Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gaya804404

बोधगया में बाढ़ का कहर: मुहाने नदी का जलस्तर अचानक बढ़ा!

JPJAY PRAKASH KUMAR
Aug 23, 2025 02:45:55
Gaya, Bihar
बोधगया में बाढ़ रिटर्न,मुहाने नदी का बढ़ा अचानक जलस्तर,दर्जनों गांवों में घुसा बारिश पानी,बोधगया मोहनपुर मुख्य सड़क मार्ग हुआ बाधित,ग्रामीणों में भय गया जिले के बोधगया प्रखंड के शिलौँजा गांव के समीप मुहाने नदी का जलस्तर अचानक बढ़ने से नदी का पानी सड़क पर आ पहुंचा है।जिसे बोधगया मोहनपुर मुख्य सड़क मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया है। बताया जा रहा है गया जिले से सटे झारखंड के इलाको में ज्यादा बारिश होने की वजह से मुहाने नदी में अचानक जलस्तर बढ़ने से छाछ,घाटों,घोंघरिया, बसाढ़ी, मोराटाल,छपरा सहित कई गांवों में बारिश का पानी जा घुसा है। ग्रामीण कामेश्वर यादव ने बताया कि घटना शुक्रवार की है। वह खेत पर जा रहा था तभी बाढ़ के पानी का सैलाब देख दौड़ पड़ा।बताया कि घर तक पहुंचते पहुंचते बीच सड़क पानी का सैलाब आ गया।ग्रामीणों में यह भय बना है कि अगर रात में अचानक पानी का सैलाब बढ़ेगा तो क्या होगा इसकी चिंता सता रही है। इसके पूर्व जुलाई महीने में भी बाढ़ का पानी दर्जनों गांव में जा घुसा था।डीएम सहित कई अधिकारियों के द्वारा प्रभावित गांवों का दौरा किया गया था। बाइट:- स्थानीय ग्रामीण बाइट:- स्थानीय ग्रामीण बाइट:- स्थानीय ग्रामीण
11
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 23, 2025 05:05:22
Bettiah, Bihar:
बेतिया से खबर है जहां चनपटिया प्रखंड मनुआपुल थाना क्षेत्र से बड़ी कार्रवाई सामने आई है, जहां पुलिस ने विशेष वाहन जांच अभियान के दौरान एक ट्रक से तहखाना बनाकर छिपाई गई 194 पेटी विदेशी शराब बरामद की है। जिसकी कुल मात्रा लगभग 1746 लीटर बताई जा रही है। सदर डीएसपी विवेक दीप ने आज 22अगस्त करीब 11बजे अपना बयान जारी करते हुए बताया कि जिले में विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था। इसी क्रम में आज 22अगस्त सुबह करीब 5: 30बजे मनुआपुल चौक पर जांच के दौरान गोरखपुर से आ रहे एक ट्रक को रोका गया।
14
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Aug 23, 2025 05:02:57
Jehanabad, Bihar:
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 23-08-2025 SLUG - FLOOD A.INTRO - पिछले कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से जहानाबाद से होकर गुजरने वाली फल्गु नदी के जल स्तर में बढ़ोतरी से घोसी,हुलासगंज,मोदनगंज प्रखंड क्षेत्र के तकरीबन आधा दर्जन से ज्यादा गांव में बाढ़ के हालात हो गए। नदी का जलस्तर बढ़ने से भारथु,नंदना सहित आधा दर्जन गांवों में बाढ़ का पानी खेत और गांव में फैल गया है। वही नदी के रौद्र रूप धारण कर लेने से घोसी प्रखंड के भारथु समेत कई गांव के समीप तटबंध भी टूट गयी। इतना ही नही नदी का पानी झुनकी के समीप जहानाबाद-नालंदा मुख्य सड़क मार्ग एनएच-33 पर भी चढ़ गया है जिससे आवगमन भी प्रभावित हो गए है। वहीं भारथु गांव में नदी का पानी घुस जाने से खेत और गांव झील में तब्दील हो गए हैं। हालांकि जिला प्रशासन द्वारा नदी के आस पास के क्षेत्र में निगरानी की जा रही है और नदी के किनारे रहने वाले सभी लोगों को सचेत किया जा रहा है। बताते चले की झारखंड में लगातार हो रही बारिश से झारखंड से निकल कर बिहार आने वाली सभी नदियों का जल स्तर काफी बढ़ गया है। इस संबंध में अधिकारियों ने बताया की सभी जगहों पर निगरानी की जा रही है।
0
comment0
Report
Aug 23, 2025 05:02:48
Balrampur, Uttar Pradesh:
​बलरामपुर में एक दुखद घटना सामने आई है, जहाँ राप्ती नदी में सेल्फी लेने के दौरान एक नवविवाहित जोड़ा हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में पति को बचा लिया गया है, जबकि पत्नी लापता है। पुलिस और गोताखोर उसकी तलाश में जुटे हुए हैं। ​यह घटना शुक्रवार को कोड़री घाट पुल पर हुई। बताया जा रहा है कि श्रावस्ती जनपद के ग्राम महरौली निवासी विजयपाल अपनी नवविवाहित पत्नी शीला देवी (22), जो कि ललिया थाना क्षेत्र के ग्राम मकुनहवा की रहने वाली है, के साथ राप्ती नदी पर सेल्फी ले रहे थे। इसी दौरान दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया।
14
comment0
Report
KJKamran Jalili
Aug 23, 2025 05:02:43
Ranchi, Jharkhand:
कैंटीन का चाय पीने के रिम्स की जूनियर डॉक्टर की तबियत बिगड़ने का मामला मामले को लेकर शुरू की गई जांच संबंधित कैंटीन को किया गया सील, कैंटीन के मैनेजर से हो रही है पूछताछ रिम्स के ट्रामा सेंटर में भर्ती है जूनियर डॉक्टर डॉक्टर ने पी थी रिम्स के कैंटीन से चाय ऑर्थो कैंटीन से मंगाई गई थी चाय चाय पीने के बाद बिगड़ी डॉक्टर की तबियत कई जूनियर डॉक्टरो ने एक साथ मंगाई थी चाय जिस डॉक्टर की बिगड़ी तबियत वो रिम्स के स्त्री रोग विभाग की है जूनियर डॉक्टर वेंटिलेटर पर भर्ती है जूनियर डॉक्टर बरियातू थाना पहुँचा मामला बाइट....कैंटीन स्टाफ
0
comment0
Report
AAASHISH AMBADE
Aug 23, 2025 05:02:28
Chandrapur, Maharashtra:
Feed slug :--- 2308ZT_CHP_MANAPA_GANESH ( single file sent on 2C)  टायटल:-- चंद्रपुरात मनपाच्या पुढाकाराने यंदाही होणार चांदा क्लब येथे श्री गणेश मूर्ती प्रदर्शनी आणि विक्री, 24 ते 27 ऑगस्ट या कालावधीत राहणार उपक्रम, खरेदीदार भाग्यवान विजेत्यांना मिळणार आकर्षक बक्षिसे         अँकर:-- आगामी श्रीगणेशोत्सव काळात यंदाही चांदा क्लब येथे श्री गणेश मूर्ती प्रदर्शनी व विक्रीचे आयोजन चंद्रपूर महानगरपालिकेतर्फे करण्यात आले आहे. श्री गणेश मूर्ती दुकानांवर होणाऱ्या गर्दीमुळे वाहतूक कोंडी निर्माण होऊ नये व नागरिकांना सहजतेने मूर्ती खरेदी करून घरी नेता याव्या या दृष्टीने नियोजन करण्यात आले आहे. श्रीगणेश स्थापनेच्या दिवशी  अधिकांश घरी गणेश मूर्तींची स्थापना केली जाते. मूर्ती विक्री करणारे अनेक मूर्तिविक्रेते हे शहरातील वर्दळीच्या ठिकाणी गणेशमूर्तीची विक्री करत असल्याने नागरिकांना मूर्ती खरेदीस गर्दीच्या ठिकाणी जाण्याशिवाय पर्याय नसतो. यावर उपाय म्हणुन यावर्षी मागील वर्षी प्रायोगिक तत्वावर चांदा क्लब येथील प्रशस्त मैदानावर मूर्तिकारांना मूर्तिविक्रीसाठी जागा मनपाने उपलब्ध करून दिली होती. या उपक्रमाला मोठ्या प्रमाणात प्रतिसाद मिळाला होता. चांदा क्लब येथे यासाठी व्यवस्था उभारण्यात येणार येणार असुन स्टॉल्स, पेंडॉल व्यवस्था मूर्ती विक्रेत्यांना स्वतः करावयाची आहे. विद्यूत व्यवस्थेसाठी पॉईंट, फिरते शौचालय,स्वच्छतेची व्यवस्था,पाणी टँकर मनपा प्रशासनातर्फे करून दिली जाणार आहे. नोंदणी न करता मूर्ती विक्री व साहित्य विक्री करणाऱ्यावर तसेच मनपाने निश्चित करून दिलेल्या जागेशिवाय इतरत्र विशेषतः फुटपाथवर अथवा रस्त्यावर मुर्ती विक्री करून रहदारीस अडथळा निर्माण करणाऱ्या विक्रेत्यांवर कारवाई करण्यात येणार आहे.  चांदा क्लब येथील मूर्तिकांरांकडून मूर्ती विकत घेणाऱ्या नागरिकांना लकी ड्रॉ कुपन दिले जाणार असुन यातील 8 भाग्यवान विजेत्यांना घरगुती उपयोगी वस्तु इस्त्री, मिक्सर स्वरूपाची बक्षिसे मिळणार आहेत. चांदा क्लब येथील प्रशस्त मैदानावर जागा उपलब्ध करून दिल्याने एकाच जागी मातीच्या गणेश मूर्तीची अनेक दुकाने उपलब्ध होणार असुन नागरिकांना इतरत्र कुठेही गर्दीच्या जागी न जाता मोकळ्या जागेत आपल्या परिवारासहित खरेदीचा आनंद घेता येणार आहे.   आशीष अम्बाडे झी मीडिया चंद्रपूर 
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Aug 23, 2025 05:02:14
Jalore, Rajasthan:
भीनमाल भीनमाल के खसरा नंबर 3805 गैर मुमकिन आबादी क्षेत्र की पुरानी बस्तियों को अतिक्रमण के नाम पर तोड़े जाने के खिलाफ रहवासियों ने संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि उपखंड अधिकारी व नगरपालिका प्रशासन ने हाईकोर्ट के यथास्थिति आदेश की अवहेलना करते हुए दर्जनों घर अतिक्रमण के नाम नाम पर तोड़ा गया और करीब 60 परिवारों के विद्युत कनेक्शन काट दिए, जिससे लोग अंधेरे में रह रहे हैं। रहवासियों का कहना है कि यह बस्तियां दशकों पुरानी हैं और यहां पानी, बिजली, सड़क, स्कूल जैसी सुविधाएं पहले से मौजूद हैं। उन्होंने गरीब व घुमंतू परिवारों को बेघर न करने, दोबारा सर्वे कर पट्टे जारी करने और नुकसान की भरपाई करने की मांग की है। रहवासियों ने चेतावनी दी कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन करना पड़ेगा। Byte__01 स्थानीय निवासी Byte__02 स्थानीय निवासी
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Aug 23, 2025 05:01:56
DMC, Chandigarh:
**चंडीगढ़ ब्रेकिंग* *हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी आज फतेहाबाद और सिरसा जिले के दौरे पर रहेंगे* सीएम फतेहाबाद बडोपल गांव में करीब 12 बजे पहुचेंगे सीएम बडोपल गांव में श्रीकृष्ण गौशाला में चारे की अनुदान राशि का वितरण करेंगे सीएम दोपहर करीब 2 बजे सिरसा पहुंच कर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में जिला प्रशासन के साथ समीक्षा बैठक करेंगे इसके साथ ही सीएम 4 बजे सिरसा गौशाला में भी चारे की अनुदान राशि का वितरण करेंगे मुख्यमंत्री नायब सैनी शाम 6 बजे डबवाली में डॉ. भीमराव अंबेडकर कॉलेज में पार्टी की एक बैठक में शिरकत करेंगे सीएम का आज रात्रि ठहराव डबवाली में ही रहेगा --- *पंचकूला ब्रेकिंग* सीएम नायब सैनी स्वर्ण जयंती हरियाणा वित्तीय प्रबंधन संस्थान के नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करेंगे *सीएम आज सुबह करीब 9 बजे सेक्टर-3, पंचकूला में बने नवनिर्मित भवन का उद्घाटन करने पहुंचेंगे* इसके बाद सीएम सरकारी अस्पतालों की सफाई और सुविधाओं को लेकर बैठक करेंगे
0
comment0
Report
CSCharan Singh
Aug 23, 2025 05:01:49
Delhi, Delhi:
रिपोर्ट -- चरणसिंह सहरावत लोकेशन -- द्वारका, स्टोरी :-- द्वारका में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया गया कि महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए एक भव्य बाइक-स्कूटी रैली का आयोजन किया जाएगा। इस रैली में करीब 500 महिलाएं हिस्सा लेंगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू किए गए फिट इंडिया मूवमेंट और एक पेड़ मां के नाम अभियान को प्रोत्साहित करेंगी। इस आयोजन के मुख्य संरक्षक अखिल भारतीय इतिहास संकलन योजना (RSS) के संगठन सचिव डॉ. बलमुकुंद पांडे होंगे। कार्यक्रम में सांसद कमलजीत सहरावत, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, पूर्व राज्यसभा सदस्य दुष्यंत गौतम, विधायक संदीप सहरावत और नजफगढ़ जिला अध्यक्ष राज शर्मा मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण बड़ी संख्या में महिलाएं होंगी, जो बाइक और स्कूटी पर सवार होकर फिटनेस, महिला शक्ति और हरित पर्यावरण का संदेश देंगी। आयोजक संस्था दुर्गा सप्तशती फाउंडेशन का कहना है कि यह पहल महिलाओं को प्रेरित करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री के स्वस्थ, स्वच्छ और सशक्त भारत के संकल्प को आगे बढ़ाने में मदद करेगी।
0
comment0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Aug 23, 2025 05:01:18
:
Stringer..............Bhat Shahzad Location............ Bandipora 2308ZS_BPR_WORLDRECORD_R Seerat Tariq from Bandipora Becomes First Kashmiri Girl to Enter Influencer Book of World Records Anchor:-Seerat Tariq, a young artist from Bandipora district of north Kashmir, has etched her name in history by becoming the first Kashmiri girl to enter the Influencer Book of World Records for her exceptional talent in painting and calligraphy. Seerat’s work, blending intricate calligraphy with creative painting styles, has earned her recognition at the international level. Her achievement is being hailed as a source of pride not only for her family and hometown but for the entire Kashmir Valley. while talking to Salam Tv, Seerat said that “I set the record on August 4th during a ceremony at the Rajasthan International Center. For the event, I created a painting depicting the cultural heritage of Kashmir, along with a piece inspired by the leader of tribal art. My work was selected, and I was honored with the award on August 17th at the Rajasthan International Center.” She reflected that, as a child, she had never imagined achieving recognition at such a prestigious level. What initially began as a simple pastime gradually evolved into a passion, despite her having no formal training in painting. Seerat also acknowledged the unwavering support of her parents, especially her mother, whom she described as her constant source of inspiration throughout her artistic journey. The recognition highlights the growing presence of Kashmiri youth in global art and creative platforms. Local residents and art enthusiasts have congratulated Seerat for bringing laurels to the region and inspiring other young talents to pursue their passions with dedication. Byte By Seerat Tariq
0
comment0
Report
JKJitendra Kanwar
Aug 23, 2025 05:01:13
Chhattisgarh:
स्लग : बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश, 15 बाइक के साथ तीन गिरफ्तार,,, एंकर : जांजगीर चांपा जिले के शातिर मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। 15 बाइक के साथ दो आरोपी सहित एक खरीदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जांजगीर सहित बिलासपुर, कोरबा व अलग-अलग स्थानों से, घूम-घूमकर रेकी कर चोरी की घटना को अंजाम देते थे। पुलिस के अनुसार पुलिस अधीक्षक विजय पांडेय के निर्देशन में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। थाना बलौदा में मोटर सायकल चोरी की सूचना रिपोर्ट पर 2 अगस्त को अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। चोरी गए मोटर सायकल एवं आरोपियों की पतासाजी की जा रही थी। इसी क्रम में मुखबिर सूचना पर ग्राम पड़रिया निवासी कोंदा गोंड उर्फ अनिल एवं पिंटू साहू को पुलिस हिरासत में लेकर मोटर सायकल चोरी के संबंध में पूछताछ की गई। जिस पर बताया कि सब्जी मार्केट बलौदा से एचएफ डिलक्स क्रमांक सीजी 10 एआर 3611 को दोनों साथ मिलकर चोरी करना बताए। पुलिस द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर जांजगीर, बिलासपुर, कोरबा एवं अन्य जगहों से घूम-घूमकर और भी 14 नग मोटर सायकल चोरी करना बताया। चोरी की बाइक को अपने कब्जे में छिपाकर रखना एवं एक बाइक को शंकर धनुहार निवासी कोटगढ़ को बिक्री करना बताया। इस प्रकार आरोपियों के कब्जे से 15 बाइक बरामद किया गया जिसकी कीमत 6 लाख 45 हजार रुपए बताई जा रही है। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। बाइट : राजीव श्रीवास्तव थाना प्रभारी बलौदा
0
comment0
Report
Aug 23, 2025 05:01:04
Jamduwa, Uttar Pradesh:

सीतापुर के रामपुर मथुरा विकासखंड क्षेत्र में बह रही घाघरा नदी लगातार ग्रामीणों के जीवन पर कहर बरपा रही है।ग्राम पंचायत शुकुल पुरवा का कंपोजिट विद्यालय भी घाघरा की लहरों में समा गया, जहां अब तक 146 बच्चे पढ़ाई करते थे। विद्यालय के डूबने से बच्चों की शिक्षा पर संकट गहराता दिखाई दे रहा है।ग्राम पंचायत के मजरे कुन्ना पुरवा, रामरूप पुरवा और लोधन पुरवा का अस्तित्व पूरी तरह मिट चुका है। इन मजरों के आधा सैकड़ा से अधिक घर नदी में बह गए, जिससे बड़ी संख्या में ग्रामीण बेघर होकर खुले आसमान के नीचे जीवन बिताने को मजबूर हैं।

14
comment0
Report
RJRakesh Jaiswal
Aug 23, 2025 05:00:58
Khargone, Madhya Pradesh:
एंकर -खरगोन जिले के भीकनगांव नगर में स्थित खिलजी कॉलोनी में किरणा व्यापारी के घर पर सुने मकान में बड़ी चोरी । करीब 6 लाख नगदी तीन पाव चांदी डेढ़ तोला सोना की चोरी। पुलिस जांच में जुटी। भीकनगांव थाना क्षेत्र की घटना। व्यापारी का कहना घर से नगदी सहित गहने चोरी हुए है । VISUAL -1&2&3 BYTE - अल्ताफ खिलची , व्यापारी RAKESH JAISWAL KHARGONE
0
comment0
Report
PSParmeshwar Singh
Aug 23, 2025 05:00:40
Sheopur, Madhya Pradesh:
एंकर - श्योपुर में पिछले 48 घंटे से लगातार बारिश जारी, जलमग्न हुई गली गली,क्या गांव क्या शहर सब जगह जमकर बारिश, गांवों में घरों तक घुसा पानी तो बड़ौदा कस्बा तीन दिन घरों में कैद, जिले में बहने वाली सभी नदिया उफ़ान पर, सभी जगह हाल वे हाल बड़ौदा में तीन दिन से बाजार बंद, बड़ौदा छेत्र के गांवों में घरों में घुसा पानी लोग घर छोड़ने को मजबूर, अहेली नदी का पानी कुड़ायता गांव में घुसा, तो ननावद गांव में भी घरों में घुसा पानी बारिश का दौर अभी भी जारी
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Aug 23, 2025 05:00:31
Satna, Madhya Pradesh:
प्रदेश की पवित्र धार्मिक नगरी चित्रकूट में भादों मास की शनिश्चरी कुश ग्रहणी अमावस्या के अवसर पर आयोजित मेले में श्रद्धालुओं का विशाल समागम देखने को मिला। दूर-दूर से आए भक्तों ने पवित्र मंदाकिनी नदी में स्नान कर भगवान श्री कामदगिरि की परिक्रमा की। देर रात से ही चित्रकूट धाम में श्रद्धालुओं का आना शुरू हो गया था, और सुबह होते-होते पूरी नगरी भक्ति के रंग में डूब गई, जहां हर ओर केवल श्रद्धालु ही नजर आए। यह मेला आस्था, भक्ति और संस्कृति का अनुपम संगम बन गया। प्रशासन ने इस दौरान 7 कार्यपालिक मजिस्ट्रेट की ड्यूटी लगा पूरे क्षेत्र को 7 जोन में बांटा गया है, मंदाकिनी नदी में भी नाव में 10 से ज्यादा सवारी बैठाने पर रोक लगाई गई है।
0
comment0
Report
Aug 23, 2025 04:59:48
Deorada, Uttarakhand:

उत्तराखंड में एक बार फिर बादल फटा है. उत्तरकाशी के धराली के बाद अब चमोली में तबाही आई है. चमोली के थराली में आधी रात को अचानक बादल फटा.थराली में बादल फटने से बड़ी तबाही के संकेत मिल रहे हैं. कई घर मलबे में दब गए हैं. सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और हर तरफ हाहाकार है. दरअसल, चमोली के थराली गांव में आधी रात को अचानक बादल फटा. डर के मारे लोग नींद से जाग उठे. जब तक वो कुछ समझते, तब तक उनके दरवाजे पर तबाही दस्तक दे चुकी थी. आनन-फानन में लोग अपने घरों से निकलकर सुरक्षित जगह की ओर भागने लगे. 🔴बताया गया कि आधी रात करीब 1 बजे थराली में बादल फटा. चमोली के थराली में बादल फटने की वजह से कई घरों में मलबा घुस गया है. या यूं कहिए कि कई घर मलबे के ढेर में तब्दील हो चुके हैं. अभी तक दो लोगों के लापता होने की खबर है. फिलहाल, प्रशासन, एसडीआरएफ की टीम रेस्कूय ऑपरेशन में जुटी है. राहत की बात है कि अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है.

1
comment0
Report
Advertisement
Back to top