Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kurukshetra136118

कुरुक्षेत्र बस हादसे में चार घायल, ड्राइवर पर नशे में होने का आरोप!

DKDARSHAN KAIT
Jul 18, 2025 17:02:00
Kurukshetra, Haryana
कुरुक्षेत्र के गांव अजरावर के समीप बेकाबू होकर पलटी यात्रियों से भरी बस, चार घायल,कुछ यात्री बोले- ड्राइवर नशे में था,चालक ने कहा-अचानक साइकिल सवार सामने आने से हुआ हादसा कुरुक्षेत्र:- हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे- 152 पर यात्रियों से भरी प्राइवेट बस बेकाबू होकर पलट गई। घटना के वक्त बस में करीब 2 दर्जन यात्री सवार थे। हादसे में 3-4 यात्रियों को चोटें आई हैं, जिन्हें नजदीकी अस्पतालों में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। दो महिला यात्री ने बस ड्राइवर के खिलाफ नशा करके बस चलाने की शिकायत दी है। जानकारी के मुताबिक, सहकारी समिति की HR37C 9429 नंबर की अंबाला से पिहोवा के लिए चली थी। इस बस में ज्यादातर रास्ते की सवारियां थी। बस NH-152 पर अजरावर गांव के पास पहुंची तो बेकाबू होकर सड़क के किनारे बने गड्ढे में जाकर पलट गई। बस पलटते ही सवारियों में चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी और बचाव कार्य शुरू कर दिया। उन्होंने बस में फंसी घायल सवारियों को बाहर निकाला और अस्पताल तक पहुंचाया। इसमें 3-4 सवारियों में ज्यादा चोटें आईं, जिनका इलाज चल रहा है। बस ड्राइवर के मुताबिक, वह ठीक ठाक स्पीड में बस चल रहा था। अजरावर गांव के पास अचानक साइकिल सवार बुजुर्ग व्यक्ति साइड बदलकर बस के सामने आ गया। उसे बचाने के प्रयास में बस बेकाबू हो गई, जिससे ये हादसा हो गया। हालांकि साइकिल सवार बचकर निकल गया। उधर, बस में सवार 2 युवतियों ने ड्राइवर पर तेज स्पीड से बस चलाने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि ड्राइवर नशा करके बस को तेज स्पीड से भगा रहा था। उसकी वजह से उनकी जान आफत में पड़ गई। उन्होंने पुलिस को लिखित शिकायत देकर ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
2
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top