Back
पटना में 8वीं कक्षा के छात्र की सड़क दुर्घटना या हत्या, जानिए सच क्या है!
Patna, Bihar
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा
लोकेशन--पटना
एंकर--पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र स्थित नटराज गली में 8वीं कक्षा में पढ़ने वाले उज्ज्वल नामक छात्र की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। हालांकि परिजनों ने इसे महज हादसा मानने से इनकार करते हुए साजिश के तहत की गई हत्या करार दिया है। मृतक उज्जवल की मां गौरी देवी ने पड़ोस में रहने वाले दो युवकों गोलू और सुमित पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनका बेटा पिछले कुछ समय से गलत संगत में फंस गया था और उसे सुरक्षित रखने के लिए बीते चार दिनों से घर में ही बंद कर के रखा गया था। बावजूद इसके, आरोपी गोलू ने फोन कर उज्ज्वल को घर से बुलाया और शाम करीब 6 बजे उसे मसौढ़ी अपने काम से भेज दिया।
गौरी देवी का दावा है कि गोलू अवैध गतिविधियों में संलिप्त है और मोहल्ले के अन्य युवकों को भी गलत रास्ते पर डाल चुका है। उनका आरोप है कि उसी के कारण उनका बेटा उज्ज्वल अब इस दुनिया में नहीं रहा। फिलहाल मामले की जानकारी मिलने के बाद पिरबहोर थाने की पुलिस मृतक के घर पहुंचे जहां से शव कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है साथ ही पिरबहोर थाना प्रभारी अब्दुल हलीम ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला सड़क दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है। एक युवक प्रियांशु का फर्दबयान दर्ज किया गया है, जिसे आगे की जांच के लिए संबंधित थाने को भेजा गया है। मामले की तह तक जाने के लिए जांच की जा रही है।
बाइट--अब्दुल हलीम थानाप्रभारी पिरबोहर।
बाइट--मृतक की माँ
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement