Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
44700

ललितपुर में मुठभेड़: 6 गिरफ्तार, 2 घायल बदमाश पैर में गोली

ASAMIT SONI
Sept 13, 2025 11:02:42
Lalitpur, Bagmati Province
उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में पुलिस टीम ने ऑपरेशन लंगड़ा के तहत अलग अलग थाना क्षेत्रों में मुठभेड़ के बाद 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है । मुठभेड़ के दौरान दो आरोपियों के पैरों में गोली लगने से घायल हो गये , वहीं 4 आरोपियों को पुलिस टीम ने गिरफ्तार करने में सफलता पाई है । दोनों मुठभेड़ नाराहट थाना क्षेत्र अंतर्गत और तालबेहट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत हुई है । पुलिस के अनुसार कुछ दिनों पहले तालबेहट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कस्बे में एक बुजुर्ग के साथ टप्पेबाजी करने वाले गिरोह द्वारा टप्पेबाजी करते हुये 20 हजार रुपये उड़ा दिये थे । जिन आरोपियों को पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पाकर संगठित गिरोह के तीन सदस्यों को घेर लिया । जिन्हें मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करने में सफलता पाई है ,जिनमे से एक आरोपी के पैर में गोली लगने से घायल हो गया वहीं दो अन्य आरोपियों को भी मौके से गिरफ्तार किया गया । वहीं इसी तरह नाराहट थाना क्षेत्र अंतर्गत जंगल से मुठभेड़ के दौरान एक व्यापारी का अपहरण की कोशिश करने वाले आरोपियों को भी गिरफ्तार करने में सफलता पाई है । इस दौरान भी एक अजय आदिवासी नाम के आरोपी के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया साथ ही दो अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है । Byte - मोहम्मद मुश्ताक (SP ललितपुर)
2
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 13, 2025 13:00:26
Chittorgarh, Rajasthan:#राशमी, चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के राशमी उपखंड की पावली ग्राम पंचायत में जिला कलक्टर आलोक रंजन की अध्यक्षता में रात्रि चौपाल आयोजित की गई। ग्रामीणों ने सड़क, नालियों, खेतों तक पहुँच मार्ग, पेंशन, पालनहार योजना, खेल मैदान और लाइब्रेरी से संबंधित समस्याएँ प्रस्तुत कीं। कुल 70 से अधिक परिवादों में से कई का जिला कलक्टर ने मौके पर ही समाधान किया। लंबे समय से पेंशन वंचित महिला को लाभ दिलाया गया और खाद्य सुरक्षा सूची से वंचित ग्रामीण का नाम जुड़वाया गया। उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं और खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। जिला कलक्टर ने विद्यालय और विद्यालय परिसर के गार्डन का भी निरीक्षण किया।
0
comment0
Report
Sept 13, 2025 12:59:53
Ram Nagar, Uttar Pradesh:महराजगंज जिले में "ड्रोन वाले चोर" और "बच्चा चोरी" की अफवाहों से दहशत का माहौल है। सैकड़ों गांवों में लोग रातभर टॉर्च और डंडे लेकर पहरा दे रहे हैं। अफवाहों की वजह से कई निर्दोष लोगों की पिटाई की घटनाएँ सामने आई हैं। नौतनवां थाना क्षेत्र के चकदह मगरभौली गांव में बीती रात एक घर से जेवरात और दो हजार रुपये चोरी हो गए। वहीं परिजनों ने आरोप लगाया कि चोर बच्चे को भी खींचने की कोशिश कर रहे थे। इसी तरह सिसवा नगर पालिका में बच्चों से रास्ता पूछने पर तीन युवकों को “बच्चा चोर” समझकर भीड़ ने पीट दिया। लोहसी गांव में बर्तन बेचने वाले बंजारों को भी ग्रामीणों ने चोर समझ लिया। पुलिस का कहना है कि न तो अब तक कोई संदिग्ध पकड़ा गया है और न ही ड्रोन दिखाई दिया है। प्रशासन ने अफवाहों पर भरोसा न करने की अपील की है।
0
comment0
Report
Sept 13, 2025 12:58:09
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Sept 13, 2025 12:50:41
