Back

महराजगंज डीपो में बस दुर्घटना: 12 यात्री घायल, कई की हालत गंभीर
Tikar, Uttar Pradesh:
महराजगंज डीपो में सवारी भरी बस ने दीवार से टकरा जाने की घटना घटी। बस महराजगंज से निचलौल और ठूठीबारी जा रही थी। ड्राइवर ने ब्रेक बनवाने के लिए बस डीपो में मोड़ पर लाया, लेकिन बस अनियंत्रित होकर दीवार से जा लगी। इस हादसे में लगभग 12 यात्री घायल हुए, जिनका जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। कई यात्रियों की स्थिति गंभीर है। स्टेशन इंचार्ज रमज़ान अली ने जानकारी देते हुए घायलों के परिवारों को सतर्क रहने की सलाह दी और बताया कि जांच करके दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
9
Report
महाराजगंज- राष्ट्रीय खेल दिवस पर शिक्षकों और खिलाड़ियों का हुआ सम्मान।
Lakhima Tharua, Uttar Pradesh:
राष्ट्रीय खेल दिवस पर महराजगंज कलेक्ट्रेट सभागार में इंडिपेंडेंट स्कूल्स' अलायन्स द्वारा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिलाधिकारी संतोष शर्मा, युवा कल्याण अधिकारी वैभव सिंह व संरक्षक सी. जे. थॉमस उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मेजर ध्यानचंद जी को श्रद्धांजलि देकर हुआ। मुख्य अतिथि ने खेलों के महत्व को रेखांकित किया
16
Report
रामनगर मानिक टोला में करैत सर्प घुसा,वन विभाग की तत्परता से सुरक्षित रेस्क्यू
Khosta, Uttar Pradesh:
महराजगंज जिले के नौतनवा थाना क्षेत्र स्थित रामनगर मानिक टोला गांव में शुक्रवार की देर रात एक अप्रत्याशित घटना ने पूरे गांव को हिलाकर रख दिया। रात लगभग 11 बजे बालक दास यादव के घर में अचानक एक जहरीला करैत सर्प घुस आया, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। करैत सर्प अत्यंत विषैला होता है, और इसके काटने पर शीघ्र उपचार न मिलने पर जान का खतरा रहता है। यही कारण था कि पूरे परिवेश में भय और चिंता का वातावरण व्याप्त हो गया।
15
Report