Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
193403
बारामुला पुलिस ने River Jhelum से मिली दुर्गा मूर्ति सुरक्षित सौंप दी
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Dec 27, 2025 08:08:12
Gulmarg,
Baramulla Police has facilitated the safe handover of a stone sculpture recovered from River Jhelum for its preservation and conservation. On 25 December 2025, a fisherman identified as Nazir Ahmad Fufoo S/o Ghulam Mohammad Furoo R/o Shaltang/Zogyar, Manzoor Ahmed Lone reported to Police Station Sheeri, Baramulla, that he had recovered a stone sculpture while fishing in River Jhelum. The sculpture was immediately brought to the notice of police authorities and kept in safe custody at Police Station Sheri. Subsequently, on 26 December 2025, following due procedure and official directions from the Directorate of Archives, Archaeology & Museums, J&K, the said stone sculpture identified as Goddess Durga was formally handed over by Baramulla Police to officials of the Archaeology Wing, Srinagar through a proper handover takeover process. Baramulla Police reiterates its commitment to the protection of cultural heritage and urges citizens to promptly inform authorities about any such discoveries of historical or archaeological importance. Locals demand to Administration to cash reward to these fishermen who found this scripture.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPravesh Kumar
Dec 27, 2025 09:52:37
Ayodhya, Uttar Pradesh:रामनगरी अयोध्या में प्रभु श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की दूसरी वर्षगांठ को लेकर मंदिर परिसर में धार्मिक अनुष्ठान का शुभारंभ हो चुका है आगामी 31 दिसंबर 2025 को राम लला के प्राण प्रतिष्ठा द्वादशी मनाया जाएगा। श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 को संपन्न हुई थी, लेकिन वर्षगांठ का निर्धारण हिंदू पंचांग के अनुसार किया जा रहा है। इसी परंपरा के तहत पहली वर्षगांठ 11 जनवरी 2025 को मनाई गई थी। दूसरी वर्षगांठ के अवसर पर धार्मिक अनुष्ठानों की शुरुआत आज 27 दिसंबर 2025 से शुभारंभ हो गयी है। प्रतिष्ठा द्वादशी का मुख्य समारोह 31 दिसंबर को आयोजित किया जाएगा, जबकि पूजन-अनुष्ठान और अन्य धार्मिक कार्यक्रम 2 जनवरी 2026 तक चलते रहेंगे। इस भव्य आयोजन में देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्य यजमान के रूप में शामिल होंगे। तो वही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी कार्यक्रम में गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। पूजन-अनुष्ठान जगद्गुरु मध्वाचार्य जी की देखरेख में संपन्न कराए जाएंगे। कार्यक्रमों की श्रृंखला के तहत 29 दिसंबर से सांस्कृतिक आयोजनों की शुरुआत होगी, जिसमें विविध धार्मिक और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां होंगी। श्रद्धालुओं की सुविधा और सुव्यवस्थित आवागमन को ध्यान में रखते हुए अंगद टीला तक पहुंचने के लिए सुग्रीव पथ से आने-जाने की व्यवस्था की गई है। इसी क्रम में 31 दिसंबर को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह श्रीराम जन्मभूमि मंदिर परिसर स्थित मां अन्नपूर्णा मंदिर में ध्वजारोहण भी करेंगे। वे प्रतिष्ठा द्वादशी कार्यक्रम में मुख्य यजमान के रूप में सहभागिता करेंगे। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ उपस्थित रहेंगे। ऐसे में प्रतिष्ठा द्वादशी व नव वर्ष को लेकर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ आने की अनुमान है जिसको लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं बुधवार से लेकर बृहस्पतिवार तक तकरीबन 2.50 लाख श्रद्धालुओं ने राम लला का दर्शन किया तो शुक्रवार को भी 1.50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु अयोध्या पहुँचे। श्रद्धालुओं के जनसैलाब को देखते हुए प्रशासन ने होल्डिंग एरिया भी बनाया है भारी भीड़ बढ़ने पर श्रद्धालुओं को वही रोका जायेगा उसके बाद धीरे धीरे श्रद्धालुओं को राम लला के दर्शन के लिए छोड़ा जायेगा
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Dec 27, 2025 09:52:11
Siwan, Bihar:यूपी बॉर्डर से सटे इलाकों में शराब तस्करी और बढ़ते नारकोटिक्स नेटवर्क पर अब प्रशासन सख्त मोड में नजर आ रहा है। इसी कड़ी में मधनिषेध विभाग के एडीजी अमित जैन आज सीवान पहुंचे, जहां कानून-व्यवस्था को लेकर एक अहम रणनीतिक बैठक हुई। सीवान पहुंचते ही मधनिषेध विभाग के एडीजी अमित जैन ने सारण रेंज के डीआईजी निलेश वर्मा, सीवान एसपी विक्रम सिहाग और सारण कमिश्नरी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में सीवान और गोपालगंज जिलों के पुलिस पदाधिकारी और एक्साइज विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे。 बैठक के बाद मीडिया से बातचीत में एडीजी अमित जैन ने बताया कि समीक्षा का मुख्य उद्देश्य यूपी बॉर्डर से हो रही शराब तस्करी पर पूरी तरह लगाम लगाना है। खासतौर पर गोपालगंज और सीवान जिलों में सक्रिय गैंग्स की पहचान कर उन्हें चिन्हित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि लोगों को “सेनेटाइज” करने का मतलब है—स्थानीय स्तर पर यह जानकारी जुटाना कि कौन-कौन गिरोह तस्करी में शामिल हैं और उन पर कड़ी कार्रवाई के लिए ठोस रणनीति तैयार करना。 एडीजी ने यह भी कहा कि हाल के दिनों में नारकोटिक्स के बढ़ते ट्रेंड चिंता का विषय हैं। ऐसे में ड्रग्स की सप्लाई चेन तोड़ने, इसमें शामिल लोगों को गिरफ्तार करने और भविष्य में इस नेटवर्क को कमजोर करने पर विशेष चर्चा हुई। इसके साथ ही बैठक में कमजोर वर्ग प्रभाग से जुड़े मामलों पर भी फोकस किया गया। महिलाओं के खिलाफ अपराध और एससी-एसटी समुदाय पर हो रहे अत्याचार के मामलों का समयबद्ध निष्पादन सुनिश्चित करने को लेकर अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए। कुल मिलाकर, सीवान में हुई यह बैठक आने वाले दिनों में शराब तस्करी, नशे के कारोबार और सामाजिक अपराधों पर सख्त कार्रवाई का संकेत मानी जा रही है।
0
comment0
Report
RZRajnish zee
Dec 27, 2025 09:51:26
Patna, Bihar:मुख्यमंत्री ने बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय को जोड़नेवाले निर्माणाधीन टनल का किया निरीक्षण, तेजी से इसे पूरा करने के दिये निर्देश। शनिवार को बिहार संग्रहालय के सामने पुनर्विकसित किए जा रहे 60 आवास और ऑफिसर्स हॉस्टल कैम्पस के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी भी ली। संग्रहालय को जोड़नेवाले अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को टनल के निर्माण कार्य की प्रगति और अद्यतन स्थिति की विस्तृत जानकारी दी। नेहरू पथ के समीप हड़ताली मोड़ स्थित निर्माणाधीन म्यूज़ियम सब-वे टनल का निरीक्षण करने के क्रम में मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निर्माण कार्य बेहतर ढंग से जल्द पूर्ण हो, इसका विशेष रूप से ख्याल रखें। इसके बन जाने से बिहार संग्रहालय और पटना संग्रहालय में लगे प्रदर्शों का लोग आसानी से एक जगह से दूसरी जगह जाकर अवलोकन कर सकेंगे। पर्यटकों की संख्या में काफी बढ़ोत्तरी होगी, इसे ध्यान में रखते हुए पार्किंग और अन्य जरूरी सुविधाओं की भी समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि टनल का निर्माण इस प्रकार कराये जिससे नेहरू पथ पर आवागमन में किसी प्रकार की कठिनाई न हो। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार संग्रहालय और पटना निर्माणाधीन टनल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन टनल का निरीक्षण करने के पूर्व बिहार संग्रहालय के सामने पुनर्विकसित किए जा रहे 60 आवास एवं ऑफिसर्स हॉस्टल कैम्पस के निर्माण कार्य की प्रगति की जानकारी ली। साइट प्लान के माध्यम से अधिकारियों ने मुख्यमंत्री को बताया कि यहाँ 11 मंजिला भवन का निर्माण कराया जाना है। यहाँ निर्मित होनेवाले भवन के नये परिसर में सोलर पार्किंग शेड, ओपेन पार्किंग, क्लब हाउस आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। यहाँ पर्याप्त पार्किंग का प्रबंध रहेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले से ही उनकी यह इच्छा थी कि पुराने स्ट्रक्चर को तोड़कर मल्टी स्टोरी बिल्डिंग बने जो हर प्रकार की आवश्यक सुविधाओं से सुसज्जित हो। नेहरू पथ के किनारे इस बहुमंजिला इमारत के बन जाने से आवासन की बेहतर व्यवस्था उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री ने बिहार संग्रहालय का परिभ्रमण कर प्रदर्शों का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने बिहार संग्रहालय के प्रथम तल पर पहुँचकर नालंदा महाविहार, सांची स्तूप से संबंधित लगाई गयी चित्र प्रदर्शनी एवं बोधगया स्थित महाबोधि मंदिर की परिक्रमा संबंधी 3-डी चलचित्र को देखा। बिहार संग्रहालय के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह ने संग्रहालय परिसर में लगाए गए नए प्रदर्शों, पर्यटकों की संख्या, पार्किंग की व्यवस्था, संग्रहालय परिसर में उपलब्ध सुविधाओं आदि के संबंध में मुख्यमंत्री को विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर जल संसाधन सह संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, बिहार संग्रहालय के महानिदेशक अंजनी कुमार सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव कुमार रवि, जिलाधिकारी डॉ Tyagarajan S.M, वरीय पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के शर्मा सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
0
comment0
Report
CSCharan Singh
Dec 27, 2025 09:51:01
New Delhi, Delhi:उत्तम नगर में अटल गार्डन के विकास कार्यों की नींव रखी गई। इस परियोजना की नींव दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने रखी। यह परियोजना श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के उस विचार से प्रेरित है, जिसमें विकास प्रकृति और संस्कृति के साथ चलता है। नजफगढ़ नाले के पास स्थित उपेक्षित भूमि को एक सुंदर और सुलभ सार्वजनिक पार्क के रूप में विकसित किया जाएगा। अटल गार्डन में तालाब और छठ घाट, 12 फीट ऊंची अटल बिहारी वाजपेयी जी की प्रतिमा और आकर्षक फाउंटेन लगाए जाएंगे। साथ ही हरियाली बढ़ाने के लिए लैंडस्केपिंग, खुले प्लाजा, वॉकिंग पाथवे, एम्फीथिएटर, प्लेग्राउंड और फूड कोर्ट का निर्माण किया जाएगा। पार्क में पब्लिक स्टेज, शौचालय और सुरक्षा की समुचित व्यवस्था भी होगी। इस अवसर पर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के साथ सांसद कमलजीत सहरावत, कैबिनेट सहयोगी प्रवेश साहिब सिंह, विधायक पवन शर्मा, संदीप सहरावत, श्याम शर्मा तथा जिलाध्यक्ष राज शर्मा उपस्थित रहे。
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Dec 27, 2025 09:50:01
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान मोटर व्हीकल एग्रीगेटर रूल्स 2025 का ड्राफ्ट जारी कर दिया गया है। इसके तहत कैब कंपनियां, कैब चालक और डिलीवरी सर्विस वाहन नियंत्रित होंगे। विभाग ने ड्राफ्ट नोटिफिकेशन पर 7 दिन में आमजन से सुझाव मांगे हैं, इसके बाद अंतिम नोटिफ़ेशन जारी होने पर नियम लागू होंगे। कैब कंपनियों की किराया नीति को आम यात्रियों के लिए नियंत्रित करने, कैब एवं डिलीवरी सर्विस कंपनियों की जिम्मेदारी तय करने के संबंध में ये नियम बनाए गए हैं। इसमें उन एग्रीगेटर कंपनियों को नियंत्रित किया जाएगा, जिनके पास 25 से अधिक वाहन होंगे। कम्पनियों को परिवहन विभाग या केंद्र सरकार द्वारा बनाए गए पोर्टल पर पंजीकृत कराना होगा और लाइसेंस लेना होगा। लाइसेंस 5 साल के लिए वैध रहेगा। नियम जारी होने के 15 दिन में एग्रीगेटर सेवा का लाइसेंस लेना जरूरी है। परिवहन विभाग ने लाइसेंस फीस भी तय कर दी है: 1000 तक वाहनों वाले एग्रीगेटर को 1 लाख रुपये, 1000 से ढाई हजार वाहनों के लिए 2.5 लाख रुपये और ढाई हजार से अधिक वाहनों वाले के लिए 5 लाख रुपये। सिक्योरिटी डिपॉजिट: 1 हजार तक वाहनों के लिए 10 लाख रुपये, 1 से 10 हजार तक के लिए 25 लाख रुपये और 10 हजार से अधिक के लिए 50 लाख रुपये। नई पॉलिसी में यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रावधान: - वाहनों में VLTD डिवाइस लगे होने से सरकार को सही लोकेशन मिलेगा; - वाहन के अंदर पैनिक बटन जरूरी होंगे, इससे महिला सुरक्षा बढ़ेगी; - ड्राइवर यदि निर्धारित रूट से अलग जाएगा तो कंट्रोल रूम को सूचना मिलेगी; - एप पर ड्राइवर की सही पहचान, पुलिस वेरिफिकेशन देखने की प्रक्रिया होगी; - कंपनी को पैनिक अलर्ट्स के बारे में पुलिस को रियल टाइम जानकारी देनी होगी; - ड्राइवर द्वारा यात्री के साथ आपराधिक गतिविधि करने पर ड्राइवर को ऑफ रूट किया जाएगा; - कंपनी को एप का डेटा 3 महीने से लेकर 24 महीने तक सुरक्षित रखना होगा; - प्रत्येक चालक की साफ-सुथरी फोटो एप पर प्रदर्शित होनी चाहिए; - एप में महिला यात्री अपने लिए महिला चालक का चयन कर सकेंगी; - ड्राइवर राइड स्वीकार करने के बाद कैंसिल करेगा तो 10 प्रतिशत जुर्माना लगेगा, अधिकतम 100 रुपए; उसी तरह यात्री के बिना वैध रीजन कैंसिलेशन पर भी 10 प्रतिशत जुर्माना लगेगा; - यात्रियों की शिकायतों के समाधान के लिए ग्रीवेंस ऑफिसर लगाना अनिवार्य होगा; - कैब कम्पनी बेस फेयर का न्यूनतम आधा किराया या अधिकतम दुगुना तक ले सकेगी। वीओ- 2: कैब में यात्रा करते समय अब प्रत्येक यात्री का 5 लाख रुपए का बीमा करना जरूरी होगा; चालकों की सामाजिक सुरक्षा के लिए भी कई प्रावधान: चालक का 5 लाख स्वास्थ्य बीमा एग्रीगेटर कंपनी को कराना होगा, 10 लाख का टर्म इंश्योरेंस भी कराना होगा; कम्पनियों को ड्राइवर को 80% किराया राशि देना अनिवार्य होगा; यात्री और चालक दोनों के लिए एप में यात्रा अनुभव का फीडबैक देने का विकल्प होगा। एग्रीगेटर रूल्स में ये भी नए प्रावधान: - वाहन चालकों को 40 घंटे का प्रशिक्षण देना अनिवार्य होगा; एप के बारे में यात्रियों से व्यवहार, फर्स्ट एड और ट्रैफिक नियमों की ट्रेनिंग होगी; ड्राइवर को पिछले 3 साल में किसी अपराध में दंडित न होना चाहिए; शराब पीने, सेक्सुअल ऑफेंस, फ्रॉड आदि के मामलों में दंडित न होना चाहिए; ड्राइवर की आंखों की जांच, मेडिकल चेकअप, दिमागी स्थिति का परीक्षण कराना होगा; वाहन में जीपीएस आधारित लोकेशन ट्रैकिंग डिवाइस होना जरूरी; राज्य सरकार के कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में लोकेशन जाएगी; फर्स्ट एड किट, अग्निशामक यंत्र वाहन में लगाने होंगे; वाहन 8 साल से अधिक पुराना नहीं होना चाहिए; एग्रीगेटर कंपनी का एप हिन्दी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में होना चाहिए; राज्य सरकार द्वारा निर्धारित किराया दरों का पालन करना होगा।
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Dec 27, 2025 09:49:31
Baghpat, Uttar Pradesh:नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत बागपत में दबंगई की तस्वीरें सामने आई हैं, जहां चार दबंगों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। लात-घूंसे और घसीट-घसीट कर की गई मारपीट का पूरा मंजर पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि दबंग युवक को घेरकर बुरी तरह पीटते हैं, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है।पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो के आधार पर पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है। आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।यह सनसनीखेज घटना बड़ौत कोतवाली क्षेत्र के पट्टी मेहर की बताई जा रही है। दिनदहाड़े हुई इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं कानून-व्यवस्था पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Dec 27, 2025 09:47:22
Satna, Madhya Pradesh:सतना जिले के नागौद थाना क्षेत्र के अटरा गांव में पुरानी रंजिश ने देर रात खूनी रंग ले लिया। पटेल समाज के दो गुटों के बीच मामूली कहासुनी से शुरू हुआ विवाद कुछ ही पलों में लाठी-डंडों और जानलेवा हमले में बदल गया। सबसे चौंकाने वाला आरोप यह है कि एक पक्ष के सरपंच पति ने ट्रैक्टर चलाकर दूसरे पक्ष के लोगों को कुचलने की कोशिश की।इस भयावह संघर्ष में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतक की पहचान द्वारिका सिंह (45 वर्ष), पिता गिरजा सिंह के रूप में हुई है। उन्हें गंभीर चोटें आने के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया था, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।घायलों में बिल्ला पटेल, नत्थू पटेल सहित दो अन्य लोग शामिल हैं, जिनका इलाज सतना जिला अस्पताल में चल रहा है। डॉक्टरों ने घायलों की हालत चिंताजनक बताई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है।
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 27, 2025 09:45:30
Damoh, Madhya Pradesh:तालाब में किसने मिलाया ज़हर, हजारों मछलियों की मौत, इलाके में दहशत.. एंकर/ एमपी के दमोह से बड़ी खबर है जहां एक प्राचीन और बड़े तालाब में जहर मिलाने का मामला सामने आया है और इस घटना में तालाब में पल रही हजारों मछलियां मर गई है वहीं आसपास के क्षेत्रों में लोग दहशत में आ गए है। दरअसल दमोह के फुटेरा वार्ड में स्थित बेहद पुराने तालाब हजारी की तलैया में आज सुबह करीब 4 बजे लोगों को मछलियों के फड़फड़ाने की आवाजें आई तो मछली पालक समझ गए कि कुछ गड़बड़ है और कड़कड़ाती ठंड में लोगों ने देखा तो दो चार नहीं बल्कि सैकड़ों मछलियां फड़फड़ा रही थीं और देखते ही देखते उनका मरना शुरू हुआ। सुबह सूरज निकलने से पहले हजारों की तादात में मछलियों ने दम तोड़ दिया। हजारी की तलैया मछली पालन के रूप में इस्तेमाल होती है और यहां के रैकवार समाज के लोग मिल जुल कर मछली पालन कर जीवन यापन करते है। लेकिन अचानक हुई मछलियों की मौत ने लोगों को डरा दिया है। ये तालाब सिर्फ मछली पालन नहीं बल्कि आसपास के दो वार्डो के लोगों के लिए रोजमर्रा का अहम हिस्सा है और लोग इसके पानी का उपयोग करते है, लेकिन जहरीले हुए पानी के खौफ बढ़ाया हैं, जिस तरह से मछलियां मरी उससे साफ है कि पानी जहरीला हो गया है। मछली पालक और स्थानीय निवासी इसे कोई बड़ी साजिश बता रहे हैं उनकी माने तो रात के वक्त किसी ने इस तालाब में जहर घोला है और अच्छा हुआ कि सुबह होने से पहले मरी मछलियां पानी में तेरती दिखाई दी नहीं तो लोग इसके पानी का इस्तेमाल करते तो हों सकता है मछलियों की तरह इंसानों की सेहत पर भी विपरीत असर पड़ता लेकिन इस बात की गनीमत रही कि किसी इंसान ने इस पानी का उपयोग नहीं किया। फिलहाल मछली पालकों ने पुलिस में इसकी शिकायत की है और पुलिस मौके पर है जांच पड़ताल कर रही है, इसके अलावा नगर पालिका और रेवेन्यू की टीमें भी यहां सक्रिय हो गई है। कलेक्टर ने लोगों से अपील की है कि इस तालाब का पानी एहतियात के तौर पर कोई इस्तेमाल न करे।
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Dec 27, 2025 09:43:15
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर से चौंकाने वाली खबर जहां सरकारी स्कूल में पढ़ाई नहीं, बल्कि घोटाले की पाठशाला चल रही थी।परिवहन के नाम पर लाखों की लूट।कागजों में ट्रक दौड़े, हकीकत में स्कूटी और बाइक सवाल बड़ा है ये लापरवाही है या पूरी साजिश?अब जांच की बारी है।मामला बिलासपुर जिले के बिल्हा विकासखंड के बिजौर संकुल का है। यहां सरकारी स्कूल में सामग्री परिवहन के नाम पर सरकारी खजाने से लाखों रुपए निकाल लिए गए।समग्र शिक्षा विभाग के तहत वित्तीय वर्ष 2022 से 2025 के बीच फर्जी ट्रांसपोर्ट बिल लगाकर करीब 4 लाख 88 हजार रुपए का भुगतान कराया गया।जांच में जो सामने आया, वो और भी चौंकाने वाला है। ट्रांसपोर्ट और ट्रेवलर्स के जिन वाहन नंबरों पर भुगतान दिखाया गया वही नंबर आरटीओ रिकॉर्ड में दुपहिया वाहन निकले। यानी ट्रक और पिकअप के नाम पर स्कूल के कागजों में दौड़ती रहीं मोटरसाइकिलें।आरोपों के घेरे में हैं पूर्व प्राचार्य हेमलता पांडेय और संकुल समन्वयक मनोज सिंह ठाकुर।इन पर फर्जी बिलों के जरिए सरकारी धन के दुरुपयोग का आरोप है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top