Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Alwar301001

अरावली बचाओ अभियान: टीकाराम जूली के नेतृत्व में अलवर से कटी घाटी तक मार्च

JGJugal Gandhi
Dec 27, 2025 09:50:25
Alwar, Rajasthan
अलवर अरावली बचाओ जन जागरण अभियान रैली का आयोजन नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के नेतृत्व में निकाली रैली हजारों की संख्या में आसपास के जिलों से पहुंचे कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह , कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा भी होंगे शामिल कटी घाटी से मिनी सचिवालय तक निकाला जा रहा है मार्च
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
YSYeswent Sinha
Dec 27, 2025 11:36:12
Nawada, Bihar:नवादा में बांग्लादेशी अत्याचारों के विरोध में प्रदर्शन, बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान और मोहम्मद यूनुस के पुतले जलाए गए बिहार के नवादा जिले में बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर कथित अत्याचारों के विरोध में युवाओं ने प्रदर्शन किया। छत्रपति शिवाजी संस्थान से जुड़े कार्यकर्ताओं ने सड़कों पर उतरकर बांग्लादेश के मोहम्मद यूनुस और बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान का पुतला दहन किया। प्रदर्शनकारियों द्वारा बनाए गए पुतले में एक तरफ मोहम्मद यूनुस और दूसरी तरफ शाहरुख खान का चेहरा था। इस आंदोलन का मुख्य कारण बांग्लादेश में हिंदू युवक दीपू चंद्र दास की कथित नृशंस हत्या और अन्य अत्याचार बताए जा रहे हैं। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि जब बांग्लादेश में हिंदू समुदाय खतरे में है, ऐसे समय में शाहरुख खान की आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को 9.20 करोड़ रुपये में खरीदा है। इसे भारतीयों का अपमान बताया गया। संगठन के नेता जितेंद्र प्रताप 'जीतू' और कैलाश विश्वकर्मा ने कहा कि शाहरukh खान ने बांग्लादेशी खिलाड़ी को इतनी बड़ी रकम देकर बांग्लादेश की अर्थव्यवस्था को मजबूत किया है, जबकि वहां हिंदू भाइयों पर जुल्म हो रहा है। उन्होंने इसे बर्दाश्त न करने की बात कही। प्रदर्शनकारियों ने सड़कों पर 'बांग्लादेश मुर्दाबाद' और 'हिंदू अत्याचार बंद करो' जैसे नारे लगाए। नवादा में यह प्रदर्शन उन कई आंदोलनों का हिस्सा है, जो देशभर में बांग्लादेश में हो रहे अत्याचारों के खिलाफ चल रहे हैं। सोशल मीडिया पर भी KKR और शाहरुख खान के खिलाफ ट्रेंड देखा जा रहा है.
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Dec 27, 2025 11:35:58
Dhanbad, Jharkhand:धनबाद के चासनाला डीप माइनस खदान दुर्घटना की 50 वीं बरसी पर जल समाधि लेने वाले 375 शहीद श्रमिकों को चासनाला साउथ कॉलोनी स्थित शहीद स्मारक पर नम आखों से श्रद्धाजंलि दी गई। बीसीसीएल सीएमडी मनोज अग्रवाल,झरिया विधायक रागिनी सिंह,धनबाद विधायक राज सिन्हा,सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो,पूर्व झरिया विधायक संजीव सिंह, शहीद मजदूर परिजनों सहित यूनियन प्रतिनिधि, बीसीसीएल अधिकारियों ने श्रद्धांजलि दिया। दोपहर करीब 1:35 बजे आपातकालीन सायरन बजा। जिसके साथ ही मौजूद लोगों ने ह्रदय विदारक उस हादसे को याद कर दहल उठे। सर्वधर्म श्रद्धाजंलि सभा में दो मिनट का मौन रखकर शहीद श्रमिकों के आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। शहीद श्रमिकों के परिजनों ने सर्व प्रथम शहीद बेदी पर पूजा अर्चना कर मोमबती, दीया जलाकर व नारियल फोड़कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके बाद सेल अधिकारियों, यूनियन नेताओं एवं जनप्रतिनिधियों ने श्रद्धाजंलि दी। श्रद्धांजलि सभा के कार्यक्रम को लेकर प्रबंधन व मृत श्रमिक के परिजनों की एक कमेटी बनाई गई थी। जिसकी देखरेख में कार्यक्रम संपन्न किया गया। इस दौरान चारों धर्म के धर्म गुरुओं ने मंत्र उच्चारण कर आत्मा की शांति की प्रार्थना की। मौके पर सेल कार्यपालक निदेशक विनीत कुमार राउत, मुख्य महाप्रबंधक कार्मिक संजय तिवारी, झरिया विधायक रागिनी सिंह, पूर्व विधायक संजीव सिंह, धनबाद विधायक राज सिन्हा, सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो बीसीसीएल सीएमडी मनोज अग्रवाल सहित कर्मियों ने श्रद्धांजलि दी। खान हादसे को लेकर चित्रकला प्रदर्शनी लगाई गई थी। जिसमें खान दुर्घटना अन्य कलाकृतियां प्रदर्शित की गई थी। जहां बेहतर चित्रकला बनाने वाले छात्रों को सम्मानित भी किया गया। शहीदों के याद में महाप्रसाद खिचड़ी भोग का वितरण किया गया। बीसीसीएल के सीएमडी मनोज अग्रवाल ने कहा कि घटना काफी दुखद है। यह घटना आज भी लोगों के जहन में बसा है। जिसे याद कर आज भी हृदय से दर्द होता है। उस वक्त इसको कंपनी में घटना हुई थी जिसमें मजदूरों ने अपनी जान गवाई थी। उनका बलिदान हमारे लिए प्रेरणा स्रोत है। कंपनी का उद्देश्य एक छटाक कोयला का उत्पादन भी किसी के एक बूंद खून से न हो। समस्या मुक्त, पूरी सुरक्षा के साथ उत्पादन करें। इस मौके पर सिंदरी विधायक चंद्रदेव महतो उर्फ बबलू महतो, झरिया विधायक रागिनी सिंह ने कहा इस घटना से हमें सीख लेने की जरूरत है। प्रबंधन ऐसी घटना की पुनरावृति ना हो इसका ध्यान रखे। प्रबंधन सुरक्षा के साथ काम करें। किसी मां बहन और बेटी का संसार नहीं उजड़े।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Dec 27, 2025 11:35:07
Dungarpur, Rajasthan:डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना के CI अनिल विश्नोई ने बताया कि 25 दिसंबर की रात को आसपुर कस्बे में बाइक सवार चार बदमाशो ने एक निजी बस कंडक्टर से मारपीट करते हुए उसके हाथ तोड़ दिए थे। वही वहां से गुजर रही 2 कारों पर लट्ठ से हमला कर कारों के शीशे तोड़ दिए थे। वही घटना के बाद मौके से फरार हो गए थे। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए बदमाशो की तलाश शुरू की थी। वही पुलिस ने सफलता हासिल करते हुए खोती निवासी नगीन बंजारा और महेंद्र बंजारा को गिरफ्तार किया था। इधर गिरफ्तारी के बाद आज पुलिस ने आरोपियों की आसपुर कस्बे में परेड निकाली। पुलिस ने आसपुर थाने से आरोपियों को परेड करवाते हुए निकले और विभिन्न मार्गों से होकर एसडीएम कोर्ट पहुंचे। इधर कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया है।
0
comment0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Dec 27, 2025 11:34:35
Hardoi, Uttar Pradesh:हरदोई में दो पक्षों में जमकर मारपीट,पेट्रोल पंप से घर तक मचा तांडव,वीडियो वायरल हरदोई के सांडी थाना क्षेत्र में दबंगई का सनसनीखेज मामला सामने आया है।सांडी कस्बे के मोहल्ला सराय मुल्लागंज में दो पक्षों के बीच पहले पेट्रोल पंप पर विवाद हुआ,जो देखते ही देखते घर तक पहुंच गया।आरोप है कि दबंगों ने घर के बाहर आकर जमकर मारपीट की और ईंट-पत्थर चलाए, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई।इस पूरी घटना के लाइव वीडियो पेट्रोल पंप और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गए हैं। वीडियो में साफ तौर पर मारपीट, हंगामा और दबंगई देखी जा सकती है। यही नहीं, घर के बाहर भी जमकर तांडव किया गया,जिससे मोहल्ले में दहशत फैल गई।घटना के वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं।मारपीट में घायल महिला राधिका देवी की तहरीर पर थाना सांडी पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है।मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घनश्याम और राम रहीश को गिरफ्तार कर लिया है।पुलिस का कहना है कि शेष आरोपियों की तलाश जारी है और मामले में कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।पुलिस अधिकारियों के अनुसार, वायरल वीडियो भी जांच का हिस्सा बनाए गए हैं। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस निगरानी बढ़ा दी गई है।
0
comment0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Dec 27, 2025 11:34:24
Bahraich, Uttar Pradesh:बहराइच से बड़ी ख़बर, कतर्नियाघाट सेंचुरी क्षेत्र से लगे इलाके में संदिग्ध अवस्था में हुई कई बंदरो की मौत, बोटनिहा गांव के पास स्थित बाग में कुछ मृत व कुछ अचेतावस्था में पाए गए बंदर, सेंचुरी क्षेत्र से सटे इलाके में मृत अवस्था में मिले बंदरो की घटना से वन महकमें में मचा हड़कम्प, दो फारेस्ट रेंज ({बहराइच रेंज व कतर्नियाघाट रेंज})की आपसी सीमा रेखा को लेकर कई घण्टों तक मामले में हुई लेट लतीफी, थाना मोतीपुर की पुलिस और वन महकमें टीम मामले की जाँच में जुटी, मौके पर बरामद बंदरो का वीडियो सोशल मीडिया में हो रहा वायरल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से होगी संदिग्ध परिस्थितियों में हुई कई बंदरो के रहस्यमयी मौत के सही तथ्यों की पुष्टि, वन विभाग की टीम जांच में जुटी,
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Dec 27, 2025 11:33:11
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Dec 27, 2025 11:32:58
Jaipur, Rajasthan:जयपुर में इन दिनों रेस्टोरेंट-कैफे की आड़ में धड़ले से हुक्का बार चल रहे हैं। युवा मौज मस्ती और दिखावे के लिए हुक्के का सेवन कर रहे हैं और उन्हें पता ही नहीं चलता कब हुक्का पीते-पीते उन्हें नशे की लत लग जाती है। नाइट क्लब और पार्टियों में भी मौज-मस्ती के लिए हुक्के का चलन बढ़ रहा है; हुक्का को नशे की पहली सीढ़ी कहा जा सकता है—देखिए हमारी रिपोर्ट। जयपुर में इन दिनों नाइट क्लब, रेस्टोरेंट और कैफे में अवैध रूप से हुक्का युवाओं को परोसा जा रहा है। जानकारों की मानें तो हुक्का नशे की पहली सीढ़ी माना जाता है; हुक्के में कम मात्रा में तम्बाकू मिलाया जाता है—यहाँ तक कि युवतियां भी हुक्का पीती हैं। पहले मौज-मस्ती शो-ख़ौह और दिखावे में हुक्का पीया जाता है और फिर वह आदत बन जाती है और फिर वह तंबाकू और अन्य नशे की तरफ़ चला जाता है। जयपुर पुलिस भी बख़ूबी जानती है कि हुक्का युवाओं को गलत रास्ते पर लेकर जा रहा है इसलिए जयपुर पुलिस अवैध हुक्का बारों पर कार्रवाई में जुटी है। जयपुर में रेस्टोरेंट, होटल, कैफे की आड़ में अवैध हुक्का बार चल रहे हैं; हुक्का जयपुर में पूर्णतः प्रतिबंध है लेकिन फिर भी चोरी-चोरी हुक्का चल रहे हैं। 1 दिसंबर से अब तक CST क्राइम ब्रांच और थाना पुलिस ने अभियान चलाकर हुक्का बारों पर कार्रवाई की है; 5 मुक़दमे दर्ज, 60 हुक्का बरामद, 50 चिलम, 55 पाइप, 4 दर्जनों फ्लेवर बरामद हुए हैं; 11 हुक्का मालिक और मैनेजर को गिरफ्तार किया गया, पाँच को बीएनएस की धारा 170 के तहत गिरफ्तार किया गया; कोटपा एक्ट में लगभग चालीस युवक-युवतियों का चालान भी बनाए गए हैं। हुक्का बार के खिलाफ कानून सख़्त नहीं है; केवल जुर्माने का प्रावधान है सजा का नहीं; पकड़े जाने पर हुक्का संचालक तुरंत जुर्माना भर देते हैं इसलिए बार-बार पकड़े जाने के बावजूद दोबारा चालू किया जाता है; पुलिस शांतिभंग में ज़रूर गिरफ्तार कर कानून का खौफ बनाने की कोशिश में जुटी है; उधर पुलिस भी रेस्टोरेंट और कैफे मालिकों से अपील कर रही है कि अवैध रूप से हुक्का बार नहीं चलाए.
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Dec 27, 2025 11:31:50
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव जळगावात महाराष्ट्र प्रदेश बाराबलुतेदार महासंघाच्या पदाधिकाऱ्यांची भाजप आमदार सुरेश भोळे यांच्या घरासमोर घोषणाबाजी. जळगाव महापालिका निवडणुकीत बलुतेदार समाजाला देखील प्रतिनिधित्व करण्याची संधी मिळावी अशी मागणी करत आमदार सुरेश भोळे यांची घेतली भेट घेतली जळगाव शहरातील आठ प्रभागात उमेदवारीसाठी उमेदवारांची नावे असलेले निवेदन देखील आमदार सुरेश भोळे यांना देण्यात आलं. उमेदवारी मिळाली नाही तर आम्ही देखील आमची ताकद दाखवू, अपक्ष निवडणूक लढू, मतदानावर बहिष्कार टाकू असा इशारा देण्यात आला आहे बाईट _भारती कुमावत, जिल्हाध्यक्ष, बारा बलुतेदार महासंघ बाईट _मुकुंद मेटकर, विभागीय अध्यक्ष, बारा बलुतेदार महासंघ
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Dec 27, 2025 11:31:35
Jaipur, Rajasthan:पंचायत चुनावों की तैयारी में जुटे राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर सियासत गरमा गई है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजेश वर्मा के हवाले से जारी एक आदेश में पर्दानशीं महिला मतदाताओं की पहचान से जुड़े एक आदेश पर बहस चली है। मुस्लिम समुदाय इसका विरोध कर रहा है, वहीं भाजपा सरकार इसे सख्ती से लागू करने का एलान कर रही है। राज्य निर्वाचन आयोग की पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव की तैयारियों के बीच यह फरमान वायरल हो रहा है। तीन पेज के दिशानिर्देशों की आखिरी लाइन पर बवाल मचा है, जिसमें साफ लिखा है कि पर्दानशीं महिला मतदाताओं की पहचान के लिए पीठासीन अधिकारी स्थानीय महिला कर्मी का सहयोग ले सकते हैं। मंत्री ने कहा कि सरकार इसे सख्ती से लागू करेगी, जबकि विधायक ने निर्वाचन आयोग के फैसले का समर्थन किया है। मुस्लिम समुदाय दो फाड़ है; कांग्रेस से जुड़ी मुस्लिम महिला नेता इसका विरोध कर रही हैं, जबकि इस्लामी विद्वान इसे जायज़ बताते हैं जब मतदान केंद्र पर महिला कर्मी मौजूद हों। चुनाव विभाग के इस आदेश पर समाज के अलग-अलग वर्गों में प्रतिक्रिया है। भ्रष्टाचार-रहित मतदान के लिए महिला कर्मियों की भूमिका पर बहस तेज है, और एआईसीसी माइनोरिटी डिपार्टमेंट सहित विभिन्न संगठन इस पर अपनी राय रख रहे हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top