Back
दुमका में प्रेम प्रसंग के चलते बृद्ध दम्पति की निर्मम हत्या!
SCSUBIR CHATTERJEE
Sept 05, 2025 03:47:07
Dumka, Jharkhand
report:-subir chatterjee(dumka)
ANCHOR:-दुमका शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सुन्दराफलन गाँव मे प्रेम प्रसंग के मामले मे बृद्ध दम्पति की निर्मम हत्या और अपनी ही प्रेमिका और उसकी बहन को गंभीर रूप से घायल कर देने के मामले मे फरार चल रहे आरोपी सनकी आशिक लोकेश मुर्मू को काफ़ी मशकत के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और आरोपी युवक के पास से हत्या मे इस्तेमाल धारदार दाव (हसुआ ) को भी जब्त किया है। पुलिस अधीक्षक ने दोहरे हत्याकांड का खुलासा करते हुए कहा कि इसी महीने के 2 सितम्बर 2025 को सूचना प्राप्त हुआ कि शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के सुन्दराफलन गाँव में एक वृद्ध दम्पति की हत्या हो गई है। जिसमे घर के आंगन और कमरे मे साहेब हेम्ब्रम नाम के व्यक्ति और उसकी पत्नी मंगली किस्कू दोनों का शव पाया गया । शव देखने से प्रतीत हुआ कि किसी धारधार हथियार से मार कर हत्या किया गया साथ ही दोनों मृतक दम्पति की दो बेटी हीरामणि हेम्ब्रम और बेनी हेम्ब्रम को भी गंभीर रूप से जख्मी हालत में पाया गया । जिसकी ईलाज के लिए फूलो झानों मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका भेजा गया। पुलिस अनुसंधान में यह हत्या मृत दम्पति के पहली बेटी हीरामनी हेम्ब्रम के प्रेमी लोकेश मुर्मू, जो पाकुड़ का रहने वाला के द्वारा किया गया । शिकारीपाड़ा थाना काण्ड सं0-94/25, के तहत बि एन एस धारा-103,115,117, 118,126,के तहत मामला दर्ज किया गया। जिसमे अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, सदर के नेतृत्व में एक एस0आई0टी0 गठित किया गया। गठित पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त लोकेश मुर्मू के छिपे होने की हर संभावित जगहों पर छापामारी की गईं इसी क्रम में अभियुक्त को पाकुड़ से गिरफ्तार किया गया। जिसमे आरोपी ने हत्या करने का वजह बतया कि मृतक दम्पति उसकी शादी अपनी बेटी हीरामणि हेम्ब्रम के साथ नहीं दे रहे थें क्योंकि वह दिब्यांग था जिस कारण इसी आक्रोश में आकर उक्त घटना को अंजाम दिया गया।जबकि मृतक दम्पति की बड़ी बेटी से पिछले एक वर्षो से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसमे दोनों के बिच फेसबुक से नजदीकी बड़ी थी। युवक एक हाथ से दिब्यांग था जो लड़की के मृतक दम्पति को पसंद नहीं था और वह शादी देने से इनकार कर दिए थे जिसमे आवेश मे आकर आरोपी ने 2 से 3 बजे की रात तेज धारदार दाव (हसुआ ) से सोये दम्पति पर हमला कर निर्मम हत्या कर दिया वहीँ ज़ब दोनों बेटी जागी और अपने माँ पिता को बचाने के लिए गईं तो आरोपी ने उन दोनों पर भी हमला कर दिया जिसमे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं और उसके बाद आरोपी लोकेश मुर्मू फरार हो गया।
BYTE:-पीताम्बर सिंह खेरवार एसपी दुमका
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Tulsipur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर के हरैया सतघरवा ब्लॉक में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहाँ एक स्कूल सिर्फ कक्षा 5 तक की मान्यता होने के बावजूद हाईस्कूल तक की कक्षाएं चला रहा है। यह अवैध संचालन शिक्षा विभाग की नाक के नीचे हो रहा है।
यह स्कूल मोतीपुर स्थित समय माता मंदिर के पास स्थित है। इस तरह के गैरकानूनी संचालन से बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है, जिससे अभिभावक भी चिंतित हैं।
स्थानीय लोग सवाल उठा रहे हैं कि आखिर क्यों ऐसे अवैध स्कूलों पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है। इस घटना ने शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं।
4
Report

Chhindwara, Madhya Pradesh:
छिंदवाड़ा रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार सुबह पंचवेली एक्सप्रेस (19343) से उतरते समय भोपाल निवासी एक यात्री ट्रेन से गिर गया ,मौके पर ही उसकी मौत हो गई, स्टेशन मास्टर को सूचना मिली कि एक यात्री ट्रेन से गिरकर घायल हो गया है, तत्काल जीआरपी और आरपीएफ टीम मौके पर पहुंची। रेलवे डॉक्टर ने जांच के बाद यात्री को मृत घोषित कर दिया,आधार कार्ड से मृतक की पहचान धनराज टांडेकर (54), पिता रामदास टांडेकर, निवासी नयापुरा, कोलार रोड, भोपाल के रूप में हुई ,बैग में मिली डायरी से परिजनों को फोन कर सूचना दी गई,
6
Report
Balrampur, Uttar Pradesh:
सहाना के पिता का आरोप है कि पीड़िता को पति व अन्य लोगों ने उसे जान से मारने की धमकी दी और उसका पति यानी मेरा अचानक से लगभग एक महीने से लापता हो गया है। इसी बीच, मेरी बेटी के ससुराल वालों ने उसे घर से बाहर निकाल दिया। मेरी बेटी और मैं न्याय के लिए दर-दर भटकने को मजबूर हैं। अब मेरी बेटी सहाना बानो ने अब पुलिस अधीक्षक बलरामपुर से न्याय की गुहार लगाई है और अपने पति को तलाश कर ससुराल पक्ष पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।
13
Report
Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जिले में दहेज उत्पीड़न का एक गंभीर मामला सामने आया है। महाराजगंज तराई थाना क्षेत्र की रहने वाली सहाना बानो ने अपने पति और ससुराल वालों पर दहेज के लिए प्रताड़ित करने और घर से निकालने का आरोप लगाया है।
सहाना के अनुसार, दो साल पहले उसकी शादी साबिर अली से हुई थी। शादी के कुछ समय बाद, ससुराल वाले मोटरसाइकिल और अन्य सामान की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर सहाना को मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया जाने लगा।
13
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले के चंदौसी में आज बारावफात के जुलूस में मानक के वितरीत डी जे शामिल किए जाने पर विवाद हो गया . जुलूस में मानक के वितरीत डी जे बजाए जाने पर पुलिस के एतराज किए जाने पर जुलूस में शामिल लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेवाजी शुरू कर दी , ASP अनुज चौधरी ने किसी तरह लोगों को समझावुझा कर हालात को संभाला .. विवाद के बाद काफी देर तक जुलूस रुका रहा , ASP अनुज चौधरी ने लोगों को समझा बुझा कर जुलूस को निकलवाया ।
13
Report
Balrampur, Uttar Pradesh:
स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही का एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है। बलरामपुर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा में स्वास्थ्य सुविधाओं की पोल खुल गई। जब एक टीम ने अचानक अस्पताल का दौरा किया, तो इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर समेत कई महत्वपूर्ण स्टाफ अपनी ड्यूटी से गायब मिले। इतना ही नहीं, मरीजों के वार्ड में एक कुत्ता बेखौफ घूमता हुआ पाया गया, जिससे अस्पताल की बदहाली और भी उजागर हो गई। वही, हम आपको बताते चले कि अस्पताल में भर्ती 5-6 जच्चा बच्चा (जिनमें से दो मरीजों को हुए थे जुड़वा बच्चे) भी पैदा हुए थे। उन्हें भी किसी तरह के सुविधा नहीं मिल पा रही है। महिला वार्ड में गंदगी दिखाई दी। वार्ड के बाहर न केवल कुत्ता टहलता मिला है। बल्कि वार्ड में लगे बेड़ों पर ना तो चद्दर थे। नही किसी तरह की कोई साफ सफाई।
11
Report
Kanpur, Uttar Pradesh:
शिक्षक दिवस के मौके पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद यूपी की तरफ से मेडिकल कॉलेज प्रांगण में शिक्षक सम्मान कार्यक्रम किया गया,डीएम जिंतेंद्र प्रताप सिंह ने 151 शिक्षकों को माला पहना कर प्रशस्ति पत्र दिया,अध्यक्ष राजा भरत अवस्थी ने कहा कि शिक्षक देश के भविष्य का निर्माता है,संस्था की तरफ से हमेशा शिक्षक हित के कार्य किये जाते रहे हैं, इसी कड़ी में कार्यक्रम का आयोजन हुआ है,शिक्षको ने शिक्षा पर अपने वक्तव्य भी दिए हैं, डीएम ने सभी का सम्मान किया है,उन्होंने कहा कि शिक्षा के प्रचार प्रसार से ही अमेरिका द्वारा टेरिफ लगने जैसी समस्याओं का भी हल हो सकता है,चेयरमैन साहेब सरताज ने कहा कि देश और विदेश सभी नीतियों में शिक्षा की अहम भूमिका है।
13
Report
Orajhar, Uttar Pradesh:
बलरामपुर पुलिस ने लोगों को रेलवे और एयरपोर्ट में नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों की धोखाधड़ी करने वाले एक वांछित आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मनीष कुमार ओझा के रूप में हुई है, जिसने अपनी पत्नी और रिश्तेदारों के साथ मिलकर 'सेंचुरी इंटरप्राइजेज' नामक एक फर्जी फर्म बनाई थी।
यह मामला तब सामने आया जब एक पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि आरोपियों ने उनसे और अन्य लोगों से नौकरी और टेंडर में पैसे दोगुना करने के नाम पर कुल 56 लाख रुपये ठग लिए हैं। पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, श्री विकास कुमार के निर्देश पर, पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी मनीष ओझा को गिरफ्तार कर लिया।
11
Report
Balrampur, Uttar Pradesh:
पुलिस अधीक्षक बलरामपुर, विकास कुमार ने बताया कि 3 सितंबर की रात करीब 8 बजे के बाद अलग-अलग इलाकों से ड्रोन उड़ने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीमें तुरंत हरकत में आईं और मौके पर पहुंचीं, लेकिन जांच में न तो कोई ड्रोन मिला और न ही उसकी पुष्टि हुई।
एसपी ने कहा कि पुलिस इस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है। उन्होंने लोगों से बिना अनुमति ड्रोन का इस्तेमाल न करने की अपील की और चेतावनी दी कि अगर कोई ऐसा करता पाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने जनता से सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही अफवाहों पर ध्यान न देने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की सलाह दी। फिलहाल, पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी भी घटना की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और जांच जारी है।
9
Report
Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा जिले के बरबीघा के निजी विद्यालय में ओणम पर्व धूमधाम से मनाया गया ।ओणम पर्व को लेकर विद्यालय में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं और विद्यालय के शिक्षकों ने पारंपरिक वेशभूषा धारण कर एक से बढ़कर एक नृत्य की प्रस्तुति दी। इस दौरान पहुंचे कई अलग तरीके गतिविधि का भी आयोजन किया गया साथ ही कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे लोगों ने केरल के व्यंजन का भी लुप्त उठाया। शेखपुरा के बरबीघा में ओणम पर्व पर अलग-अलग तरह के कार्यक्रम को देखने विद्यालय के बच्चों के साथ अभिभावक और स्थानीय लोग लोगों ने हिस्सा लिया।आपको बता दे निजी विद्यालय के अधिकांश शिक्षक शिक्षिकाएं केरल की रहने वाली है।ऐसे में हिंदी भाषा क्षेत्र में ओणम पर्व पर आयोजित कार्यक्रम को देखने स्थानीय लोगो की भारी भीड़ उमड़ती है।
14
Report
नमो नमो क्रांति फाउंडेशन के तत्वाधान में सम्मान समारोह का आयोजन, पुलिस प्रशासन व जनसामान्य का सम्मान
Colonelganj, Uttar Pradesh:
नमो नमो क्रांति फाउंडेशन के तत्वाधान में नगर के प्रसिद्ध सरयू घाट पर सम्मान समारोह का आयोजन हुआ, जिसका उद्देश्य देवीपाटन मंडल का सबसे बड़ा पर्व कहे जाने वाले कावड़ मेला को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन व जनसामान्य लोगों को नमो नमो क्रांति फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष सुनील पुरी वह प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में वरिष्ठ पदाधिकारी के द्वारा सम्मानित किया गया।
12
Report

Bellampalle, Telangana:
మంచిర్యాల జిల్లా కాసిపేట మండలం దేవాపూర్ గ్రామ దళిత వార్డులో సీసీ రోడ్డు వేయాలని డిమాండ్ చేస్తూ శుక్రవారం మాదిగ హక్కుల దండోరా ఆధ్వర్యంలో ధర్నా చేశారు. మండల అధ్యక్షులు అటుకపురం రమేష్ మాట్లాడుతూ దళిత వాడలో గత 10 ఏళ్లుగా రోడ్డు లేక వర్షాలు పడితే బురద దారిలో నడవడానికి చిన్నపిల్లలకు పెద్దలకు ఇబ్బందిగా మారిందని అన్నారు. ఎమ్మెల్యే వినోద్ స్పందించి దళితవాడలో సీసీ రోడ్డు వేయాలని డిమాండ్ చేశారు. సంఘం నాయకులు, కాలనీ వాసులు పాల్గొన్నారు
15
Report
Govindpura, Uttar Pradesh:
जनपद हमीरपुर के राठ कस्बा स्थित श्री मेला जलविहार समिति के तत्वाधान में बीते 75 सालों से दिव्य कथा आयोजित की जा रही है। समिति के अध्यक्ष के.जी. अग्रवाल ने बताया कि मंच पर 16 दिनों से चल रही श्रीमद् भागवत कथा व श्रीराम कथा के समापन पर विमान शोभायात्रा और भंडारे का आयोजन किया गया।गुरुवार की रात विभिन्न मंदिरों के विमानों की शोभायात्रा बड़े मंदिर से जुलूस रोड से कस्बा भ्रमण किया। रामलीला मैदान में पहुंची जहां जलविहार करते हुए जलविहार मंदिर पहुंचकर समाप्त हो गई।
14
Report
NPNavratan Prajapat
FollowSept 05, 2025 13:40:19Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा-सादुलपुर
लोकेशन-सादुलपुर
स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार
मोबाइल-9785440021
@ sadulpurJsunil
अवैध हरियाणा निर्मित शराब सहित दो आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने बोलेरो जीप को किया जप्त
मामला दर्ज कर जांच की शुरू
सादुलपुर पुलिस ने गश्त के दौरान अवैध शराब सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक बोलेरो को जप्त किया है। थाना अधिकारी राजेश कुमार सिहाग ने बताया कि हरियाणा निर्मित अवैध शराब के साथ गांव पहाड़सर के निवासी मुकेश कुमार तथा बुद्धराम को गिरफ्तार किया है। सिहाग ने बताया कि एएसआई रामनिवास मय पुलिस दल के जब गश्त पर थे, उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि झुंपा (हरियाणा) से बोलेरो गाड़ी में अवैध शराब भरकर पहाड़सर लाई जाएगी। यह सूचना मिलने पर पुलिस दल ने नाकाबंदी की तो पहाड़सर इन्दासर गांव के बीच में बोलोरो गाड़ी आते हुए दिखाई दी। जिस पर पुलिस ने बोलेरो जीप चालक को जीप रोकने का संकेत दिया तथा पूछताछ की तो वह घबरा गया और संतोष जनक जवाब नहीं दे पाया । पुलिस ने बोलेरो में शराब भर्री हुई पाई जाने पर आरोपी मुकेश कुमार तथा पास में बैठे युवक बुद्धराम को गिरफ्तार कर लिया। बोलेरो जीप से सीटों के नीचे छुपाए हुए 15 कार्टून हरियाणा निर्मित देसी शराब बरामद हुई। इसमें पांच कार्टून में 60 बोतल माल्टा मस्ती शराब मिली जबकि बाकी कार्टूनों में देसी शराब के पव्वे निकले। यह पूरी शराब जो हरियाणा निर्मित थी। पुलिस ने पूछताछ की तो दोनों के पास ना तो शराब परिवहन का कोई परमिट मिला और ना ही किसी प्रकार का अन्य कोई लाइसेंस मिला। इस स्थिति में पुलिस ने गाड़ी और शराब को जब्त करते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा के अंतर्गत मामला दर्ज कर जांच शरू कर दी है।
बाइट: राजेश कुमार सिहाग sho सादुलपुर
14
Report
Tikar, Uttar Pradesh:
महराजगंज ब्रेकिंग
एमआरपी से अधिक दाम पर क्लच प्लेट मिलने पर ग्राहक ने जताई आपत्ति, दुकानदार ने किया अभद्र व्यवहार
बजाज कंपनी के क्लच प्लेट पर एमआरपी 1441 के जगह पर लिया गया 1485 रुपए
विरोध करने पर दुकानदार द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने से आहत ग्राहक ने मुख्यमंत्री हेल्पलाइन डेस्क पर दर्ज कराई अपनी शिकायत
उपभोक्ता फोरम में वाद दाखिल कर नोटिस भेजने की ग्राहक ने कहीं बात
महराजगंज के नौतनवां कस्बे में स्थित बजाज ऑटो ट्रेडर्स का मामला.
बाईट- तारकेश्वर जायसवाल, शिकायतकर्ता
16
Report