Noida, Uttar Pradesh:Special story पारिजात वृक्ष और कुंटेश्वर महादेव मंदिर का रहस्य Story --- एक पेड़ का फूल जिसने पांडवों को दिलाई थी महाभारत में जीत जिस शिवलिंग पर चढ़ाया गया था फूल आज भी पहली पूजा करती है उस शिवलिंग पर अदृश्य शक्ति Dopesheet---पारिजात वृक्ष के अच्छे अच्छे शॉट्स,सफेद फूल के शॉट्स,सुनहरे फूल के शॉट्स,ओपनिंग पीटीसी,वहां के पुजारी से बातचीत,तमाम श्रद्धालुओं से बातचीत,पारिजात वृक्ष से कुंटेश्वर मंदिर के बारे में बताते हुए वाक थ्रू,कुंटेश्वर मंदिर के शॉट्स,शिवलिंग के शॉट्स,मंदिर के महंत के साथ बातचीत,मिड और फाइनल पीटीसी मंदिर से, Story डिटेल साढ़े पांच हजार वर्ष सुनने में तो काफी कम लगते है. मगर सोचों तो ना जाने कितनी पीढ़ियां काल के कपाल में समां चुकी है. इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी दुनिया में अगर कहीं कोई महाभारत काल का जिन्दा गवाह मौजूद है तो वह सिर्फ और सिर्फ उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जनपद में है.देवासुर संग्राम के समय हुए समुन्द्र मन्थन से परिजात वृक्ष निकला था. उसे देवताओं के राजा इन्द्र अपने साथ स्वर्गलोक लेकर गए थे. द्वापर युग में भगवान कृष्ण के आदेश पर महाराजा पाण्डु के पुत्र धनुर्धारी अर्जुन उसे पृथ्वी पर लाये थे. ये वही देव वृक्ष पारिजात है. कहा जाता है विद्वानों के मतानुसार महाभारत काल में पाण्डवों के अज्ञातवास के दौरान माता कुन्ती को भगवान शिव ने स्वर्ण के सामान दिखने वाले पुष्प अर्पित करने को कहा था.माता कुन्ती ने भगवान शिव की इस इच्छा को अपने पुत्र अर्जुन से बताया और फिर अर्जुन ने भगवान् कृष्ण के परामर्श से इन्द्रलोक जाकर इसे पृथ्वी पर रोपित किया. इसके पुष्पों को जब माता कुन्ती ने शिव को समर्पित किया तो प्रसन्न होकर भगवानशिव ने महाभारत युद्ध में विजय का आशीर्वाद दिया. आज भी वर्ष में एक बार इस वृक्ष में पुष्प आते हैं. सावन के महीने से पहले ही इन पुष्पों का आना तय माना जाता है. यह चमत्कारिक देव वृक्ष है बाराबंकी जनपद के तहसील राम नगर इलाके के बदोसराय क्षेत्र में.बाराबंकी मुख्यालय से इसकी दूरी लगभग पचास किलोमीटर है.ऐसा माना जाता है कि पाण्डवों ने अपना अज्ञातवास यहीं बराहवन (बदला हुआ नाम बाराबंकी ) के इसी इलाके में गुजारा था.अज्ञातवास के दौरान पाण्डवों की माता कुन्ती को भगवानशिव ने स्वप्न में आकर उनसे स्वर्ण के समान दिखने वाले पुष्पों को समर्पित करने की इच्छा व्यक्त की थी.भगवान शिव की इस इच्छा को उनका आदेश मानकर माता कुन्ती ने अपने पुत्र अर्जुन को ऐसे पुष्प लाने को कहा.माता के आदेश पर अर्जुन ने भगवान श्रीकृष्ण से इस बारे में परामर्श लिया. तब भगवान कृष्ण ने अर्जुन को बताया कि ऐसे पुष्प देने वाला वृक्ष समुन्द्र मन्थन से प्राप्त हुआ था जो अब इन्द्रलोक में ही है.भगवानकृष्ण का आदेश पाकर अर्जुन इन्द्रलोक से पारिजात वृक्ष को पृथ्वी पर लेकर यहांबाराबंकी में स्थापित किया.इस वृक्ष के स्वर्ण के समान दिखने वाले पुष्पों को माता कुन्ती ने इसी क्षेत्र में एक शिवलिंग स्थापित कर जो आज कुन्तेश्वर महादेव के नाम से जाना जाता है.भगवान् शिव ने तब प्रसन्न होकर पाण्डवों को महाभारत युद्ध में जीत का आशीर्वाद दिया. परिणाम स्वरुप कौरवों की करोड़ों की सेना पर पाण्डवों की जीत हुयी.इस पुष्प की विशेषता यह है कि जब यह वृक्ष में होता है तो यह सफेद रंग सा दिखता है. लेकिन जब यह वृक्ष से टूटता तो यह स्वर्ण के समान सुनहरा दिखता है. कुंतेश्वर महादेव के बारे में कहा जाता है कि कोई भी व्यक्ति पहले पूजा नहीं कर सकता है। माना जाता है कि, यहां शिवलिंग पर अदृश्य शक्ति ब्रह्म मुहूर्त के आसपास सबसे पहले पूजा अर्चना कर जाती हैं। यह रहस्य कुंतेश्वर महादेव मंदिर को और अहम बना देता है।पौराणिक मान्यता के अनुसार, महाभारत काल में माता कुंती अपने पांच पांडव पुत्रों के संग अज्ञातवाश के दौरान यहां आईं तो उन्होंने महाबली भीम से यहां पर शिवलिंग की स्थापना को कहा था। इस पर भीम ने मां की आज्ञा का पालन करते हुए यहां पर दो शिवलिंग की स्थापना कर दी।
0
comment0
Report
Sept 13, 2025 12:50:36
0
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Sept 13, 2025 12:50:34
Barabanki, Uttar Pradesh:Barabanki Story- बाराबंकी में एक अनोखा मामला आया सामने एक ही युवती को 41 बार सांप ने डसा, परिजनों ने किया अनोखा दावा बाराबंकी जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां पर आज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा में इलाज के लिए पहुंची एक युवती जिसे सांप ने काटा था परिजनों का दावा है की सांप ने उसे 41वीं बार काटा है हर बार उसे सांप काटता है और उसका इलाज होता है और महिला बच जाती है यह कोई किताबी कहानी नहीं है बल्कि दावा है बाराबंकी जिले के जवाहरपुर गांव की रहने वाली रहमतुल बानो पुत्री मुनव्वर अली के भाई का आजाद ने बताया कि उसकी बहन को इससे पहले 40 बार सामने काटा है जिसको च से लेकर राम मनोहर लोहिया और लखनऊ के ट्रामा सेंटर तक इलाज कराया गया सांप सिर्फ उसी इकलौती लड़की को निशाना बनाता है घर के अन्य परिजनों को अब तक आपने कोई नुकसान नहीं पहुंचाया आज शाम करीब 5:00 बजे जब लड़की को सांप ने काटा तो परिजनों से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवा 6:35 पर लेकर पहुंचे जहां पर उसका अभी बेहोशी की हालत में इलाज चल रहा है मौके पर मौजूद डॉक्टर इसे अचंभा मान रहे हैं
0
comment0
Report
JSJitendra Soni
Sept 13, 2025 12:50:23
Jalaun, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग जालौन जालौन मे रिश्तो को शर्मसार करने का मामला आया सामने, पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर का 32 घंटे के अंदर किया खुलासा, सिलबट्टे से सिर कुचलकर अपनी बुजुर्ग दादी की हत्या करने वाली नातिन गिरफ्तार, नाजायज प्रेम संबंधों को छुपाने के लिए नातिन ने अपनी ही 75 वर्षीय दादी की सिलबट्टे से सिर कुचलकर की थी हत्या, प्रेमी को रात में घर बुलाने के बाद दादी के देखने पर नातिन ने प्रेमी संग मिलकर सिर कुचलकर की थी निर्मम हत्या, आपत्तिजनक स्थिति में पकड़े जाने पर सिलबट्टे से सिर कुचलकर की थी हत्या, पुलिस ने हत्यारिन नातिन को आलाकत्ल समेत गिरफ्तार कर भेजा जेल, जालौन के कोंच कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भदेवरा का घटना। बाइट:- परमेश्वर प्रसाद--सीओ कोंच
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Sept 13, 2025 12:49:54
Kushinagar, Uttar Pradesh:प्रमोद कुमार ज़ी मीडिया कुशीनगर Slug- 11 साल के मासूम की संदिग्ध मौत, हॉस्टल में मचा हड़कंप एंकर/विओ:- कुशीनगर में एक छात्रावास में पढ़ने वाले सातवीं के 11 वर्षीय एक छात्र का शव विद्यालय के लोहे की सीढ़ी पर एक कपड़े के फंदे से लटकता मिला...मामला संदिग्ध है... परिजन इसे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या बता रहे हैं... पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है और जांच शुरू कर दी है.. हाटा कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नंबर दो,अब्दुल हमीद नगर स्थित संस्कृत विधा प्रबोधनी पाठशाला की हैं.. देवरिया जनपद के महुआडीह थाना क्षेत्र के रामपुर दूबे गांव का रहने वाला छात्र कक्षा सात में पढ़ता था और हॉस्टल में ही रहकर पढ़ाई करता था..सुबह भोर में जब छात्र अपने कमरे में पहुँचे तो उन्होंने कृष्णा का शव फंदे से लटकता देखा..इसके बाद तुरंत पूर्व प्रधानाचार्य व कोटेश्वर महादेव मंदिर के महंथ प्रभुनाथ पांडेय को सूचना दी गई..पुलिस को बुलाने से पहले ही शव को हॉस्टल के छात्रों और पूर्व प्रधानाचार्य की मौजूदगी में नीचे उतारकर बाहर रख दिया गया...सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस ने मामले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है...मामला बेहद संदिग्ध है... पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फॉरेंसिक जांच का इंतजार कर रही है... ताकि साफ हो सके कि ये आत्महत्या है या हत्या। लेकिन फिलहाल 11 साल के मासूम की मौत ने सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर छात्रावास में सुरक्षा के इंतज़ाम क्यों नाकाफी साबित हुए?" बाइट- कुंदन सिंह,सीओ बाइट- छात्र बाइट- मृतक के दादा
