Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
92 CRPF ने उत्तर कश्मीर की छात्राओं के लिए Bharat Darshan कराया
WMWaqar Manzoor
Sept 30, 2025 08:03:12
The 92 Battalion of the Central Reserve Police Force (CRPF), Wadoora, successfully concluded a six-day Bharat Darshan (Know Your Country) tour for girl students from North Kashmir under its civic action programme .A total of 20 girl students from PD Handwara, accompanied by two teachers representing Handwara, Vilgam, and Rajwar zones of Kupwara district, took part in the tour. The trip began on September 23 and concluded today with the group returning safely. The initiative was aimed at familiarising Kashmiri students with India’s rich cultural heritage and geographic diversity, while instilling in them a sense of national pride and inspiring them to serve as “ambassadors of peace.” Parents, students, and teachers expressed their gratitude to Commandant Shri Naresh Kumar, DC Neeraj Kumar, AC Sudhir Sonavale, AC Ashutosh Kumar, and the entire 92-BN CRPF team for organizing the tour. Notably, this was the first time that these girls had travelled outside Jammu and Kashmir.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AKAjay Kumar Rai
Sept 30, 2025 09:30:45
Buxar, Bihar:एंकर - बक्सर में भाजपा नेता संतोष रंजन राय ने जन सुराज अभियान के संस्थापक प्रशांत किशोर पर सीधा हमला बोला है। संतोष रंजन राय ने प्रशांत किशोर पर कई गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर दरअसल पैसा किशोर और परेशान किशोर हैं। संतोष रंजन ने तंज कसते हुए कहा कि प्रशांत किशोर खुद अपने राजनीतिक सफर को लेकर असमंजस में हैं और अब दूसरों पर बेबुनियाद आरोप लगाकर सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं। प्रशांत किशोर के संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने भी चुनाव के दौरान गलत एफिडेविट दायर किया था। ऐसे में उन्हें दूसरों पर आरोप लगाने से पहले खुद के संगठन की पारदर्शिता पर सवाल उठाना चाहिए। वहीं, सम्राट चौधरी पर हत्या के आरोप लगाने के प्रशांत किशोर के बयान पर भी संतोष रंजन ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि सम्राट चौधरी और उनके परिवार के 22 सदस्यों पर हत्या का आरोप लगाए गए थे, उन सभी मामलों में कोर्ट ने पहले ही फैसला दे दिया है। बाइट सन्तोष रंजन राय भाजपा नेता
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Sept 30, 2025 09:30:31
Bikaner, Rajasthan:Assign desk Rounak vyas bikaner Story - वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा ट्रेन रवाना, यात्रियों में दिखा उत्साह, बीकानेर और चूरू के 680 यात्री हो रहे यात्रा में शामिल विधायक जेठानंद व्यास ने हरि झंडी दिखाकर किया ट्रेन को रवाना, ट्रेन हरिद्वार, ऋषिकेश, अयोध्या, सारनाथ और वाराणसी तक करेगी यात्रा, यात्रियों के लिए रहने खाने सहित सारी सुविधा, देव स्थान विभाग निरीक्षक सोनिया रंगा सहित कई विशिष्ट लोग रहे मौजूद Intro - बीकानेर से बड़ी खबर – वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा ट्रेन को आज धूमधाम के साथ रवाना किया गया। बीकानेर और चूरू से कुल 680 यात्री इस धार्मिक यात्रा