Back
भिवानी में पुलिस कार्रवाई पर भड़के ग्रामीण, गिरफ्तारी की मांग!
Bhiwani, Haryana
बाइट : पीड़ित पक्ष की
भिवानी में पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट लोगों का प्रदर्शन, एससी-एसटी केस पर सख्त कार्रवाई की मांग, बोले- आरोपियों को जल्द करें गिरफ्तार
भिवानी के गांव खरक में महिलाओं के साथ मारपीट करने व जाति सूचक गाली देने के मामले में पुलिस कार्रवाई से असंतुष्ट ग्रामीण एसपी आफिस पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सरकार व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। साथ ही कहा कि जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं की गई तो वे सख्त कदम उठाया जाएगा।
भिवानी के गांव खरक कलां निवासी शकुंतला, सुनीता व प्रदीप ने पुलिस अधिकारियों को दी शिकायत में बताया कि 9 मई को शकुंतला और उसके पड़ोस की सुदेश, पूनम, सुनीता व सलमा गांव के खेतों में आंधी से टूटी हुई लकड़ी लेने गई हुई थी। वे अनुसूचित जाति से हैं। लकड़ी इकट्ठा करके आ रही थी तो गांव के ही दो बाप-बेटा वहां आ गए। जिन्होंने बिना पूछताछ किए गाली-गलौज करना व जाति सूचक शब्द बोलना शुरू कर दिया। साथ ही उनके साथ मारपीट भी की।
उन्होंने आरोप लगाया कि दोनों ने काफी समय तक मारपीट की, जिसके कारण उन्हें चोटें आई। वहीं डॉक्टरों ने आरोपियों से मिलीभगत करके मेडिकल नहीं किया। केवल शकुंतला का ही मेडिकल किया गया। 11 मई को खरक पुलिस चौकी से महिला पुलिसकर्मी अस्पताल में बयान लेकर गई, लेकिन कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की। चौकी इंचार्ज व जांच अधिकारी ने राजीनामा के लिए दबाव बनाया। 14 मई को केस दर्ज किया गया। 21 मई को डीएसपी द्वारा मौका वारदात पर जाकर जांच की। लेकिन आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं की।
उन्होंने कहा कि कार्रवाई के लिए परिजन बार-बार अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हो रही। 22 जून को पता चला कि केस में बेटे का नाम हटा दिया। जब डीएसपी से मिलना चाहा तो डीएसपी के रिडर ने मिलने से मना कर दिया। अब उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। अन्यथा वे सख्त कदम उठाने को मजबूर होंगे।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement