Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jalore343001

भीनमाल में 60 परिवारों का अंधेरा: क्या होगी प्रशासन की प्रतिक्रिया?

HBHeeralal Bhati
Aug 23, 2025 05:02:14
Jalore, Rajasthan
भीनमाल भीनमाल के खसरा नंबर 3805 गैर मुमकिन आबादी क्षेत्र की पुरानी बस्तियों को अतिक्रमण के नाम पर तोड़े जाने के खिलाफ रहवासियों ने संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह को ज्ञापन सौंपा है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि उपखंड अधिकारी व नगरपालिका प्रशासन ने हाईकोर्ट के यथास्थिति आदेश की अवहेलना करते हुए दर्जनों घर अतिक्रमण के नाम नाम पर तोड़ा गया और करीब 60 परिवारों के विद्युत कनेक्शन काट दिए, जिससे लोग अंधेरे में रह रहे हैं। रहवासियों का कहना है कि यह बस्तियां दशकों पुरानी हैं और यहां पानी, बिजली, सड़क, स्कूल जैसी सुविधाएं पहले से मौजूद हैं। उन्होंने गरीब व घुमंतू परिवारों को बेघर न करने, दोबारा सर्वे कर पट्टे जारी करने और नुकसान की भरपाई करने की मांग की है। रहवासियों ने चेतावनी दी कि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन करना पड़ेगा। Byte__01 स्थानीय निवासी Byte__02 स्थानीय निवासी
6
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMUKESH KUMAR
Aug 23, 2025 07:48:15
Darbhanga, Bihar:
स्लग-थाने में रिश्वतखोरी,वीडियो वायरल, नोट-2मिनट 20 सेकेंड पर पैसा लेने का वीडियो है एंकर-दरभंगा के केवटी थाना परिसर के अंदर ही रिश्वतखोरी का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में थाने का चौकीदार खुलेआम रुपए लेते हुए कैमरे में कैद हो गया है। दरभंगा के केवटी थाना क्षेत्र का ये वायरल वीडियो है। थाने के चौकीदार राहुल को नोट लेते हुए साफ देखा जा सकता है। सूत्रों के अनुसार, यह रिश्वत एक शिक्षक के छेड़खानी मामले को रफा-दफा करने के लिए ली गई। कहा जा रहा है कि थाने के ही परिसर में इस पूरे सौदेबाज़ी का खेल चला।चौकीदार शिक्षक से 15 हजार की मांग कर रहा है लेकिन शिक्षक 10 हजार रुपया दिया और कह रहा है आपके पैर पकड़ रहे है माफ कर दीजिए नहीं हो पाया लेकिन चौकीदार राहुल कह रहा है पांच देना ही होगा और 10 हजार लेते वीडियो में दिख भी रहा है। अब सवाल यह है कि थाना परिसर के अंदर ही अगर चौकीदार खुलेआम रुपये ले रहा है।तो कानून-व्यवस्था का जिम्मा संभालने वाले पुलिस अधिकारी क्या कर रहे थे? वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठा रहे हैं। अब देखना होगा कि इस वीडियो के सामने आने के बाद वरीय अधिकारी क्या कार्रवाई होती करते है। इस वीडियो का जी मीडिया पुष्टि नहीं करता।
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Aug 23, 2025 07:48:03
Bettiah, Bihar:
Reporter __ dhananjay dwivedi Anchor ________ बेतिया से बड़ी खबर है जहां सुप्रिया रोड में एक बिल्डिंग में अचानक आग लग गई जिससे अफरा तफरी का माहौल बन गया सड़क पर भीड़ जमा हो गई सूचना पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया बड़ा हादसा होते होते बाल बाल बचा है बता दे सुप्रिया रोड में कई मॉल है बताया जा रहा है की शार्ट सर्किट से आग लगी और देखते ही देखते धुआं धुआं हो गया फायर बिग्रेड के पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया की शार्ट सर्किट की वजह से एसी ब्लास्ट कर गया जिससे आग लग गई लेकिन फायर बिग्रेड के कर्मियों ने सूझ बूझ से आग पर काबू पा लिया है नुकसान का जायजा लिया जा रहा है बाइट_____ संजय कुमार__फायर बिग्रेड
0
comment0
Report
VTVinit Tyagi
Aug 23, 2025 07:47:43
Roorkee, Uttarakhand:
इनपुट मंगाया था सर नशे की लत ने एक बार फिर रिश्तों को खून से रंग दिया। रुड़की से आई इस दिल दहला देने वाली खबर में एक पिता ने अपने ही बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी।फिलहाल पुलिस पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रही है और आरोपी पिता की तलाश जारी है। लेकिन इस घटना ने एक बार फिर ये सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर क्यों नशे और घरेलू विवाद की आग में सबसे करीबी रिश्ते भी जलकर खाक हो रहे है। बाईट - पवन ( परिजन ) पीटीसी विनीत त्यागी
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Aug 23, 2025 07:47:39
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद के थाना विजय नगर क्षेत्र स्थित सिद्धार्थ विहार के ब्रह्मपुत्र एनक्लेव सोसायटी में स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाने को लेकर विवाद मारपीट तक पहुंच गया। मिली जानकारी के अनुसार, एक डॉग लवर महिला सोसायटी में आवारा कुत्तों को खाना खिला रही थी। इस दौरान सोसायटी के एक युवक ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। बहस बढ़ने पर महिला ने युवक को थप्पड़ जड़ दिया, जिसके बाद युवक ने महिला पर ताबड़तोड़ थप्पड़ बरसा दिए। बाद में आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर स्थिति को संभाला। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच की जा रही है। यह घटना ऐसे समय सामने आई है जब सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में आदेश दिया है कि कोई भी व्यक्ति स्ट्रीट डॉग्स को खाना खिलाने से नहीं रोक सकता। कोर्ट ने यह भी स्पष्ट किया था कि कुत्तों को खिलाने वालों को उनके लिए तय किए गए स्थान पर सुरक्षित तरीके से भोजन कराना होगा और इस दौरान अन्य लोगों की सुरक्षा का भी ध्यान रखना होगा। सोसायटी निवासियों का कहना है कि आए दिन डॉग फीडिंग को लेकर विवाद खड़े होते रहते हैं, जबकि डॉग लवर्स का पक्ष है कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद उन्हें लगातार परेशान किया जा रहा है। *दिनांक 22.08.2025 को थाना विजयनगर से सम्बन्धित सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो संज्ञान में आया जिसमें एक व्यक्ति एक महिला के साथ मारपीट व अभद्रता करता हुआ दिखाई दे रहा है। उक्त सम्बन्ध में तत्काल ही थाना विजयनगर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया है। उक्त व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है। प्रकरण में अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रचलित है। बाइट- रितेश त्रिपाठी, सहायक पुलिस आयुक्त कोतवाली*
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Aug 23, 2025 07:47:20
Delhi, Delhi:
बुलडोजर, पिलापंजा एक्शन। करोड़ों की सरकारी जमीन को कराया गया कब्जा मुक्त। यमुनापार के शाहदरा बाबरपुर, कर्दमपुरी, मौजपुर में अतिक्रमण हटाओ अभियान, करोड़ों की सरकारी ज़मीन मुक्त यमुनापार शाहदरा उपमंडल में आज विशेष कार्यबल (STF) टीम द्वारा बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। यह अभियान ट्रंक ड्रेन संख्या-1, बाबरपुर क्षेत्र (मौजपुर पुल से कर्दमपुरी पुल तक) पर चलाया गया, जहाँ लंबे समय से अवैध कार पार्किंग और अतिक्रमण हो रहा था। इस अभियान के दौरान लगभग 1 एकड़ भूमि, जिसकी अनुमानित कीमत कई करोड़ रुपये है, को अतिक्रमण से मुक्त कराया गया। यह भूमि सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग (I&FC) की है। इस पूरी कार्रवाई का समन्वय उपमंडल मजिस्ट्रेट (SDM) तपन झा ने किया, जबकि तहसीलदार मृ्त्युञ्जय कुमार ने स्थल पर नेतृत्व किया। I&FC विभाग ने आवश्यक लॉजिस्टिक व मशीनरी उपलब्ध कराई। थाना ज्योति नगर पुलिस ने पर्याप्त पुलिस बल, जिसमें महिला पुलिस कर्मी भी शामिल थीं, तैनात कर कानून-व्यवस्था सुनिश्चित की। ट्रैफिक पुलिस द्वारा अवैध रूप से खड़े वाहनों को जब्त करने की कार्रवाई भी की गई। अभियान उपरांत, मुक्त कराई गई भूमि को I&FC विभाग को विधिवत सुपुर्द किया गया और विभाग को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि भविष्य में इस भूमि पर पुनः अतिक्रमण न होने पाए। इस संयुक्त प्रयास से न केवल बहुमूल्य सरकारी भूमि को कब्ज़ामुक्त कराया गया, बल्कि क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण और पार्किंग के खिलाफ सख्त संदेश भी दिया गया है। बाइट -- तपन झा SDM शाहदरा rakesh chawla north east delhi 9999186003
0
comment0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
Aug 23, 2025 07:47:11
Bilaspur, Chhattisgarh:
स्टोरी आईडिया अप्रूव्ड बाय- ज़ी पीएचएच असाइनमेंट. स्लग- चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर चार गाड़ीया आपस में टकराई, घटना फोरलेन पर गरामोड़ टोल प्लाजा पर हुई, जब तेज गति से आ रहे एक टैंकर ने पिकअप गाड़ी को टक्कर मारी और पिकअप ने आगे इनोवा गाड़ी को और इनोवा कार ने स्विफ्ट गाड़ी से जा टकराई. रिपोर्ट- विजय भारद्वाज टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश. एंकर- चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर एकाएक चार वाहनों का आपस में टकराने का मामला सामने आया है. वहीं यह सड़क हादसा फोरलेन पर गरामोड़ टोल प्लाजा पर हुई है जब तेज गति से आ रहे एक टैंकर ने पिकअप गाड़ी को जोर के टक्कर मारी और पिकअप ने आगे खड़ी इनोवा कार को टक्कर मारी और इनोवा कार स्विफ्ट कार से जा टकराई. प्राप्त जानकारी के अनुसार जब गाड़ियां टोल प्लाजा पर खड़ी थी तो उस दौरान यह घटना पेश हुई है. वहीं इस दौरान गनीमत यह रही कि कोई बड़ी दुर्घटना नहीं घटी और गाड़ियों में सवार लोगों को हल्की चोटें आयीं हैं मगर गाड़ियों को नुकसान जरूर पहुंचा है. वहीं इस सड़क हादसे को लेकर मौजूद वाहन चालक और यात्रियों का कहना है कि गरामोड़ा टोल प्लाजा पर वह लाइन में खड़े थे कि पीछे से एक टैंकर तेज गति से आया जिसने एक पिकअप से टक्कर मारी और पिकअप ने इनोवा गाड़ी से टकरा गई और फिर स्विफ्ट गाड़ी से जा टकराई. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंचकर आगामी कार्यवाही में जुट गई है. बाइट- वाहन चालक व प्रत्यक्षदर्शी यात्री.
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Aug 23, 2025 07:46:21
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - प्रदेश के जलदाय मंत्री कन्हैया लाल चौधरी आज अजमेर दौरे पर रहे जहां उन्होंने अजमेर दक्षिण विधानसभा क्षेत्र को दो बड़े जलाशयों की सौगात दी... पहाड़गंज इलाके में 3 करोड़ की लागत से बनने वाली उच्च क्षमता की पानी की टंकी और जे पी नगर नगर में भी उच्च क्षमता वाली जलाशय का लोकार्पण किया गया.. इस दौरान केंद्रीय मंत्री भागीरथ चौधरी और स्थानीय विधायक अनीता भदेल मौजूद रही... वितरण पत्रकारों के साथ बातचीत में जलदाय मंत्री का नया लाल चौधरी ने कहा कि अजमेर वासियों को पीने के पानी की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा इसके लिए प्रदेश सरकार विभिन्न योजनाओं के जरिए करोड़ों रुपए के कामों को आगे बढ़ा रही है... मंत्री ने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार के समय में अजमेर को 96 घंटे में जिला पूर्ति होती थी वहीं अब 48 घंटे में पानी की सप्लाई हो रही है.. जल वितरण आपूर्ति में गड़बड़ी की शिकायतें मिल रही है जिसे जल्द दूर किया जाएगा... मंत्री चौधरी ने कहा कि अजमेर को 24 घंटे के अंतराल में पानी मिले इसके लिए भी बड़े स्तर पर योजनाओं पर काम किया जा रहा है और आने वाले समय में यह सपना भी पूरा होगा.. बाइट - कन्हैया लाल चौधरी, जलदाय मंत्री
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Aug 23, 2025 07:46:13
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर विधानसभा किशनगढ़ अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - अजमेर जिले के किशनगढ़ में अज्ञात कारणों से एक विवाहिता ने फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। घटना की सूचना परिजनों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर राजकीय अस्पताल ले गई, जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। मृतका की पहचान अराई रोड गुर्जरवाड़ा निवासी 28 वर्षीय संतोष गुर्जर पत्नी के रूप में हुई। उसके दो बेटियां और एक बेटा है। घटना की जानकारी मिलने पर मृतका का पीहर और ससुराल पक्ष दोनों ही अस्पताल पहुंचे। पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम की कार्यवाही पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। फिलहाल मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं और पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Aug 23, 2025 07:45:54
Dausa, Rajasthan:
सिकराय, दौसा दौसा के लालसोट में चार दिन पूर्व हुए तहसीलदार और अधिवक्ता विवाद प्रकरण की गूंज सिकराय में भी सुनाई दी सिकराय में अधिवक्ताओं ने नारेबाजी का लालसोट तहसीलदार के खिलाफ कार्रवाई की मांग की
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Aug 23, 2025 07:45:46
Sri Ganganagar, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर- प्रदीप सुथार जिला - श्रीगंगानगर लोकेशन - जैतसर नाम - डीडी पारीक मोबाइल - 9414536068 जैतसर (श्रीगंगानगर) ब्रेकिंग न्यूज ग्रामीण क्षेत्रों में हो रही विद्युत कटौती से परेशानी, विरोध स्वरूप ग्रामीणों ने 10 जीबी जीएसएस पर किया प्रदर्शन, प्रदर्शन के बाद ग्रामीण बैठे जीएसएस के समक्ष अनिश्चितकालीन धरने पर, जीकेएस के विशाल सिंह, दुर्गा राम, ईंट भट्टा एसोशिएशन के दिनेश बिश्नोई भी बैठे धरने पर, जल उपयोक्ता संगम के कुलविंदर सिंह, सुरेंद्र बेनीवाल भी धरने में शामिल, ग्रामीणों ने कहा - प्रतिदिन हो रही अघोषित विद्युत कटौती से परेशानी, ग्रामीणों का आरोप - विभाग नही कर रहा सुनवाई Twitter ID @DDPareek5
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Aug 23, 2025 07:45:39
Patna, Bihar:
बिहार में नेता तेजस्वी यादव पर प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करने के आरोप में उत्तर प्रदेश और महाराष्ट्र में एफआईआर दर्ज की गई है  तेजस्वी ने सोशल मीडिया पर एक कार्टून पोस्ट किया था जिसमें मोदी की रैली को "जुमलों की दुकान" बताया गया था. इसी को लेकर उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया है अब इसको लेकर बिहार में राजनीति शुरू हो गई है RJD ने पलटवार किया है RJD के प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा तेजस्वी यादव डरने वाले नहीं है जब तेजस्वी यादव के नाम का जनता का सुनामी है और बीजेपी वाले यह देख रहे हैं तो यह सब करवा रहे हैं जनता की आवाज है तेजस्वी यादव विपक्ष के नेता है बिहार विधानसभा में वह सरकार के नाकामी को उजागर करते हैं तो उन पर फिर कराते हैं तेजस्वी यादव डरने वाले नहीं हैं बल्कि हर चीज का जवाब दिया जाएगा जो जिस तरह से समझेंगे उसी तरह से समझाया जाएगा यह बिहार की धरती है लालू यादव जब नहीं डरे तो उनके सुपुत्र क्यों डरेंगे  बाइट--- मृत्युंजय तिवारी प्रवक्ता आरजेडी बीजेपी के एमएलसी नवल यादव ने RJD के इस बयान पर कहा की मुश्किल बढ़ेगी मजा जो मैंने मेरी है तुम मुसीबत कौन झेलेगा जो पूरा परिवार मिलकर बिहार के साथ जो अत्याचार किया है उसकी सजा भी मिलेगा और मजा भी मिलेगा आरजेडी को लोग क्या कहते हैं तेजस्वी यादव क्या कहते हैं उनके हर प्रश्नों का जवाब मिलेगा और अंदर बाहर आते जाते रहेंगे बाइट--- नवल यादव एमएलसी बीजेपी प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा आश्चर्य का या विषय नहीं है यही चल रहा है जिसकी  लड़ाई राहुल गांधी जी लड़ रहे हैं संवैधानिक हितों की बात कोई भी कर सकता है और प्रधानमंत्री की क्या आलोचना नहीं कर सकते हैं कोई करेगा तो उसे पर मुकदमा करा देंगे लोकतंत्र में सभी को अधिकार है जिस पर आलोचना होती है वह जवाब दें केस मुकदमा कर देना न्यायपालिका के आड़ में जाकर राजनीति करना बीजेपी वालों को ऐसे हटकांडों से बचना चाहिए बाइट--- प्रेमचंद्र मिश्रा वरिष्ठ नेता कांग्रेस जेडयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा की महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के खिलाफ शिकायत दर्ज हुआ है उन पर आरोप है अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की गई है तेजस्वी यादव जी को राजनीतिक जो कुसंस्कार राष्ट्रीय जनता दल से मिला है उसके बाद उनसे क्या उम्मीद किया जा सकता है समय-समय पर RJD के लोग और तेजस्वी यादव अपने बकालाहट को सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से जनता के बीच जाहिर करते हैं यह भूल जाते हैं कि प्रधानमंत्री संवैधानिक पद है प्रधानमंत्री किसी पार्टी विशेष के नहीं होते हैं बल्कि पूरे देश के होते हैं बाइट--- अभिषेक झा प्रवक्ता जेडयू
0
comment0
Report
VKVivek Kumar Bharati
Aug 23, 2025 07:34:21
Baliya Kalan, Uttar Pradesh:
चकिया क्षेत्र में बाढ़ की स्थिति कायम , शिकारगंज कस्बा का भोका बांध टूटने के कगार पर , ग्रामीण भयभीत हैं कि कब बंधी टूट जाय और सब कुछ बहा के जाय
3
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Aug 23, 2025 07:33:03
Jalgaon, Maharashtra:
Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUG- 23 08JALG_CITY_RAOD_KHATTE Assigned by - Date- 23 -08-25 File _VDO2 Photo Byte -1, wkt जळगाव अवघ्या काही दिवसांवर लाडक्या बाप्पाचं आगमन येऊन ठेपलेल असताना सुद्धा जळगाव शहरातील रस्त्यांवरील खड्डे परिस्थिती जैसे थे असल्याचे पाहायला मिळत आहे गणपती आगमन आणि विसर्जन मार्गावरील खड्ड्यांची दुरुस्ती अद्यापही करण्यात आलेली नसून खड्डे जैसे थे असल्याचा पाहायला मिळत आहे गणेश मंडळांच्या आढावा बैठकीत मंडळाच्या पदाधिकाऱ्यांनी रस्त्यांच्या खड्ड्यांवरून अधिकाऱ्यांना काळ फासण्याचा इशारा दिला होता मंडळाच्या पदाधिकाऱ्यांनी सामान्य नागरिक संताप व्यक्त केल्यानंतरही विसर्जन मार्गावरील रस्त्यांवरील खड्ड्यांची दुरुस्ती करण्यात आलेली नाही एकच जागेवर मोठ मोठे खड्डे पडलेले रस्त्यात खड्डे का खड्ड्यात रस्ता यावरून प्रवास करताना नागरिकांना मानपाठ देखील मोठा त्रास सहन करावा लागत आहे... रस्त्यात खड्डे आहेत की खड्ड्यात रस्ते आहेत, असाच प्रश्न या रस्त्यावरून प्रवास करणाऱ्या वाहनधारक स्थानिक नागरिकांकडून उपस्थित केला जात आहे पुढील काही दिवसात रस्त्यावरील खड्ड्यांची दुरुस्ती झाली नाही तर याच खड्डेमय रस्त्यावरून बाप्पाचा आगमनाचा तसेच विसर्जनाचा प्रवास होणार आहे लाडक्या बाप्पाचा आगमन तसेच विसर्जनासाठी गणेश मंडळासमोर रस्त्यांवरील खड्ड्यांचे मोठे विघ्न निर्माण झाल्याचे पाहायला मिळतात जळगाव शहरातील इच्छा देवी माता ते मनपा चौक या परिसरातील गणपती विसर्जन मार्गावरील रस्त्यांवरील खड्ड्यांचा आमचे प्रतिनिधी वाल्मिक जोशी यांनी आढावा घेतला..
4
comment0
Report
ASArvind Singh
Aug 23, 2025 07:32:47
Sawai Madhopur, Rajasthan:
स्लग-सुरवाल सहित एक दर्जन से अधिक गाँवो में बाढ़ के हालात-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 23 अगस्त 2025 एंकर-सवाई माधोपुर जिले में विगत तीन दिनों से रूक रुक कर मूसलाधार बारिश का दौर जारी है । जिले में लगातर हो रही भारी बारिश से जिले के सभी नदी नालों में उफान है । बारिश के चलते जिले के तकरीबन एक दर्जन बांध छलक गए हैं और बांधों से औवर फ्लो होकर लगातार आ रहे पानी का दंश दर्जनों गांवों के सैकड़ो ग्रामीण झेलने को मजबूर हो गए हैं। जिले के दर्जनों गांव पानी से घिरे हुवे हैं और ग्रामीणों पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। पेस है बाढ़ ग्रस्त क्षेत्र से ज़ी मीडिया की एक खास रिपोर्ट वीओ-01 सवाई माधोपुर जिले में हुई मूसलाधार बारिश से जिले के कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए और अभी भी लगातार बारिश का दौर जारी है ,जिसके चलते जिले के सभी नदी नाले उफान पर है । बनास ,चंबल , गलवा ,मोरल , गम्भीरा एंव निगोह नदी उफान पर चल रही है ,जिले में हुई भारी बारिश से जिले के 18 बाँधो में से 12 बांध पूरी तरह से भर गए और सभी एक दर्जन बांधों पर अब चादर चल रही है। जिससे बांधो के निचले इलाके में बसे दर्जनों गांव पूरी तरह से पानी से घिरे हुवे है और बाढ़ की चपेट में है । सर्वाधिक परेशान सूरवाल बांध की डाउनस्ट्रीम में रहने वाले गांवों के लोग है। सुरवाल बांध के ओवरफ्लो होने से बांध के निचके क्षेत्र के एक दर्जन से अधिक गांवो के चारों ओर पानी भर गया है। गांवों के भीतर भी जबरदस्त पानी घुसा हुआ है। कई मकानों के अंदर पानी भरा हुआ है। गांव से निकलने के रास्ते पूरी तरह से बंद हो गए हैं। मच्छीपुरा की ढाणी, सूरवाल ,अजनौटी ,दुब्बी धनौली, पुसोदा ,करमोदा ,शेषा सहित कई गांव में स्थितियां इतनी खराब है कि घर से ग्रामीण निकल तक नहीं पा रहे है। लगातार बढ़ते पानी से भय के साए में ग्रामीण पल-पल परेशान होने को मजबूर है। वहीं सुरवाल बांध का पानी कोटा लालसोट मेगा हाइवे पर आ गया ,जिससे हाइवे दरिया में तब्दील हो गया है ,हाइवे ओर दो से तीन फीट तक पानी बह रहा है ,जिससे हाइवे पर यातायात पूरी तरह से बाधित है । बाईट-1-ग्रामीण बाईट-2-ग्रामीण वीओ-02-सुरवाल बांध में अत्यधिक पानी की आवक बढ़ने से बांध के भराव क्षेत्र के गांवो में जल भराव की विकराल स्थिति पैदा हो गई है। खाद्य सामग्री व पशुओं का चारा तक भीग गया है। घरों में पानी भरने से लोग दुबके बैठे हैं और कई लोग अपने घरों को छोड़कर सुरक्षित जगहों पर दूसरे के घरों में आश्रय लेने को मजबूर है । सुरवाल गांव की सड़के दरिया बनी हुई है। रास्ते पूरी तरह से अवरुद्ध है । भगवतगढ़ मार्ग पर बनी पुलिया में पानी निकासी के लिए छोटे पाइप लगाए गए हैं जो पानी का वेग बर्दाश्त नहीं कर पा रहे। सड़क पर 3 से 4 फीट के लगभग पानी चल रहा है। क्षेत्र में हो रही भारी बरसात के चलते बांध के औवर फ्लो का पानी लगातार निचले इलाकों के गाँवो में घुसा रहा है । ऐसे में एक दर्जन से भी अधिक गांव पूरी तरह से जलमग्न है । खेतों मैं पानी भरने से फसले नष्ट हो गई है। ऐसे विकट हालात में जिला प्रशासन केवल मूकदर्शक की स्थिति में है । वही मोरल नदी क्षेत्र के मायापुरी ,आनंदपुरा, डुंगरी ,गोज्यारी, का संपर्क कटा हुवा है , निगोह नदी व बनास नदी के उफान पर आने से मलारना मार्ग अवरुद्ध है और सैनीपुरा ,तिबारा ,दोनायचा , बिच्छीदोनों ,रघुवंटी , चक बिलोली ,गोखरूपुरा ,पिलवा , श्यामोली ,सांकड़ा ,मकसुदनपुरा, चोहनपुरा ,बालोली आदि दर्जनों गांव बाढ़ की चपेट में है और लोगो का रहना मुश्किल हो रहा है । बाईट-3-ग्रामीण बाईट-4-ग्रामीण वीओ-03- जिले में हो रही मूसलाधार बारिश से नदियों ओर नालों में आये उफान और बांधों का पानी औवर फ्लो होकर आने से सवाई माधोपुर लालसोट मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध है। अपनी जान को जोखिम में डालकर लोग सड़क पार करने को मजबूर हैं। प्रशासनिक भलेही आपदा प्रबंध के लाख दावे कर रहा हो और प्रशासन के इंतजाम ऐसे आपदा के समय शून्य नजर आ रहे है और बाढ़ ग्रस्त गांवों के लोग खासा परेशान है । जिस तरह नदिया उफान पर है और बांधो से लगातार पानी ओवरफ्लो होकर आ रहा है । लालसोट कोटा मेगा हाइवे पर पानी आने से छोटे वाहन नही निकल पा रहे है ,वही बढ़े बहन रिस्क लेकर हाइवे से गुजर रहे है ,वही हाइवे पर पानी आने से कई कारे पानी मे बंद पड़ गई ,जिन्हें लोग धक्का देकर निकालते नजर आए ,वही हाइवे पर पानी अधिक होने से एक ट्रैक्टर कैंटर सहित पलट गया ,जो अभी भी मौके पर वैसे ही पड़ा हुवा है ,हाइवे से आने जाने वाले लोग अपनी जोखिम में डालकर पानी के बहाव के बीच हाइवे को पैदल चलकर पार करने को मजबूर है ,वही कई लोग ट्रैक्टर के सहारे हाइवे पार कर रहे है । लोग ट्रैक्टर ट्रॉली में बाइक रखकर हाइवे पार करने को मजबूर है , वही जलमग्न गाँवो में कई ऐसी तस्वीरें भी देखने को मिल रही है जहाँ लोग अपनी जान की परवाह किये बिना बे वजह ही पानी के बहाव क्षेत्र में घूम रहे । बाईट-5-ग्रामीण वीओ-4-सुरवाल बांध के ओवर फ्लो होने से जहाँ सुरवाल गांव सहित दर्जन भर गांव बाढ़ की चपेट में है और खासा परेशानियों का सामना कर रहे है ,वही कुछ ग्रामीण बाढ़ जैसी इस आपदा में भी अवसर ढूंढने में लगे हुवे है । , बांध के ओवरफ्लो का पानी लालसोट कोटा मेगा हाइवे पर करीब चार किलोमीटर तक पानी भर गया ,जिससे आवागमन छोटे वाहनों का आवागमन बंद है । ऐसे में गांव के कई ग्रामीण अपने ट्रैक्टरों के माध्यम से लोगो को इस ओर से उस तरफ छोड़ने के पैसे ले रहे और ओर आपदा में अवसर ढूंढने का प्रयास कर मुनाफा कमा रहे है । बांध के ओवरफ़्लो होने से बढ़ते खतरे को देखते हुवे पुलिस प्रशासन द्वारा लालसोट कोटा मेगा हाइवे पर पुलिस तैनात की गई है । लगातार बारिश होने और बाँधो के ओवरफ़्लो होने से जिले के कई गांवों में हालात चिंताजनक बने हुवे है ।
0
comment0
Report
RSRajendra sharma
Aug 23, 2025 07:32:19
Kota, Rajasthan:
सांगोद (कोटा) लगातार बारिश के चलते कोटा-सांगोद मार्ग हुआ बन्द, वाहन चालकों ने लिया पलायथा मार्ग का सहारा, पिछले 72 घण्टे से जारी हैबरसात का दौर एंकर- हाड़ौती क्षेत्र में पिछले 48 घन्टे से जारी बारिश के चलते सभी नदियों में पानी का जलस्तर बढ़ता हुआ नजर आ रहा है। सांगोद तहसील क्षेत्र की कालीसिंध, उजाड़, परवन व नांगली नदी में लगातार पानी की आवक जारी है। वही लबानिया रपट पर पानी का बहाव होने के कारण करीब 17 घन्टे मार्ग बन्द रहा। गेहूंखेड़ी गांव के पास पुलिया के बराबर पानी का बहाव होने के कारण प्रशासन की और से लोगो को सावधानी बरतने की अपील की गई। सुरक्षा को लेकर लबानिया रपट पर पुलिस जाप्ता तैनात किया गया। सांगोद उपखंड अधिकारी सपना कुमारी, पुलिस उपाधीक्षक बाबूलाल रैगर व बपावर थाना प्रभारी अभय सिंह ने नदियों पर पहुंचकर मौका स्थति का जायजा लिया। दूसरी तरफ कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर ने सभी थाना प्रभारियों को पूरी तरह मुस्तेद रहने के निर्देश दिए है। ओदपुर खजूरी व मोईकलां रपट पर पानी का तेज बहाव होने से मार्ग अवरुद्ध रहा। बाइट अभय सिंह थाना अधिकारी
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top