Back

महाराजगंज में 8 से 18 अक्टूबर तक स्वदेशी मेला।
Maharajganj, Uttar Pradesh:
महाराजगंज जनपद में 8 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक स्वदेशी मेले का आयोजन हो रहा है। मुख्य विकास अधिकारी अनुराग जैन ने पी न्यूज़ को बताया कि मेले में क्षेत्रीय उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई है, जिससे स्थानीय कारीगर और उत्पादक प्रोत्साहित होंगे। यहां हस्तशिल्प, कृषि उत्पाद, वनोपज और स्थानीय विशेषताएं प्रदर्शित की जा रही हैं। मेले में खरीदारी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे, जिससे लोगों में स्वदेशी उत्पादों के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
12
Report
महाराजगंज में शुरू हुई बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता।
Maharajganj, Uttar Pradesh:
महाराजगंज। बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडे ने बताया कि जनपद के सात ब्लॉकों में दो दिनों के भीतर बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। ब्लॉक स्तर पर विजयी होने वाले छात्रों को जनपद स्तर की प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा। जनपद स्तर पर विजेता छात्र मंडल स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों की खेल प्रतिभा को निखारना और उन्हें बड़े मंच पर अवसर देना है। आयोजन में छात्रों में उत्साह देखने को मिला।
14
Report
मंच से गाया गीत, बच्चों में भरा जोश — महाराजगंज की बीएसए रिद्धि पांडेय बनीं प्रेरणा की मिसाल।
Maharajganj, Uttar Pradesh:
महाराजगंज के बीआरसी सदर प्रांगण में आयोजित बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में उस वक्त माहौल तालियों से गूंज उठा, जब मुख्य अतिथि और बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडे ने मंच पर गीत गाकर बच्चों का उत्साह बढ़ाया। उनका यह अनोखा अंदाज़ वहां मौजूद सभी के दिलों को छू गया। बच्चों ने जोश के साथ प्रतियोगिता में भाग लिया, जबकि अभिभावक और शिक्षक उनकी सादगी और ऊर्जा से प्रभावित हुए। सोशल मीडिया पर रिद्धि पांडे का यह वीडियो तेजी से वायरल हो गया और पूरा जनपद उनकी सराहना करता दिखाई दिया।
2
Report
महराजगंज में धान के खेत में मिला गाय के बछड़े का शव, क्षेत्र में आक्रोश।
Maharajganj, Uttar Pradesh:
महराजगंज नगर पालिका परिषद के आजाद नगर गबडुआ वार्ड में शनिवार सुबह धान के खेत में पड़े एक संदिग्ध बोरे से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बोरे को खोलने पर उसमें गाय के बछड़े का शव मिला। मौके पर सैकड़ों ग्रामीण जुटकर घटना की निंदा करने लगे और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का आरोप है कि धार्मिक भावनाएं भड़काने के इरादे से शव खेत में फेंका गया है। पुलिस ने शव और बोरे को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। क्षेत्र में आक्रोश और तनाव का माहौल है।
13
Report
Advertisement
परसौनी ग्राम सभा में मिशन शक्ति के अंतर्गत महिलाओं को सशक्त बनाने की प्रेरक पहल।
Maharajganj, Uttar Pradesh:
ग्राम सभा परसौनी के पंचायत भवन में मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को सुरक्षा, अधिकार और आत्मनिर्भरता संबंधी जानकारी दी गई। कार्यक्रम में पुलिस के एसआई अमित कुमार सिंह, कांस्टेबल चंदन व प्रियंका, ग्राम प्रधान अनिल जोशी, बीडीसी मोहम्मद जियाउल हक, राजस्व विभाग के कानूनगो-लेखपाल तथा पंचायत सदस्य इज़हार, फ़ज़ीलत, मोज़फ़र और सरफुद्दीन उपस्थित रहे। अधिकारियों ने महिलाओं को कानूनी सहायता, हेल्पलाइन नंबर और सरकारी योजनाओं के बारे में बताया तथा उन्हें सामाजिक रूप से सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया।
4
Report