1
comment0
Report
HUHITESH UPADHYAY
Sept 13, 2025 12:49:22
Pratapgarh, Rajasthan:Slug : 1309ZRJ_PRTP_POLICE_R जिला : प्रतापगढ़ विधानसभा : प्रतापगढ़ खबर की लोकेशन : प्रतापगढ़ जिला संवादाता : हितेष उपाध्याय, 9079154796 हेडर/हेडलाईन : मादक पदार्थ तस्करी के एक मामले में बीते 10 सालों से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को किया गिरफ्तार एंकर/इंट्रो : मादक पदार्थ तस्करी के एक मामले में बीते 10 सालों से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को प्रतापगढ़ की अरनोद थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गुजरात के राजकोट से गिरफ्तार इस आरोपी को अब अदालत में पेश किया जाएगा। अरनोद थाना अधिकारी प्रभुलाल ने बताया कि 10 साल पहले 2015 में पुलिस ने बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ जप्त कर एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया था। इस मामले में तस्करों को सहयोग करने वाले गुजरात के राजकोट निवासी जुनेजा महबूब का नाम भी सामने आया था। जिस पर पुलिस लगातार इसकी तलाश कर रही थी लेकिन यह हाथ नहीं आ रहा था। मुखबिर के जरिए मिली सूचना के आधार पर इसे राजकोट से गिरफ्तार कर लिया गया जिसे अब अदालत में पेश किया जाएगा।
3
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Sept 13, 2025 12:48:54
Muzaffarpur, Bihar:Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर में खूब गरजे तेजस्वी यादव, बोले - बिहार में चूहों की सरकार, यहाँ सिर्फ चूहें कर रहे मजे, हर तरफ़ भ्रष्टाचार ही भ्रष्टाचार है Anchor - मुजफ्फरपुर के कांटी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण करने पहुंचे बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मंच से संबोधित करते हुए एक बार फिर से सरकार को घेरा है. तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला करते हुए कहा कि यह चूहा की सरकार है यहां सिर्फ चूहे मजे करते हैं. यहाँ चूहें बांध तोड़ देते हैं, पुल काट देते हैं, और शराब पी जाते हैं, बिहार में असली मजे चूहें करते हैं. तेजस्वी यादव ने सरकार पर हमला बोलते हुए कहा सरकार अब सिर्फ नकल करती हैं, इनके पास विजन नही हैं. ये हमारी नकल करते हैं, भले ही चाचा का उम्र बहुत ज्यादा हैं, तजुर्बा बहुत हैं, लेकिन ये तेजस्वी का नकल करते हैं. तेजस्वी आगे आगे है और सरकार पीछे पीछे. मैंने पेशंन बढ़ाने का वादा किया तो इन्होने बढ़ा दिया, ये मेरी वजह से बढ़ा. महिलाओं को 2500 देने का वादा किया तो ये 10 हजार देने की बात कही, लेकिन ये पैसा लोन देंगे, और सूद सहित वापस लेंगे, लेकिन हम जो देंगे वो हर महीने देंगे और वापस भी नही लेंगे. वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार ने 80 हजार करोड़ का हिसाब नही दिया. वहीं तेजस्वी यादव ने कहा कि मुजफ्फरपुर अपराध का केंद्र बन गया हैं, यहाँ अपराधियों का बोलबाला हैं. बिहार में अपराधी कर रहे तांडव, वहीं पुलिस भी शराब के नाम पर गरीबो को टॉर्चर कर रही हैं. हमें ऐसा मुजफ्फरपुर और बिहार चाहिए जहाँ अपराधियों पर कार्रवाई हो. वहीं तेजस्वी ने कहा कि तेजस्वी सभी 243 सीटों ओर चुनाव लड़ेगा. तेजस्वी यादव मंच से सम्बोधन *इनपुट - मणितोष कुमार*
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top