Back
रोहतक में नकली घी फैक्ट्री का भंडाफोड़, 1000 लीटर नकली घी बरामद!
Rohtak, Haryana
Location _Rohtak
Report _Dr.Raj Takiya
Salag_0207ZDN_RTK_RAID_R
Marg_2C Say feed hai
Assi_Desk
___________________________________
रोहतक जिले के महम में सीएम फ्लाइंग ने पकड़ी नकली देसी घी बनाने की फैक्ट्री , 1 हजार लीटर नकली घी बरामद , मालिक फरार
रोहतक जिले के महम विधानसभा के स्थानीय सैमाण चुंगी पर एक मकान में छापा मारकर सीएम फ्लाइंग व फूड एंड सप्लाई विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए नकली देशी घी बनाने की फैक्ट्री पकड़ी है। छापामार कार्रवाई के दौरान खाद्य सुरक्षा आपूर्ति विभाग से डॉ योगेश, सीएम फ्लाइंग के सब इंस्पेक्टर रामनिवास, एएसआई जय भगवान, एएसआई दिनेश, एएसआई सहदेव एव सीआईडी से सब इंस्पेक्टर अनिल ढुल उपस्थित रहे। खाद्य सुरक्षा एवं आपूर्ति विभाग से डॉक्टर योगेश ने बताया कि मौके से एक हजार लीटर कच्चा सामान बरामद किया गया है। फैक्ट्री में रिफाइंड व वनस्पति घी को मिलाकर देशी घी के नाम के स्टीकर लगाकर उसे शुद्ध देशी बताकर बेचा जा रहा था। उड़नदस्ते को गुप्त सूचना मिली थी कि उजाला नगर निवासी संजय ने बाला जी फूड्स के नाम पर फर्म बना रखी है। जिसमें नकली देशी घी तैयार किया जा रहा है।मौके पर जाकर देखा तो वहां पर रिफाइंड व वनस्पति घी के टिन भारी मात्रा में मिले। कारिंदे रिफाइंड में वनस्पति घी व अन्य प्रोडक्ट मिलाकर नकली देसी घी तैयार करने में जुटे हुए थे। पूछताछ में वहां पर कार्य कर रहे लोगों की पहचान अर्जुन रिहार पुत्र सुदामा निवासी गांव बंदूपुरा जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश, अखिलेश परिहार पुत्र शैतान सिंह निवासी राम पहाड़ी गाना सुनारिया जिला शिवपुरी मध्य प्रदेश, विपिन पुत्र छुहारे निवासी गेंदवा गोपालपुर बलरई जिला इटावा यूपी मिले। खाद्य सुरक्षा अधिकारी डॉ योगेश द्वारा इसकी शिकायत महम पुलिस चौकी में दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने 78 टिन बरामद किए हैं। बताया कि मौके से एक लीटर की पैकिंग पर गाय का देशी घी अंकित किया गया था। पुलिस ने फैक्ट्री से खुला घी, सोयाबीन तेल,रिफाइंड , एक ब्लेंडर मशीन, दो टेट्रा पैकिंग सील मशीन, एक धी अरांई की मशीन, व दो बेट मशीन सहित 2400 लीटर मिलावटी घी बरामद किया है।
बाईट -डॉ योगेश ,खाद्य सुरक्षा अधिकारी रोहतक
बाईट -अखिलेश ,फैक्टरी में काम करने वाला मजदूर
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement