौका दिया है इसके लिए आभारी हूं राव नरेंद्र सिंह की भी बधाई, प्रदेश अध्यक्ष बनाए गए है हम इक्कठे होकर लड़ाई लड़ते रहेंगे ओबीसी को लेकर पार्टी का फैसला है जनहित की लड़ाई लड़ेगे, मौजूदा सरकार विफल है कांग्रेस सभी की पार्टी है, एक क्षेत्र की नहीं है पहले भी ओबीसी से रहे है। नेता विपक्ष के लिए कोई इंतजार नहीं कराया है, विधायकों ने पहले प्रस्ताव भेज दिया था। कांग्रेस दलित, किसान सभी की पार्टी है। हरियाणा की सरकार विफल है, कर्जे में डूबा है कैप्टन साहब की अपनी बात है, उनसे पूछिए दशहरा के बाद बैठक पर विचार किया जाएगा।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Sept 30, 2025 08:03:57
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना *दिल्ली में उपेंद्र कुशवाहा से मुलाकात और गिले शिकवे दूर होने के बाद एक बार फिर भाजपा में सक्रिय हुए पवन सिंह... मुलाकात के बाद बिहार भाजपा प्रभारी विनोद तावड़े ने कहा पवन सिंह भाजपा में है और रहेंगे....आने वाले विधानसभा चुनाव में NDA के लिए कार्यकर्ता के तौर पर काम करेंगे चुनाव प्रचार करेंगे...* पवन सिंह के मुलाकात के बाद बिहार बीजेपी के मीडिया प्रभारी दानिश इक़बाल ने कहा कि स्वागत है और पवन सिंह को हम बधाई देते हैं. भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता पवन सिंह. जिस तरीके से आज मुलाक़ात हुई है वह बहुत सुखद है. आने वाले समय में जो शाहाबाद का इलाका है वह पूरी तरीके से एनडीए को मजबूती प्रदान करेगा और पवन सिंह जी के आने से पूरा NDA खेमा खुश है और हम आशा करते हैं हमारा जो विधानसभा चुनाव होगा उसमें और मजबूती से उनके सहयोग से और अच्छा परफॉर्मेंस करेंगे. बाइट : दानिश इकबाल, मीडिया प्रभारी भाजपा राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि जनता का विश्वास और समर्थन तेजस्वी जी के नेतृत्व में है इसलिए यह तिनके तिनके को जोड़ करके माहौल बनाना चाहते हैं. आज उपेंद्र कुशवाहा पवन सिंह की मुलाकात भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के सामने हुई यह बताने के लिए काफी है यह लोग काफी डरे हुए हैं. इनको इस बात का डर है बिहार की जनता का विश्वास और समर्थन हो चुके हैं. बिहार की जनता 20 साल से खटारा और नाकारा सरकार से मुक्ति चाहती है. बिहार की जनता विकास की सोच रखने वाले बिहार को विकास का आयाम देने वाले विकास को आगे बढ़ाने वाले तेजस्वी जी के नेतृत्व पर विश्वास और समर्थन व्यक्त कर रही है उसके कारण एनडीए के खेमे में बेचैनी है. बाइट : एजाज अहमद, प्रवक्ता, राष्ट्रीय जनता दल बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय ने कहा की बिहार का आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा अपनी प्रत्याशित हार देखते हुए पूरी तरीके से बैक फुट पर है. बीजेपी लगातार अपनी राजनीति अतिथि कलाकारों को आमंत्रित करने में लगी हुई है और थोड़ा-थोड़ा कर के प्रलोभन देकर के आमंत्रित कर रही है. ऐसे में पवन सिंह हो या अन्य कलाकार हो जाएंगे और बिहार में बस झमकाते हुए नजर आएंगे. लेकिन उनका जमीन पर कोई असर नहीं होने वाला है. क्योंकि बिहार के आम जनता जागृत हो चुकी है और इस बार एनडीए के शासन को बिहार से उखार फेंकेगी. बाइट : डॉ. स्नेहाशीष वर्धन पाण्डेय, प्रवक्ता, बिहार कांग्रेस जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता मनीष यादव ने कहा कि जब जगा तभी सवेरा पवन सिंह जी एनडीए परिवार के हिस्सा है और एनडीए परिवार ने जो संकल्प लिया है आदरणीय नीतीश कुमार जी को फिर से मुख्यमंत्री बनना है. बिहार तेजी से आगे बढ़ रहा है उसे जारी रखने के लिए पूरे NDA परिवार ने संकल्प लिया है. लोकसभा चुनाव में जो गलती हुई है उसे पवन सिंह दोहराना नहीं चाहते हैं. बाइट : मनीष यादव, प्रवक्ता, जनता दल यूनाइटेड
0
comment0
Report
MMMohd Mubashshir
Sept 30, 2025 08:03:03
Delhi, Delhi:[30/09, 11:26 am] Syed Zee Media: हम यह ऐलान करते हैं कि सरकार तबतक कोई बातचीत नहीं होगी जब तक कोर्ट के सेटिंग जज से इंक्वारी ना हो जाए और जो लोग मारे गए हैं उनका सम्मान पूर्वक श्रद्धांजलि ना दी जाए [30/09, 11:32 am] Syed Zee Media: लद्दाख को एडमिशन बनाने की कोशिश की जा रही है इससे लद्दाख की आवाम बहुत दुखी है सरकारी नैरेटिव सेट करना चाह रही है। लद्दाख में जो डेमोक्रेसी खत्म की गई है हमसे हमारी आजादी छीनी गई है दान में जो हमको हक दिए गए हैं उनका डिमांड कर रहे हैं। सोनम वांगचुग को देशद्रोही बनाने के लिए सरकार पूरी तरीके से गलत प्रोपेगेंडा फैला रही है। लद्दाख के नौजवानों को गलत एग्जाम लगाकर बंद किया जा रहा है हम यह कहना चाहते हैं कि कारगिल डेमोक्रेटिक एलायंस और हमारी एलाइंस कब तक सरकार से किसी भी बातचीत में नहीं शामिल होंगे जब तक हमारी मांग को पूरा नहीं किया जाता। [30/09, 11:35 am] Syed Zee Media: सज्जाद कारगिल। 24 तारीख को हमारे नौजवानों को सीधे गोली मारी गई सीने पर सर पर पेट में यानी जानबूझकर जो हमारे पीसफुल प्रोटेस्टर थे उनको जान से करने के लिए किया गया है। लद्दाख और लद्दाख के लोगों पर या आरोप लगाया जा रहा है कि उनके विदेशी ताकतों के साथ हाथ है [30/09, 11:44 am] Syed Zee Media: सरकार बातचीत करना चाहती है हम पहले भी तैयार थे अभी तैयार है लेकिन अगर कोई सर्प बंधु दान के बातचीत करना चाहता है तो हम उसके लिए तैयार नहीं है हमारी जो मांगे हैं अब जो बातचीत होगी वह हमारी मांगे पूरी होने के बाद ही होगी। सरकार यह भी ना सोचे कि हम बातचीत नहीं करेंगे तो वह ना कोई इंक्वारी बताएंगे ना कोई कार्रवाई करेंगे। [30/09, 11:44 am] Syed Zee Media: अगर सरकार ने यह चीज नहीं मानी तो मजबूरन हमें दोबारा आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा [30/09, 11:55 am] Syed Zee Media: सोनम वांगचुक की वाइफ डॉ गीतांजलि [30/09, 11:56 am] Syed Zee Media: सोनम वांगचुक के बारे में जो भी अफवाह फैलाई जा रही है जो नॉरेटिव बनाया जा रहा है हम उसको सालासर खारिज करते हैं [30/09, 11:57 am] Syed Zee Media: इसलिए मैं और पिछले 4 सालों से हमारे ऊपर विच हंटिंग हो रही है जबकि हमारे सारे दस्तावेज सीबीआई से लेकर इनकम टैक्स तक सबको दिए जा चुके हैं फिर भी एक नॉरेटिव सेट किया जा रहा है सोनम को डिफेंड करने के लिए ताकि उनके अगेंस्ट यह नॉरेटिव बनाकर जो सेक्स शेड्यूल का जो मोमेंट है उसको बंद किया जा सके [30/09, 11:58 am] Syed Zee Media: सोनम ने पाकिस्तान में जाकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया तो क्या गलत किया यूनाइटेड नेशन और डॉ मीडिया की तरफ से क्लाइमेट चेंज पर एक प्रोग्राम था जिसमें सोनम वांगचुक को बोलना था तो इसमें गलत क्या है [30/09, 12:01 pm] Syed Zee Media: Hayan को किसी तरह का कोई डोनेशन नहीं आया है जिस पर फर्जी डोनेशन का आरोप लगाया जा रहा है वह सरासर गलत है हमारी तरफ से कोई भी एफसीआरए का वायलेशन नहीं हुआ हमारे सारे दस्तावेज सीबीआई के पास है
0
comment0
Report
MJManoj Joshi
Sept 30, 2025 08:02:53
Chandigarh, Chandigarh:ਡਾ. ਉਬਰਾਏ ਵੱਲੋਂ ਜੰਮੂ ਦੇ ਅਖਨੂਰ 'ਚ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਤਪੋ ਅਸਥਾਨ ਸੰਤ ਬਾਬਾ ਸੁੰਦਰ ਸਿੰਘ ਜੀ ਅਲੀਬੇਗ ਨੂੰ ਐਂਬੂਲੈਂਸ ਭੇਟ ਕੀਤੀ ਪਟਿਆਲਾ-ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ ਟਰੱਸਟੀ, ਸਰੱਬਤ ਦਾ ਭਲਾ ਟਰੱਸਟ ਵੱਲੋਂ ਅੱਜ ਸੰਗਤ ਦੀ ਭਲਾਈ ਲਈ ਇਕ ਐਂਬੂਲੈਂਸ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਤਪੋ ਅਸਥਾਨ ਸੰਤ ਬਾਬਾ ਸੁੰਦਰ ਸਿੰਘ ਜੀ ਅਲੀਬੇਗ, ਅਖਨੂਰ ਨੂੰ ਭੇਟ ਕੀਤੀ ਗਈ। ਇਸ ਮੌਕੇ ਤੇ ਸਮਾਗਮ ਦੀ ਅਗਵਾਈ ਸ. ਰਣਵੀਰ ਸਿੰਘ (ਡੀ.ਜੀ.ਪੀ.ਸੀ. ਮੈਂਬਰ ਅਖਨੂਰ ਅਤੇ ਜੋਇੰਟ ਸਕੱਤਰ ਡੀ.ਜੀ.ਪੀ.ਸੀ. ਜੰਮੂ) ਨੇ ਕੀਤੀ। ਉਨ੍ਹਾਂ ਨਾਲ ਸ. ਸਵਰਨ ਸਿੰਘ, ਸ. ਗੁਲਵਿੰਦਰ ਸਿੰਘ, ਸ. ਦਿਲੈਰ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਸ. ਸੁਖਦੇਵ ਸਿੰਘ ਵੀ ਹਾਜ਼ਰ ਰਹੇ। ਇਹ ਸਮਾਗਮ ਡਾ. ਅਟਵਾਲ, ਡਾ. ਦਲਜੀਤ ਸਿੰਘ ਗਿੱਲ ,ਮੈਡਮ ਇੰਦਰਜੀਤ ਕੌਰ ਗਿੱਲ ਅਤੇ ਸ. ਜੱਸਾ ਸਿੰਘ ਦੀ ਹਾਜ਼ਰੀ ਵਿੱਚ ਹੋਇਆ। ਇਸ ਨੂੰ ਸ. ਰਣਵੀਰ ਸਿੰਘ ਅਤੇ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਪ੍ਰਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਦੀ ਇਕ ਹੋਰ ਵੱਡੀ ਉਪਲਬਧੀ ਵਜੋਂ ਵੇਖਿਆ ਜਾ ਰਿਹਾ ਹੈ। ਨਵੀਂ ਪ੍ਰਦਾਨ ਕੀਤੀ ਗਈ ਐਂਬੂਲੈਂਸ ਸੰਗਤ ਲਈ ਸਮੇਂ-ਸਿਰ ਤੇ ਸੁਵਿਧਾਜਨਕ ਤਰੀਕੇ ਨਾਲ ਮੈਡੀਕਲ ਸੇਵਾਵਾਂ ਦੀ ਉਪਲਬਧਤਾ ਯਕੀਨੀ ਬਣਾਏਗੀ। ਇਸ ਨਾਲ ਅਖਨੂਰ ਡੀ.ਜੀ.ਪੀ.ਸੀ. ਹਲਕੇ ਦੀ ਸੰਗਤ ਨੂੰ ਵੱਡਾ ਲਾਭ ਮਿਲੇਗਾ। ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਪ੍ਰਬੰਧਕ ਕਮੇਟੀ ਵੱਲੋਂ ਡਾ. ਐਸ.ਪੀ. ਸਿੰਘ ਓਬਰਾਏ ਅਤੇ ਉਨ੍ਹਾਂ ਦੀ ਟੀਮ ਦਾ ਤਹਿ ਦਿਲੋਂ ਧੰਨਵਾਦ ਕੀਤਾ ਗਿਆ, ਜਿਨ੍ਹਾਂ ਨੇ ਸੰਗਤ ਅਤੇ ਸਮਾਜ ਦੀ ਭਲਾਈ ਲਈ ਇਹ ਸੇਵਾ ਸਮਰਪਿਤ ਕੀਤੀ। ਸਰੱਬਤ ਦਾ ਭਲਾ ਟਰੱਸਟ ਵੱਲੋਂ ਗੁਰਦੁਆਰਾ ਤਪੋ ਅਸਥਾਨ ਸੰਤ ਬਾਬਾ ਸੁੰਦਰ ਸਿੰਘ ਜੀ ਅਲੀਬੇਗ ਵਿਖੇ ਚੈਰੀਟੇਬਲ ਲੈਬੋਟਰੀ , ਫਿਜੀਓ ਥੈਰਪੀ ਸੈਂਟਰ ,ਡੈਂਟਲ ਕਲੀਨਿਕ ਦੀ ਸੇਵਾਵਾਂ ਨਿਰੰਤਰ ਚੱਲ ਰਹੀਆਂ ਹਨ
0
comment0
Report
Sept 30, 2025 08:02:45
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 30, 2025 08:02:43
Sikar, Rajasthan:लोकेशन - अजीतगढ़ सीकर रिपोर्टर - सोमेश राजोरिया Mob. 87410 13095 @SomeshRajoriya9 अजीतगढ़ आंचल में बारिश का दौर जारी चने के समान गिरे ओले,चारों ओर हुआ पानी ही पानी, नीचले इलाकों में भरा पानी तेज हवाओं का दौर भी जारी,आसमान में छाई काली घटाएं,मुख्य बाजारों की दुकानों में घुसा बरसात का पानी,नीचले इलाकों में भी पानी भरने की खबर, आमजन की दिनचर्या हुई अस्त व्यस्त एंकर सीकर जिले के अजीतगढ़ में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। बीती रात से जारी झमाझम बारिश ने पूरे इलाके का नजारा बदल दिया। आसमान में काली घटाओं के बीच लगातार रिमझिम बारिश हो रही है। कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ चने के समान ओले भी गिरे, जिससे ठंडक बढ़ गई। बारिश से तापमान में गिरावट आई और लोगों को तेज गर्मी व उमस से बड़ी राहत मिली है।बारिश इतनी तेज रही कि मुख्य बाजारों की दुकानों में पानी घुस गया और निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई। सड़कों पर पानी की चादर बिछ गई, जिससे आमजन की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई है। देर रात से जारी बरसात ने वाहनों की आवाजाही पर भी असर डाला। कई जगह दुकानदारों को अपने सामान को बचाने में परेशानी झेलनी पड़ी। मौसम विभाग ने अगले कुछ घंटों में और बारिश होने की संभावना जताई है।फिलहाल बारिश का दौर जारी है।
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Sept 30, 2025 08:01:28
Jaipur, Rajasthan:काशीराम चौधरी लोकेशन- जयपुर फीड- 2सी हैडर- - अब फिर ऑटोमेटेड होंगे ड्राइविंग ट्रैक! - परिवहन विभाग ने ड्राइविंग ट्रैक को लेकर की तैयारी - 18 RTO-DTO में ट्रैक होंगे ऑटोमेटिक - पूर्व में वर्ष 2020 में हुई थी शुरुआत - 3 वर्ष में निजी कम्पनी से करार हुआ समाप्त - अब मारुति सुजुकी इंडिया संभालेगी संचालन एंकर राजस्थान में परिवहन कार्यालयों में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वाले ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक एक बार फिर ऑटोमेटिक मोड में काम करेंगे। पिछले करीब 2 साल से मैन्युअल कार्य कर रहे ट्रायल ट्रैक का संचालन अब मारुति सुजुकी इंडिया संभालेगी। इससे ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया अधिक पारदर्शी हो सकेगी। क्या होने जा रहा है ड्राइविंग लाइसेंस की प्रक्रिया में बदलाव, यह रिपोर्ट देखिए- वीओ- 1 प्रदेश के 11 आरटीओ और 2 डीटीओ कार्यालय जो करीब 2 साल पहले तक ऑटोमेटिक सॉफ्टवेयर के जरिए ड्राइविंग ट्रायल लेकर लाइसेंस बनाने का कार्य कर रहे थे, अब उन सभी में एक बार फिर से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का कार्य कम्प्यूटर सॉफ्टवेयर के जरिए किया जाएगा। परिवहन विभाग ने इसके लिए मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड कम्पनी के साथ समझौता किया है। इस बार ऑटोमेशन की प्रक्रिया के लिए 10 आरटीओ कार्यालयों और 8 डीटीओ कार्यालयों को चुना गया है। इन सभी परिवहन कार्यालयों में अभी ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ट्रायल लेने का कार्य मैन्युअल आधार पर किया जा रहा है। क्योंकि जिस निजी कम्पनी के साथ परिवहन विभाग ने 3 साल का अनुबंध किया था, वह करीब 2 साल पूर्व समाप्त हो चुका है। ऐसे में अब बगैर सॉफ्टवेयर पर एनालिसिस किए परिवहन निरीक्षक ही ड्राइविंग ट्रायल लेकर आवेदकों को लाइसेंस जारी कर रहे हैं। लेकिन अब सड़क सुरक्षा की दृष्टि से ड्राइविंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी, कुशल और तकनीक आधारित बनाया जाएगा। निजी कम्पनी द्वारा ड्राइविंग टैस्ट ट्रैक का ऑटोमेशन, सारथी पोर्टल से एकीकरण और 3 वर्षों तक उपकरणों का रखरखाव किया जाएगा। Gfx In RTO अधिकारियों को ये तैयारी करना जरूरी - ड्राइविंग टैस्ट ट्रैक के लिए जरूरी सिविल कार्य समय पर पूरा करेंगे - आवश्यक बिजली, इंटरनेट कनेक्टिविटी व नागरिक सुविधाएं जुटाएंगे - मारुति सुजुकी एजेंसी के प्रतिनिधियों को सहयोग करेंगे - ट्रैक पर ऑटोमेशन के लिए स्थापना, परीक्षण, हैंडओवर में सहयोग देंगे - स्थापना कार्य के दौरान ट्रैक पर 24 घंटे सुरक्षाकर्मी लगाने होंगे - उपकरणों की सुरक्षा हेतु बाउंड्री वॉल के साथ फेंसिंग लगाएं - उपकरणों की चोरी या क्षति से बचाव के सभी उपाय करने होंगे - प्रत्येक RTO-DTO कार्यालयों में एक नोडल अधिकारी लगाना होगा - यह नोडल अधिकारी मारुति कम्पनी और विभाग में समन्वय रखेगा - परियोजना पूर्ण होने के 60 दिन के भीतर सारथी पोर्टल से इंटिग्रेशन करना होगा Gfx Out वीओ- 2 परिवहन विभाग ने ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रायल ट्रैक की स्थापना के लिए आरटीओ अलवर, भरतपुर, बीकानेर, चित्तौड़गढ, दौसा, जयपुर प्रथम, जोधपुर, कोटा, सीकर और उदयपुर को चुना है। तीन आरटीओ कार्यालयों में ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रायल ट्रैक नहीं लगेगा। इनमें अजमेर आरटीओ, जयपुर द्वितीय और पाली आरटीओ शामिल हैं। वहीं पहले चरण में 8 जिला परिवहन कार्यालयों को चुना गया है। इनमें 2 पहले से संचालित ऑटोमेटिक ट्रायल ट्रैक वाले डीटीओ कार्यालय झालावाड़ और डीडवाना तो शामिल हैं ही, साथ ही बारां, ब्यावर, चूरू, धौलपुर, हनुमानगढ़ और राजसमंद को भी शामिल किया गया है। Gfx In कब तक शुरू होंगे ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रायल ट्रैक ? - प्रत्येक कार्यालय के कुछ कार्मिकों को ट्रैक संचालन का प्रशिक्षण दिया जाएगा - परियोजना की कमीशनिंग के 15 दिन में हैंड ओवर की स्वीकृति रिपोर्ट देनी होगी - ट्रैक शुरू होने के 3 साल तक रखरखाव, संचालन की जिम्मेदारी RTO-DTO की होगी - ऑटोमेटिक ट्रायल ट्रैक शुरू होने पर मासिक फीडबैक रिपोर्ट भेजनी होगी - किए गए परीक्षण, जारी लाइसेंस की रिपोर्ट विभाग व मारुति कम्पनी को जाएगी - मारुति सुजुकी कम्पनी ट्रैक स्थल पर जन जागरुकता की सामग्री लगा सकेगी - कम्पनी अपने प्रचार-प्रसार के लिए लोगाे लगा सकेगी - ट्रायल ट्रैकों का निजी कम्पनी द्वारा संचालन जनवरी 2026 से शुरू होने की संभावना Gfx Out क्लोजिंग पीटीसी- काशीराम चौधरी
0
comment0
Report
NANasim Ahmad
Sept 30, 2025 08:01:15
Delhi, Delhi:एंकर  उत्तरी दिल्ली में मौसम ने अचानक करवट ली है। जहां एक ओर पिछले कई दिनों से लगातार चल रही उमस भरी गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा था, वहीं अब बादलों ने दस्तक देकर लोगों को राहत की सांस दी है।उत्तर दिल्ली के कई इलाकों में गुरुवार दोपहर बाद मौसम ने अचानक करवट ली। आसमान पर काले बादल छा गए और तेज बारिश के साथ तेज़ हवाएँ चलने लगीं। लंबे समय से उमस और गर्मी झेल रहे लोगों के लिए यह बारिश किसी राहत से कम नहीं रही। सड़कों पर निकले लोगों के चेहरों पर मुस्कान दिखाई दी। पार्कों और खुली जगहों पर बच्चों ने हल्की बूंदाबांदी का आनंद लिया। वीओ स्थानीय लोगों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से लगातार गर्मी और उमस ने दिनचर्या प्रभावित कर रखी थी। लेकिन आज सुबह से ही मौसम में बदलाव के संकेत मिलने लगे थे। दोपहर बाद तेज़ हवाएँ चलीं और फिर हल्की बारिश ने पूरे वातावरण को सुहाना बना दिया।मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ घंटों तक रुक-रुक कर हल्की बारिश होने की संभावना है। विभाग का कहना है कि तेज़ हवाएँ और बादल छाए रहने से तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी। इस बदलाव से राजधानी के लोगों को आने वाले दिनों में भी गर्मी और उमस से राहत मिलने की उम्मीद है। वाकथरु / नसीम अहमद बाईट / स्थानीय निवासी वीओ हालांकि, मौसम विभाग ने यह भी चेतावनी दी है कि बारिश के दौरान कुछ जगहों पर जलभराव और ट्रैफिक जाम जैसी समस्याएं हो सकती हैं। इसलिए लोगों को सतर्क रहने और अनावश्यक बाहर न निकलने की सलाह दी गई है।अचानक बदले मौसम ने दिल्लीवासियों को गर्मी से राहत तो दी है, लेकिन अब सबकी नजरें इस पर टिकी हैं कि यह बारिश कितनी देर तक बनी रहती है और कितना तापमान कम होता है। रिपोर्ट / नसीम अहमद Zee मीडिया बुराड़ी दिल्ली
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 30, 2025 08:01:02
Sikar, Rajasthan:सीकर में सरकारी अस्पताल की निशुल्क दवा पीने से 5 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत सीकर में सरकारी अस्पताल की निशुल्क दवा पीने से 5 वर्षीय मासूम बच्चे की मौत बीती रात बच्चों को खांसी आने पर परिजनों ने दी थी पीने की दवा, सुबह नहीं उठा बच्चा नीतियांस पोस्टमार्टम के बाद रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारण होंगे स्पष्ट, पूर्व में अजीतगढ़ में भी दो बच्चे हुए थे बीमार एंकर...... सीकर के नजदीकी खोरी ब्रह्माणान में 15 वर्षीय बच्चे की सरकारी अस्पताल की निशुल्क दवा पीने से मौत का मामला सामने आया है। मासूम नीतियांस को परिजन नजदीकी चिराना की सीएससी में दिखाकर खांसी की दवा लेकर आए थे। इसके बाद रात को मासूम को रात को करीब 11:30 बजे खांसी आने पर बच्चों की मां खुशी ने सिरप पिलाई थी। उसके बाद सुबह बच्चा नहीं उठा। जिसके बाद परिजन बच्चे को सीकर के एसके अस्पताल लेकर आए। जहां बच्चे नीतियांश को चिकित्सा कौन है मृत घोषित कर दिया। हालांकि बच्चे के मौत का वास्तविक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। मृतक नीतियांस के चाचा बसंती शर्मा के अनुसार बच्चे को चार-पांच दिन पहले खांसी की शिकायत थी। इसके बाद परिजन चिराना सीएचसी में दिखाकर दवा लेकर आए थे। बीती रात करीब 11:30 बजे मासूम की मां ने उसे चिराना अस्पताल से लाई गई दवा दी थी। इसके बाद रात करीब 3:30 बजे मासूम को हिचकी आई तो उसकी मां ने बच्चे को पानी पिला दिया था। इसके बाद सुबह जब बच्चा को देखा तो बच्चा नहीं उठा। जिस पर परिजन नीतियांस को सीकर के एसके अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने बच्चों को मृत घोषित कर दिया। बच्चे की पोस्टपार्टम के बाद रिपोर्ट आने पर ही पूरा मामला स्पष्ट हो पाएगा। जानकारी के अनुसार बचचे के पिता झारखंड में होटल चलने का काम करते हैं। घटना की सूचना मिलने पर पिता वापस गांव लौट आए है। मासूम नीतियांस की मौत के बाद बच्चे की मां सहित परिजन काफी सदमे में है। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले अजीतगढ़ में भी दो बच्चे यही निशुल्क दवा पीने से बीमार हुए थे। BYTE- मृतक का चाचा - Sureykant
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top