में शामिल हुए। स्टेशन पर यात्रियों में खासा उत्साह नजर आया। विधायक जेठानंद व्यास ने हरि झंडी दिखाकर ट्रेन को रवाना किया। यह ट्रेन हरिद्वार, ऋषिकेश, अयोध्या, सारनाथ और वाराणसी जैसे पवित्र स्थलों की यात्रा करवाएगी। यात्रियों के लिए रहने, खाने और अन्य सभी सुविधाओं की पूरी व्यवस्था की गई है। इस मौके पर देव स्थान विभाग की निरीक्षक सोनिया रंगा समेत कई विशिष्ट लोग मौजूद रहे। विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई इस धार्मिक यात्रा योजना से बुजुर्गों में विशेष उत्साह देखा जा रहा है। उन्होंने कामना की कि सभी यात्री स्वस्थ और प्रसन्न होकर अपनी यात्रा पूरी करें। वहीं, निरीक्षक सोनिया रंगा ने बताया कि यह लॉटरी के बाद रवाना होने वाली दूसरी ट्रेन है और यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो, इसके लिए सुरक्षा एवं अन्य व्यवस्थाओं के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। Logsheet shorts बाईट - जेठानंद व्यास (विधायक) बाईट - सोनिया रंगा (निरीक्षक,देव स्थान विभाग)
0
comment0
Report
AKAMAN KAPOOR
Sept 30, 2025 09:23:45
Ambala, Haryana:एंकर :-- भूपेंद्र सिंह हुड्डा को नेता प्रतिपक्ष एंव राव नरेंद्र को हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष बनाये जाने व कैप्टन अजय यादव द्वारा सोशल मीडिया पर विरोध जताने पर पूर्व मंत्री असीम गोयल ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने इसे नई बोतल में पुरानी शराब बताया और कहा 2029 में हमारी जीत निश्चित हो गई है। उन्होंने कहा इनके खुद के लोग इसे गलत बता रहे हैं जब तक ये भाजपा को घेरने निकलेंगे तब तक इन्हें इनके ही लोग विंडो से बाहर नही निकलने देंगे। ये कबड्डी कबड्डी नही कह पाएंगे ये मैदान में उतर नही उतर पाएंगे। बाईट :-- असीम गोयल - पूर्व मंत्री। वीओ :-- पी चिदंबरम द्वारा ब्यान दिया गया है कि वो मुंबई हमले का बदला लेना चाहते थे लेकिन मनमोहन सरकार पर अमेरिका का दबाव था। जिसके चलते पाकिस्तान पर कोई कार्रवाई नही कर पाए। इस पर जवाब देते हुए पूर्व मंत्री असीम गोयल ने कहा चिदम्बरम तमिलनाडु में आने वाले चुनाव को देखते हुए ऐसे ब्यान दे रहे हैं। उन्हें उनकी सीट शिवबंगा से बेटे कीर्ति चिदम्बरम व खुद के लिए दिक्कत आई पड़ी है। इसलिए वे ऐसे ब्यान दे रहे हैं क्योंकि वो सहानुभूति लेना चाहते हैं। वो उस वक्त ये ब्यान देते तो समझ मे आता। बाईट :-- असीम गोयल - पूर्व मंत्री। वीओ :-- बिहार चुनाव में पूर्व मंत्री असीम गोयल को प्रभारी बनाकर भेजा गया है। जिस पर पूर्व मंत्री असीम गोयल ने दावा किया कि लोग सुशासन बाबू नीतीश कुमार से खुश है वहां NDA की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा बिहार में बहुत काम हुआ है। लालू के जंगल राज को भी लोगों ने देखा है कुछ समय के लिए नीतीश कुमार भी भटक कर वहां चले गए थे। लेकिन उसके बाद बिहार में बहुत विकास हुआ है। जनता का प्यार भारतीय जनता पार्टी को मिल रहा है। बाईट :-- असीम गोयल - पूर्व मंत्री।
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Sept 30, 2025 09:22:55
Jalaun, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन जालौन में दशहरा मेला और देवी प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर जिला प्रशासन ने लिया जायजा, डीएम-एसपी ने किया धनुतालाब और दशहरा मेला मैदान का निरीक्षण, अधिकारियों ने कल होने वाले दशहरा मेले और गुरुवार को देवी प्रतिमाओं के विसर्जन को लेकर दिए निर्देश, तैयारी का जायजा लेकर सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर बेरीकेटिंग लगाने के डीएम ने दिए निर्देश, मेला मैदान के आसपास सड़कों के गड्ढे भरने के नगर पालिका को दिए कड़े निर्देश, कोंच नगर का ऐतिहासिक और अनूठी परंपरा से मनाया जाता है दशहरा, यहां 40-40 फीट ऊंचे रावण मेघनाथ के पुतले रथों पैर बांधकर पूरे मैदान में दौड़ी जाता है, रामानंद सागर की रामायण जैसा देखने को मिलता है दशहरा मेले में सजीव चित्रण, इस मेले को देखने के लिए जालौन नहीं आसपास के करीब 25 हजार लोगों का उमड़ता है जनसैलाब, जालौन के कोंच नगर के धुन तालाब मैदान का निरीक्षण करने पहुंचे थे डीएम-एसपी, बाइट:- राजेश पांडेय--डीएम जालौन
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Sept 30, 2025 09:22:16
Ranchi, Jharkhand:रांची के गाड़ीखाना चौक में इस बार का दुर्गा पूजा पंडाल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। पूरे पंडाल को राजस्थान की ऐतिहासिक हल्दीघाटी युद्ध की थीम पर सजाया गया है। अंदर प्रवेश करते ही ऐसा प्रतीत होता है मानो दर्शक रणभूमि में पहुँच गए हों। महाराणा प्रताप की शौर्य गाथा को बखूबी उकेरा गया है—कैसे उन्होंने मुग़लों के खिलाफ वीरता से लड़ाई लड़ी और उन्हें घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया। आयोजकों का कहना है कि आज की युवा पीढ़ी धीरे-धीरे महाराणा प्रताप की पराक्रमी गाथाओं को भूलती जा रही है, इसलिए उन्होंने इस थीम को चुना, ताकि लोग इतिहास से रूबरू हों और वीरता का संदेश पाएँ। लोग भी इस पंडाल की भव्यता और ऐतिहासिक महत्व को देखकर काफी प्रभावित हो रहे हैं। यह केवल एक पूजा पंडाल नहीं, बल्कि इतिहास और संस्कृति का जीवंत रूप है, जो सभी को महाराणा प्रताप की अमर गाथा की याद दिला रहा है।
0
comment0
Report
SJSubhash Jha
Sept 30, 2025 09:22:07
Supal, Bihar:रिपोर्ट - सुभाष चंद्रा, सुपौल. स्लग - SSB और बिहार पुलिस ने संयुक्त छापेमारी में 99 जिन्दा कारतूस के साथ दो युवकों को किया गिरफ्तार. एंकर - भीमनगर थाना क्षेत्र में SSB और बिहार पुलिस के द्वारा की गई संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता मिली है. दरअसल SSB और वीरपुर पुलिस की संयुक्त छापेमारी में दो युवकों को 99 जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है, इसको लेकर SSB 45 वी बटालियन के वीरपुर स्थित मुख्यालय में SSB के कमानडेंट गौरव सिँह और वीरपुर SDPO सुरेन्द्र कुमार ने संयुक्त रूप से PC कर यह जानकारी दिया है. बताया गया कि इंडो नेपाल बॉर्डर एरिया के भीमनगर थाना क्षेत्र के भीमनगर में SSB और बिहार पुलिस ने गुप्त सुचना पर छापेमारी की. जिसमें एक कार से दो युवकों को गिरफ्तार किया गया. जिसके पास से 99 जिन्दा कारतूस मिला है. दोनों युवकों को गिरफ्तार कर पुछताछ की जा रही है. बताया गया की आगामी विधान सभा चुनाव के मद्देनजर बॉर्डर पर अवैध गतिविधि को रोकने के लिए SSB और बिहार पुलिस द्वारा बॉर्डर इलाके में लगातार संयुक्त रूप से अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में यह सफलता मिली है. फिलहाल इस मामले की सघन रूप से जांच की जा रही है. बाइट - गौरव सिँह, कमानडेंट, SSB 45 वी बटालियन. बाइट - सुरेन्द्र कुमार, SDPO, वीरपुर.
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top