Back
झांसी में मुठभेड़: फरार बदमाश अनिल वर्मा को लगी गोली!
Jhansi, Uttar Pradesh
एंकर-झांसी टहरौली थाना क्षेत्र के कुम्हरिया गांव में सुशीला सिंह की हत्या में फरार चल रहा बदमाश और पुलिस के बीच घुरैया तिराहे के पास हुई मुठभेड़ बदमाश अनिल वर्मा पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने उसे उपचार के मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। बदमाश के कब्जे से 8 लाख रुपये कीमत के जेवरात, एक तमंचा कारतूस और बाइक बरामद हुई है।
वी/ओ.1-पुलिस के मुताबिक सुशीला सिंह की हत्या मामले में उसकी छोटी बहू पूजा और उसकी बहन कामिनी को जेल भेजा जा चुका जबकि बहन का बॉयफ्रेंड अनिल वर्मा फरार हो गया था। पुलिस उसे तलाशने में जुटी थी। टहैराली थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि फरार आरोपी बघैरा के घुरैया रोड से होकर ज्वैलरी को लेकर भागने के फिराक में था। मौके पर पहुंची स्वाट टीम और थाना पुलिस ने चेकिंग करना शुरू कर दी। इसी दौरान एक बाइक आते देख पुलिस ने उसे रोकने का प्रयास किया तो वह नहीं रुका और उसने पुलिस के ऊपर फायर झोंक दिया। जब पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग की गई तो अनिल पैर में गोली लगने से घायल हो गया, पूछताछ उसने बताया पूजा की सास सुशीला सिंह को अपनी प्रेमिका के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी, पूजा के कहने पर वह ग्वालियर से झांसी आया और उसकी ससुराल पहुंचकर पूजा की सास को पहले बेहोशी का इंजेक्शन लगाया फिर गला घोंटकर मार दिया था, घर में रखे के जेवरात लूटकर अपने साथ ले गया था, पुलिस ने अनिल के पास से आठ लाख रुपये कीमत के जेवरात, तमंचा कारतूस और बाइक बरामद हुई हैं।
बाइट- ज्ञानेंद्र कुमार सिंह..... एसपी सिटी झांसी
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement