Back
दिल्ली में 10 साल पुराने डीजल वाहनों पर बैन, व्यापारी परेशान!
Delhi, Delhi
स्टोरी
राजधानी दिल्ली में दिल्ली सरकार द्वारा फरमान जारी करते हुए 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल के वाहनों को बंद कर दिया है और साथ ही हिदायत देते हुए पेट्रोल पंप पर स्कैनिंग कैमरा लगाकर डीजल पेट्रोल न देने से सख्त मना ही की गई है । जिसके बाद संत नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलदीप चौधरी ने इस बात की आपत्ति जताई और कहा कि व्यापारी वर्ग के पास ऐसी गाड़ियां बहुत सी गाड़िया हैं जो सिर्फ घर से मार्केट तक ही चलती हैं । व्यापारियों की गाड़ियों की कंडीशन साफ सूत्री और पेंशन बेहतर होने के बावजूद भी उन गाड़ियों को मजबूरी में व्यापारियों को बेचना पड़े। यह उनके लिए चिंता का विषय बना हुआ है। साथ ही यदि वह पेट्रोल भरवाते हैं तो उनकी गाड़ियों को पेट्रोल पंप पर जप्त किया जाएगा तो कहीं ना कहीं जो गरीब व्यापारी है उनकी अपनी वाहनों से जुड़ी सद्भावना को ठेस पहुंचेगी।
बाईट / कुलदीप चौधरी , संत नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष।
वीओ
संत नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलदीप चौधरी ने कहा कि बुराड़ी के आसपास का इलाका अर्बनाइज है जहां पर किसान खेती भी करते हैं और ऐसे में जो किसानों ट्रेक्टर खेत में जुताई करने के काम आते हैं उन ट्रैक्टरों को भी अब डीजल नहीं मिलेगा जिसकी वजह से किसान वर्ग भी परेशान होता हुआ नजर आ रहा है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलदीप चौधरी का कहना है कि सरकार को इस कानून में संशोधन करना चाहिए साथी जो भी वाहन साफ कंडीशन में है और कम चले हुए हैं। ऐसे वाहनों को अभी चलने की अनुमति देनी चाहिए।
रिपोर्ट / नसीम अहमद
Zee मीडिया
संतनगर , दिल्ली
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement